Saturday, May 5, 2018

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 30 मई तक आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 30 मई तक आवेदन आमंत्रित 
 
अनुपपुर | 05-मई-2018
 
     कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित अनूपपुर ने बताया कि शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित युवाओं को अपना स्वयं का उद्योग अथवा सेवा उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति, वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना संचालित की गई है। इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे युवक-युवतियां जो जिले की मूल निवासी हो और जिन्होने कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण की हो, जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो, जो किसी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक का डिफाल्टर न हो यदि वो अपना कोई स्वयं का उद्योग या सेवा उद्यम स्थापित करना चाहता हो तो उन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत राष्ट्रीयकृत बैंक के माध्यम से 10 लाख से लेकर 2 करोड़ तक का ऋण स्वीकृत किया जायेगा। आपने बताया कि योजना की परियोजना लागत (स्वीकृत ऋण) पर 15 प्रतिशत अधिकतम राशि 12 लाख की मार्जिन सहायता एवं परियोजना लागत पर 5 प्रतिशत की दर से अधिकतम 7 वर्ष तक ब्याज अनुदान विभाग के माध्यम से प्रदाय किया जायेगा। यदि अनुसूचित जाति वर्ग का कोई भी युवक अथवा युवती जो उक्त पात्रता रखता है और उक्त योजना अंतर्गत अपना रोजगार स्थापित करने के लिये स्वयं का उद्योग अथवा सेवा उद्यम स्थापित करना चाहता है तो वो चार्टेड एकाउण्टेंट से प्रोजेक्ट रिपोर्ट, परियोजना प्रपत्र तैयार कराकर अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति अनूपपुर में 30 मई 2018 तक सम्पर्क कर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये कार्यालयीन समय में जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति अनूपपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त एवं आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। वर्ष 2018-19 के लिये इस योजना के अंतर्गत जिले को 01 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। 

पैक्स फसल ऋण भुगतान तिथि में वृद्धि

पैक्स फसल ऋण भुगतान तिथि में वृद्धि 
 
अनुपपुर | 05-मई-2018
 
    प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) द्वारा खरीफ 2017 में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण भुगतान की तिथि 25 मई तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह तिथि 27 अप्रैल 2018 निश्चित की गई थी। प्रमुख सचिव सहकारिता ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं।

30 मई को किया जाएगा फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन

30 मई को किया जाएगा फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन 
 
अनुपपुर | 05-मई-2018
 
     राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण- 2018 के लिये कार्यक्रम घोषित किया गया है। जारी कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड और ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 30 मई 2018 को होगा। मतदाता सूची के संबंध में दावे-आपत्ति 30 मई से 8 जून तक दावा-आपत्ति केन्द्र पर लिये जायेंगे। दावे-आपत्ति का निराकरण 15 जून तक किया जायेगा। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 2 जुलाई को किया जायेगा।

आंगनवाड़ी केन्द्रों का समय बदला

आंगनवाड़ी केन्द्रों का समय बदला 
 
अनुपपुर | 05-मई-2018
 
     एकीकृत बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों का समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नियत किया गया है। ग्रीष्मकाल में तापमान वृद्धि के कारण बच्चों को होने वाली असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय 30 जून तक रहेगा। अब प्रातः 8 बजे आंगनवाड़ी केन्द्र खुलना, बच्चों की साफ सफाई व 9.30 बजे नास्ता कराना, खेलकूद रहेगा। प्रात: 10.30 से 11 बजे तक बच्चों को खाना खिलाकर छुट्टी की जायेगी। 11 से 3 बजे तक आंगनवाड़ी स्टाफ शेष पंजियों का संधारण अंकित आदि करना रहेगा।

श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 20 मई को

श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 20 मई को 
 
अनुपपुर | 05-मई-2018
 
    मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय जबलपुर में प्रवेश हेतु आवेदन प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियो की प्रवेश परीक्षा 20 मई 2018 (रविवार) को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा कक्षा 6 वीं, 7 वीं, 8 वीं, 9 वीं 11 वीं में प्रवेश हेतु होगी तथा शासकीय विद्यालय में सम्पन्न होगी। 

असंगठित श्रमिक कल्याण योजनाओं पर 7 मई को होंगी विशेष ग्राम सभाएं

असंगठित श्रमिक कल्याण योजनाओं पर 7 मई को होंगी विशेष ग्राम सभाएं 
मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 5.30 बजे विशेष ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा 
अनुपपुर | 05-मई-2018
 
    प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भाई-बहनों को श्रमिक सुरक्षा एवं श्रमिक कल्याण योजनाओं की जानकारी देने के लिये 7 मई को शाम 5 बजे विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। ग्राम सभाओं की इन विशेष बैठकों में श्रमिक कल्याण योजनाओं और मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक कल्याण योजना के संबंध में जानकारी दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इसी दिन शाम 5.30 बजे विशेष ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे और उपस्थित श्रमिक भाई-बहनों से संवाद करेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण की अनूठी योजना लागू की गई है।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर प्रसारित संदेश में कहा है कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपनी सुख-सुविधाओं और अधिकारों के लिये आवाज ही नहीं उठा पाते थे। अब राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुये असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण और उनकी सेवा की अनूठी योजना बनाई है। इस योजना का लाभ देने के लिये श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। श्री चौहान ने पंजीकृत श्रमिकों से आग्रह किया है कि वे ग्राम सभा में पढ़ी जाने वाली सूची में अपना नाम अवश्य देख लें। यदि उनका नाम छूट गया है, तो उसे तत्काल जुड़वायें ताकि योजना का पूरा लाभ उन्हें मिल सके।
    श्री चौहान ने कहा कि इस योजना में श्रमिकों को जमीन के पट्टे देने, पक्का मकान देने, उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और इलाज का इंतजाम करने, श्रमिक बहनों को प्रसूति में सहायता देने और श्रम करने के दौरान अपंगता होने पर सहायता राशि देने, दुर्घटना होने पर मुआवजा देने और यहाँ तक कि अंतिम संस्कार के लिये भी सहायता देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना में ढ़ाई एकड़ तक की जमीन वाले किसान भी शामिल किये गये हैं, क्योंकि वे खेतिहर श्रमिक की श्रेणी में आते हैं।
    विशेष ग्राम सभाओं में संबंधित गाँव के पंच-सरपंच अथवा ग्राम सभा के गणमान्य सदस्य मुख्यमंत्री के संदेश का भी वाचन करेंगे। मुख्यमंत्री ने आज यहाँ अपने निवास पर विशेष ग्राम सभाओं की व्यवस्थाओं और कार्य-योजना की विस्तृत समीक्षा की।
    इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्री इकबाल सिंह बैस, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक बर्णवाल, प्रमुख सचिव श्री विवेक अग्रवाल, प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये एंटी प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी का गठन

प्रदेश में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये एंटी प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी का गठन 
स्व-कर निर्धारण में करीब 2.80 लाख प्रकरणों का निराकरण 
अनुपपुर | 05-मई-2018
 
    प्रदेश में वाणिज्यिक कर विभाग ने उपभोक्ताओं को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कर की दरों में कमी का लाभ दिलाने और शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही के लिये एंटी प्रोफेटियरिंग अथॉरिटी का गठन किया है। अथॉरिटी के गठन की जानकारी प्रदेश के सभी वाणिज्यिक कर कार्यालयों को उपलब्ध करवाई गयी है।
    राज्य के व्यवसायी करदाताओं की सुविधा के लिये विभागीय कार्य प्रणाली का कम्प्यूटरीकरण किया गया है। ईज ऑफ डूइंग के अंतर्गत वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा व्यवसायी कर-दाताओं को ऑनलाईन पंजीयन, ई-रिटर्न फाईल, ई-पेमेंट और विभिन्न प्रकार के फार्म डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है।
    प्रदेश में एक जुलाई 2017 से नवीन कर प्रणाली जीएसटी लागू होने के बाद प्रदेश में पूर्व से पंजीकृत व्यवसायियों में से दो लाख 66 हजार 744 करदाता जीएसटी में माइग्रेट किये जा चुके हैं। व्यवसायी करदाताओं को जीएसटी में परेशानियों से बचने के लिये वाणिज्यिक कर विभाग ने प्रदेश में लगभग 1200 कार्यशालाएं आयोजित की हैं।
    स्व-कर निर्धारण    
    प्रदेश में पंजीकृत व्यवसाईयों को स्व-कर निर्धारण की सुविधा देने के मकसद से वर्ष 2015-16 की अवधि से संबंधित 6 लाख 10 हजार प्रकरणों में से करीब 2 लाख 80 हजार प्रकरणों का स्व-कर निर्धारण कर विभाग द्वारा निराकरण किया गया है। प्रदेश में कार्यरत टैक्स ऑडिट विंग द्वारा पिछले वर्ष 541 व्यवसाईयों का ऑडिट कर करीब 5 करोड़ रूपये की राशि जमा करवायी गयी है।
कर निर्धारण के अधिकार
    प्रदेश में कर निर्धारण कार्य के अंतर्गत एक करोड़ रूपये तक वार्षिक टर्नओव्हर वाले व्यवसाईयों का सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारियों द्वारा, 15 करोड़ रूपये तक वार्षिक टर्नओव्हर वाले व्यवसाइयों का वाणिज्यिक कर अधिकारियों द्वारा तथा 50 करोड़ रूपये तक वार्षिक टर्नओव्हर वाले व्यवसाईयों का कर-निर्धारण कार्य सहायक आयुक्तों द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश में 50 करोड़ रूपये से अधिक वार्षिक टर्नओव्हर वाले व्यवसाईयों के कर-निर्धारण के लिये संभागीय उपायुक्तों को अधिकृत किया गया है।

विकासखण्ड अधिकारी की सीमित विभागीय परीक्षा का संशोधित चयन परिणाम घोषित

विकासखण्ड अधिकारी की सीमित विभागीय परीक्षा का संशोधित चयन परिणाम घोषित 
 
अनुपपुर | 05-मई-2018
 
   मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने पंचायत एवं ग्रमीण विकास विभाग के अंतर्गत विकासखण्ड अधिकारी की सीमित विभागीय परीक्षा का संशोधित चयन परिणाम घोषित कर दिया है। चयन परिणाम की विस्तृत सूची साप्ताहिक समाचार पत्र रोजगार और निर्माण के आगामी अंक में देखी जा सकती है।
   उल्लेखनीय है कि विकासखण्ड अधिकारी के 71 पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा-2016 दिनांक 25 सितम्बर 2016 को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में अर्ह-आवेदकों के साक्षात्कार होने के उपरांत अंतिम चयन परिणाम 8 नवम्बर 2017 को घोषित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से अंतिम चयन परिणाम स्थगित किया गया, जो अंतिम रूप से 3 मई 2018 को जारी किया गया है।
   चयन परिणाम में अनारक्षित वर्ग के 36, अनुसूचित जाति के 11, अनुसूचित जनजाति के 14 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 10 पद के कुल 71 मुख्य सूची में और अनूपूरक सूची में 17 व्यक्तियों के नाम रखे गये है।

इस वर्ष नगरीय क्षेत्रों में बनाई जाएंगी 5 लाख आवासीय इकाइयां - मंत्री श्रीमती माया सिंह

इस वर्ष नगरीय क्षेत्रों में बनाई जाएंगी 5 लाख आवासीय इकाइयां - मंत्री श्रीमती माया सिंह 
आवास गारंटी अधिनियम लागू करने वाला अग्रणी राज्य बना मध्यप्रदेश 
अनुपपुर | 05-मई-2018
 
   नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि "हाउसिंग फार ऑल" की अवधारणा को साकार रूप देने के लिये मध्यप्रदेश "आवास गारंटी अधिनियम-2017" लागू करने वाला देश का अग्रणी राज्य बन गया है। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 5 लाख आवासीय इकाइयाँ बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना में अब तक 75 हजार हितग्राहियों को आवासों का आधिपत्य सौंपा जा चुका है।
   मंत्री श्रीमती सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 तक नगरीय क्षेत्रों में 10 लाख आवास तैयार कर लिए जायेंगे। प्रत्येक नगरीय निकाय के लिये लक्ष्य और समयबद्ध कार्यक्रम निश्चित कर दिया गया है। प्रदेश के 378 नगरीय निकायों में 4 लाख 45 हजार 721 ई.डब्ल्यू.एस., 47 हजार 91 एल.आई.जी. तथा 18 हजार 418 एम.आई.जी. आवास स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 2 लाख से अधिक आवासों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पूर्ण निर्मित 75 हजार आवास हितग्राहियों को सौंपे जा चुके हैं।
   श्रीमती माया सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये राज्य सरकार द्वारा निरूशुल्क भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है। दिसम्बर-2014 तक शहरी क्षेत्र में सरकारी भूमि पर निवास कर रहे शहरी गरीबों को अभियान चलाकर आवासीय पट्टा दिया जा रहा है। इसी क्रम को और आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप के तहत आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के हितग्राही को मात्र 2 लाख रुपये अंशदान पर 5 लाख रुपये से अधिक लागत के आवास उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।
   नगरीय क्षेत्रों में स्व-निर्माण घटक योजना के तहत स्वयं की जमीन के मालिक और शासकीय भूमि के पट्टाधारक हितग्राहियों को ढाई लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना में प्रदेश में 3 लाख 2 हजार 859 आवासों की स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 25 हजार आवास पूर्ण हो चुके हैं।

भाप्रसे के 23 अधिकारियों की नयी पद-स्थापना

भाप्रसे के 23 अधिकारियों की नयी पद-स्थापना 
 
अनुपपुर | 05-मई-2018
 
   राज्य ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 23 अधिकारियों की नयी पद-स्थापना आदेश जारी किये हैं। आदेशानुसार विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी-सह-आयुक्त उच्च शिक्षा तथा परियोजना संचालक राष्ट्रीय उच्च शिक्षा मिशन श्री नीरज मंडलोई को प्रमुख सचिव खनिज साधन तथा प्रबंध संचालक खनिज विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार) का दायित्व सौंपा गया है।
    कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री गुलशन बामरा को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम आयुक्त इंदौर श्री शोभित जैन को सचिव स्कूल शिक्षा, सचिव खनिज साधन तथा प्रबंध संचालक खनिज विकास निगम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनन्द संस्थान (अतिरिक्त प्रभार) श्री मनोहरलाल दुबे को कमिश्नर सागर संभाग, कमिश्नर सागर संभाग श्री अशोक अवस्थी को कमिश्नर जबलपुर संभाग और सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. अशोक कुमार भार्गव को आयुक्त महिला-बाल विकास के पद पर पदस्थ किया गया है। अपर आयुक्त वाणिज्य कर इंदौर श्री राजेश बहुगुणा को श्रम आयुक्त इंदौर, अपर कलेक्टर सिंगरौली श्री शिवपाल को उप सचिव पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर डॉ. पंकज जैन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विदिशा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी श्री बक्की कार्तिकेयन को परियोजना संचालक आईसीडीएस महिला-बाल विकास एवं परियोजना संचालक तेजस्विनी परियोजना और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विदिशा श्री दीपक आर्य को अपर कलेक्टर उज्जैन बनाया गया है।
    अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसरावद जिला खरगौन श्री अवि प्रसाद को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लवकुश नगर जिला छरतरपुर श्री आशीष वशिष्ठ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ सुश्री तन्वी हुड्डा को अपर कलेक्टर जिला सागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमरपाटन जिला सतना श्री रिशव गुप्ता को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजगढ़ और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जतारा जिला टीकमगढ़ श्री आदित्य सिंह को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर के पद पर पदस्थ किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेरा जिला शिवपुरी श्री अंकित अस्थाना को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागली जिला देवास सुश्री नेहा मीना को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हुजूर जिला रीवा श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर जिला बड़वानी सुश्री ऋजु बाफना को अपर कलेक्टर जिला सिंगरौली और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद जिला सतना श्रीमती भव्या मित्तल को अपर कलेक्टर जिला राजगढ़ बनाया गया है।
    अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया श्री क्षितिज सिंघल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनगर जिला छतरपुर श्रीमती सलोनी सिडाना को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।
    इसी आदेश में श्री इकबाल सिंह बैंस विशेष कर्त्तवस्थ अधिकारी-सह-विकास आयुक्त एवं पदेन अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य तथा आनंद विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य आनंद संस्थान का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौपा गया है। श्री आकाश त्रिपाठी प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्यत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर को आयुक्त महिला-बाल विकास तथा आयुक्त विमानन (अतिरिक्त प्रभार) पदस्थ किया गया आदेश निरस्त किया गया है। श्री संजय कुमार शुक्ला प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट जबलपुर तथा पदेन प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड इंदौर का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया आदेश निरस्त किया गया है।
    श्री गुलशन बामरा द्वारा आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री विवेक अग्रवाल प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास तथा प्रशासक, राजधानी परियोजना प्रशासन एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड तथा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को केवल आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास के कार्यभार से मुक्त किया गया है। डॉ. अशोक कुमार भार्गव द्वारा आयुक्त महिला एवं बाल विकास का कार्यभार ग्रहण करने पर क्रमशरू श्री संदीप यादव अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा पदेन सचिव विधि एवं विधायी कार्य (केवल निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए) तथा आयुक्त एकीकृत बाल विकास सेवा तथा पदेन मिशन संचालक अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन एवं आयुक्त विमानन केवल आयुक्त एकीकृत बाल विकास सेवा तथा पदेन मिशन संचालक अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन तथा आयुक्त विमानन के अतिरिक्त कार्यभार से तथा श्रीमती जयश्री कियावत आयुक्त लोक शिक्षण तथा आयुक्त महिला सशक्तिकरण केवल आयुक्त महिला सशक्तिकरण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
    श्री जगदीश चन्द जटिया अपर संचालक उच्च शिक्षा को अपने वर्तमान कर्तव्ययों के साथ आयुक्त उच्च शिक्षा तथा परियोजना संचालक राष्ट्रीय उच्च शिक्षा मिशन भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। श्री हरजिन्दर सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल को संयुक्त संचालक संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल पदस्थ किया गया आदेश निरस्त किया गया है।

पवित्र संकुल संगठन बेनीबारी को भोपाल मे किया गया सम्मानित

पवित्र संकुल संगठन बेनीबारी को भोपाल मे किया गया सम्मानित




अनूपपुर 5 मई 2018/ ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत,  आजीविका दिवस पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम  में अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत गठित पवित्र संकुल संगठन बेनीबारी को उनके बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। संकुल स्तरीय संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला को आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री  एल एम बेलवाल के द्वारा पुरुषकृत किया गया। पवित्र संकुल संगठन बेनीबारी अंतर्गत कुल 45 ग्रामों मे 38 ग्राम संगठन एंव 488 स्व सहायता समूह शामिल हैं तथा संकुल स्तरीय संगठन की कुल निधि 1करोड़ 46 लाख रू है , तथा वार्षिक टर्न ओवर 3 से 4 करोड़ रू है। अभी तक यह संकुल स्तरीय संगठन कुल 14 लाख 50 हजार रू शुद्ध लाभ अर्जित कर चुका है तथा पवित्र संकुल संगठन द्वारा बेनीबारी में ही सामुदायिक प्रषिक्षण केंद्र का संचालन भी किया जा रहा है, जिसमे गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 56 प्रषिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन हो चुका है जिसमें 1420 प्रतिभागी प्रषिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, प्रषिक्षण केंद्र कोे कुल 24 लाख रू का लाभ प्राप्त हुआ है।

ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत अनूपपुर के चारो विकासखंडों मे आजीविका एवं कौशल विकास दिवस का हुआ आयोजन

ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत अनूपपुर के चारो विकासखंडों मे आजीविका एवं कौशल विकास दिवस का हुआ आयोजन






अनूपपुर 5 मई 2018/ आजीविका एवं कौशल विकास दिवस अनूपपुर में सामुदायिक भवन बदरा में , जैतहरी मे स्वसहायता भवन अनूपपुर में,  कोतमा मे स्वसहायता भवन में एवं पुष्पराजगढ में स्वसहायता भवन में  5 मई को आयोजित किया गया। 
     
कार्यक्रम में म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जारी स्व-सहायता समूह के 30 बिन्दु एवं 12 सूत्रों का वाचन, कार्यक्रम अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं नियोजन, रोजगार मेला की विस्तृत जानकारी, मिषन अंतर्गत रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के लाभांवितो की सफलता की कहानियों के बारे मे उपस्थित जनो को बताया गया।समूह की दीदियों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया।  कार्यक्रम में शासन के अन्य विभागोेें द्वारा संचालित की जा रही हितग्राही मूलक योजनाओेें की जानकारी प्रदान कर आवेदन भी प्राप्त किये गए।   कार्यक्रम में जिला व्यापार उद्योग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आदिवासी विकास, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी, आरसेटी, सबल, आई.एल एण्ड एफ,एस द्वारा विभागीय योजनाओं एवं सफलता की कहानियों के स्टाल लगाकर ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी। 

सफलता की कहानी जन अभियान परिषद के प्रयास से नदियों को मिला पुनर्जीवन प्रस्फुटित हुई जलधारा

सफलता की कहानी
जन अभियान परिषद के प्रयास से नदियों को मिला पुनर्जीवन
प्रस्फुटित हुई जलधारा


अनूपपुर 5 मई 2018/ नदियां अपने साथ सिर्फ जल नही जीवन का प्रवाह करती है। नदियों पर एक बड़े क्षेत्र के  पशु पक्षियों एवं वनस्पतियों का जीवन आधारित होता है। जैव विविधता के संरक्षण एवं संवर्धन मे नदियों का विशेष स्थान है। परिस्थितिक तंत्र का स्थायित्व एवं विकास बिना नदियों के संभव नही है। सदियों से नदियों के द्वारा समस्त जीवित प्राणियों की आवश्यकता की पूर्ति की जाती रही है। पर्यावरणीय परिवर्तन, पेढ़ पौधों के कटाव, नदियों के बेसिन का अनुचित तरीके से उपयोग आदि कारणो से आज बहुत सी नदियां अपने प्रवाह को बनाए रखने मे सफल नहीं हो पा रही है। इन्ही समस्याओ को दूर करने और अपने पुरातीत स्वरूप को खो चुकी नदियों को पुनर्जीवन प्रदान करने का पुनीत कार्य शासन द्वारा जन अभियान परिषद के माध्यम से किया जा रहा है।
अनुपपुर ज़िले मे जन अभियान परिषद द्वारा विगत दिनो आयोजित जल संसद मे कोतमा की कनई नदी, जैतहरी की हंसिया नदी, अनूपपुर की बाँकी नदी, पुष्पराजगढ़ की देवराज नदी की साफ़सफ़ाई एवं पुनर्जीवन प्रदान करने हेतु कार्ययोजना बनाई गयी थी।

इसी क्रम मे आज जन अभियान परिषद द्वारा उक्त चारो नदियों मे चयनित स्थलो मे  एक साथ श्रमदान कार्य जनसहयोग से किया गया। जैतहरी विकासखंड में चयनित नदी हँसिया के उद्गम स्थल पर यह पाया गया कि नदी पूरी तरह सूखी हुई है। स्थानीय ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की अगुवाई में आम जनो एवं समिति के सदस्यो द्वारा श्रमदान कर उद्गम स्थल में जमी गाद, पत्थर ,झिरो में जमा पत्तो को हटाने का कार्य किया गया। जिसके परिणामस्वरूप सूखी नदी में जल की धारा बह चली। इसी प्रकार पुष्पराजगढ़ विकासखंड में देवराज नदी पर भी प्रातः श्रमदान कर गहरीकरण एवम गाद हटाने का कार्य ग्राम मझगवां में नदी उद्गम स्थल पर किया गया।।अनूपपुर विकासखंड में चयनित नदी बांकी पर ग्राम बड़ीखार में सामुहिक श्रमदान से नदी की स्वक्षता का एवम गहरीकरण किया गया। इसी प्रकार कोतमा में कनई नदी के गहरीकरण एवम स्वच्छता का कार्य  जन अभियान परिषद की अगुवाई में चलाया गया। 
यह श्रमदान प्रत्येक विकासखंड में लगातार 15 दिनों तक चयनित नदियो में चलेगा।।ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जल संसद कार्यक्रम के अयोजन में जनभागीदारी से नदियों को बचाने का आह्वान किया गया था।। पूरे प्रदेश में परिषद द्वारा 313 नदियो के पुनर्जीवन हेतु स्वेक्षिक श्रमदान किया जा रहा है। जन अभियान परिषद के ज़िला समन्वयक श्री उमेश पांडे ने आम जानो से अपील की है कि इस पवित्र कार्य मे भागीदार बन पारिस्थितिक तंत्र को सुदृढ़ कर जीवनदायिनी नदियो को उनका वास्तविक स्वच्छ एवं निर्मल स्वरूप प्राप्त करने मे सहयोग प्रदान करें।

मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार, युवा उद्यमी एवं कृषक उद्यमी योजना से लाभ प्राप्त करने हेतु 28 मई तक करे आवेदन

मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार, युवा उद्यमी एवं कृषक उद्यमी योजना से लाभ प्राप्त करने  हेतु 28 मई तक करे आवेदन


अनूपपुर 5 मई 2018/ महाप्रबंधक ज़िला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री ऊईके ने बताया कि वित्‍तीय वर्ष 2018-19 के लिए शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों से मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना, मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्‍यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में लाभ प्राप्‍त करने हेतु इच्‍छुक उमीदवारों 28 मई तक आवेदन दे सकते हैं।आपने बताया कि  मुख्‍यमंत्री स्‍वरोजगार योजना में 50.00 हजार से 10.00 लाख तक ऋण हेतु आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु  आवेदक कक्षा- 5वीं उत्‍तीर्ण हो एवं आयु-सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष का होना चाहिए। सामान्‍य वर्ग पुरूष के लिये मार्जिन मनी सहायता राशि 15 प्रतिशत अधिकतम 1.00 लाख देय होगी। सामान्‍य वर्ग महिला/पिछडा वर्ग/अल्‍पसंख्‍यक/विकलांग/अनूसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग को 30 प्रतिशत मार्जिन मनी अधिकतम 2.00लाख रूपए देय होगी। मुख्‍यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 10.00 लाख से 2.00 करोड़ तक ऋण हेतु आवेदन दिये जा सकते हैं। इस योजना से लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक 10वीं कक्षा उत्‍तीर्ण हो एवं आयु-सीमा 18 से 40 वर्ष हो। इस योजना के तहत मार्जिन मनी सहायता राशि 15 प्रतिशत अधिकतम 12.00 लाख एवं बी.पी.एल. आवेदक होने पर 18.00 लाख देय होगी। मुख्‍यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में 50.00 हजार से 2.00करोड तक के ऋण के लिए आवेदन दिये जा सकते हैं । आवेदक 10वीं कक्षा उत्‍तीर्ण एवं आयु-सीमा 18 से 40 वर्ष हो। इसके तहत मार्जिन मनी सहायता राशि 15 प्रतिशत अधिकतम 12.00लाख बी.पी.एल. होने पर 20 प्रतिशत अधिकतम 18.00 लाख देय होगी।

आवश्यक दस्तावेज़

उपरोक्‍त सभी योजनाओं में निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र (अंकसूची), आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, दो फोटो, परियोजना रिपोर्ट आवेदन के साथ सभी दस्‍तावेज लगाना अनिवार्य होंगें। आवेदक एमपी आनलाइन कियोस्‍क के माध्‍यम से आवेदन कर सकतें हैं एवं आवेदन की दो प्रति मय दस्‍तावेजों के उद्योग कार्यालय में जमा कराना होंगे। इसके अतिरिक्‍त विस्‍तृत जानकारी महाप्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र, अनूपपुर से प्राप्‍त की जा सकती है।


सफलता की कहानी शिद्दत से किए गए प्रयास को मिला प्रकृति का साथ भीषण गर्मी मे ग्रामीणो के प्रयास से निकला शीतल जल

सफलता की कहानी
शिद्दत से किए गए प्रयास को मिला प्रकृति का साथ
भीषण गर्मी मे ग्रामीणो के प्रयास से निकला शीतल जल

पनपीहा तालाब मे जल की प्राप्ति

अनुपपुर 5 मई 2018/ बहुजन हिताय , बहुजन सुखाय की सोच पर आधारित सच्चे मन से किए गए प्रयास को प्रकृति का साथ मिल ही जाता है। इस भीषण गर्मी मे जहां समस्त जल स्त्रोतों मे  पानी की मात्रा निरंतर कम होती जा रही है एवं सूखे जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं। रोज़मर्रा की जल की आम जरूरतों को पूरा करना जहां एक चिंता का विषय रहता है। ऐसे मे जैतहरी जनपद के ग्राम पपरोडी के ग्रामीणो के सच्चे प्रयास को प्रकृति ने स्वीकारा एवं सूखे पड़े पनपीहा तालाब से शीतल जल की प्राप्ति हुई। 


पनपीहा तालाब मे कार्य का शुभारंभ
 उल्लेखनीय है की गत माह आयुक्त शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर श्री अजय शर्मा द्वारा ग्राम पपरोड़ी मे आयोजित चौपाल मे ग्रामीणो से तालाबो के गहरीकरण हेतु आह्वान किया गया था। ग्रामीणो ने उक्त आह्वान एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी के मार्गदर्शन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एस के वाजपेयी के नेतृत्व मे पनपीहा तालाब के गहरीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया। इस जनहित के कार्य मे मोजरवेयर कंपनी का भी सहयोग ग्रामीणो को प्राप्त हुआ।मोजरवेयर कंपनी के प्रतिनिधि श्री कृष्णा रेड्डी द्वारा सीएसआर फ़ंड से मशीनरी का सहयोग प्रदान किया गया। तालाब के गहरीकरण का कार्य 4  दिनो तक चला । प्रत्येक दिन लगभग 40 से 50 ग्रामीणो ने श्रमदान किया। हर दिन सभी इसी आस मे रहते थे कि जल स्त्रोत की प्राप्ति हो जाए । 

ग्राम चोलना  
लगातार मेहनत कर रहे ग्रामीणो ने मायूसी को घर नहीं करने दिया एवं उसी उत्साह से दिन रात मेहनत करते रहे और अंततः धरती माँ ने ग्रामीणो के लिए जल स्त्रोत के द्वार खोल दिये और तालाब  की सूखी ज़मीन से शीतल जल की धारा का प्रवाह हो गया। इस कार्य को निष्पादित करने हेतु आवश्यक जन सहयोग प्राप्त करने मे  सरपंच लक्ष्मी मार्को एवं सचिव रामलखन ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई। 
ग्राम चिल्हारी
इतना ही नहीं तालाब की सफाई से निकली उपजाऊ गाद को भी ग्रामीणो के खेतो मे डाला गया ताकि भूमि की उत्पादक क्षमता मे वृद्धि हो। आयुक्त श्री श्रीवास्तव एवं कलेक्टर श्री शर्मा के सुझाव का यह उत्कृष्ट क्रियान्वयन समस्त क्षेत्र के लिए  गर्मी मे पानी की समस्या से निपटने मे   एवं कृषि उत्पादकता की वृद्धि करने मे सहयोगी सिद्ध हो रहा है।


ग्राम लहरपुर
अन्य ग्राम पंचायतों मे भी इसी आधार पर किए जा रहे हैं तालाब गहरीकरण के कार्य 
पनपीहा मे जल प्राप्ति से बढ़ा है उत्साह

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद जैतहरी श्री वाजपेयी ने बताया कि इसी आधार पर ग्राम पंचायत छातापटपर के जोगी टोला , ग्राम पंचायत चिल्हारी, ग्राम पंचायत लहरपुर  के पोखी तालाब, ग्राम पंचायत चोलना, ग्राम पंचायत ओधेरा के कुधाराटोला तालाब का जनभागीदारी से गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है।इन पंचायतों मे भी ग्रामीणो का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। पनपीहा मे पानी की प्राप्ति की खबर से ग्रामीणो का उत्साह दोगुना हो गया है।

ग्राम ओधेरा
कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने पनपीहा मे जल प्राप्ति पर समस्त ग्रामवासियों एवं श्री वाजपेयी को बधाई दी है। आपके द्वारा  मोजरवेयर कंपनी के सहयोग की सराहना भी की गयी है। आपने कहा सीएसआर के फ़ंड का यह उचित उपयोग है। यही शासन द्वारा इस  प्रावधान को लाने का लक्ष्य भी था कि उद्यम अपने स्वविवेक से जनहितकारी कार्य मे सहयोग प्रदान कर सामाजिक ऋण की अदायगी करें।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें