Wednesday, September 12, 2018

शांति समिति की बैठक का आयोजन 14 सितंबर को

शांति समिति की बैठक का आयोजन 14 सितंबर को 

अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   आगामी त्यौहार मोर्हरम 21 सितम्बर को दृष्टिगत रखतें हुए 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजें से कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों से उपस्थित होने की अपील की गई है।

जिला स्तरीय जूडो महिला वर्ग प्रतियोगिता सम्पन्न

जिला स्तरीय जूडो महिला वर्ग प्रतियोगिता सम्पन्न 

अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी ने बताया कि जिला स्तरीय जूडो महिला वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन अनूपपुर किया गया। जूडो (म.) वर्ग प्रतियोगिता में से शासकीय महाविद्यालय जैतहरी, कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ की टीमों ने भाग लिया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय जैतहरी की सोना नायक विजेता रही, शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ की राजवती मार्को उपविजेता रही तथा शासकीय महाविद्यालय कोतमा की रूपांजली ताम्रकार  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

18 से 22 तक समस्त विकासखण्डों में आयोजित होंगे अन्त्योदय मेले

18 से 22 तक समस्त विकासखण्डों में आयोजित होंगे अन्त्योदय मेले 

अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनूपपुर जिलें के अन्तर्गत समस्त विकासखण्ड पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतहरी, एवं कोतमा में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन किया जाना है। डॉ. सिडाना के आदेशानुसार खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेले में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अंतर्गत जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की समस्त ग्राम पंचायतें एवं नगर पंचायत अमरकंटक, जनपद पंचायत कोतमा के अंतर्गत जनपद पंचायत कोतमा की समस्त ग्राम पंचायतें, नगर पालिका कोतमा, बिजुरी, जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत जनपद पंचायत जैतहरी की समस्त ग्राम पंचायतें एवं नगर पंचायत जैतहरी, नगर पालिका परिषद् अनूपपुर तथा जनपद पंचायत अनूपपुर अन्तर्गत जनपद पंचायत अनूपपुर की समस्त ग्राम पंचायतें एवं नगर पालिका पसान सम्मिलित रहेंगें। आपने बताया कि पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड की लखौरा हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में 18 सितम्बर को नगरीय निकाय अमरकंटक में, विकासखण्ड अनूपपुर में जनपद पंचायत मुख्यालय, बदरा में 19 सितंबर को नगरीय निकाय पसान में, विकासखण्ड कोतमा में एल.आई.सी. ग्राउण्ड अनूपपुर रोड, कोतमा 20 सितम्बर को नगरीय निकाय कोतमा, बिजुरी में, विकासखण्ड जैतहरी में जनपद पंचायत जैतहरी कार्यालय परिसर में 22 सितम्बर को नगरीय निकाय जैतहरी, अनूपपुर में। मेले में ग्रामीण एवं शहरी निकायों के समस्त हितग्रहियों को योजनओं का समुचित लाभ प्राप्त हो सके इस दृष्टिकोण से ग्रामीण क्षेत्रों में  पंचायत सचिवों/पंचायत समन्वयक अधिकारियों/ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारियों/ कृषि विकास विस्तार अधिकारियों/ए.एन.एम/ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ आशा कार्यकर्ता/पटवारियों/ वन विभाग के क्षेत्रीय अमले आदि से प्रचार प्रसार कराया जावें। प्रत्येक ग्राम सभा में दीवाल लेखन कराकर तथा ढोंढी पिटवाकर प्रचार प्रसार करेंगें एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों के क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।

यमराज ने दिया संदेश ट्रैफिक नियमों का करें पालन व्यर्थ में मुझे न दें दोष

यमराज ने दिया संदेश ट्रैफिक नियमों का करें पालन व्यर्थ में मुझे न दें दोष 
‘हेलमेट मेरी जान‘ सीडी का हुआ विमोचन 
अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   जिलें हर वर्ष सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां देते हैं। सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, जिसके तहत आम लोगों को यातायात से जुड़ें नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है। सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के उदेश्य से जिलेंभर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा वाक्य के साथ इंदिरा चौक में मंगलवार को सप्ताह का समापन किया। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने आम जनों को संम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है। यातायात के नियम बेहद ही साधारण हैं। इनका पालन आसानी से किया जा सकता है। इससे ना सिर्फ वाहन चालक और सवार सुरक्षित रहते है बल्कि यह राहगीरों की सुरक्षा के लिए भी बेहद कारगर होता है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, यातायात प्रभारी बृजेंन्द्र मिश्रा, विभिन्न थाना के थाना प्रभारी, जिले के वरिष्ठ पत्रकार आम नागरिक उपस्थित रहे।
दिखाई गई शार्ट फिल्म
   यातायात संबंधी नियमों के विषयों में एक शार्ट फिल्म दिखाई गई, जिसमें यमराज के रूप में राकेश गौतम व चित्रगुप्त के किरदार में गिरीश राठौर के साथ उनके सहयोगी हीना खान तथा क्रिश राठौर को दिखाया गया। निर्माणकर्ता बीजू थामस के द्वारा कार्यक्रम के दौरान 5 मिनट की यह शार्ट फिल्म को सभी अधिकारियों व पत्रकारों के साथ आमजन के समक्ष दिखाया गया, जिसमें सभी आमजन के समक्ष दिखाया गया, जिसमें सभी ने बीजू थामस के इस शानदार प्रस्तुति की प्रशंसा की। गौरतलब हो कि यह शार्ट फिल्म मुख्यालय स्थित विवेकानंद स्मार्ट सिटी में सूट किया गया है। जिसमें स्मार्ट सिटी के संचालक विवेक कुमार बियानी बंटी भईया शार्ट फिल्म के फ्रेम में अपना  किरदार निभाते नजर आये है।
 

संबल योजना के अंतर्गत सरल एवं समाधान योजना का शिविर संपन्न

संबल योजना के अंतर्गत सरल एवं समाधान योजना का शिविर संपन्न 

अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   ग्राम पंचायत बरगवां में सरल एवं समाधान योजना का शिविर लगाकर एवं घर घर जाकर लाभ दिया गया। 374 लोगो को लाभ दिया गया। संबल योजना के अंतर्गत सरल बिजली बिल योजना में अनूपपुर जिले में अब तक 44845 एवं मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना में 31970 कुल मिलाकर 76815 उपभोक्ताओं को दोनों योजनाओ के अंतर्गत लाभ दिया गया और 26 करोड़ 34 लाख रुपये की राशि का बिल माफ् किया गया। शिविर में कार्यपालन अभियंता प्रमोद गेडाम, सहायक अभियंता दिनेश तिवारी, कनिष्ठ अभियंता  आर एस त्रिपाठी, लाइनमैन एवं मीटर रीडर उपस्थित थे।

नादिमा श्री, टी.आर नाग, नीलेश कुमार धुर्वे एवं भावना डेहेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी

नादिमा श्री, टी.आर नाग, नीलेश कुमार धुर्वे एवं भावना डेहेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी 

अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारण्टी अधिनियम 2010 अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर श्री श्रीमती नदिमा श्री प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर, श्री नीलेश कुमार धुर्वे नायब तहसीलदार वृत्त फुनगा तहसील अनूपपुर, श्रीमती भावना डेहेरिया नायब तहसीलदार वृत्त फुनगा-2 तहसील अनूपपुर, श्री टी.आर. नाग तहसीलदार कोतमा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने उक्त संबध में कारण स्पष्ट करते हुए तीन दिवस के भीतर जिला लोक सेवा प्रबंधन, कलेक्ट्रेट अनूपपुर में भेजने के निर्देश दिए हैं।

सी.डब्लू.एस.एन. छात्रावास नवीन बालक आवासीय छात्रावास के रिक्त पदों हेतु सूची जारी दावा आपत्ति 17 सितम्बर तक आमंत्रित

सी.डब्लू.एस.एन. छात्रावास नवीन बालक आवासीय छात्रावास के रिक्त पदों हेतु सूची जारी दावा आपत्ति 17 सितम्बर तक आमंत्रित 
 
अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र डीपीसी अनूपपुर श्री हेमंत खैरवाल ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित सी.डब्लू.एस.एन. छात्रावास अनूपपुर एवं नवीन बालक आवासीय छात्रावास अनूपपुर के रिक्त पदों के लिए प्राप्त आवेदनों का अनंतिम सूची जारी दावा आपत्ति 17 सितंबर तक आमंत्रित की गई है।

राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत पोषण जागरूकता हेतु पंच सरपंच सम्मेलन संपन्न

राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत पोषण जागरूकता हेतु पंच सरपंच सम्मेलन संपन्न 

अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जैतहरी ने बताया कि जनपद पंचायत जैतहरी के स्व सहायता समूह भवन में राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत पोषण जागरूकता हेतु श्री फुन्देलाल सिंह जी जनपद पंचायत सदस्य जैतहरी के मुख्य आतिथ्य में पंच, सरपंच सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के पोषण तथा स्तनपान व बच्चे को ऊपरी आहार के बारे में परियोजना अधिकारी श्री सतीश जैन एवं विभागीय पर्यवेक्षकों श्रीमती गायत्री गायत्री गुप्ता, श्रीमती मीरा सिंह, श्रीमती सुचिता तिर्की एवं श्रीमती नेमा महरा द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी। मुख्य अतिथि श्री फुन्दे लाल सिंह जनपद सदस्य द्वारा सभी को पोषण अभियान में सहयोग देने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चिल्हारी के सरपंच श्री अनिल रौतेल जी द्वारा भी अपने विचार प्रकट किये गये। ऑगनबाड़ी  कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण से संबंधित गीत प्रस्तुत किये गये तथा पौष्टिक व्यंजनों की प्रर्दशनी के माध्यम से सभी पंच व सरपंचों को पोषण के संबंध में जागरूक किया गया। 

एक परिसर एक शाला के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन

एक परिसर एक शाला के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन 
गठन की कार्यवाही एक अक्टूबर तक होगी पूरी 
अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   प्रदेश में विभिन्न स्तर और समान स्तर की शालाओं को एक करते हुए एक शाला के रूप में संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसी शालाएँ एक परिसर-एक शाला के रूप में संचालित होंगी। एक परिसर-एक शाला के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति के गठन किये जाने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला कलेक्टर्स को दिये गये हैं।
   जिला स्तरीय समिति कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित होगी। समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण, प्राचार्य डाईट और जिला परियोजना समन्वय को शामिल किया गया है। समिति निश्चित समय-सारणी के अनुसार कार्य करेंगी। एकीकृत शाला के लिए स्टॉफ कक्ष और भण्डार कक्ष की व्यवस्था 20 सितम्बर तक की जायेगी। एकीकृत शाला की प्रबंध परिषद की साधारण सभा कार्यकारिणी का गठन 28 सितम्बर तक, प्रबंध परिसर की साधारण सभा की पहली बैठक 29 सितम्बर और एकीकृत बैंक खाते की व्यवस्था एक अक्टूबर तक किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
   प्रदेश में एक परिसर-एक शाला के क्रियान्वयन से मानव एवं भौतिक संसाधनों का अधिकतर उपयोग हो सकेगा। इसके साथ ही शिक्षकों की आवश्यकता में भी कमी आयेगी और व्यय पर नियंत्रण हो सकेगा। प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 224 विकासखण्डों में संचालित 34 हजार 997 स्कूलों को एकीकृत करने पर एकीकृत स्कूलों की संख्या 15 हजार 961 हो जायेगी। एकीकृत स्कूलों में से 11 हजार 894 स्कूलों का प्राथमिक से माध्यमिक तक, 1378 स्कूलों का प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल तक और 784 स्कूलों का कक्षा पहली से लेकर कक्षा 12वीं तक एकीकृत किया जायेगा। शाला परिसर में वर्तमान में कोई शाला किसी महापुरूष के नाम से संचालित है तो एकीकृत शाला का नामकरण उन्हीं के नाम पर रखे जाने के निर्देश दिये गये है

ग्रामीण विकास गतिविधियों के लिये प्रदेश को मिले 9 राष्ट्रीय पुरस्कार

ग्रामीण विकास गतिविधियों के लिये प्रदेश को मिले 9 राष्ट्रीय पुरस्कार 
 
अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   ग्रामीण विकास गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रगति करने पर मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न घटकों को 9 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आज आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किये।
   कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका के लिये दीनदयाल अंत्योदय योजना में मध्यप्रदेश के राज्य मिशन संचालक श्री एल.एम. बेलवाल, ग्रामीण राजमिस्त्री प्रशिक्षण के क्षेत्र में महात्मा गाँधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान, जबलपुर के संचालक श्री संजय कुमार सराफ को, ग्राम स्वराज अभियान के क्षेत्र में जिला राजगढ़ को बेहतर जिले का तथा विस्तारित ग्राम स्वराज योजना में अभूतपूर्व योगदान के लिये राजगढ़ जिले को और ग्रामीण डाक सेवा के बेहतर प्रशासन के लिये उठाये गये कदमों के लिये सागर संभाग के श्री रामप्रसाद अहिरवार को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही मध्यप्रदेश ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण को तीन, मण्डला जिले की रोजगार सहायक सुश्री प्रीति परमार को भी मनरेगा में जियो टेगिंग के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये गये है।

उत्तम गुणवत्ता के लिए ग्रामीण सड़क प्राधिकरण को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

उत्तम गुणवत्ता के लिए ग्रामीण सड़क प्राधिकरण को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार 
नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने दिए पुरस्कार 
अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण सड़कों के निर्माण में उल्लेखनीय कार्यों के लिए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र तोमर द्वारा तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गये। विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अभियंता म.प्र. ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण श्री पी.के. निगम ने मध्यप्रदेश सरकार की ओर से पुरस्कार प्राप्त किए।
   मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.पी.आर.आर.डी.ए. श्री नीतेश व्यास ने बताया कि मध्यप्रदेश को वर्ष 2017-18 में सड़क निर्माण में नवीन तकनीकी के प्रयोग के लिए तथा गुणवत्ता नियंत्रण में आधुनिक तकनीकी के इस्तेमाल के लिए दोनों में प्रथम पुरस्कार तथा देश में सर्वाधिक लम्बाई की सड़क मार्ग तैयार करने के लिए तृतीय पुरस्कार दिया गया है।
   उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 78 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण किया गया है। सड़कों के संसाधरण में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाये गये 10 हजार 500 कि.मी. मार्गों की डामरीकृत सड़कों में बदलने का कार्य किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा सड़कों के निर्माण के साथ मानिटरिंग में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए म्-ड।त्ळ वत ळ-त्प्ब्भ् सॉफ्टवेयर तैयार किए गये हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। पुरस्कार समारोह में केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री राम कृपाल यादव, सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज श्री अमरजीत सिंह, अतिरिक्त सचिव श्री संजय कुमार तथा अन्य राज्यों के ग्रामीण विकास अधिकारी उपस्थित थे।
ग्रामीण विकास मंत्री ने दी बधाई
   पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने म.प्र. ग्राम सड़क विकास प्राधिकरण को राष्ट्रीय स्तर पर मिले पुरस्कारों के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, ग्रामीण अंचल की विकास की रीढ़ है। इनके बनने के बाद से मध्यप्रदेश ग्रामीण अंचल की तस्वीर ही बदल गई है। प्रदेश के लगभग सभी गाँव मुख्य मार्गों से जुड़ चुके हैं। इसी के साथ अब कम आबादी वाले ग्रामों को  बारहमासी सड़को से जोड़ने का काम भी प्रदेश में तेजी से किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने सराहा मध्यप्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का डिजिटल स्किल

प्रधानमंत्री ने सराहा मध्यप्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का डिजिटल स्किल 
मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बताया प्रदेश की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजिटल फ्रेडली 
अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आँगनवाड़ी तथा आशा कार्यकर्ता से बातचीत के दौरान पन्ना जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता फूलकली प्रजापति के डिजिटल स्किल की सराहना की। श्री मोदी ने कहा की  लोक सभा में दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में मोबाईल के उपयोग और डिजिटल इण्डिया की अवधारणा पर प्रश्नचिन्ह लगाये जाते हैं। पर पन्ना जिले की आँगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं ने यह साबित किया की पन्ना जिला वास्तव में देश में हीरे जवाहरात के समान है।
   उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री से सीधे संवाद के दौरान पन्ना जिले की गन्नोर विकासखण्ड की लोहर गाँव की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता फूलकली प्रजापति ने प्रधानमंत्री को मोबाईल उपलब्ध कराने के लिये धन्यवाद देते हुये कहा की कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर मिलने काम में आसानी हुई है। पहले 11 रजिस्ट्रर भरने पड़ते थे। अब बच्चों के वजन और ऊँचाई की जानकारी आसानी से मोबाईल में दर्ज हो जाती है। वीडियो से पोषण की जानकारी लोगों को देने में भी सरलता और स्पष्टता आई है।
   प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस संवाद के संदर्भ में कहा की हमारी बहनों ने मोबाईल फोन के दक्ष उपयोग से डिजिटल टेक्नालॉजी के प्रयोग से नई पीढ़ी को सुपोषित और विकसित बनाने का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा की पन्ना जैसे सुदुरवर्ती स्थान पर स्मार्ट फोन का पोषण और स्वास्थ्य के लिये उपयोग डिजिटल इण्डिया अभियान की सफलता का प्रतीक है।
   महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में मोबाईल एप्प के सफल उपयोग की क्षमता के परिणामस्वरूप ही राष्ट्रीय पोषण मिशन में 40 प्रतिशत एन्ट्री मध्यप्रदेश से हो रही है।प्रदेश की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता समयानुकूल डिजिटल फ्रेडली है। श्रीमती चिटनिस ने बुरहानपुर में आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी के सम्बोधन को सुना और उपस्थित आँगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया।

हिन्दी में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को सिखायी जायेगी अंग्रेजी - राज्य मंत्री श्री जोशी

हिन्दी में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को सिखायी जायेगी अंग्रेजी - राज्य मंत्री श्री जोशी 
क्रिस्प और एए एजुटेक के बीच हुआ एमओयू 
अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   हिन्दीभाषी विद्यार्थियों के लिये इंजीनियरिंग की परीक्षा हिन्दी माध्यम से देने की सुविधा राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा दी गयी है। इन विद्यार्थियों को वैश्विक जरूरतों के अनुसार क्षमतावान बनाने के लिये इनमें कम्युनिकेशन स्किल और व्यक्तित्व विकास के लिये क्रिस्प और एए एजुटेक के बीच एमओयू हुआ है। विद्यार्थियों की कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने के लिये इन्हें अंग्रेजी सिखायी जायेगी। एए एजुटेक के डॉयरेक्टर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन श्री के. श्रीकांत हैं। तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार) और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने यह बातें राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में "उदय" कार्यक्रम में कही।
   श्री जोशी ने कहा कि "उदय" कार्यक्रम में प्रथम चरण में विश्वविद्यालय की 30 चयनित छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें 360 घण्टे का ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एचीवर बनें
   श्री के. श्रीकांत ने कहा कि केवल अंक लाने के लिये नहीं पढ़ें। पाजिटिव सोच और जुनून के साथ कार्य करेंगे तो एचीवर बनेंगे। उन्होंने कहा कि लोग क्या कहेंगे, यह मत सोचो। श्री श्रीकांत ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक अपने पाजिटिव एप्रोच और जुनून के कारण ही लगाया है।
   कुलपति डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि अच्छा कम्युनिकेटर बनने के लिये अच्छे वक्ता के साथ ही अच्छे स्रोता भी बनें। उन्होंने बताया कि उदय कार्यक्रम के साथ ही इंटर्नशिप जागरूकता ड्राइव भी चलायी जा रही है। इस मौके पर राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और एए एजुटेक, चैन्नई के बीच एमओयू हुआ। आभार प्रदर्शन क्रिस्प के सीईओ श्री मुकेश शर्मा ने किया। इस दौरान प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

स्वीप गतिविधियों के उन्मुखीकरण के लिए कार्यशाला 14 सितंबर को

स्वीप गतिविधियों के उन्मुखीकरण के लिए कार्यशाला 14 सितंबर को 

अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   आगामी विधानसभा चुनाव 2018 हेतु स्वीप (Systamatic voters Education and Electoral Participation) गतिविधियों के उन्मुखीकरण के लिए 14 सितंबर को एक कार्यशाला का आयोजन आर.सी.व्ही.पी.नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में किया गया है।
   संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने बताया कि कार्यशाला में जिला स्तर पर किये गये नवाचार एवं भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की जायेगी। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी सम्मिलित होंगें।

मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियम 2015 में संशोधन

मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियम 2015 में संशोधन 

अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   मध्यप्रदेश भंडार क्रय तथा सेवा उपार्जन नियम 2015 में संशोधन कर मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के माध्यम से क्रय होने वाली आरक्षित वस्तुओं को जैम पोर्टल के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है। प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये है।
   आदेश में बताया गया कि आरक्षित वस्तुओं और अनारक्षित वस्तुओं का क्रय जेम पोर्टल से किये जाने पर दरों का युक्तियुक्तकरण क्रयकर्ता द्वारा प्रमाणित किया जायेगा। पाँच लाख से अधिक का अनुमानित मूल्य होने पर निविदा द्वारा जैम पोर्टल से निविदा की जा सकेगी। 

मंडला की रोजगार सहायक प्रीति को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

मंडला की रोजगार सहायक प्रीति को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार 

अनुपपुर | 12-सितम्बर-2018
 
   महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम में परिसम्पत्तियों की जीयो टेगिंग करने में उत्कृष्ट कार्य के लिये मंडला जिले की बिछिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मेढ़ाताल की रोजगार सहायक सुश्री प्रीति परमार को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया है। यह पुरस्कार आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित ग्रामीण विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में दिया गया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें