Friday, May 11, 2018

जिले में अब तक 230352 असंगठित श्रमिकों के हो चुके हैं पंजीयन

जिले में अब तक 230352 असंगठित श्रमिकों के हो चुके हैं पंजीयन 

अनुपपुर | 11-मई-2018
 
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार आवेदनो का सत्यापन सेल्फ डेक्लरेशन के आधार पर किया जाना है। इस आधार पर प्राप्त आवेदनो को सत्यापित कर पंजीयन का कार्य तत्परता से करे। इस कार्य मे कोई भी लापरवाही करने पर नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। उल्लेखनीय है कि अनूपपुर मे अब तक 296650 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमे 230352 आवेदनो का सत्यापन कर पंजीयन किया जा चुका है। जनपद कोतमा मे 21335, जनपद जैतहरी मे 61597, जनपद अनूपपुर मे 29683, जनपद पुष्पराजगढ़ मे 111509 के साथ नगरपालिका कोतमा मे 1523, पसान मे 605, बिजुरी मे 1283, अनूपपुर मे 1567, अमरकंटक मे 509 एवं जैतहरी मे अब तक 741 आवेदको का पंजीयन किया जा चुका है।
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने जिले के निवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे पंजीयन कराकर इस योजना से लाभ प्राप्त करे। आपने समस्त संबन्धित अधिकारियों को इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये हैं ताकि कोई भी पात्र असंगठित श्रमिक पंजीयन से वंचित न हो।

17 मई को मुख्यमंत्री का संभाग स्तरीय कार्यक्रम शहडोल में प्रस्तावित

17 मई को मुख्यमंत्री का संभाग स्तरीय कार्यक्रम शहडोल में प्रस्तावित 
 
अनुपपुर | 11-मई-2018
 
    प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 17 मई 2018 को शहडोल संभाग में प्रवास प्रस्तावित है। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोहागपुर विकास खण्ड के ग्राम लालपुर में प्रस्तावित चरणपादुका वितरण कार्यक्रम एवं असंगठित मजदूरों को हितलाभों के वितरण के लिये आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस वृहद कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर शहडोल श्री नरेशपाल की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती उर्मिला कटारे, पुलिस अधीक्षक श्री सुषांत सक्सेना एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 17 मई को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिये कार्यक्रम स्थल की समुचित साफ-सफाई की जाये। कार्यक्रम स्थल में बेरीकेंटिंग आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये साथ ही विद्युत व्यवस्थाएं व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के लिये पेयजल आदि की समुचित व्यवस्थाएं की जायें। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में हितलाभों के वितरण के लिये स्टॉल लगाये जायेंगें, इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियां की जाये। कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल एवं प्रदर्षनियां भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये।

जनपद जैतहरी में स्वरोजगार शिविर सम्पन्न

जनपद जैतहरी में स्वरोजगार शिविर सम्पन्न 
160 हितग्राहियों का किया गया पंजीयन 
अनुपपुर | 11-मई-2018

  
   जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर के द्वारा 10 मई गुरूवार, को जनपद पंचायत जैतहरी में एक दिवसीय स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु हितग्राहियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, आर्थिक कल्याण विकास, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्री बाई फुले स्वसहायता समूह योजना, आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई।
   एक दिवसीय शिविर में जिव्याउके अनूपपुर के 61, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के 10, अन्त्याव्यवसायी के 13, पिछडा एवं अल्पसंख्यक विभाग के 18, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैतहरी के 46, विद्यार्थी एवं पशुपालन विभाग के 12 हितग्राहियों के पंजीयन किये गयें।
   जिसमें जिव्याउके अनूपपुर से श्री जी.एस.धारणे, प्रबंधक, श्री दीपेन्द्री पयासी, सहायक प्रबंधक, जैतहरी मुख्यर कार्यपालन अधिकारी,  अन्त्याव्यवसायी श्री ए.के. उदनिया, श्री भूपेश्वर पटेल क्षेत्राधिकारी पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्री धर्मपाल इन्दुलकर प्रबंधक, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, श्री सी.पी. सिंह सहायक पशु चिकित्सा  क्षेत्राधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।

पीएससी मुख्य परीक्षा हेतु अर्हता अभ्यर्थी समस्त अभिलेख 31 मई तक ऑनलाइन उपलब्ध कराएं

पीएससी मुख्य परीक्षा हेतु अर्हता अभ्यर्थी समस्त अभिलेख 31 मई तक ऑनलाइन उपलब्ध कराएं 
 
अनुपपुर | 11-मई-2018

     मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2018 की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अनुप्रमाणन फॉर्म, व्यक्तिगत विवरण फॉर्म, उपस्थिति पत्रक एवं अपनी अर्हता से संबंधित समस्त अभिलेख एम.पी. पीएससी की वेबसाइट पर 31 मई तक ऑनलाइन जमा करना है। इसके साथ ही जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र, निःशक्त अभ्यर्थी, निःशक्तता प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, बैंक खाता विवरण के पृष्ठ की प्रति (एससी, एसटी, ओबीसी अभ्यर्थियों हेतु), भूतपूर्व सैनिकों हेतु भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाण-पत्र, शासकीय सेवकों के लिये शासकीय सेवक होने का प्रमाण-पत्र, संबंधित विभाग का अनापत्ति प्रमाण-पत्र आदि प्रमाण-पत्र की सत्यापित या स्वप्रमाणित प्रति स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई त्रुटि होने पर 5 जून तक सुधार भी करा सकते हैं।

विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 मई को

विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 मई को 
 
अनुपपुर | 11-मई-2018
 
     विश्व तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस 31 मई को आयोजित किया जायेगा। इसे मानने का उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं बढ़ती हुई तम्बाकू सेवन, धूम्रपान की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बीड़ी, सिगरेट के दुष्परिणामों से इन्हें अवगत कराना है, ताकि तम्बाकू एवं गुटखा, बीड़ी सिगरेट के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति से युवाओं एवं जनसामान्य को केंसर, टी.बी., की बीमारियों से बचाया जा सके एवं तम्बाकू, धूम्रपान के सेवन की रोकथाम हेतु वातावरण निर्माण हो सके।

श्रमिकों की जिंदगियों में खुशियां लाना हमारा संकल्प - मुख्यमंत्री श्री चौहान

श्रमिकों की जिंदगियों में खुशियां लाना हमारा संकल्प - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के साथ किया सीधा संवाद 
अनुपपुर | 11-मई-2018


   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि श्रमिकों की जिंदगियों में खुशियां लाना हमारा संकल्प है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विभिन्न कल्याण योजनाओं का सूत्रपात इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार के खजाने पर पहला हक उसका है जो सबसे गरीब और सबसे पीछे है। सरकार ने निर्धनता में जीवन गुजार रहे श्रमिकों की बेहतरी के लिए ठोस कदम उठाए हैं। श्री चौहान आज जबलपुर में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के साथ संवाद कर रहे थे। इस मौके पर विधायक अशोक रोहाणी उपस्थित थे। 
   मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि प्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बिना जमीन के टुकड़े के नहीं रहेगा बल्कि उसे पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा। जिले में एक लाख से अधिक पट्टे दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिक अपनी जमीन के वैधानिक मालिक होंगे। पट्टा देने के बाद मकान बनाने के लिए राशि भी दी जाएगी।
   श्री चौहान ने आग्रह किया कि वे अपने सभी बच्चों को जरूरी तौर पर पढ़ाएं। उनके बच्चों की पढ़ाई की फीस सरकार भरेगी। श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने मजदूरों के परिवारों के सदस्यों के मुफ्त इलाज के अलावा महिला श्रमिकों के मातृत्व के दौरान राशि मुहैया कराने के भी प्रावधान किए हैं। उन्होंने 200 रूपए के फ्लैट रेट पर बिजली देने, दुर्घटना मृत्यु के मामले में परिवार को 4 लाख रूपए दिए जाने सहित अन्य प्रावधानों का भी उल्लेख किया। श्री चौहान ने श्रमिकों से स्वरोजगार योजनाओं और आजीविका मिशन से जुड़ने की भी अपील की।
   मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों को गरीबी के अभिशाप से मुक्त कराने और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। श्री चौहान ने कहा कि केवल जबलपुर जिले में 6 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं। यदि अब भी कोई शेष रह गया हो तो आवेदन देने पर उसका नाम जोड़ा जाएगा। उन्होंने कलेक्टर को मॉनीटरिंग टीम गठित कर सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अप्रैल से 31 मई तक पंजीकृत होने वाले पात्र श्रमिकों को 13 जून को एक साथ हित-लाभ प्रदान किए जाएंगे। इसके बाद शहरी क्षेत्रों के वार्डों के निवासी श्रमिकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी श्रमिकों को प्रावधानों के अनुसार सतत् रूप से हित-लाभ के वितरण की प्रक्रिया जारी रहेगी।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक अप्रैल 2018 से पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से जमीन के पट्टे भी वितरित किए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र के कुछ हितग्राहियों को चैक प्रदान किए। श्री चौहान ने मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत भी महिला श्रमिक हितग्राही को 16 हजार रूपए का चैक सौंपा। शहपुरा क्षेत्र के ग्राम मनकेड़ी में गत 29 अप्रैल को दुर्घटना में प्राण गंवाने वालों के परिवार को 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई।

श्रमोदय आवासीय विद्यालय की 20 मई को प्रवेश परीक्षा

श्रमोदय आवासीय विद्यालय की 20 मई को प्रवेश परीक्षा 
 
अनुपपुर | 11-मई-2018
 
   प्रदेश के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय की कक्षा-6, 7, 8, 9 और 11वीं में प्रवेश के लिये 20 मई, रविवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा आयोजित यह परीक्षा सभी जिला-स्तरीय परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा में करीब 18 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।
   परीक्षा में शामिल होने के लिये परीक्षार्थी www.shramodayvidyalay.mp.gov.in और www.mpsos.nic.in से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में अन्य जानकारी कार्यालय के फोन नम्बर-0755-2671066 और 2552106 से भी प्राप्त की जा सकती है।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क से जुड़े 6897 ग्राम

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क से जुड़े 6897 ग्राम 
2660 करोड़ से 15 हजार 146 कि.मी सड़क तैयार 
अनुपपुर | 11-मई-2018

    पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्र में 250 तक तथा सामान्य क्षेत्रों में 500 तक की आबादी वाले सभी ग्रामों को बारहमासी सड़कों से जोड़ दिया गया है। वर्ष 2010-11 से प्रारंभ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2660 करोड़ रुपये के व्यय से 6897 ग्रामों को सड़क सम्पर्क का लाभ प्राप्त हुआ है। इसके लिये 15 हजार 146 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का क्रियानवयन किया गया। इस योजना में 51 जिलों में 9109 ग्रामों को बारहमासी ग्रेवल सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य है।
    मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में वर्ष 2011-12 में 252 करोड़ रुपये के व्यय से 790 कि.मी., वर्ष 2012-13 में 794 करोड़ रुपये के व्यय से 3876 कि.मी., वर्ष 2013-14 में 627 करोड़ रुपये के  व्यय से 5838 कि.मी., वर्ष 2014-15 में 438 करोड़ के व्यय से 1967 कि.मी., वर्ष 2015-16 में 184 करोड़ रुपये की लागत से 1353 कि.मी., वर्ष 2016-17 में 196 करोड़ रुपये की लागत से 568 कि.मी. तथा वर्ष 2017-18 में 110 करोड़ रुपये की लागत से 754 कि.मी. सड़क मार्ग का निर्माण किया जा चुका है। इस प्रकार प्रदेश के 6853 सड़क मार्ग बनकर तैयार हो चुके हैं।

विचारों को सकारात्मक बनाने के लिए अल्पविराम कार्यक्रम के होंगे आयोजन

विचारों को सकारात्मक बनाने के लिए अल्पविराम कार्यक्रम के होंगे आयोजन



अनुपपुर 11 मई 2018/ शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के व्यवहार एवं विचारों को और अधिक सकारात्मक करने के  लिए आनंद विभाग द्वारा अल्पविराम कार्यक्रम की पहल की गयी है। आनंद विभाग के ज़िला नोडल अधिकारी श्री प्रवीण फ़ुलपगारे ने ज़िले के अंदर कार्यरत समस्त विभागो पुलिस, ज़िला पंचायत, जनपद पंचायत,  वन, कृषि, जनजातीय कार्य, महिला एवं बाल विकास , स्वास्थ्य, नगरपालिका, शहरी विकास अभिकरण आदि से आग्रह किया है कि शासन की मंशानुसार विभाग की प्रत्येक कार्यशाला /मीटिंग मे अल्पविराम के सत्र को अनिवार्य रूप से शामिल करे। आपने कहा समस्त विभाग अपने अधीनस्थ कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अल्पविराम से जोड़ने के लिए राज्य आनंद संस्थान भोपाल से प्रशिक्षित आनंदम सहयोगी डॉ योगेश दीक्षित एवं श्री सतीश तिवारी से साथ परामर्श कर अल्पविराम कार्यक्रम के आयोजन हेतु कैलंडर बनाकर अवगत कराएं। 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें