Monday, July 16, 2018

विशेष आदिम जनजाति (सहरिया, बैगा एवं भरिया) के उम्मीदवारों की होगी पटवारी पद पर विशेष भर्ती

विशेष आदिम जनजाति (सहरिया, बैगा एवं भरिया) के उम्मीदवारों की होगी पटवारी पद पर विशेष भर्ती 
ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई से 28 जुलाई तक 
अनुपपुर | 16-जुलाई-2018
 
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबश्त के निर्देशानुसार विशेष आदिम जनजाति (सहरिया, बैगा एवं भारिया) के उम्मीदवारों की पटवारी पद पर विशेष भर्ती हेतु नियमो को शिथिल किया गया है। अनूपपुर जिले मे उक्त श्रेणी मे 5 पदों पर भर्ती की जानी है। आपने बताया कि इस भर्ती हेतु केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो मध्यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण) नियम 1988 यथा संशोधित 2 अगस्त 2014 के नियम 4 ख के अनुसार विशेष आदिम जनजाति की श्रेणी मे आते हो।आवेदक का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी का मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए  परंतु इसके अंतर्गत मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकण्डरी उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों के चयन पर विचार तब किया जवेगा जब स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी पर्याप्त संख्या मे उपलब्ध न हो।हायर सेकंडरी चयनित अभ्यर्थी को चयनोपरांत 5 वर्ष मे स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी को सीपीसीटी उत्तीर्ण होना चाहिए। परंतु अगर अभ्यर्थी सीपीसीटी उत्तीर्ण नहीं है तो 5 वर्ष के भीतर अभ्यर्थी को सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
   आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल www.mponline.gov.in पर  उपलब्ध होंगे। आवेदन पत्र पोर्टल के माध्यम से  16 जुलाई से 28 जुलाई तक ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएंगे। ऑफलाइन जमा किए किसी भी आवेदन को मान्य नहीं किया जाएगा।

बीते 24 घंटे में जिलें में 21.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 21.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 16-जुलाई-2018
 
   अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में  21.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र जैतहरी में 19.0 मिमी, अमरकंटक में 22.3, अनूपपुर में 26.6, पुष्पराजगढ में 14.0 मिमी, बिजुरी में 14.2 मिमी, वेंकटनगर में 29.0 मिमी, बेनीबारी में 45.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

जेम पोर्टल के सम्बंध में कार्यशाला 18 जुलाई को

जेम पोर्टल के सम्बंध में कार्यशाला 18 जुलाई को 

अनुपपुर | 16-जुलाई-2018
 
   महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग श्री उईके ने बताया कि शासन द्वारा क्रय प्रक्रिया के लिए अब जेम (गवर्न्मेंट ई मार्केटप्लेस) पोर्टल का इस्तेमाल किया जाना है। इस पोर्टल के सम्बंध में निर्माताओं/विक्रेताओ को अवगत कराने एवं उनके पंजीयन हेतु 18 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष क्र.101  में दोपहर 02.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक जेम पोर्टल पर विक्रेता/निर्माता इकाईयों के पंजीयन हेतु वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। आपने यह भी बताया कि कोई भी विक्रेता/निर्माता इकाई जेम पोर्टल में पंजीयन कराकर अपनी निविदा प्रस्तुत कर सकती है। श्री उईके ने जिले के समस्त उद्योग संघ/विक्रेता/निर्माता इकाईयॉं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यशाला में उपस्थित होकर लाभान्वित होने के लिए अपील की है।

वर्ल्ड यूथ स्किल डे आयोजित

वर्ल्ड यूथ स्किल डे आयोजित 
 
अनुपपुर | 16-जुलाई-2018
 
   वर्ल्ड यूथ स्किल डे- 2018 का राज्य स्तरीय आयोजन आज यहाँ शासकीय आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में किया गया। संचालक कौशल विकास, श्री संजीव सिंह ने कौशल के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया।
   कार्यक्रम में भारत शासन के अन्तर्गत शिक्षुता प्रशिक्षण योजना में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले भोपाल, इंदौर, देवास, रीवा और टेफे मोटर्स, क्राम्टन, रेमण्ड, क्रिलोस्कर, बोल्वो ऑयशर, जे.पी. मंगाराम, एनएमडीसी और अन्य कम्पनियों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

तीन नये मेडिकल कॉलेज में 400 सीट बढ़ने की संभावना

तीन नये मेडिकल कॉलेज में 400 सीट बढ़ने की संभावना 
मेडिकल कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश में विकल्प संशोधन की सुविधा 21 जुलाई तक 
अनुपपुर | 16-जुलाई-2018
 
    चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा नीट यूजी- 2018 के प्रथम चरण की काउंसलिंग से प्रवेशित सभी अभ्यर्थीयों को सूचित किया जा रहा है, कि प्रदेश के तीन नये मेडिकल कॉलेज में 400 अतिरिक्त सीटों के बढ़ने की संभावना है। इन 400 सीटों को द्वितीय चरण की काउंसलिंग में शामिल किया जायेगा।
   अभ्यर्थी प्रथम चरण के प्रवेश के समय और द्वितीय चरण की काउंसलिंग के समय बेहतर विकल्प का लाभ (upgraduation option) ले सकते हैं। केवल एक बार संशोधन करने के लिये अभ्यर्थी के "candidate login profile" पर "edit upgradation" का लिंक दिया जा रहा हैं। यह सुविधा 16 जुलाई से शाम 5 बजे से 21 जुलाई शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। ऐसे अभ्यर्थी, जो अपने द्वारा प्रथम चरण में प्रवेश के लिये दिये गये बेहतर विकल्प का लाभ (upgraduation option) लेने  में कोई संशोधन नहीं करना चाहते है, तो उनके प्रथम चरण के प्रवेश के समय दिये गये बेहतर विकल्प को (upgraduation option) ही द्वितीय चरण की काउंसलिंग के लिये मान्य माना जाएगा।
    काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया जानकारी वेबसाइट <www.medicaleducation.mp.gov.in> और निर्धारित पोर्टल <http://dme.mponline.gov.in> पर उपलब्ध है। संचालक, चिकित्सा शिक्षा ने बताया है कि अभ्यर्थी काउंसलिंग से संबंधित सूचना के लिये संचालनालय की वेबसाइट और एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल के सम्पर्क में रहें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री याग्निक को अर्पित की श्रद्धाँजलि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री याग्निक को अर्पित की श्रद्धाँजलि 
 
अनुपपुर | 16-जुलाई-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर में वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय श्री कल्पेश याग्निक के साकेत नगर स्थित निवास पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय श्री याग्निक के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धाँजलि दी। श्री चौहान ने परिजनों को ढ़ाँढ़स बंधाया और ईश्वर से प्रार्थना की कि परिजनों को यह गहन दुरूख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, सांसद श्री प्रभात झा, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया सहित अन्य जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

कार्यालयो मे पदस्थ समस्त शासकीय सेवको की जानकारी विभाग प्रमुख 20 जुलाई तक करें प्रस्तुत

कार्यालयो मे पदस्थ समस्त शासकीय सेवको की जानकारी विभाग प्रमुख 20 जुलाई तक करें प्रस्तुत

अनूपपुर 16 जुलाई 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2018 की तैयारी हेतु समस्त  विभागों/कार्यालय में पदस्थ/कार्यरत शासकीय सेवकों का डाटाबेस निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया जाना हैै। आपने आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी विभाग प्रमुखो को अपने कार्यालय मे पदस्थ समस्त शासकीय सेवको की सूचना प्रारूप के अनुरूप  20 जुलाई तक अनिवार्यतः जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।

गीता के होंठो को प्राप्त हुई बचपन की कोमलता राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुई सर्जरी

सफलता की कहानी
गीता के होंठो को प्राप्त हुई बचपन की कोमलता
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुई सर्जरी

गीता
(ऑपरेशन के पहले)                      (ऑपरेशन के बाद)

अनूपपुर 16 जुलाई 2018/ पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम नौगई की गीता सिंह को जन्मजात विकृति कटे-फटे होंठ से छुटकारा मिल गया है। गीता के माता-पिता इंद्रपाल सिंह, खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं। यह गरीब परिवार कृषि मजदूरी से अपने व परिवार का जीवन-यापन करता था। उनकी बेटी गीता जन्मजात विकृति से ग्रस्त थी जिसे आर.बी.एस.के. डाॅ. के.पी. सिंह ने चिन्हांकित कर इलाज के लिये जिला स्तर पर रिफर किया था। जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव द्वारा शासन की योजना के अनुसार रायपुर के ओम हाॅस्पिटल में भेजकर निःशुल्क क्लेफ्ट लिप सर्जरी कराई गई। आर.बी.एस.के. के जिला समन्वयक श्री जतिन भट्ट ने बताया कि योजना के तहत बच्ची का चयन कर आपरेशन किया गया था। निःशुल्क आॅपरेशन किये जाने के पश्चात् बच्ची स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटी। आॅपरेशन से गीता का भविष्य एवं स्वास्थ्य दोनों ही अच्छा हो गया एवं उसे बचपन की कोमलता प्राप्त हो गयी।

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो के निराकरण मे दे संवेदनशीलता का परिचय - कलेक्टर आवेदनो का निराकरण समय से एवं समाधानकारक होना चाहिए

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो के निराकरण मे दे संवेदनशीलता का परिचय - कलेक्टर
आवेदनो का निराकरण समय से एवं समाधानकारक होना चाहिए 


अनूपपुर 16 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सीएम हेल्प लाइन मे प्राप्त आवेदनो का निराकरण समय से एवं पूरी संवेदनशीलता के साथ करें। आवेदनो मे प्राप्त गंभीर समस्याओं जैसे मुआवजे की राशि का न मिलना, प्राकृतिक आपदाओं से संबन्धित गंभीर मुद्दों मे त्वरित कार्यवाही कर उनका निदान करना सुनिश्चित करे। आपने समाधान एक दिन के चिन्हित विषयो एवं 300 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों मे विशेष ध्यान देकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। आपने कहा अगर समस्याएँ सिर्फ मांग हैं अथवा हितग्राही अपात्र है तो इस आशय की स्पष्ट टीप अंकित करे। अगर प्रकरण विचाराधीन है अथवा कार्यवाही प्रगतिरत है तो इस आशय मे संबन्धित अधिकारी द्वारा किए गए क्रियाकलापो एवं उनकी वर्तमान स्थित के बारे मे जानकारी देना अनिवार्य है। अगर कार्यवाही मुख्यालय स्तर से लंबित है तो विभाग के संबंधित अधिकारियों से नियमित रूप से संपर्क मे रहे। अगर कोई अन्य जानकारी विभाग द्वारा मांगी जाती है तो उन्हे शीघ्र अतिशीघ्र उपलब्ध कराये। सेवाओं का सही समय मे प्रदाय हर शासकीय सेवक का धर्म है इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता अस्वीकार्य है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम मे चिन्हित सेवाओं के समय मे प्रदान न करने पर सभी संबंधितों पर नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। ऐसे मामलों मे हुई लापरवाही पर अधिकारी किसी भी प्रकार की उदारता की अपेक्षा न करे। सेवाओं की प्राप्ति हर हितग्राही का अधिकार और शासकीय सेवक का कर्तव्य है। इसके पालन मे किसी भी प्रकार की विसंगति आने पर संबन्धित कठोर दंड का भागी होगा। 

एमडीएम, आंगनवाड़ी हेतु खाद्यान्न की उपलब्धता करें सुनिश्चित - कलेक्टर अनुग्रह पी

एमडीएम, आंगनवाड़ी हेतु खाद्यान्न की उपलब्धता करें सुनिश्चित - कलेक्टर अनुग्रह पी
कोई भी पात्र संबल योजना के हितलाभ से नहीं रहना चाहिए वंचित


अनूपपुर 16 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने एमडीएम एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों मे  सांझा चूल्हा के संचालन हेतु स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों मे खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ज़िला खाद्य अधिकारी, सहकारी समिति, आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। आपने संबन्धित अधिकारियों को खाने की गुणवत्ता के स्तर के साथ एमडीएम एवं सांझा चूल्हा के संचालन की नियमितता पर भी कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है। उक्त निर्देश श्रीमती अनुग्रह पी ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे दिये। कलेक्टर ने ऐसे एसएचजी जो खाने की गुणवत्ता एवं नियमितता मे लापरवाही कर रहे है, उन पर कड़ी कार्यवाही करने के संबन्धित एसडीएम को निर्देश दिये हैं। श्रीमती अनुग्रह पी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि  छात्रों के जाति प्रमाण पत्र,  आधार अप्डेशन न होने अथवा हितग्राही प्रोफ़ाइल पंजीयन के कारण  विद्यालयों के  प्रवेश मे किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। विभागीय कार्यवाहियों को विद्यालय प्रवेश की प्रक्रिया से जोड़े जाने पर संबन्धित संस्था प्रमुख के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। विगत दिनो कृषको को खाद की प्राप्ति मे हो रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने कृषि विभाग , सहकारी समिति के अधिकारियों को खाद बीज की उचित मात्रा मे उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ विशेष शिविरों के माध्यम से कृषको को खाद बीज उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। श्रीमती अनुग्रह पी ने खाद्य विभाग एवं जनपद सीईओ को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य कर हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्चियों की उपलब्धता मे आने वाली समस्त तकनीकी औपचारिकताओं की पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया है। आपने कहा ज़िला स्तर पर खाद्यान्न पर्ची के आवंटन हेतु कोई भी कार्यवाही लंबित नहीं होनी चाहिए। श्रीमती अनुग्रह पी ने संबल योजना के द्वारा हितलाभ वितरण की विस्तृत समीक्षा की। आपने संबन्धित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई भी पात्र हितग्राही हितलाभ से वंचित न हो। आपने संबन्धित सीईओ जनपद एवं सीएमओ को अपने अधिकार क्षेत्र मे सुछ्म परीक्षण कर इस हेतु प्रयास करने को कहा है कि कोई भी पात्र पंजीयन से वचित न रह गया हो। सभी बैगा परिवारों की महिला मुखिया को कुपोषण मुक्ति हेतु प्रदान किए जाने वाले आहार अनुदान  के प्रदाय हेतु समस्त औपचारिकताए पूर्ण करने हेतु कलेक्टर ने निर्देशित किया। आपने नरेगा कार्यो की मजदूरी भुगतान, नगरपालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वच्छता बनाए रखने एवं शहर के अपशिष्ट प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की। समस्त नगरपालिका अधिकारियों से आपने शहर की स्वच्छता की स्थिति मे सुधार के लिए क्या आवश्यकताएँ है और सुधार हेतु क्या पहल की जा सकती है इस आशय की जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 31 जुलाई को अनूपपुर मे करेंगे जनसंवाद

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 31 जुलाई को अनूपपुर मे करेंगे जनसंवाद


अनूपपुर 16 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 31 जुलाई को अनूपपुर भ्रमण मे आएंगे और नागरिकों से जनसंवाद करेगे। आपने बताया कि श्री चौहान पुष्पराजगढ़ से अनूपपुर ज़िले मे जनसंवाद प्रारम्भ करेंगे इसके पश्चात अनूपपुर एवं कोतमा मे जनसंवाद के पश्चात जैतपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें