Monday, August 6, 2018

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एप के माध्यम से दे आवश्यक फीडबैक - डॉ. सलोनी सिडाना

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एप के माध्यम से दे आवश्यक फीडबैक - डॉ. सलोनी सिडाना 
अनूपपुर को स्वच्छता के शिखर में ले जाने के लिए दें आवश्यक सुझाव एवं निभाएं अपनी जिम्मेदारी 
अनुपपुर | 06-अगस्त-2018
 
    किसी समस्या के निवारण के लिए परिस्थियों में सुधार के लिए वास्तविकता की जानकारी एवं सुझाव आवश्यक हैं। अनूपपुर को स्वच्छता की राह में आगे ले जाकर शिखर तक पहुंचाने के लिए आवश्यक है कि सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारियॉ निभाएं। सुझाव दें, वस्तुस्थिति से अवगत कराएं एवं स्थितियों के सुधार में अपनी जरूरी भागीदारी को निभाएं। इस एप को डानउलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर ssg 2018 खोजे। एप को इंस्टाल कर सुविधानुसार भाषा का चयन करें। इसके पश्चात् प्रदेश (मध्यप्रदेश) एवं जिले (अनूपपुर) का चयन करें। उपरोक्त चयन के पश्चात् पूंछे गए प्रश्नों का जवाब देकर अनूपपुर की स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
    मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समस्त अधिकारियों को स्वच्छता एप के माध्यम से आवश्यक फीडबैक देने के लिए कहा। डॉ. सिडाना ने कहा समस्त अधिकारी इस मुहिम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। सभी अकिारियों ने भरोसा दिलाया कि वे पूरे मनोयोग से प्रयास करेंगे एवं इस अभियान को सफल बनाकर मूर्त रूप देने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगे।

जाति प्रमाण पत्र से सम्बन्धित तीन नवीन सेवाएं अब लोक सेवा केन्द्र से

जाति प्रमाण पत्र से सम्बन्धित तीन नवीन सेवाएं अब लोक सेवा केन्द्र से 

अनुपपुर | 06-अगस्त-2018
 
    जिला लोक सेवा प्रबंधक श्रीमती सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत तीन नवीन सेवायें जाति प्रमाण पत्र में जन्म तिथि आधार और समग्र सुधार करने हेतु मैनुअल जाति प्रमाण पत्रों को डिजिटलाइज्ड कराने हेतु ब्लड रिलेशन के आधार पर आवेदन अब लोकसेवा केन्द्र में दर्ज किये जा रहे है। आपने बताया कि आवेदक जाति प्रमाण पत्र में जन्म तिथि सुधार हेतु आवेदन पर जन्म तिथि के संबंधी दस्तावेज/आधार कार्ड की कॉपी/समग्र तीन आईडी लगायेंगे। मैनुअल जारी प्रमाण पत्र को डिजिटलाज्ड करवाने हेतु आधार कार्ड की कॉपी, आवेदन, जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति आवश्यक होगी। ब्लड रिलेशन के आधार पर जाति प्रमाण पत्र की प्राप्ति हेतु आवेदक को स्वयं के परिवार के सदस्य पिता/भाई/बहन को पूर्व में एस.डी.एम. द्वारा जारी प्रमाण पत्र की प्रति राशन कार्ड/पात्रता पर्ची जिसमें परिवार के सदस्य का उल्लेख हो। स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज आदि उपलब्ध हो। जाति एवं निवास संबंधी संलग्न घोषणा पत्र, आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न होगी।

ओडीएफ गांव का सपना साकार कर समाज में लाए परिवर्तन

ओडीएफ गांव का सपना साकार कर समाज में लाए परिवर्तन 
 
अनुपपुर | 06-अगस्त-2018
 
    स्वच्छ भारत अभियान अन्तर्गत ‘‘स्वच्छ अनूपपुर सुगढ़ अनूपपुर‘‘ के तहत सम्पूर्ण स्वच्छता स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समय सीमा बैठक में निर्देश दिये है। कलेक्टर ने सभी जिला कार्यालय प्रमुखों को कार्यालयीन शौचालयों एवं कार्यलयीन स्वच्छता की सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा है।
    आपने सभी जिलाधिकारियों को स्वच्छता के लिए आधारित ग्राम पंचायतों में खुले में शौच के कार्यो के लिए मार्निग फॉलोअप करने तथा अभियान की गतिविधि में सक्रिय भूमिका अदा करने की बात कही है। आपने कहा है कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों कलेक्टर ने नगर पालिका के बेहतर कार्य करने वाले सफाई कामगार को सार्वजनिक मंच में सम्मानित किये जाने के भी निर्देश दिये।
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा गांव-गांव खुले में शौच से मुक्त कराने का अभियान उतना ही कठिन है जितना राजा राममोहन राय ने सतीप्रथा को समाप्त कराने की मुहिम का संचालन किया और सफलता मिली यह कुप्रथा समाप्त हो गई। आपने कहा स्वच्छता में सहयोगी प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका से इस कुप्रथा को समाप्त करने की होनी चाहिये। ताकि खुले में शौच मुक्त गांव की परिकल्पना साकार रूप में परिलक्षित हो सकें।

लंबित अधोसंरचना कार्यो को त्वरित गति देने निर्देश

लंबित अधोसंरचना कार्यो को त्वरित गति देने निर्देश 
 
अनुपपुर | 06-अगस्त-2018
 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने जिला न्यायालय जिला चिकिसालय ओव्हर ब्रिज, आजीविका भवन, आदि के कार्यो में त्वरित गति लाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल के निर्देश दिये है। आपने कहा है कि अधोसंरचना के निर्माण हेतु राशि आंवटन का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो यह सभी संबधित जन सुनिश्चित करें।

9 को आदिवासी, 14 को शौर्य तथा 15 को स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन होंगे

9 को आदिवासी, 14 को शौर्य तथा 15 को स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन होंगे 

अनुपपुर | 06-अगस्त-2018
 
    साप्ताहिक समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस 14 अगस्त को शौर्य दिवस तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन गारिमय ढंग से मनाये जाने के सम्बंध में सम्बंधित आयोजन कर्ता विभागों के आधिकारियों को निर्देश दिये है।

मानव संसाधन से सम्बंधित जानकारी ऑनलाईन फीडिंग प्रशिक्षण आज

मानव संसाधन से सम्बंधित जानकारी ऑनलाईन फीडिंग प्रशिक्षण आज 
 
अनुपपुर | 06-अगस्त-2018
 
    निर्वाचन आवश्यक कार्य को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के निर्देशानुसार मानव संसाधन से संबधित त्रुटि रहित सही-सही जानकारी ऑनलाईन फीड करने के संबंध में मंगलवार 07 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार क्रमांक 101 में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में स्थापना प्रभारी अधिकारी, लिपिक या कम्प्यूटर ऑपरेटर को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 31 अगस्त तक

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 31 अगस्त तक 
एप के माध्यम से नागरिक दे सकते है सुझाव एवं प्रतिक्रिया 
अनुपपुर | 06-अगस्त-2018
 
    स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 सर्वेक्षण का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति एवं स्वच्छता की गुणवत्ता के आधार पर जिले व प्रदेश की रैंकिंग करना है गहन प्रचार-प्रसार से ग्रामीण समुदाय को स्वच्छता स्थितियों में सुधार लाने के लिए जागृत करना तथा सशक्त करना है स्वच्छ भारत मिशन के संचालन तथा परिणाम के बारे में ग्रामीणों के सुझाव एवं प्रतिक्रिया जानना है ताकि कार्यक्रम के संचालन में सुधार लाया जा सके तथा प्रत्यक्ष अवलोकन के द्वारा संस्थागत एवं सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता की वस्तु स्थितियों का आकलन करना है उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया है कि सर्वेक्षण 01 से 30 अगस्त 2018 के मध्य किया जाएगा। सर्वेक्षण घटक के तहत आकलन 30 प्रतिशत, भौतिक प्रगति एवं ओडीएफ की गुणवता 35 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
    प्रत्यक्ष अवलोकन के तहत प्रदान किये जाने वाले अंको के ग्राम पंचायत के विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, हाट बाजार तथा धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर शौचालय निर्मित होने पर 05 अंक मिलेंगे यदि यह शौचालय उपयोग में अभी आ रहे है तो 05 अंक मिलेंगे, यदि इन स्थानों पर बेकार पानी जमा नही होता तो 10 अंक और मिलेंगे इन पॉच स्थानों में से जितने स्थानों पर उपरोक्क्त सुविधाएं नही मिलेंगी उतने ही ग्रा पंचायत के अंक कम होते जाऐंगे।
    ग्रामीणों की प्रतिक्रिया के अंकों का आकलन के संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपाअधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने बताया है कि स्वच्छता सर्वे के बारें में ग्रामीण जागरूकता के आधार पर 20 अंक प्रदान किये जायेगे जिसमें ग्रामीणों से स्वच्छता सर्वे से संबधित प्रश्न किये जायेगे। जैसे क्या उन्हें सर्वे के बारें में पता है, क्या स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम की स्वच्छता में सुधार आया है, कूड़ा कचरे का सुरक्षित निपटान करने के लिए ग्राम में क्या कोई व्यवस्था है, बेकार पानी के सुरक्षित निपटान हेतु क्या कोई व्यवस्था है। इन प्रश्नों के उत्तरों के आधार पर ग्राम पंचायतों को 20 में से अंक प्रदान किये जायेगे। 05 अंक नागरिकों की ऑनलाईन प्रतिक्रिया के लिये रखे गये है। जो कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 18 एप के माध्यम से दर्ज किये जायेगे। 10 अंक प्रमुख प्रभावी व्यक्तियों की प्रतिक्रिया के है। प्रभावी व्यक्तियों से किये जाने वाले सवाल ग्रामीणों से किये जाने सवालों जैसे ही रहेगे। प्रभावी प्रतियोगी सरपंच, सचिव, एएनएम, शिक्षक, स्वच्छताग्राही शमिल है। भौतिक प्रगति एवं ओडीएफ की गुणवत्ता के 35 अंक निर्धारित है। स्वच्छता कवरेज के प्रतिशत के तहत जिले के ओडीएफ ग्रामों की स्थिति प्रतिशत ओडीएफ घोषित ग्रामों की सत्यापन की स्थिति स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित शौचालय की जियो टैगिंग की स्थिति, टूटे-फूटे शौचालय की संख्या के आधार पर प्रदान किये जायेगे। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सलोनी सिडाना ने ग्रामीणों व नागरिकों से अपील की है कि सर्वेक्षण के माध्यम से ग्राम पंचायतों को स्वच्छता के पैमानों पर बेहतर बनाने का मौका है इस मुहिम में सभी सहभागी बन अनूपपुर जिलें को स्वच्छ व सुघड़ बना कर समाज में परिवर्तन की कल्पना को सकार करें। आपने सभी से एंड्राइड़ मोबाइल पर एसएसजी 18 एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सुझाव एवं प्रतिक्रिया देने की भी अपील की है।

टी.एल. प्रकरणों का विभागवार निराकरण बैठक आज

टी.एल. प्रकरणों का विभागवार निराकरण बैठक आज 

अनुपपुर | 06-अगस्त-2018
 
   कलेक्टर कार्यालय के सभागार में समय-सीमा टी.एल. प्रकरणों का निराकरण विभागवार निराकृत करने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में लंबित समय-सीमा प्रकरणों से संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख, जांच अधिकारी तथा लिपिक को उपस्थिति होने के निर्देश दिये गये है।

जिले को खुले में शौच मुक्त करने हेतु अनूठी पहल खुलें में शौच मुक्त परिवार कर रहा है स्वच्छता का स्वागत

जिले को खुले में शौच मुक्त करने हेतु अनूठी पहल खुलें में शौच मुक्त परिवार कर रहा है स्वच्छता का स्वागत 
 
अनुपपुर | 06-अगस्त-2018
 
    अनूपपुर को खुलें में शौच मुक्त करने हेतु जिला प्रशासन का हर एक अंग प्रयासरत है। गांव-गांव जाकर लोगों को शौचालय बनवाने की एवं उसके प्रयोग की समझाइश दे रहे हैं। इसी क्रम में उप संचालक श्री एन डी गुप्ता की पहल में, उनको आवंटित ग्राम पंचायत गिरारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के घरों में शौचालय का प्रयोग करने वाले घरों में स्वच्छ घरों के आशय का चिन्हांकन किया जा रहा है। स्वच्छ परिवारों में इस चिन्हांकन से गौरव का भाव है। एवं अन्य परिवारों में भी इस तमगे को पाने की ललक जागी है व स्वच्छता के प्रति उनका रूझान बस है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने श्री एन डी गुप्ता के इस नवाचार की सराहना की है। व अभियान से जुड़े समस्त अधिकारियों से लक्ष्य प्राप्ति हेतु ऐसी ही पहलों का प्रयोग करने के लिए कहा है। श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा स्वच्छता की संकल्पना की प्राप्ति में जागरूकता का अभाव सबसे बड़ा रोड़ा है। लोगों का जागरूक होना स्वच्छता की अवधारणा की वास्तविकता में प्राप्ति की, प्रथम और सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। अतएव सभी अधिकारी एवं समस्त प्रबुद्ध जन, जागरूकता लाने हेतु अपना योगदान आवश्यक रूप से दें।

ज़िले को स्वच्छता के शिखर में ले जाने के लिए अपनाया गया प्रतीक एवं स्वच्छता का नारा ‘सुगढ़ अनूपपुर’ आयुक्त श्री जैन एवं विधायक अनूपपुर श्री रौतेल ने किया विमोचन

ज़िले को स्वच्छता के शिखर में ले जाने के लिए अपनाया गया प्रतीक एवं स्वच्छता का नारा ‘सुगढ़ अनूपपुर
आयुक्त श्री जैन एवं विधायक अनूपपुर श्री रौतेल ने किया विमोचन



अनूपपुर 6 अगस्त 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के मार्गदर्शन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के नेतृत्व में समस्त शासकीय अमला पूरे मनोयोग से ज़िले को खुले में शौच मुक्त एवं स्वच्छ बनाने हेतु प्रयासरत है। इतना ही नहीं इस प्रयास को यहाँ के नागरिकों प्रबुद्ध जनो का सहयोग भी प्राप्त होने लगा है। इस अभियान को दृश्य पहचान देने हेतु ज़िला प्रशासन ने आयुक्त शहडोल संभाग श्री जे के जैन एवं विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल के द्वारा स्वरोज़गार सम्मेलन में आमजनो की उपस्थिति में ज़िले को स्वच्छ बनाने हेतु अभियान के प्रतीक (लोगो) एवं अनूपपुर को सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने हेतु प्रेरक नारा ‘सुगढ़ अनूपपुर’ को अपनाया। आयुक्त श्री जैन ने कहा ख़ुद स्वच्छ रहना एवं आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखना अच्छे स्वास्थ्य एवं प्रकृति की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। आपने ज़िला प्रशासन को इस अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएँ एवं सभी नागरिकों से आह्वान किया कि ज़िले को सम्मानित करने में प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करें। विधायक अनूपपुर श्री रामलाल ने कहा हम सब इस अभियान का हिस्सा है , जनभागीदारी से ही यह लक्ष्य प्राप्त होगा। आपने सभी प्रबुद्ध नागरिकों से स्वच्छता को आंदोलन का रूप देने के लिए कहा है।

अनूपपुर की नैसर्गिक सुंदरता एवं संस्कृति को निरूपित करता है यह लोगो - कलेक्टर
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि यह प्रतीक चिन्ह अनूपपुर के प्राकृतिक सौंदर्य, जैव विविधता, वनस्पतियाँ, जड़ीबूटियाँ एवं हरियाली को निरूपित करने के साथ यहाँ की आँचलिक संस्कृति को निरूपित करता है। माँ नर्मदा की गोद में बसे इस क्षेत्र के विकास में नर्मदा नदी की महत्वपूर्ण भूमिका को परिलक्षित करने हेतु इस प्रतीक में माँ नर्मदा भी हैं। आपने कहा क्षेत्र की पुरातन सुंदरता को प्राप्त करने एवं वही नैसर्गिक सुंदरता बनाए रखने के लिए स्वच्छता आवश्यक है। यह प्रतीक ज़िले के समस्त नागरिकों को प्रकृति के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का स्मरण कराएगा।

सभी के प्रयासों से ही बनेगा सुगढ़ अनूपपुर - डॉ सलोनी सिडाना
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने कहा कि सुव्यवस्थित रहना, स्वच्छ रहना ही सभ्य मनुष्य की पहचान है। अनूपपुर ज़िले की सभ्यता को सम्मान दिलाने के लिए इसका स्वच्छ होना आवश्यक है इसीलिए हम सभी को अनूपपुर को सुगढ़ अनूपपुर बनाने के लिए एवं बनाए रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना पड़ेगा।

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने लोगो डिज़ाइन में सक्रिय एवं ज़िम्मेदार भूमिका निभाने वाले श्री बीजू थोमस की सराहना की है एवं सभी नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे अनूपपुर को उसकी पुरातन गरिमा को प्राप्त करने में कोई कसर बाक़ी नहीं रखेंगे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें