Friday, August 24, 2018

मतदाताओं का विश्वास केवल ऐसे वायदो पर मांगे जिन्हे पूरा करना संभव हो

मतदाताओं का विश्वास केवल ऐसे वायदो पर मांगे जिन्हे पूरा करना संभव हो 
निर्वाचन घोषणा पत्र आदर्श आचरण संहिता के अनुरूप होना चाहिए 
अनुपपुर | 24-अगस्त-2018
 
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए समझाइश दी है कि अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल निर्वाचन घोषणा पत्र मे ऐसी कोई भी बात न डालें जो आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों मे निहित भावना के अनुरूप न हो एवं जिससे निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता एवं निष्पक्षता किसी भी प्रकार से प्रभावित हो। राजनैतिक दल अथवा अभ्यर्थी ऐसे किसी भी वायदे से बचें जो निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता को दूषित करे अथवा मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग मे किसी भी प्रकार का अनुचित प्रभाव डाले। पारदर्शिता एवं सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान करने की दृष्टि से यह अपेक्षित है कि घोषणा पत्रो मे प्रस्तावित वायदो का औचित्य एवं उनकी पूर्ति हेतु वित्तीय साधन किस प्रकार जुटाये जाएंगे इसका स्पष्ट उल्लेख हो। मतदाताओं का विश्वास ऐसे वायदो पर मांगे जिन्हे पूरा करना संभव हो।

जिला एवं तहसील न्यायालय में विद्युत की विशेष लोक अदालत आज

जिला एवं तहसील न्यायालय में विद्युत की विशेष लोक अदालत आज 
 
अनुपपुर | 24-अगस्त-2018
 
   म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में आज 25 अगस्त को जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर में विद्युत की विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। लोक अदालत में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में पंजीकृत श्रमिकों तथा म.प्र. भवन अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत कर्मकारों के बिजली संबंधी मुकदमे निराकरण हेतु रखे जावेंगे। श्रमिकों से आग्रह किया गया है कि विशेष (विद्युत) लोक अदालत मे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने प्रकरणों का निराकरण करा कर लोक अदालत का समुचित लाभ उठावें।

सौभाग्य योजना में मुफ्त बिजली कनेक्शन की सुविधा

सौभाग्य योजना में मुफ्त बिजली कनेक्शन की सुविधा 
 
अनुपपुर | 24-अगस्त-2018
 
   मध्यप्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के बिजली कनेक्शन विहीन परिवार को सौभाग्य योजना में मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर घर को रोशन करने हेतु बडे स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है। बिजली कनेक्शन विहीन परिवारों से अपील की गई हैं कि वे प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना में शामिल होकर अपना घर बिजली से रोशन करें तथा राज्य शासन ने निर्देश दिए हैं कि सौभाग्य योजना में कनेक्शन दिया जाए। तीनों कंपनी ने अपने क्षेत्रीय अधिकारियों से कहा है कि वे त्वरित गति से कार्य कर पंचायत, ब्लॉक, तहसील एवं जिला स्तर पर सौभाग्य योजना के लिए जागरूकता अभियान चलाएं।

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण हेतु आवेदन 9 सितंबर तक

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण हेतु आवेदन 9 सितंबर तक 
 
अनुपपुर | 24-अगस्त-2018
 
   अनूसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण हेतु मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना संचालित की गई है। जिसके तहत् वर्ष 2018-19 हेतु अनूपपुर जिले में प्रशिक्षण देने वाली संस्था आल इंडिया सोसायटी फॉर इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्प्यूटर टेक्नॉलाजी (आई.सेक्ट भोपाल) के माध्यम से ब्यूटी थेरेयपी एण्ड हेयर स्टाइल ट्रेड में 100 युवाओं/युवतियों को प्रशिक्षण दिलाया जाना है।
   अतः ऐसे इच्छुक आवेदक जो अनुसूचित जाति वर्ग के हो, जिले के निवासी हो, जिनकी उम्र 18 से 35 हो, जो कक्षा 8 वी उत्तीर्ण हो, जो पूर्व में किसी दूसरी संस्था में नियोजित न हो, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करते हो अथवा पोस्टमैट्रिक छात्रों हेतु भारत सरकार के समान हो, आवेदक शिक्षित बेरोजगार एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) न हो इस योजना के तहत् किसी भी प्रशिक्षणार्थी द्वारा इस योजना में प्रशिक्षण का लाभ एक बार ही लिया जा सकेगा। प्रशिक्षण की अवधि एन.ई.एस. के मापदण्डों के अनुरूप या मुख्यालय द्वारा समय समय पर जारी किये गये नियम अनुसार होगी।
   अतः उक्त ब्यूटी थेरेयपी एण्ड हेयर स्टाइल ट्रेड में प्रशिक्षण लेने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र सक्षम अधिकारी से जारी समस्त प्रमाण पत्रों अंकसूची, आधार कार्ड, शाला त्यागी प्रमाण का शपथ पत्र सहित एवं तीन फोटो संलग्न कर 20 अगस्त आवेदन तिथि निर्धारित की गई थी जिसमें वृद्धि करते हुए आवेदन बुलाने का 08 सिंतबर तक बढ़ाई जाती है। कृपया निर्धारित दिनांक तक आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. अनूपपुर कमरा नम्बर 86 न्यू कलेक्ट्रेट अनूपपुर स्थित कार्यालय में जमा कर सकते है।

बीते 24 घंटे में जिलें में 4.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 4.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 24-अगस्त-2018
 
   अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 4.4 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र में अनूपपुर में 1.0, जैतहरी में 0.6, पुष्पराजगढ़ 1.0, अमरकंटक 3.2, बिजुरी में 7.4, वेंकटनगर में 0.0, बेनीबारी में 22.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

प्रदेश में 1500 निजी शालाओं की मान्यता निरस्त संबंधी समाचार भ्रामक

प्रदेश में 1500 निजी शालाओं की मान्यता निरस्त संबंधी समाचार भ्रामक 
आयुक्त लोक शिक्षण ने की स्थिति स्पष्ट 
अनुपपुर | 24-अगस्त-2018
 
   प्रदेश में पिछले दिनों अशासकीय शालाओं के मान्यता निरस्त संबंधी समाचार अशासकीय शालाओं के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अजीत सिंह के वक्तव्य पर अनेक समाचार-पत्रों में प्रकाशित हुआ। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण ने वस्तु-स्थिति बताते हुए समाचार को वास्तविक तथ्यों से परे बताया है।
   लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि अशासकीय शालाओं के ऐसे किसी संगठन को मान्यता नहीं दी गई है और न ही निजी विद्यालय संगठन के नाम की कोई संस्था पंजीकृत है। आयुक्त लोक शिक्षण ने स्पष्ट किया है कि निजी विद्यालयों की मान्यता और नवीनीकरण संबंधी समस्त कार्यवाही नियमानुसार की गई है।
   शैक्षणिक सत्र वर्ष   2018-19 में नवीन मान्यता और मान्यता नवीनीकरण के लिये 2461 प्रकरण प्राप्त हुए। इन प्रकरणों में स्कूल शिक्षा विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा परीक्षण के बाद निर्णय लिये गये। प्राप्त प्रकरणों में से 820 प्रकरण संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा द्वारा अमान्य किये गये। इनमें से 764 प्रकरणों में प्रथम अपील प्राप्त हुई। आयुक्त लोक शिक्षण ने इनमें से 457 प्रकरणों को मान्य किया गया तथा 307 प्रकरणों को कमियों की वजह से अमान्य किया गया।
   निजी स्कूल की मान्यता संबंधी 307 प्रकरण को अमान्य किया गया। इनमें से 270 प्रकरणों में द्वितीय अपील प्राप्त हुई। मान्यता समिति ने इनमें से 43 अपील प्रकरणों को मान्य किया। शेष रहे 161 नवीनीकरण और 66 नवीन प्रकरणों में अपील अमान्य की गई। इस प्रकार कुल 2461 प्रकरण में से केवल 227 प्रकरण ही कमियों की वजह से अमान्य हुए है। यह कुल प्रकरणों का केवल 10 प्रतिशत ही है।
   नवीनीकरण के प्रकरणों में संस्थाओं द्वारा कमियों की पूर्ति के लिये दस्तावेज प्रस्तुत करने के नवीन कार्यक्रम के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।

टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी में बी.बी.ए. स्नातक पाठ्यक्रम को मंजूरी

टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी में बी.बी.ए. स्नातक पाठ्यक्रम को मंजूरी 

अनुपपुर | 24-अगस्त-2018
 
   राज्य शासन ने बी.बी.ए. टूरिज्म और बी.बी.ए. हॉस्पिटेलिटी विषय पर स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम को सत्र 2018-19 से लागू किये जाने की मंजूरी प्रदान की हैं। मध्यप्रदेश स्टेट हॉस्पिटेलिटी टूर एण्ड ट्रेवल स्टडी भोपाल, पर्यटन भवन भदभदा रोड, भोपाल में यह पाठ्यक्रम इस वर्ष से ही प्रारंभ हो गया हैं। इस विषय में बी.बी.ए. स्नातक की 60 सीटे छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध हैं।
   मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के संचालक श्री मनोज सिंह ने बताया कि बी.बी.ए. पाठ्यक्रम टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी में विशेषज्ञता पाठ्यक्रम निर्धारण के लिये केन्द्रीय अध्ययन मण्डल की बैठक की अनुशंसाओं के आधार पर पाठ्यक्रम को मंजूरी दी गई हैं। वर्तमान में संचालित बी.बी.ए. पाठ्यक्रम में बी.बी.ए. टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी की विशेषज्ञता के लिए इनके दो-दो प्रश्न-पत्र के पाठ्यक्रम हिन्दी और अंग्रेजी में रखे गये हैं। पाठ्यक्रम पर पर्यटन विभाग की पहल पर उच्च शिक्षा
विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया हैं। प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में यह एक महती उपलब्धि है।
   टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी में बी.बी.ए. स्नातक पाठ्यक्रम अगले शिक्षा-सत्र से प्रदेश के 5 से अधिक विश्वविद्यालयों में प्रारंभ होगा। इससे प्रदेश से अगले 3 से 4 वर्षो में प्रति-वर्ष दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएँ स्नातक होकर निकलेंगे। इन स्नातक छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 100 प्रतिशत रोजगार की गारंटी रहेगी। वर्तमान में देश में केरल राज्य से औसतन 5 हजार छात्र-छात्राएँ इस विषय में स्नातक होकर निकल रहे हैं, जिन्हें देश में ही नहीं वरन् विदेशों में भी रोजगार उपलब्ध हो रहा हैं।

बिजली कंपनियाँ पंजीबद्ध श्रमिकों, कर्मकारों और किसानों पर दर्ज बिजली मुकदमें वापस लेंगी

बिजली कंपनियाँ पंजीबद्ध श्रमिकों, कर्मकारों और किसानों पर दर्ज बिजली मुकदमें वापस लेंगी 
25 अगस्त को प्रदेश में लगेंगी विशेष बिजली लोक-अदालतें 
अनुपपुर | 24-अगस्त-2018
 
   राज्य भर में 25 अगस्त को विशेष बिजली लोक-अदालतें लगायी जा रही हैं। राज्य शासन के निर्णय पर संबल योजना में पंजीकृत श्रमिकों और पंजीकृत कर्मकारों पर दर्ज घरेलू संयोजनों से संबंधित न्यायालयीन प्रकरणों और किसानों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की विभिन्न धाराओं में न्यायालय में दर्ज लंबित प्रकरण वापस लिए जायेंगे। दर्ज मुकदमे वापस लेने के लिये पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 25 अगस्त को लगायी जा रही विशेष लोक-अदालत में अवश्य आयें, जिससे उनके ऊपर दर्ज बिजली मुकदमे वापस लिए जा सकें।
   विशेष लोक-अदालतों में विद्युत अधिनियम-2003 की धारा-135 एवं 138 के अंतर्गत श्रमिकों, कर्मकारों और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की कार्यवाही भारसाधक  लोक अभियोजक के माध्यम से सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए ब्याज की पूर्ण राशि माफ करते हुए सिविल दायित्वों की बकाया राशि पर 50 प्रतिशत की छूट भी कम्पनियों द्वारा दी जाएगी। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम-2018 के अनुरूप सिविल दायित्व की शेष 50 प्रतिशत राशि का वहन राज्य शासन द्वारा किया जाएगा।
   उल्लेखनीय है कि श्रमिकों और कर्मकारों के विरुद्ध विशेष न्यायालयों में वर्तमान में विद्युत अधिनियम-2003 की धारा 135 और 138 के लगभग 20 हजार प्रकरण प्रचलन में है। माननीय उच्च न्यायालय की अनुमति के बाद अब इन प्रकरणों के निराकरण के लिये विशेष लोक-अदालतें पूरे राज्य में लगाई जा रही हैं। विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा संबंधित उपभोक्ताओं को पत्र भेजकर अदालत के आयोजन की सूचना दी जा रही है।

एप्को में माटी के गणेश निर्माण प्रशिक्षण आज "ग्रीन गणेश अभियान"

एप्को में माटी के गणेश निर्माण प्रशिक्षण आज "ग्रीन गणेश अभियान" 
 
अनुपपुर | 24-अगस्त-2018
 
   पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा 24 अगस्त को एप्को परिसर में  ग्रीन गणेश कार्यशाला की जा रही हैं। कार्यशाला में शिक्षकों, विद्यार्थियों और मूर्तिकारों को मिट्टी की गणेश मूर्ति बनाने के महत्व के बारे में बताने के साथ मिट्टी से मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। कार्यशाला का शुभारंभ एप्को के कार्यपालन संचालक श्री जितेन्द्र सिंह राजे सुबह 11 बजे करेंगे।
   एप्को द्वारा पिछले कई सालों से ग्रीन गणेश अभियान के जरिये आम जनता और विद्यार्थियों को मिट्टी गणेश प्रतिमा बनाने के लिए प्रशिक्षण के साथ प्रेरित किया जा रहा है। गणेशोत्सव के दौरान पी.ओ.पी. से बनी मूर्तियों का विसर्जन करने से जल-प्रदूषण, जलीय तंत्र को नुकसान, जलाशय में जल-भराव क्षेत्र की कमी, रासायनिक रंगों का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव आदि होता हैं। एप्को इस साल भी भोपाल में माटी गणेश बनाने का प्रशिक्षण तीन सार्वजनिक स्थलों और 6 शैक्षणिक संस्थानों में देगा।

सामान्य निर्वाचन की दृष्टि से अंतर्राज्यीय सीमा बैठक 27 अगस्त को

सामान्य निर्वाचन की दृष्टि से अंतर्राज्यीय सीमा बैठक 27 अगस्त को 
 
अनुपपुर | 24-अगस्त-2018
 
   संभगायुक्त शहडोल श्री जे के जैन ने आगामी सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये निर्वाचन आयोग के निर्देश के पालन में अंतर्राज्यीय सीमावर्ती जिलों की बैठक 27 अगस्त को अपरान्हृ 12 बजे अनूपपुर में आयोजित की है। बैठक में बिलासपुर एवं शहडोल के पुलिस अक्षीक्षक शहडोल, अनूपपुर, कोरिया, बिलासपुर, मुगेली के कलेक्टर एवं पुलिस अक्षीक्षक बैठक में  उपस्थित रहेगे बैठक में निर्वाचन संबंधी विषयों की चर्चा की जायेगी।

मतदाताओं का विश्वास केवल ऐसे वायदो पर मांगे जिन्हे पूरा करना संभव हो निर्वाचन घोषणा पत्र आदर्श आचरण संहिता के अनुरूप होना चाहिए



मतदाताओं का विश्वास केवल ऐसे वायदो पर मांगे जिन्हे पूरा करना संभव हो
निर्वाचन घोषणा पत्र आदर्श आचरण संहिता के अनुरूप होना चाहिए


अनूपपुर 24 अगस्त 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए समझाइश दी है कि अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल निर्वाचन घोषणा पत्र मे ऐसी कोई भी बात न डालें जो आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों मे निहित भावना के अनुरूप न हो एवं जिससे निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता एवं निष्पक्षता किसी भी प्रकार से प्रभावित हो। राजनैतिक दल अथवा अभ्यर्थी ऐसे किसी भी वायदे से बचें जो निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता को दूषित करे अथवा मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग मे किसी भी प्रकार का अनुचित प्रभाव डाले। पारदर्शिता एवं सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान करने की दृष्टि से यह अपेक्षित है कि घोषणा पत्रो मे प्रस्तावित वायदो का औचित्य एवं उनकी पूर्ति हेतु वित्तीय साधन किस प्रकार जुटाये जाएंगे इसका स्पष्ट उल्लेख हो। मतदाताओं का विश्वास ऐसे वायदो पर मांगे जिन्हे पूरा करना संभव हो।

समस्त नगरीय निकायों में असंगठित श्रमिक सम्मेलन आज 25 अगस्त को

समस्त नगरीय निकायों में  असंगठित श्रमिक सम्मेलन आज 25 अगस्त को

अनूपपुर 24 अगस्त 2018/अनूपपुर के समस्त 6 नगरीय निकायों में असंगठित श्रमिक सम्मेलन आयोजित होंगे। कार्यक्रम में जनकल्याण योजना (सम्बल) अंतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को पात्रतानुसार  लाभान्वित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थलों में नवीन  पंजीयन की व्यवस्था भी रहेगी। कार्यक्रम में सम्बल योजना अंतर्गत प्रदाय किए जा रहे हितलाभों के बारे में विस्तार से उपस्थितों को अवगत कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे सम्बोधित
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से समस्त जनो को सम्बोधित करेंगे। समस्त 378 नगरीय निकायों में से 6 नगरीय निकायों में हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश समेत समस्त प्रादेशिक टीवी चैनल सहित सोशल मीडिया पर होगा।समस्त कार्यक्रम स्थलों में मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन के सीधे प्रसारण के दर्शन एवं अनुश्रवण की व्यवस्था रहेगी।
 कार्यक्रम स्थल
समस्त नगरीय निकायों में प्रातः 10:30 बजे से कार्यक्रम प्रारम्भ हो जाएँगे। नगरीय निकाय अनूपपुर में सामुदायिक  भवन अनूपपुर के मुख्य अतिथि विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल, नगरीय निकाय पसान में कार्यालय परिसर पसान की  मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन गुप्ता नपाध्यक्ष पसान, नगरीय निकाय कोतमा में सामुदायिक  भवन बस स्टैंड कोतमा में मुख्य अतिथि श्रीमती मोहिनी वर्मा नपाध्यक्ष कोतमा, नगरीय निकाय जैतहरी में कार्यालय परिसर जैतहरी में मुख्य अतिथि श्रीमती नवरत्नी शुक्ला, नगरीय निकाय अमरकंटक में सामुदायिक भवन बस स्टैंड अमरकंटक में मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा पनारिया नपाध्यक्ष अमरकंटक तथा  नगरीय निकाय बिजुरी में  कार्यालय परिसर बिजुरी में कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुरूषोत्तम सिंह नपाध्यक्ष बिजुरी होंगे। 

जिला प्रशासन एवं नगरीय निकाय प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, आमजनो, पंजीकृत असंगठित श्रमिकों एवं अनूपपुर जिले के समस्त मीडिया (प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक) साथियों को अपने क्षेत्रानुसार कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

सुशासन की अवधारणा को मूर्त रूप दे रही है समाधान एक दिन सेवा जुलाई माह में 20166 नागरिकों को त्वरित प्रदाय की गयी सेवाएँ

सफलता की कहानी
सुशासन की अवधारणा को मूर्त रूप दे रही है समाधान एक दिन सेवा
जुलाई माह में 20166 नागरिकों को त्वरित प्रदाय की गयी सेवाएँ

अनूपपुर 24 अगस्त 2018/ सेवा प्रदाता की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है सेवा प्राप्तकर्ता के चेहरे में संतुष्टि की मुस्कुराहट का आना। सही समय में एवं सहजतापूर्वक सेवाओं के प्रदाय हेतु शासन सदैव प्रयासरत रहा है।समाधान एक दिन सहजतापूर्वक एवं शीघ्रता से नागरिकों को सेवाओं के प्रदाय का माध्यम है। यह व्यवस्था नागरिकों के सेवा प्राप्त करने के अधिकार की अवधारणा को मूर्तरूप देने एवं शासन को आदर्श सेवा प्रदाता के रूप में स्थापित करने का कार्य कर रही है।ज़िला लोक सेवा प्रबंधक अनूपपुर श्रीमती सोनू सिंह राजपूत ने  बताया कि जुलाई माह में अनूपपुर ज़िले के 20166 नागरिकों को समाधान एक दिन सेवा अंतर्गत सेवाओ का त्वरित प्रदाय किया गया है। लोक सेवा केंद्र अनूपपुर में 5155, जैतहरी से 2577, पुष्पराजगढ़ से 8094 एवं लोक सेवा केंद्र कोतमा से 4340 नागरिकों को सेवा का प्रदाय किया गया है। 
उल्लेखनीय है कि समाधान एक दिन सेवा अंतर्गत निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मतदाता सूची की प्रतिलिपि का प्रदाय, एफ़आईआर की प्रति, मर्ग इंटिमेशन की छायाप्रति, खसरा बी-१ खतोनी की छायाप्रति, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेन्स एवं वाहन फ़िट्नेस प्रमाण पत्र की छायाप्रति, डूप्लिकेट पंजीयन कार्ड, पेंशन योजनाओं की प्रथम स्वीकृति एवं प्रदाय, रोज़गार कार्यालय में पंजीयन आदि कुल मिलाकर 35 सेवाओं का प्रदाय किया जा रहा है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें