Monday, April 9, 2018

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भेंट की

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भेंट की 
 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
   भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत से इंदौर में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भेंट कर सुझाव दिए। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह, उप चुनाव आयुक्त श्री संदीप सक्सेना, संभागायुक्त श्री संजय दुबे भी उपस्थित थे। राजनैतिक दलों की मुलाकात संभागायुक्त कार्यालय में संपन्न हुई।
   श्री ओ.पी. रावत से भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवाद) और एनसीपी के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर मतदाता सूची के शुद्धिकरण के संबंध में सुझाव दिए। राजनैतिक दलों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को बूथ लेवल अधिकारियों (बी.एल.ओ.) की कठिनाईयों से भी अवगत करवाया। सभी दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि मतदाता केन्द्रों का युक्ति-युक्तकरण करवाया जाए। शहरों की नई कॉलोनी अथवा बस्ती के मतदाताओं को पंजीकृत (रजिस्टर्ड) करने के लिए अभियान चलाया जाए।
   राजनैतिक दलों ने श्री रावत से यह सुनिश्चित करने कहा कि आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन का अमला पूरी ईमानदारी से और निष्पक्षता से कार्य करें। श्री ओ.पी. रावत ने सभी दलों के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

कोतमा नगर के प्रमुख गली चौराहों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च

कोतमा नगर के प्रमुख गली चौराहों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च 
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने नगर के प्रमुख स्थानों में पैदल चलकर लिया जायजा, नगर के रेलवे स्टेशन में भी पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
   पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरी के मार्गदर्शन से कोतमा अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने 8 अप्रैल दिन रविवार को नगर की प्रमुख चौक-चौराहों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किए। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विजय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल नगर के प्रमुख गली चौराहों में पैदल चलकर फ्लैग मार्च किए जा रहें हैं, सभी वर्ग के लोगों को पुलिस द्वारा समझाइश दी जा रही है कि समाज में किसी भी प्रकार से अमन चैन से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा, किसी भी वर्ग को लेकर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक टिप्पणियां, भाषण या मैसेज उत्साह बयान कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर की गली चौराहों में पैदल चलकर जगह-जगह पर जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देशित किए कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है या कोई भी व्यक्ति कानून तोड़ने की कोशिश करेगा उसके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस गस्त बढ़ाए जाने व सभी आने-जाने वाले वाहनों के निरीक्षण के भी आदेश दिए हैं।
   पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर के समाज सेवी वा जनप्रतिनिधि व सामान्य लोगों से अपील करते हुए शांतिपूर्वक भाई चारे के साथ रहने की अपील की गई जिससे नगर में अमन चौन शांति कायम रहे। वहीं पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था को देखकर अपराधियों असामाजिक तत्वों मैं खलबली मची हुई है।
वाहन चेकिंग में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर होगी कार्यवाही
   वही कोतमा पुलिस द्वारा मनेंद्रगढ़ रोड शुक्ला ढाबा के समीप पुलिस ने वाहनों को चेक करते हुए शराब पिए वाहन चालकों का मेडिकल परीक्षण करवाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है, जिससे अन्य लापरवाह वाहन चालकों में भय व्याप्त है।
जगह जगह पर पुलिस की पैनी नजर
   सभी सार्वजनिक स्थल भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में पुलिस नजर बनाई हुई है, जिससे नगर में शांति कायम रहे, शांति भंग करने वाले की तत्काल पहचान कर कठोर कानूनी कार्यवाही किया जा सके। वहीं पुलिस द्वारा सोशल मीडिया WhatsApp Facebook पर भी किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट टिप्पणियां नहीं किया जाना चाहिए। पुलिस द्वारा एक वी टीम गठित कर सभी सोशल मीडिया Facebook पर निगाह रखी जा रही है जिससे कि किसी भी प्रकार कि कोई आपत्तिजनक पोस्ट टिप्पणी करता है उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने सभी वर्ग समाजसेवी जनप्रतिनिधियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी आज से

चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी आज से 

अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
   
   जिले में चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी मार्कफेड के माध्यम से कृषि उपज मंडियों एवं उपमंडियों में आज से 31 मई के मध्य की जाएगी। कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने सभी किसानों से अपील की है कि वे उक्त समयावधि में अपनी उपज सफाई उपरांत खरीदी केन्द्र पर लाकर विक्रय करें। आपने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

21 अप्रैल को अनूपपुर मे आयोजित होगा वृहद चिकित्सा शिविर

21 अप्रैल को अनूपपुर मे आयोजित होगा वृहद चिकित्सा शिविर 
 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि स्वसहायता भवन अनूपपुर में 21 अप्रैल को वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में अनूपपुर जिले के समस्त नागरिक आकार अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का परीक्षण एवं निदान करा सकते हैं। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर के अंतर्गत डायबिटीज, सुगर, ब्लडप्रैशर, थायराइड एवं कैंसर आदि बीमारियों की जांच की जाएगी। आपने यह भी कहा कि शिविर के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त जबलपुर, नागपुर, बिलासपुर, रायपुर के चिकित्सक भी उपलब्ध होंगे। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले एवं कर्मकार मण्डल के सदस्यों का वहीं प्रकरण बनाकर राज्य बीमारी सहायता निधि से निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की जाएगी। चिकित्सा शिविर मे पंजीयन का कार्य 21 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगा। पंजीयन उपरांत सभी आवेदको के ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच भी की जाएगी। आपने जिले के समस्त निवासियों को चिकित्सा शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

अफवाहों से बचे, सामाजिक समरसता बनाए रखे - कलेक्टर श्री अजय शर्मा

अफवाहों से बचे, सामाजिक समरसता बनाए रखे - कलेक्टर श्री अजय शर्मा 

अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने कहा है कि जिले की सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए कोई भी व्यक्ति, किसी भी वर्ग विशेष के समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी, भाषण या सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है या धार्मिक उन्माद फैलाने वाले, या साम्प्रदायिक द्वेश फैलाने वाले, जातिगत घृणा फैलाने वाले या मानव शरीर को निर्वस्त्र दिखाने वाले वीडियो/मैसेज/पोस्ट करता है उसे शहर की अमन शांति भंग करने के आरोप में उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जावेगी। सभी Whatsapp के ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यों को मैसेज के माध्यम से उन्हें समझाइश दे कि ग्रुप में किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जाए, आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी साथ ही उसके ड्राइविंग लाइसेंस एवं शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाओं से भी उन्हें वंचित किया जाएगा।
    श्री शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दे,सोशल मीडिया मे आने वाले संदेशो से विचलित न हो। बुद्धिमत्ता का परिचय देकर, शांति व्यवस्था को बनाए रखने मे सहयोग दे। 

सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में प्रथम

सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में प्रथम 
विद्युत उपभोक्ताओं की संतुष्टि का स्तर बढ़ायें: मुख्यमंत्री श्री चौहान 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। योजना के तहत अब तक प्रदेश में 12 लाख 30 हजार 360 घरों में विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं। यह जानकारी गत दिवस भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली गई ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में दी। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन और मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में निर्देश दिये कि विद्युत उपभोक्ताओं की संतुष्टि का स्तर बढ़ाया जाये। विद्युत कंपनियाँ अपने अमले का बेहतर प्रबंधन करें। निचले स्तर पर दक्षता बढ़ायी जाये। विदयुत चोरी को रोकने और वसूली बढ़ाने के लिये काम करें। बैठक में असंगठित मजदूरों के बिजली बिलों की सरल बिल योजना और प्रस्तावित विद्युत बिलों की बकाया भुगतान की समाधान योजना को सैद्धांतिक सहमति दी। विद्युत बिलों का सरलीकरण करें। विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मियों का नियमिती करण करें। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में इस वर्ष 450 करोड़ विद्युत यूनिट की आपूर्ति हुई है। मुख्यमंत्री स्थायी कृषि पम्प योजना में अब तक कुल 2 लाख 77 हजार पम्प कनेक्शन किये गये हैं। इस वर्ष में दिसम्बर माह के अंत तक इस योजना में सवा लाख नये कनेक्शन दिये जायेंगे। सौभाग्य योजना में तीस लाख 14 हजार 439 के लक्ष्य के विरूद्ध 12 लाख 20 हजार 360 घरों में कनेक्शन किये गये हैं। प्रदेश के चार जिले नीमच, इंदौर, मंदसौर और आगर-मालवा में योजना के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। प्रस्तावित सरल बिल योजना में असंगठित मजदूरों को फ्लेट रेट से 200 प्रति माह बिजली बिल देय होगा। प्रस्तावित समाधान योजना में सरचार्ज और मूल बकाया राशि का 70 प्रतिशत माफ किया जायेगा, शेष 30 प्रतिशत चार किश्त में भुगतान करना होगा। योजना में एक मुश्त भुगतान का विकल्प चुनने वाले उपभोक्ताओं को 75 प्रतिशत माफी और 25 प्रतिशत भुगतान करना होगा। तीनों विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिये एप विकसित किया गया है। उपभोक्ता केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण किया गया है और शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.पी.सी. केशरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री विवेक अग्रवाल और श्री हरिरंजन राव और तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के प्रबंध संचालक भी उपस्थित थे।

ग्राम सभाओं में पोषण अभियान पर विशेष फोकस

ग्राम सभाओं में पोषण अभियान पर विशेष फोकस 
 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली ग्राम सभाओं में पोषण-अभियान पर विशेष जोर दिया जाएगा। ग्राम सभाओं में पोषण के विभिन्न पहलुओं, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष चर्चा की जाएगी। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का वजन भी किया जाएगा।
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के पोषण की स्थिति में सुधार के लिए पोषण अभियान को जन-अभियान बनाने का आव्हान 8 मार्च को राजस्थान के झुंझुनू में किया गया था। इसलिये मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस विषय को ग्राम सभा का अनिवार्य एजेण्डा बनाया गया है।

बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना

बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना 

अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    बालिकाओं का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता योजना चलाई जा रही है। यह योजना उन्हें उचित शिक्षा और शादी के खर्चों से चिंतामुक्त होने की सुविधा के लिए है। सुकन्या समृद्धि खाता योजना बालिकाओं के साथ ही उनके माता-पिता और अभिभावकों को वित्तीय सुरक्षा और स्वतंत्रता प्रदान करती है।
    सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत कन्या की 10 वर्ष की उम्र तक सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है। इस योजना में एक कन्या का केवल एक ही खाता खोला जा सकता है तथा यह खाता अपनी स्वेच्छानुसार या अधिकृत बैंक में खुलवा सकते हैं। एसएसएवाय के तहत एक खाता खोलने के लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। खाता खोलने के लिए आवश्यक राशि एक हजार रूपए है। इसके पश्चात एक हजार रूपए की न्यूनतम राशि के साथ खाते में जमा कर सकते हैं तथा इस योजना में ब्याज दर 9.2 प्रतिशत है जो पीपीएफ से भी अधिक है तथा कर मुक्त है। खाते में राशि जमा करने की अधिकतम सीमा एक लाख 50 हजार रूपए प्रतिवर्ष है। इस योजना के लिए मात्र 14 वर्ष तक भुगतान करना होता है तथा खाते की परिपक्वता अवधि खाता खोलने की तिथि से 21 वर्ष है। सुकन्या समृद्धि खाता एक डाकघर या बैंक से भारत में कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी राष्ट्रीयकृत बैंक या डाकघर से प्राप्त की जा सकती है। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का 10 हजार और सहायिकाओं का मानदेय होगा 5 हजार रूपये महीना

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का 10 हजार और सहायिकाओं का मानदेय होगा 5 हजार रूपये महीना 
सेवानिवृत्ति आयु 62 साल होगी, उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को मिलेगा दीनदयाल पोषण पुरस्कार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की घोषणाएँ 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रूपये और सहायिकाओं का मानदेय 5 हजार रूपये महीने करने की घोषणा की है। साथ ही सेवानिवृत्ति की आयु भी शासकीय कर्मचारियों के समान 62 वर्ष की जाएगी। उन्हें यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा।
    मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका से आग्रह किया कि वे आंगनवाड़ी का उत्कृष्ट प्रबंधन करें और कुपोषण मुक्त मध्यप्रदेश बनाने में पूरी मेहनत से काम करें। श्री चौहान आज यहां निवास पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए पोषण अभियान पर उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में प्रदेश भर से आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने भाग लिया।
    मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आव्हान किया कि मध्यप्रदेश से कुपोषण की चुनौती को हमेशा के लिए समाप्त करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि किसी भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को बिना जांच किए नहीं हटाया जाएगा।  यदि आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में चयन के लिए आवेदन किया जाता है तो उन्हें वरीयता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने दीनदयाल पोषण पुरस्कार की भी घोषणा की। रिटायरमेंट के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को  एक लाख रुपए और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 75000 रूपये दिए जाएंगे।  यदि आकस्मिक रूप से उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को दो लाख  की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उनकी बहन या बेटी को कार्यकर्ता/ सहायिका के चयन में 10 अंक की वरीयता दी जायेगी।
    श्री चौहान ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिये प्रत्येक परियोजना में तीन-तीन पुरस्कार दिये जायेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रथम पुरस्कार 7100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 रूपये और तृतीय पुरस्कार 2100 रूपये के दिये जायेंगे। इसी प्रकार सहायिकाओं के लिये प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये का, द्वितीय पुरस्कार 2100 और तृतीय पुरस्कार 1100 रूपये का दिया जायेगा।
    श्री चौहान ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली मजदूर बहनों के लिये गर्भावस्था के दौरान चार हजार रूपये और प्रसव के बाद 12 हजार रूपये दिये जायेंगे। इन बहनों का पंजीयन कराने और उनके खातों में धनराशि पहुँचाने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जायेगी।
    इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सेवा और विकास के क्षेत्र में पूरे देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनें निचले स्तर पर बड़ी जिम्मेदारियाँ पूरी करती हैं। उन्होंने एनीमिया की कमी से लड़ने का अभियान सफलता पूर्वक पूरा किया। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं अन्य शासकीय सेवाओं के प्रदाय की जिम्मेदारी भी लगन के साथ पूरी की। निचले स्तर पर प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
    इस अवसर आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती जयश्री कियावत, आयुक्त आईसीडीएस श्री संदीप यादव और बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएँ उपस्थित थीं। 

किसानों को दी जायेगी प्रोत्साहन राशि (मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना)

किसानों को दी जायेगी प्रोत्साहन राशि (मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना) 
 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    मध्यप्रदेश में गेहूँ, चना, मसूर और सरसों की उत्पादकता को बढ़वा देने के लिये राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के क्रियान्वयन से फसल उत्पादकता में बढ़ोत्तरी होगी और 5 वर्ष में किसानों की आय दोगुनी किये जाने की दिशा में एक ठोस प्रयास होगा। प्रदेश में फसलों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय तिलहन मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों के बीच नवीन किस्मों के बीजों का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से किसानों को फेयर एवरेज क्वालिटी (एफएक्यू) गुणवत्ता के उत्पादन को प्रोत्साहित करना भी है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं।
    मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में रबी 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जित करने वाले किसानों को 265 रुपये प्रति क्विंटल की राशि पात्र किसानों के बैंक खातों में जमा की जायेगी। किसानों द्वारा 15 मार्च से 26 मई तक कृषि उपज मण्डी में गेहूँ बेचे जाने पर 265 रुपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। कृषि उत्पाद मण्डी में न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे अथवा न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर गेहूँ बेचा गया हो, दोनों ही स्थिति में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का लाभ पंजीकृत किसान को दिया जायेगा।
    योजना में रबी 2017-18 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जित कराने वाले किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में जमा करवाई जायेगी। पंजीकृत किसानों द्वारा बोनी एवं उत्पादकता के आधार पर उत्पादन की पात्रता की सीमा तक 10 अप्रैल से लेकर 31 मई तक कृषि उपज मण्डी में विक्रय पर 100 रुपये प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। प्रदेश में गेहूँ का पंजीयन ''''ई-उपार्जन'''' पोर्टल पर तथा चना, मसूर एवं सरसों का पंजीयन भावांतर भुगतान योजना के पोर्टल पर किया गया है।
    जिलों में योजना के क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। कमेटी में किसान कल्याण, सीईओ जिला पंचायत, अतिरिक्त कलेक्टर राजस्व, उप पंजीयक सहकारी संस्था, जिला खाद्य अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी केन्द्रीय सहकारी बैंक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, मार्कफेड और जिला लीड बैंक अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यह समिति लाभान्वित किसानों के बैंक खातों एवं योजना के क्रियान्वयन की निरंतर समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा प्रदेश के जिला कलेक्टर्स को लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं। जिला मुख्यालय पर 16 अप्रैल को जिला-स्तरीय किसान सम्मेलन और शाजापुर में राज्य-स्तरीय किसान महा-सम्मेलन होगा। इनकी व्यवस्थाओं के संबंध में भी कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये हैं।

फसल नुकसान पर अब न्यूनतम 5 हजार से लेकर 1.20 लाख तक राहत मिलेगी

फसल नुकसान पर अब न्यूनतम 5 हजार से लेकर 1.20 लाख तक राहत मिलेगी 
 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में एक और अहम निर्णय लिया गया है। राज्य शासन द्वारा फसलों के नुकसान पर दिये जाने वाली राहत राशि में वृद्धि की गई है। इस संबंध में राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड-6 क्रमांक 4 में संशोधन किया है। नए संशोधन के बाद अब कम मूल्य की फसल की क्षति होने पर अनुदान सहायता उस मूल्य के बराबर देय होगी। एक कृषक को सभी फसलों के मामलों में देय राशि 5 हजार रूपये से कम नहीं होगी। पहले यह राशि 2 हजार रूपये थी।
      इसी तरह, फसल हानि के लिये अथवा फलदार पेड़, उन पर लगे संतरा, नीबू, पपीता, केला, अंगूर, अनार आदि की फसलों और पान बरेजा आदि की हानि होने पर किसी भी खातेदार को आर्थिक अनुदान सहायता अधिकतम एक लाख 20 हजार रूपये तक दी जा सकेगी। पहले अनुदान सहायता की अधिकतम सीमा 60 हजार रूपये थी। 

उर्दू भाषा के लिए दिये जायेंगे अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक पुरस्कार

उर्दू भाषा के लिए दिये जायेंगे अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक पुरस्कार 
 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    प्रदेश के उर्दू साहित्य, पत्रकारिता, शोध, आलोचना, हास्य व्यंग्य और उर्दू ड्रामा के क्षेत्र में विशिष्टता के लिए संस्कृति विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 के 6 अखिल भारतीय और 13 प्रादेशिक सम्मान पुरस्कार घोषित किए गए हैं। विभाग ने इस वर्ष से प्रदेश के जाने-माने कलाकार इब्राहिम यूसुफ के नाम से नया अखिल भारतीय सम्मान पुरस्कार पहली बार स्थापित किया है। अखिल भारतीय सम्मान पुरस्कार में 51 हजार और प्रादेशिक सम्मान पुरस्कार में 31 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।
        संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा ने यह जानकारी देते हुए गत दिवस भोपाल में बताया कि उर्दू अकादमी द्वारा स्थापित सम्मान में पिछले वर्ष 2016-17 से दो महिला साहित्यकार नवाब शाहजहाँ बेगम और सूरजाकला सहाय सरवर के नाम से शुरू किये गए हैं। मध्यप्रदेश की उर्दू अकादमी को छोड़कर देश की विभिन्न उर्दू अकादमियों में महिला साहित्यकार और ड्रामा संबंधी सम्मान पुरूस्कार स्थापित नहीं हैं।

तीन बी.एल.ओ. निलंबित

तीन बी.एल.ओ. निलंबित 

अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजय शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के त्रुटि रहित निर्वाचन नामावलियां तैयार करने बी.एल.ओ. नेट के अन्तर्गत निर्वाचकों से विहित प्रारूपों पर जानकारी ऑनलाईन फींडिंग के कार्य सम्पादित करने हेतु निर्वाचन रजिस्ट्रिकरण अधिकारी के निर्देशों का पालन करने में उदासीनता बरते जाने के कारण मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत कर्मचरियों को निलंबित करने संबंधी आदेश जारी किया है। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला किरगी (राजेन्द्रग्राम) के सहायक अध्यापक श्री रामगोपाल संत, सांधाटोला (राजेन्द्रग्राम) के सहायक शिक्षक श्री रजतलाल विराट एवं शासकीय प्राथमिक शाला किरगी के सहायक शिक्षक श्री वेदन सिंह मराबी हैं। आपने साथ ही निलंबन अवधि में उक्त निलंबित अध्यापकों का मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में नियत किया जाता हैं निलंबित कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। 

अवैध कॉलोनियों के नियमितिकरण के लिए करे आवश्यक तैयारियां

अवैध कॉलोनियों के नियमितिकरण के लिए करे आवश्यक तैयारियां 
 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने अवैध कॉलोनियों के नियमितिकरण के संबंध में जिले के समस्त नगरपालिका अधिकारियों को आवश्यक जानकारियां एकत्रित कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये हैं, जिससे कि कॉलोनियों का नियमितिकरण कर उन्हें आवश्यक आधारभूत सुविधायें प्रदान की जा सकें।
   श्री शर्मा ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के नियमितिकरण का कार्य व्यवहारिक दृष्टिकोण के साथ किया जाकर 15 अगस्त तक पूर्ण किया जाना है। वैधानिक प्रक्रिया द्वारा अवैध कॉलोनियों को नियमित करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा। पूर्व में 31 दिसम्बर, 2012 की अवधि तक स्थापित अवैध कॉलोनियों का नियमितिकरण किया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2016 तक की कॉलोनियों के लिये कर दिया गया है। विकास व्यय में रहवासी अंशदान को घटाकर 20 प्रतिशत किया गया है। शेष राशि संबंधित निकाय द्वारा वहन की जायेगी। सांसद और विधायक निधि का भी उपयोग हो सकेगा। रहवासियों को बिजली, पानी, सीवेज जैसी जन सुविधाएँ सामान्य वैध कॉलोनियों की भांति सर्विस प्रभार पर मिलेंगी।

निर्वाचन के कार्य में नहीं होनी चाहिए कोई भी लापरवाही- कलेक्टर श्री शर्मा

निर्वाचन के कार्य में नहीं होनी चाहिए कोई भी लापरवाही- कलेक्टर श्री शर्मा 
 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े हुए समस्त पदाधिकारियों से कहा है निर्वाचन के कार्य में कोई भी कोताही न बरते। निर्वाचन लोकतान्त्रिक व्यवस्था की नीव है। इस प्रक्रिया में शामिल होना सभी का अधिकार है। आपने बताया कि जिले में निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण, नए मतदातों को जोड़ना, जनसंख्या के आधार पर पोलिंग बूथ का निर्धारण, दिव्यांगों एवं समस्त जनता के चुनावी प्रक्रिया से जुड़ाव, प्रशिक्षण तथा  स्वीप अभियान के तहत कार्य किया जा रहे हैं। इसके साथ ही आपने नवीन पात्रों से अपील की है कि वे अपना मतदाता परिचय पत्र अवश्य बनवाए एवं निर्वाचन से जुड़े कार्यों को सफल बनाने मे अपना सहयोग दे।  

पेय जल योजनाओं के प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत करें- कलेक्टर

पेय जल योजनाओं के प्रस्ताव जल्द प्रस्तुत करें- कलेक्टर 

अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने बताया कि 1000 से अधिक जनसंख्या वाली बस्तियों पानी की उपलब्धता नल जल योजना के माध्यम से सुनिश्चित किया जाना है। आपने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी श्री एचएस धुर्वे को निर्देश दिये हैं कि ऐसी बसाहटों मे पानी की वर्तमान उपलब्धता के अनुसार प्राथमिकता निर्धारित कर अतिशीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करे। अनुशंसा एवं स्वीकृति के कारण पेय जल व्यवस्था के प्रदाय मे कोई भी अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।

असंगठित मजदूरो के पंजीयन में नगरपालिकाएँ करे विशेष प्रयास- कलेक्टर श्री अजय शर्मा

असंगठित मजदूरो के पंजीयन में नगरपालिकाएँ करे विशेष प्रयास- कलेक्टर श्री अजय शर्मा 
जिले में अबतक 232531 आवेदन हो चुकें हैं प्राप्त 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज जिले मे असंगठित मजदूरों के पंजीयन के अभियान की समीक्षा की। आपने नगरपालिकाओं के द्वारा किया जा रहे पंजीयन की प्रगति का संज्ञान लेते हुए कहा नगरपालिकाओं को विशेष प्रयास की आवश्यकता है। आपने कहा प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र असंगठित श्रमिक पंजीयन से वंचित न रहे। वर्तमान में अबतक जिले में 232531 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय में चल रहा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिव तथा वार्ड प्रभारी से सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन ऑनलाईन जारी किया जाएगा तथा संबंधित के मोबाइल पर मैसेज या वाइस कॉल के माध्यम से पंजीयन की सूचना मिलेगी। श्री शर्मा ने असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों से आवश्यक रूप से पंजीयन कराने की अपील की है।

वनाधिकार पट्टों के लंबित मामलों का अभियान चलाकर करें निराकरण- श्री शर्मा

वनाधिकार पट्टों के लंबित मामलों का अभियान चलाकर करें निराकरण- श्री शर्मा 
 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    वनाधिकार पट्टों के नियमितीकरण में विभागीय जांच की अनुपलब्धता के कारण कोई भी लाभार्थी वंचित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने राजस्व अधिकारियों/सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि आपसी सामंजस्य के साथ वनाधिकार पट्टों के लंबित मामलो में संबंधित कार्यवाही कर पट्टों के नियमितीकरण का कार्य सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना की जारी सूची के सत्यापन का कार्य शीघ्र करें- कलेक्टर

प्रधानमंत्री आवास योजना की जारी सूची के सत्यापन का कार्य शीघ्र करें- कलेक्टर 

अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
   
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रगति की समीक्षा की। आपने समस्त नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की जारी सूची के सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण करे। सत्यापन मे देरी की वजह से हितलाभ के वितरण में देरी नहीं होनी चाहिए।

बैगाओं के विकास की योजनाओ का क्रियान्वयन सुनिश्चित करे

बैगाओं के विकास की योजनाओ का क्रियान्वयन सुनिश्चित करे 
 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज जिले में बैगाओं के विकास के लिए चल रही योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की। आपने निर्देश दिये कि समस्त पात्र बैगाओं को योजनाओं का लाभ प्रदाय सुनिश्चित कराना शासन की जिम्मेदारी है। आपने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री पीएन चतुर्वेदी से बैगा महिलाओं की कुपोषण से मुक्ति  के लिए दिये जा रहे अनुदान एवं बैगा बसाहट मे पेय जल की उपलब्धता के संबंध मे कार्यपालन यंत्री लोक स्वस्थ्य यान्त्रिकी श्री एचएस धुर्वे से कार्य की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही वस्तुस्थिति की रिपोर्ट देने के साथ आवश्यक प्रस्ताव जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। 

16 अप्रैल को मुख्यमंत्री किसान समृद्धि योजनांतर्गत लाभ अंतरण के लिए करे आवश्यक तैयारी

16 अप्रैल को मुख्यमंत्री किसान समृद्धि योजनांतर्गत लाभ अंतरण के लिए करे आवश्यक तैयारी 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018

  
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने बताया कि 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में गत वर्ष उपार्जित गेहूँ तथा धान की 200 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक खातों में सीधा हस्तानांतरण किया जाएगा। यह प्रोत्साहन राशि रबी 2016-17 में उपार्जित गेहूँ और खरीफ 2017 में उपार्जित धान के लिये दी जायेगी। कलेक्टर श्री अजय शर्मा द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों, उप संचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को आपसी सामंजस्य के साथ सभी कार्यवाहियों को पूरा करने के निर्देश दिये गए हैं।

16 अप्रैल को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का होगा आयोजन

16 अप्रैल को जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का होगा आयोजन 
मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में गत वर्ष उपार्जित गेहूँ तथा धान की 200 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि का खातों में होगा सीधा हस्तानांतरण 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
    उप संचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास श्री एनडी गुप्ता ने बताया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में 16 अप्रैल को शाजापुर में राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन का आयोजन होगा एवं मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में गत वर्ष उपार्जित गेहूँ तथा धान की 200 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक खातों में सीधा हस्तानांतरण किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया है कि यह प्रोत्साहन राशि रबी 2016-17 में उपार्जित गेहूँ और खरीफ 2017 में उपार्जित धान के लिये दी जायेगी। इसी दिन अनूपपुर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय किसान सम्मेलन होगा। किसानों के बैंक खातों में आर.टी.जी.एस.एनईएफटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि पहुँचने के बाद उन्हें उनके पंजीकृत मोबाइल फोन पर तत्काल एस.एम.एस से सूचना भी दी जायेगी। साथ ही शाजापुर मे आयोजित राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन का दूरदर्शन समेत रीजनल टी.वी चौनलों पर भी सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसके लिए सम्मेलन स्थल पर एल.ई.डी टी.वी लगाये जाएंगे। किसानों को एस.एम.एस से भी यह संदेश दिया जायेगा।

परोपकार आनंद की प्राप्ति का सबसे बड़ा माध्यम- कलेक्टर श्री शर्मा

परोपकार आनंद की प्राप्ति का सबसे बड़ा माध्यम- कलेक्टर श्री शर्मा 
 
अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
  
 
  कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आनंद कार्यशाला में कहा कि मनुष्य के व्यवहार और सोच में एकीकरण आवश्यक है तभी आंतरिक शांति के साथ आनंद की अनुभूति हो सकेगी। आपने कहा रोजमर्रा की कार्यालयीन एवं पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ स्वयं को समय देना न भूले। अपने अंदर की मानवीय संवेदनाओ को सदैव जीवंत रखे। इन्ही मानवीय संवेदनाओं से हम सभी को मनुष्य कहलाने का दर्जा मिलता है और हम अपने दायित्वों का निर्वहन सदाचरण के साथ करते है। परोपकार आनंद की प्राप्ति का सबसे बड़ा माध्यम है। जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मनोयोग से कार्य कर दिलाये पात्रो को समय से लाभ। और प्राप्त करें सच्चा सुख।
   कार्यशाला में अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी. तिवारी, एसडीएम अनूपपुर श्री प्रवीण फूलपगारे, एसडीएम जैतहरी श्री बीडी सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

स्वयं के विकारों को दूर करने के लिए लें अल्पविराम, खुद खुश रहे और खुशियों को बाँटे

स्वयं के विकारों को दूर करने के लिए लें अल्पविराम, खुद खुश रहे और खुशियों को बाँटे 

अनुपपुर | 09-अप्रैल-2018
 
   
  
  जीवन को आनन्दमय बनाने के लिए आवश्यक है कि हम अपने अंदर से द्वेष, कटुता, जलन आदि को दूरकर अपने अंतर्मन को निर्मल करें। इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने सुधार के लिए खुद को समय दें। रोजमर्रा की गतिविधियों में ले अल्पविराम खुद को जाने और विकारों को दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत रहें। आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री सतीश तिवारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जीवन को आनन्दमय बनाने एवं रिश्तों को सुमधुर कर अपने परिवेश को सुखमय बनाने के गुर सिखाए। आपने बताया कि हम सभी के अंदर छोटे बड़े विकार होते है। बड़े विकारों की पहचान आसान है किन्तु उन्हे दूर करने के लिए सतत प्रयास आवश्यक है। वहीं छोटी कमियों की पहचान के लिए अन्तर्मन से जुड़ाव आवश्यक है उसके लिए नित्य समय देना जरूरी है। संबंधो की चर्चा करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि अगर संबंध सूख गए है तो छोटी सी गलतफहमी से भी टूट सकते हैं, इनके कमजोर पड़ने का कारण है इन्हे वार्तालाप से सींचा नहीं गया, ठीक इसी तरह कुछ संबंध सादे हुए टमाटर के जैसे हैं बाहर से अच्छे पर वास्तविकता मे खोखले अगर कोई भी एक आगे बढ़े तो फिर से संबंध को मधुर किया जा सकता है। कटुता से ज्यादा नुकसान स्वयं को होता है और हम कष्ट का अनुभव करते हैं। इन्ही कमियों को दूर कर मन को शीतल एवं सौम्य करना आनंद विभाग का लक्ष्य है। आपके द्वारा संबंधो के प्रबंधन के बारे मे जानकारी दी गयी।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें