Monday, September 10, 2018

शरद कुमार डेहेरिया, एन. डी. गुप्ता एवं जी.एस. भदौरिया को कारण बताओं नोटिस जारी

शरद कुमार डेहेरिया, एन. डी. गुप्ता एवं जी.एस. भदौरिया को कारण बताओं नोटिस जारी 

अनुपपुर | 10-सितम्बर-2018
 
 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने जी.एस. भदौरिया डी.आर.सी.एस. अनूपपुर, श्री शरद कुमार डेहेरिया प्रबंधक गा्र. सड़क विकास प्राधिकरण अनूपपुर एवं श्री एन.डी. गुप्ता उपसंचालक किसान कल्याण विभाग अनूपपुर को सेक्टर अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित रहने एवं सेक्टर के संबंध में जानकारी प्रस्तुत नही करने के संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने उक्त संबंध में कार्य स्पष्ट करतें हुए 03 दिवस के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय अनूपपुर में भेजने के निर्देश दिये है। 

निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी

निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी 
 
अनुपपुर | 10-सितम्बर-2018
 
 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने श्री तेजभान सिंह सहा. वर्ग-3 कार्यालय जिला आयुष अधिकारी अनूपपुर, श्री विरेन्द्र सिंह उइके सहा. वर्ग-3 कार्यालय उप संचालक कृषि अनूपपुर, श्री सतेंन्द्र कुमार वर्मा सहा. वर्ग-3 अनूपपुर, श्री दिनेश कुमार शुक्ला कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर, श्री सतेंन्द्र गोश्वामी कम्प्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर, श्री दीपक पटेल कम्प्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय महिला एवं बाल विकास अधिकारी अनूपपुर को जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटें 7 दिन में ड्यूटी लगाई गयी थी। 8 एवं 9 सितम्बर को अनुपस्थित रहने की वजह से आप सभी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने उक्त संबंध में कारण स्पष्ट करतें हुए 03 दिवस कें अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय में भेजनें के निर्देश दिये है।

निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा की धरकपड़ जोरो पर

निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मदिरा की धरकपड़ जोरो पर 

अनुपपुर | 10-सितम्बर-2018
 
 
    जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर ने आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखतें हुए विशेष दलों का गठन कर अवैध मदिरा के संग्रहण, विक्रय व परिवहन रोकथाम हेतु माह अगस्त में वृत्त कोतमा/राजनगर/अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम में आबकारी अधिनियम के उल्लंघन पर कुल 30 प्रकरण पंजीबद्ध किये जिसमें 38.62 लीटर हाथभट्टी शराब, देशी मदिरा 5.76 बल्क लीटर व विदेशी मदिरा 1.8 बल्क लीटर एवं लाहन 308 किलोग्राम जप्त किया गया है। जप्त मदिरा की कीमत रू. 8450/- है अवैध मदिरा की धड़पकड हेतु कार्यवाही लगातार जारी रहेगी संलग्न अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
 

01 सितम्बर से 30 नवम्बर तक होगा टी.बी., कुष्ठ एवं असंचारी रोग सर्वेक्षण का कार्य एवं निदान

01 सितम्बर से 30 नवम्बर तक होगा टी.बी., कुष्ठ एवं असंचारी रोग सर्वेक्षण का कार्य एवं निदान 
 
अनुपपुर | 10-सितम्बर-2018
 
 
     अनूपपुर जिले में कोतमा एवं जैतहरी विकासखण्ड में टी.बी., कुष्ठ एवं असंचारी रोग सर्वेक्षण कार्य (ओरल कैंसर, डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर) का शुभारंभ 1 सितम्बर 2018 से शुरू हो कर 30 नवम्बर 2018 तक किया जायेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कर निरोगी काया अभियान के संबंध में खण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों की जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, डी.एम.सी.एच.ओ. डॉ. एस.बी. चौधरी, टी.बी. के नोडल अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.एल. दीवान जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान तथा खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि निरोगी काया अभियान के अंतर्गत आयोजित टी.बी., चर्म रोग एवं असंचारी रोग सर्वेक्षण कार्य में स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक टीम के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य कराया जाकर जिले के दोनों विकासखण्ड में में चिन्हित टी.बी. एवं कुष्ठ रोगियों का चिन्हांकन एवं रोग निदान कार्य किया जायेगा तथा असंचारी रोग ओरल कैंसर, डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर से संबंधित रोगियों का चिन्हांकन कर उचित उपचार प्रदान किया जायेगा। डॉ. आर.पी. सोनी ने टी.बी. के लक्षण एवं उपचार के संबंध में तथा ओरल कैंसर, ब्लड प्रेसर, डायबटीज के पहचान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। निरोगी काया अभियान प्रत्येक सेक्टर मुख्यालय से सेक्टर के ग्रामों में आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सहयोग से घर-घर ऐसे रोगियों की खोज कर सत्यापन कार्य किया जायेगा। तदाशय की जानकारी देते हुये आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने बताया की अनूपपुर जिले में म.प्र. शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोगियों एवं असंचारी रोगियों का चिन्हांकन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी जिला वासियों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है।

श्रमोदय विद्यालय जबलपुर का संचालन 8 अक्टूबर से प्रारम्भ

श्रमोदय विद्यालय जबलपुर का संचालन 8 अक्टूबर से प्रारम्भ

अनूपपुर 10 सितम्बर 2018/ श्रम पदाधिकारी अनूपपुर श्री मोहन दुबे ने बताया कि सचिव मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल भोपाल के निर्देशानुसार श्रमोदय विद्यालय जबलपुर 8 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जाएगा।आपने बताया कि छात्र छात्राओं की उपस्थिति 5 एवं 6 अक्टूबर को नियत की गयी है।

निर्वाचन की ज़िम्मेदारियों के निर्वहन के साथ सेवाओ का समय से करें प्रदाय - कलेक्टर

निर्वाचन की ज़िम्मेदारियों के निर्वहन के साथ सेवाओ का समय से करें प्रदाय - कलेक्टर


अनूपपुर 10 सितम्बर 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु चिंहांकित समस्त मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्वाचन सम्बंधित कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। आपने कार्यपालन अभियंता एमपीपीकेवीवीसीएल श्री प्रमोद गेडाम को निर्वाचन शाखा से ऐसे मतदान केंद्र जहाँ विद्युत सप्लाई नही है की सूची प्राप्त कर प्राथमिकता से विद्युत आपूर्ति का कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है।बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में 300 दिवस से अधिक समय से लम्बित शिकायतों के सम्बंध में अधिकारियों से प्रतिवेदन माँगा है आख़िर क्यूँ समस्या का समाधान नही किया जा सका है। आपने कहा अगर आवेदन माँग है अथवा हितग्राही अपात्र है तो स्पष्ट टीप अंकित करें। बिना विचारण प्रकरण अग्रेषित नही होना चाहिए। बैठक में प्रथम दृष्ट्या पात्र पेंशनर की सूची के सम्बंध में पात्रों को लाभ सुनिश्चित कर अपात्रो को हटाकर सूची को अद्यतन करने की प्रगति की समीक्षा, उप स्वास्थ्य केंद्रो में विद्युत प्रदाय के पूर्व में दिए गए निर्देश की अनुपालना की प्रगति, लैंड अलॉट्मेंट हेतु अंतरविभागीय गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। आपने कहा समय सीमा में चिंहांकित विषयों के सम्बंध में जानकारी का प्रदाय सुनिश्चित करना विभाग प्रमुख की ज़िम्मेदारी है इस कार्य में लापरवाही नही होनी चाहिए। आपने सभी अधिकारियों को यह ध्यान रखने के लिए कहा कि निर्वाचन की गतिविधियों को सम्पादित करते हुए नागरिकों को लोक सेवा गारंटी के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली सेवाएँ नियमानुसार समय से उपलब्ध होती रहे। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कृषकों का पंजीयन 20 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से करें पूर्ण - कलेक्टर

कृषकों का पंजीयन 20 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से करें पूर्ण - कलेक्टर

अनूपपुर 10 सितम्बर 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने ख़रीफ़ विपणन 2018-19 में समर्थन मूल्य पर धान के उपार्जन हेतु कृषकों के पंजीयन कार्य की प्रगति में असंतोष व्यक्त करते हुए, ज़िला नागरिक आपूर्ति अधिकारी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ प्रक्रिया में तेज़ी लाने हेतु निर्देशित किया है। आपने सम्बंधित को आवश्यक कार्ययोजना बनाकर दैनिक आधार पर प्रगति की रिपोर्ट देने हेतु कहा है। आपने कहा किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर उच्चाधिकारियों से चर्चा करें हल न मिलने पर त्वरित संज्ञान में लाएँ।आपने आधारभूत आवश्यकताओं के सम्बंध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए यह स्पष्ट किया कोई भी कृषक पंजीयन से वंचित नही रहना चाहिए।

समस्त विभाग हितग्राहियों के निष्क्रीय खातों की जानकारी ज़िला अग्रणी प्रबंधक को उपलब्ध कराएँ

समस्त विभाग हितग्राहियों के निष्क्रीय खातों की जानकारी ज़िला अग्रणी प्रबंधक को उपलब्ध कराएँ


अनूपपुर 10 सितम्बर 2018/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने समस्त हितग्राही मूलक विभागों को हितग्राहियों के निष्क्रीय खातों की सूची ज़िला अग्रणी प्रबंधक को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि निष्क्रीय खातों में हितलाभ अंतरण होने के कारण बहुत से ट्रान्जेक्शन फ़ेल हो रहे हैं और शासन की राशि अनावश्यक रूप से इन अंतरण में पड़ी रहती है। ऐसे खातों के लिए सम्बंधित बैंकों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

निर्वाचन सम्बंधी एम्प्लॉई डाटा की प्रविष्टियाँ 12 सितम्बर तक करें पूर्ण

निर्वाचन सम्बंधी एम्प्लॉई डाटा की प्रविष्टियाँ 12 सितम्बर तक करें पूर्ण


अनूपपुर 10 सितम्बर 2018/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने सभी विभागों/ कार्यालय प्रमुखों को निर्वाचन सम्बंधी एम्प्लॉई डाटा की प्रविष्टि का कार्य 12 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आपने सम्बंधित अधिकारियों को एनआईसी से तुरंत सम्पर्क करने के लिए कहा है। कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में सम्बंधित कार्यालय प्रमुख ज़िम्मेदार होंगे।

मतदाता जागरूकता हेतु अनौपचारिक प्रेस वार्ता आज 11 सितम्बर को

मतदाता जागरूकता हेतु अनौपचारिक प्रेस वार्ता आज 11 सितम्बर को




अनूपपुर 10 सितम्बर 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाकर शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु 11 सितम्बर को कलेक्ट्रैट सभागार में अनौपचारिक प्रेस वार्ता आयोजित की गई है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अनूपपुर ज़िले के मीडिया(प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक) साथियों से मीडिया के माध्यम से इस आशय की जागरूकता लाने हेतु चर्चा की जाएगी। बैठक में ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना भी उपस्थित रहेंगी। सभी पत्रकार साथियों से 11 सितम्बर को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रैट सभागार में उपस्थित होने का अनुरोध है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें