Monday, October 1, 2018

गली गली घर घर जाकर संगीत के साथ दिया जा रहा है मतदाता जागरूकता का संदेश

गली गली घर घर जाकर संगीत के साथ दिया जा रहा है मतदाता जागरूकता का संदेश




अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ मतदान का प्रयोग प्रलोभन एवं डर से मुक्त हो स्वविवेक से करना हर एक नागरिक का दायित्व है। मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है इसका उचित एवं अनिवार्य प्रयोग हर एक नागरिक का कर्तव्य है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने सभी नागरिकों से अनिवार्य रूप से मतदान कर अपना कर्तव्य निभाने का आह्वान किया है। इसी क्रम में हर मतदाता तक मतदान का महत्व पहुचाने का कार्य ज़िला प्रशासन द्वारा किया जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील लोकमंडलियो द्वारा संगीत की मधुर ध्वनि में की जा रही है। सभी सेक्टर अधिकारियों को हर मतदाता तक मतदान के महत्व के संदेश को पहुँचाने के निर्देश दिए गए हैं। 

निर्वाचन सामग्री के वितरण एवं वापसी हेतु लगाई गयी ड्यूटी

निर्वाचन सामग्री के वितरण एवं वापसी हेतु लगाई गयी ड्यूटी


अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने विधानसभा निर्वाचन 2018 में अनूपपुर की तीनो विधानसभा क्षेत्रों में सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के अनुसार मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री (वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं अन्य सामग्री) के वितरण एवं सामग्री की वापसी हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। आपने सभी सम्बंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का समयक निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

ज़िला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न

ज़िला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न


अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रैट सभागार में ज़िला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ज़िले में हुई अल्पवर्षा के कारण सिंचाई जलाशयों में उपलब्ध पानी की कम मात्रा के अनुसार रबी सिंचाई एवं पेयजल व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक प्रावधानो पर एवं जल के उचित प्रबंधन एवं उपयोग के सम्बंध में चर्चा की गयी। बैठक में ज़िला जल उपयोगिता समिति के सदस्य, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री सीएम शुक्ला समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय उ मा शाला पटनाकला में आयोजित होगा सदभावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम

गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय उ मा शाला पटनाकला में आयोजित होगा सदभावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम



अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री डी एस राव ने बताया कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अस्पृश्यता उन्मूलनार्थ सदभावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आपने बताया कि विकासखंड जैतहरी अंतर्गत शासकीय उ मा विद्यालय पटनाकला में अपरान्ह 2 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल रहेंगे एवं अध्यक्षता ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह जी द्वारा की जाएगी साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फ़ुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक कोतमा श्री मनोज अग्रवाल एवं ज़िला पंचायत अनूपपुर के उपाध्यक्ष श्री राम सिंह उपस्थित रहेंगे।

ग्राम पंचायत हर्री में मनाया जाएगा ज़िला स्तरीय स्वच्छता समारोह

ग्राम पंचायत हर्री में मनाया जाएगा ज़िला स्तरीय स्वच्छता समारोह


अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि अनूपपुर ज़िले को खुले में शौच मुक्त कर स्वच्छ बनाने के अभियान में ज़िले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतो, निगरानी समिति के सदस्यों, अधिकारियों, उत्कृष्ट स्वच्छ कार्यालयों एवं अन्य सराहनीय प्रयासों को सम्मानित करने हेतु जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्री में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर प्रातः 11 बजे से ज़िला स्तरीय स्वच्छता समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर अनूपपुर को स्वच्छता की राह में ले जाने के अभियान को और सुदृढ़ किया जाएगा।

अनुश्रवण समिति की बैठक कर एमडीएम एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में खाद्य गुणवत्ता का करें परीक्षण

अनुश्रवण समिति की बैठक कर एमडीएम एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में खाद्य गुणवत्ता का करें परीक्षण

अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत एमडीएम एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रदाय किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। आपने यह भी कहा सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित कर भोजन बना रही संस्थाओं द्वारा उच्च गुणवत्ता का भोजन प्रदाय सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाहियाँ करें एवं उन कार्यवाहियों से कलेक्टर कार्यालय एवं ज़िला पंचायत को अवगत कराए। आपने यह कार्य शीघ्रातिशीघ्र करने के लिए कहा है।

सेवाओं का समय से प्रदाय सुशासन का मूल - कलेक्टर

सेवाओं का समय से प्रदाय सुशासन का मूल - कलेक्टर

अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ उचित, उत्कृष्ट एवं समय से सेवाओं का प्रदाय सुशासन कि मूल है। योजनाओं की सफलता उनके निर्माण एवं प्रक्रिया के साथ साथ उसके उत्कृष्ट क्रियान्वयन पर आधारित है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समस्त अधिकारियों से सम्बंधित योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं समय से निष्पादित करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा समाधान, लोक सेवा गारंटी एवं सीएम हेल्पलाइन में चिंहांकित विषयों, प्राप्त आवेदनों एवं सेवाओं के प्रदाय का कार्य त्वरित रूप से करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा अगर हितग्राही अपात्र है तो स्पष्ट टीप अंकित करें। बिना विचारण आवेदन अग्रेषित नही होना चाहिए। आपने यह भी कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम में अधिसूचित सेवाओं को लोक सेवा केंद्र के माध्यम से लें  ताकि सेवाओं के प्रदाय बेहतर मॉनिटरिंग की जा सके। श्रीमती अनुग्रह पी ने समय सीमा चिंहांकित विषयों में की गयी गतिविधियों से नियमित रूप से सूचित करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा उक्त गतिविधियों में वस्तुस्थितियों का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से भेजा जाना सम्बंधित विभाग प्रमुख की ज़िम्मेदारी है। आपने सम्बल योजना के क्रियान्वयन, बैगा आदिवासियों को आहार अनुदान, वनाधिकार पट्टों का वितरण, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गतिविधियों, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति आदि की समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बच्चों ने ली वरिष्ठ जनो की सेवा की शपथ

बच्चों ने ली वरिष्ठ जनो की सेवा की शपथ

अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ समाज के निर्माण में बुज़ुर्गो के योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त करने एवं स्वस्थ एवं सुखमय वृद्धावस्था जीवन सुनिश्चित करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम अनूपपुर के छात्र एवं छात्राओं ने वृद्धजनो की सेवा की शपथ ली। बच्चों समेत वरिष्ठ जनो की सेवा समस्त समाज का दायित्व है। एक स्वस्थ समाज में बड़ों का सम्मान एवं देखभाल एवं छोटों को प्यार एवं देखभाल तथा सभी सदस्यों का ज़िम्मेदार आचरण आवश्यक है। बच्चों के माध्यम से यह संदेश सभी सदस्यों तक पहुँचेगा और वे भी बड़े होकर एक ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त नागरिकों से अपनी ज़िम्मेदारी कि निर्वहन करने कि आह्वान किया है।

मतदाता जागरूकता हेतु युद्धस्तर पर करें प्रयास - कलेक्टर

मतदाता जागरूकता हेतु युद्धस्तर पर करें प्रयास - कलेक्टर
निर्वाचन कार्य के निष्पादन में लापरवाही अस्वीकार्य होगी कठोर दंडात्मक कार्यवाही

अनूपपुर 1 अक्टूबर 2018/ हर एक मतदाता तक मतदान के महत्व एवं मताधिकार के प्रयोग का संदेश पहुँचाने के लिए समस्त सेक्टर अधिकारी युद्धस्तर पर प्रयास करें। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन की तैयारियों एवं स्वीप गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। आपने हर मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं (भवन की मरम्मत, शौचालय की व्यवस्था आदि) की उपलब्धता हेतु सम्बंधित विभागों को सौंपी गयी ज़िम्मेदारी पर की गयी गतिविधि की जानकारी प्राप्त की एवं समस्त गतिविधियों को 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू सम्पादन हेतु गठित दलों के प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की एवं सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण गतिविधियों में पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर हर प्रकार के संशयों को अनिवार्य रूप से दूर कर अपनी गतिविधियों से सम्बंधित चेक लिस्ट बनाने के लिए कहा है। कलेक्टर ने दिव्यांग मित्र के चिन्हांकन एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त की। आपने एमसी (ईएमएसआईई) सॉफ़्टवेयर में जानकारियों की फ़ीडिंग की वस्तुस्थिति की समीक्षा करते हुए समस्त गतिविधियाँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। आपने मोटर यान अधिनियम, सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, अवैध शराब की पकड़ आदि अंतर्गत की गयी गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें