Thursday, June 21, 2018

वृद्ध मां और छोटे भाई का सहारा बनी चंपा (सफलता की कहानी)

वृद्ध मां और छोटे भाई का सहारा बनी चंपा (सफलता की कहानी) 
गरीबी से समृद्धि तक हौसलों से भरा सफर, कृषि सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति (सीआरपी) के रूप में हरियाणा और उ.प्र. में दी अपनी सेवाएं 
अनुपपुर | 21-जून-2018
 
 
   चंपा का जन्म एक बेहद ही गरीब परिवार में पुष्पराजगढ़ विकासखंड के सुनियामार ग्राम में हुआ था। मात्र 12 वर्ष की उम्र में ही सर से पिता का साया उठ गया, पिता के देहांत के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी मां पर आ गई और चंपा को भी मां के कार्यों में हाथ बटाना मजबूरी हो गयी। घर की कमजोर आर्थिक स्थित के कारण चंपा को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी और कक्षा आठवीं तक शिक्षा प्राप्त कर पायी।
   कुछ दिनों बाद बड़े भाई की शादी हो गयी, लेकिन इसके बाद चंपा और उसकी मां और चंपा के छोटे भाई को बड़े भाई ने घर से अलग कर दिया ऐसे में परिवार की जिम्मेदारियां और बढ़ र्गइं। कुछ समय बाद 17 साल की उम्र मे चंपा का विवाह भी पास के ही गांव में हो गया, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था, शादी के कुछ समय बाद उसके पति का भी देहांत हो गया और चंपा के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसी विपरीत स्थिति में उसे मां का घर ही सबसे बड़ा सहारा लगा और वह अपने मां के घर आकर रहने लगी। बचपन से संघर्ष कर रही चंपा के लिए अब जिंदगी को एक नये सिरे से प्रारंभ करना और साथ में मां और छोटे भाई की देखभाल करना उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी। कहते हैं कि हिम्मत हो तो सब संभव है, चंपा ने भी हार नहीं मानी और कुछ करने के जज्बे के साथ स्व सहायता समूह से जुड़ने का निर्णय लिया। आजीविका मिशन से जानकारी प्राप्त कर उसने अपने मोहल्ले की दस महिलाओं को जोड़कर कृष्णा स्व सहायता समूह का गठन किया और समूह के नियमों का पालन करते हुए सभी महिलाएं मिल जुल कर समूह का संचालन करने लगीं।
    चंपा ने कुछ दिनों बाद समूह के बुक कीपर का प्रशिक्षण आजीविका मिशन के माध्यम से प्राप्त किया और
वह समूह के बुक कीपर का कार्य भी करने लगी। समूह से जुड़ने के बाद चंपा को एक रास्ता नजर आया और उसकी छोटी मोटी जरूरते समूह से तो पूरी होने लगीं, लेकिन शायद इतना काफी नहीं था परिवार चलाने के लिए। इसी बीच चंपा को जानकारी हुयी कि म.प्र.दीन दयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से कृषि सखी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसने अपनी रूचि दिखाई और कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्य प्रारंभ कर दिया।
    कृषि सखी के रूप में जिलें मे जैविक कृषि के प्रोत्साहन हेतु ग्रामीण महिलाओं को कम लागत कृषि तकनीकी के बारे में परिचित कराते हुए आजीविका पोषण वाटिका, वर्मी, नाडेप आदि गतिविधियों के बारे में ग्रामीण किसानों को प्रोत्साहित किया। कृषि सखी के रूप में कार्य करते हुए चंपा को हरियाणा राज्य के झज्जर जिले में भी 15 दिनों के सीआरपी राउंड के माध्यम से कार्य करने का मौका मिला और इसके बदले मे उसे पहली बार एक साथ 11600/- रू मानदेय के रूप में प्राप्त हुए, यह उसके जीवन की शायद सबसे बड़ी कमाई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश के हमीरपुर और जालौन जिलों में भी चंपा को कृषि सखी के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ और साथ ही साथ अपने गृह जिले अनूपपुर में नियमित रूप से कृषि सखी कार्य कर ही रही हैं।
    कृषि सखी के रूप में प्राप्त मानदेय के साथ साथ अपनी जरूरतो कि पूर्ति के लिए चंपा ने अभी तक अपने समूह से पचास हजार रू ऋण के रूप में लिए और समय अनुसार समूह को ऋण वापसी भी कर रही है। समूह से प्राप्त ऋण से चंपा ने भाई की शिक्षा, स्वास्थ्य और मकान निर्माण पर खर्च किया है तथा आज अपनी जमीन पर खेती एवं सब्जी उत्पादन से प्रतिमाह 11 से 12 हजार रू आय अर्जित कर रही है।
    आजीविका एवं कौशल विकास दिवस को राजधानी भोपाल में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्य
कार्यपालन अधिकारी, म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री एल एम बेलवाल द्वारा चंपा को सम्मानित भी किया गया है।
    चंपा कहती है कि जबसे मैं आजीविका मिशन से जुड़ी हूं, मेरी जीवन को एक नई दिशा मिली है, मेरे अपने सपनों को पूरा करने का एक मंच मिला है। मुझे गर्व है कि मेरी मां आज मुझे बेटी नहीं बेटा कहकर बुलाती हैं। मेरी हिम्मत आजीविका मिशन ही है।

टूरिम्ज एण्ड हॉस्पिटेलिटी रोजगार मेला शहडोल में आज

टूरिम्ज एण्ड हॉस्पिटेलिटी रोजगार मेला शहडोल में आज 
 
अनुपपुर | 21-जून-2018
 
    जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेष राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (तकनीकी शिक्षा) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग एवं टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल द्वारा आयोजित टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी रोजगार मेले में प्रवेष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। युवाओं को जिला स्तरपर आयोजित होने वाले मेलों के माध्यम से चयनित किया जायेगा। जिसके लिये 22 जून 2018 को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक शासकीय आईटीआई परिसर शहडोल में टूरिज्म एण्ड हास्पिटेलिटी रोजगार मेला जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें टूरिज्म एण्ड हास्पिटेलिटी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी रोजगार मेले में भर्ती के लिये आवश्यक योग्यताएं अभ्यर्थी को 5 वीं से 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आईटीआई सभी टैªड में उत्तीर्ण होना चाहिए, डिप्लोमा 2017-18 उत्तीर्ण, आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। अभ्यर्थी को आवश्यक दस्तावेज, मूलअंक सूची, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी की छायाप्रतियां एवं 6 पासपोर्ट साईज के फोटो ग्राफ्स लाना अनिवार्य होगा। भर्ती के लिये रोजगार कार्यालय का पंजीयन अनिवार्य हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय शहडोल के दूरभाष क्रमांक-07652-240339 से प्राप्त की जा सकती है। उन्होने बताया कि टूरिज्म एवं हास्पिटेलिटी रोजगार मेले में लगभग 3500 हाउस कीपर्स, 2500 सिक्योरिटी गार्ड, 390 फिटर अथवा टेक्नीशियन, 75 प्लम्बर, 500 हेल्पर और 500 फैक्ट्री लाईन स्टॉफ की भर्ती की जायेगी। उन्होने बताया कि हाउस कीपर के लिये 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण, सिक्योरिटी गार्ड के लिये हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण, फिटर एवं टेक्नीशियन के लिये आईटीआई, प्लम्बर के लिये आईटीआई, हेल्पर के लिये हायर सेकेण्ड्री तथा फैक्ट्री लाईन हेल्पर के लिये हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में बेसलाईन टेस्ट 25 से 30 जून तक

प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में बेसलाईन टेस्ट 25 से 30 जून तक 

अनुपपुर | 21-जून-2018
 
    डीपीसी श्री हेमन्त खैरवार ने बताया है कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार 25 जून से 30 जून के बीच सभी प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में बेसलाईन टेस्ट लिया जाना हैं। इसलिये कक्षा 1 से 8 तक नामांकित समस्त बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए एम शिक्षा केन्द्र में भी दर्ज करावें। 

प्रधानमंत्री श्री मोदी 23 जून को इंदौर में 4,713 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री श्री मोदी 23 जून को इंदौर में 4,713 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे 
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे प्रधानमंत्री 
अनुपपुर | 21-जून-2018
 
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को इंदौर में 4713.75 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इंदौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे के विजेताओं को सम्मानित करने के साथ-साथ मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी अरबन ट्रांसपोर्ट स्कीम "सूत्र सेवा" का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, सांसद श्रीमती सुमित्रा ताई, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप पुरी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे।
स्वच्छ सर्वेक्षण के विजेताओं को पुरस्कार
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शहरी स्वच्छ सर्वे 2018 में विजेता प्रथम तीन शहर इंदौर, भोपाल और चण्डीगढ़ के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के दो शहर इंदौर और भोपाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 की रेकिंग को बनाये रखा है। कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 पर बनाई गई फिल्म तथा रिपोर्ट का प्रदर्शन होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी स्वच्छ सर्वेक्षण पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।
"सूत्र सेवा" का शुभारंभ
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के 20 चुनिंदा शहरों में प्रारंभ की जा रही विश्वसनीय, सुरक्षित एवं किफायती बस सेवा के तहत "सूत्र सेवा-म.प्र. की अपनी बस" का शुभारंभ करेंगे। इस योजना में नगरीय विकास एवं आवास विभाग निजी भागीदारी से अमृत योजना के तहत शहर के अंदर और बाहर बस सेवा उपलब्ध करवाएगा। "सूत्र सेवा"के प्रथम चरण में प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन करने के साथ ही 4 नगर निगम भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं छिन्दवाड़ा तथा 2 नगरपालिका गुना एवं भिण्ड के लिये 127 बसों का संचालन प्रारंभ हो जायेगा।
4063 करोड़ से निर्मित आवासों में गृह-प्रवेश
    कार्यक्रम में हाउसिंग फॉर ऑल की अवधारणा के अंतर्गत प्रदेश के सभी 374 नगरीय निकायों में 4,063 करोड़ रुपये लागत से निर्मित एक लाख 219 प्रधानमंत्री आवास में हितग्राहियों को एक साथ गृह-प्रवेश करवाया जायेगा।
स्मार्ट सिटी के 23 कार्यों का लोकार्पण
    स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 5 स्मार्ट सिटी इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में 278 करोड़ 26 लाख रुपये लागत से कराये गये 23 कार्यों का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा।
8.31 करोड़ के 10 पार्कों का लोकार्पण
    अमृत योजना के अंतर्गत 10 नगरीय क्षेत्र खण्डवा, बुरहानपुर, खरगोन, सीहोर, होशंगाबाद, भोपाल, पीथमपुर, गुना, ग्वालियर और रीवा में बनाये गये पार्कों का लोकार्पण किया जायेगा।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 35 करोड़ रूपये लागत से कटनी में बनाये गये इंट्रीग्रटेड़ सॉलीड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट तथा 2.11 करोड़ लागत की छतरपुर-बिजावर रोड का लोकार्पण भी इस कार्यक्रम किया जायेगा। 

राष्ट्रीय कृषि-मनरेगा समिति जुलाई माह तक प्रस्तुत करेगी कार्य-योजना

राष्ट्रीय कृषि-मनरेगा समिति जुलाई माह तक प्रस्तुत करेगी कार्य-योजना 
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा यथाशीघ्र प्रारंभिक प्रारूप तैयार करने के निर्देश 
अनुपपुर | 21-जून-2018
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में कृषि क्षेत्र में मनरेगा का व्यापक उपयोग सुनिश्चित करने के लिये जुलाई माह के अंत तक राष्ट्रीय कृषि-मनरेगा समिति विस्तृत कार्य-योजना नीति आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि कार्य-योजना को अंतिम रूप देने के पहले कृषि विशेषज्ञों एवं विभिन्न संगठनों से चर्चा की जायेगी। श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यथा-शीघ्र कार्य-योजना का प्रारंभिक प्रारूप प्रस्तुत करें। श्री चौहान ने आज यहाँ राष्ट्रीय कृषि-मनरेगा समिति के अध्यक्ष के बतौर उच्च-स्तरीय बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय नीति आयोग ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने में मध्यप्रदेश भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय समिति जल-संवर्धन, ग्रामीण हाट-बाजार, स्व-सहायता समूहों का विस्तार और वन क्षेत्रों से होने वाली आय को बढ़ाने के संबंध में नीति आयोग को सुझाव देगी।

गरीबी हटाना मेरा संकल्प है, इसे अवश्य पूरा करूँगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

गरीबी हटाना मेरा संकल्प है, इसे अवश्य पूरा करूँगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान 

अनुपपुर | 21-जून-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की पावन भूमि से गरीबी हटाने के लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इस संकल्प को हम हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन से हर कष्ट को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। संबल योजना का क्रियान्वयन इसी प्राथमिकता के साथ प्रदेश के कोने-कोने में सुनिश्चित किया जा रहा है। श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन अवश्य आयेगा।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबल योजना के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अब प्रदेश का बजट गरीबों के उत्थान के कार्यक्रमों को प्राथमिकता देते हुए तैयार किया जायेगा। गरीब परिवारों की खुशहाली के लिये राज्य सरकार निरंतर हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि संबल योजना में प्रदेश के प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जायेगा। योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिये वार्ड और ग्राम पंचायत-स्तर पर समितियों का गठन किया जा रहा है।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की कि नर्मदा नदी को पार्वती नदी से जोड़कर सीहोर जिले में शत-प्रतिशत सिंचाई सुविधा सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि दोनों नदियों को जोड़ने का कार्य तीव्र गति से जारी है। श्री चौहान ने सम्मेलन में सीहोर जिले में 83 करोड़ 16 लाख रुपये लागत के 441 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर संबल योजना में पंजीबद्ध 27 पात्र हितग्राहियों को 64 लाख की अनुग्रह राशि वितरित की। श्री चौहान ने सम्मेलन में विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हित-लाभ भी वितरित किये।

नागरिक योग से जुड़े रहने का संकल्प लें : मुख्यमंत्री श्री चौहान

नागरिक योग से जुड़े रहने का संकल्प लें : मुख्यमंत्री श्री चौहान 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई 
अनुपपुर | 21-जून-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहल के परिणामस्वरूप आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत का मान सम्मान बढ़ा है। हर नागरिक के लिये यह गर्व की बात है। श्री चौहान ने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत की योग विद्या और दर्शन को मान्यता दी है और अब सभी देश योग से जुड़ रहे है।
   मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। अपने शरीर और मन को स्वस्थ रखें। उन्होंने कहा कि योग में विश्व समाज को एक करने की शक्ति है। नई पीढ़ी को योग का महत्व बतायें। उन्होने आग्रह किया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संकल्प लें कि जीवन की व्यस्तताओं के बावजूद थोड़ा समय निकाल कर योग करेंगे और योग से जुड़े रहेंगे।

रोड सेफ्टी सेल की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रोड सेफ्टी सेल की समीक्षा बैठक सम्पन्न 
 
अनुपपुर | 21-जून-2018
 
    प्रदेश में सड़क यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुदृढ़ बनाने के लिये मध्यप्रदेश सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा लिये गये निर्णय और निर्देशों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा आज रोड सेफ्टी सेल में की गई। बैठक भोपाल के पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में हुई। बैठक की अध्यक्षता डी.आई.जी. रोड सेफ्टी सेल श्री इन्दु प्रकाश अरजरिया ने की।
    बैठक में श्री अरजरिया ने सभी नोडल एजेंसियों को निर्देश दिये कि वे मध्यप्रदेश सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा दिये गये निर्देशों का समय-सीमा में पालन सुनश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण एजेंसियाँ ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उनके स्वामित्व का निर्धारण करें, जिससे उन स्थानों पर यातायात को सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने प्रदेश में चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान की प्रगति की जानकारी भी ली।

जीवन को अर्थपूर्ण बनाता है योग - मुख्यमंत्री श्री चौहान

जीवन को अर्थपूर्ण बनाता है योग - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
मुख्यमंत्री निवास में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 
अनुपपुर | 21-जून-2018
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि योग जीवन को अर्थपूर्ण बनाता है। श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राज्य-स्तरीय योग प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा किया गया।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों से कहा कि रोज आधा घंटा योग करें। नियमित योगाभ्यास से ही योग के फायदे मिलेंगे। योगासन, प्राणायाम को जीवन का अभिन्न अंग बनायें। उन्होंने कहा कि योग से शरीर मजबूत होता है। मन प्रसन्न और बुद्धि प्रखर बनती है। खूब मन लगाकर पढ़ें। अच्छे अंक लायें। उच्च शिक्षा की फीस राज्य सरकार भरवाएगी।
   योगाभ्यास में भोपाल के विभिन्न स्कूलों के 500 से अधिक बच्चे शामिल हुए। बच्चों ने योगासन और प्राणायाम का अभ्यास किया।

किसान हित में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपनी हड़ताल वापस लें

किसान हित में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपनी हड़ताल वापस लें 
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने की अपील 
अनुपपुर | 21-जून-2018
 
    किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने मध्यप्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ से किसानों के हितों को देखते हुए हड़ताल वापस लेने की अपील की है। किसान कल्याण मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि प्रदेश में खरीफ सीजन में किसानों द्वारा बोवनी का काम तेजी से किया जा रहा है। राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा के लिये खाद, बीज के व्यापक इंतजाम किये हुए हैं।
    इन स्थितियों को देखते हुए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की सेवाएँ प्रदेश और किसानों के हित में ज्यादा जरूरी है। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने संघ के पदाधिकारियों से भी हड़ताल समाप्त करने में आवश्यक सहयोग करने का आग्रह किया है।

पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बोदा के सचिव को जिपं. सीईओ ने किया पद से पृथक

पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बोदा के सचिव को जिपं. सीईओ ने किया पद से पृथक 

अनुपपुर | 21-जून-2018
 
    जिला पंचायत अनूपपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बोदा के सचिव श्री कैलाश सिंह को लक्ष्य अनुरूप स्वच्छ भारत के अभियान के तहत् शौचालय, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व मनरेगा के तहत् चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति शून्य पाये जाने पर कार्यो कें प्रति निर्देश के पश्चात् भी रूचि नही लेने पर तथा कार्यो की जॉच करा कर प्राप्त प्रतिवेदन में पंचायत के कार्यो में व्यापक लापरवाही व वित्तीय अनियमितता करने के आरोप प्रमाणित व सिद्ध पाये जाने पर मप्र पंचायत सेवा (आचरण)  नियम 1988 व म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 एवं मप्र राजपत्र (असाधारण) 09 अगस्त 2017 के नियम 7 कंडिका 2 (क)(ख), 3 (क) के अंतर्गत श्री कैलाश सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत बोदा, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को पद से पृथक करने की कार्यवाही की है।

21 जून को दर्ज की गई 0.4 मिलीमीटर औसत वर्षा

21 जून को दर्ज की गई 0.4 मिलीमीटर औसत वर्षा 
अनुपपुर | 21-जून-2018
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 21 जून को 0.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अमरकंटक में 3.0 मिलीमिटर वर्षा दर्ज की गई है।

विवाह का बंधन एवं जिम्मेदारियों से ऊपर उठ समाजकार्य को लक्ष्मी ने बनाया भविष्य विद्यालय से हुई विदाई

सफलता की कहानी
विवाह का बंधन एवं जिम्मेदारियों से ऊपर उठ समाजकार्य को लक्ष्मी ने बनाया भविष्य 
विद्यालय से हुई विदाई



अनूपपुर 21 जून 2018/ वैयक्तिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ हर एक मनुष्य की एक सामाजिक ज़िम्मेदारी भी होती है। हर एक मनुष्य का यह उत्तरदायित्व है कि वह समाज के सुधार एवं पिछड़ों के विकास के बारे मे सोचे। उनके उत्थान के लिए, उनकी सेवा के बारे मे सोचे एवं सदैव प्रयासरत रहे। लोगों मे जनसेवा की ऐसी ही भावना को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के द्वारा विकसित किया जा रहा है।
जनसेवा के प्रति इस प्रकार के समर्पण एवं समाज के विकास की विधाओं से परिचित होकर, समाज मे सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु ग्राम बैहा टोला की लक्ष्मी ने अपने विवाह की जिम्मेदारियों को प्राथमिकता न देकर समाजकार्य को चुना।  विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत ग्राम बैहाटोला में निवास करने वाली छात्रा लक्ष्मी पनिका जो कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित समाजकार्य स्नातक(सामुदायिक नेतृत्व) द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है, का विवाह दिनांक 20 जून 2018 को हुआ और वार्षिक परीक्षा का पेपर 21 जून 2018 को था छात्रा के द्वारा शिक्षा को अहमियत देते हुए ससुराल पक्ष को अवगत कराकर विदाई के बाद परीक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय कोतमा पहुंचकर परीक्षा दी। इसके उपरांत ससुराल के लिए प्रस्थान की। वास्तव में लक्ष्मी की विदाई घर से नहीं बल्कि विद्यालय परिवार के द्वारा हुई। लक्ष्मी के इस समर्पण को देख कर पुनः यह स्पष्ट हो गया नारियां किसी से भी पीछे नहीं हैं। ऐसी ही जागरूक महिलाओं के द्वारा नए देश का, विकसित समाज का रूप गढ़ा जाएगा। प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना एवं जन अभियान परिषद के ज़िला समन्वयक श्री उमेश पांडे ने लक्ष्मी को शुभकामनाए दी हैं। समाज के प्रति अगर सभी अपने उत्तरदायित्वों के निर्वहन मे लक्ष्मी जैसा समर्पण दिखाएँ तो निःसंदेह यह स्थान और भी सुंदर एवं मनमोहक हो जाएगा। जहां सभी लोगों के जीवन मे खुशहाली होगी। 

अनूपपुर ज़िले मे किया गया सामूहिक योगाभ्यास अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विविध जगहो मे आयोजित हुए योग कार्यक्रम

अनूपपुर ज़िले मे किया गया सामूहिक योगाभ्यास
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विविध जगहो मे आयोजित हुए योग कार्यक्रम
योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने का लिया गया प्रण




अनूपपुर 21 जून 2018/ योग का शाब्दिक अर्थ है जोड़ना। शरीर को मन से , मन को आत्मा से और आत्मा को परमात्मा से जोड़कर दिव्य आनंद की प्राप्ति योग के नियमित अभ्यास से संभव है। योग के इसी महत्व को समस्त विश्व के सामने लाकर समस्त मानव जाति का उत्थान करना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य है। मनुष्य के अंदर छुपे समस्त शारीरिक एवं मानसिक विकारो को दूर कर शांति एवं समरसता के वातावरण का निर्माण योग से संभव है। योग के इस महत्व को रेखांकित कर, योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का प्रण लेने के उद्देश्य से आज सम्पूर्ण ज़िले मे, विद्यालयों मे, आंगनवाड़ियों मे सामूहिक योगाभ्यास किया गया। 

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर मे ज़िला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम मे विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल, प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन, अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी समेत विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी, नवनियुक्त आरक्षक, छात्र एवं छात्राओ के साथ आम जन उपस्थित थे। पतंजलि योग पीठ से संबन्धित योगाचार्यों द्वारा समस्त उपस्थितों को योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास के दौरान समस्त योगो के शारीरिक एवं मानसिक लाभों के बारे मे भी उपस्थितों को अवगत कराया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को अनूपपुर मे सुना गया
कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री जी के देहरादून से दिये गए उद्बोधन के श्रवण की व्यवस्था की गयी थी। सभी ने प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर योग को अपनाकर रोगों से मुक्ति पाने का निश्चय कर योगाभ्यास किया।

समस्याओं अलगावों से भरे विश्व मे योग सबसे सशक्त एकीकरण बल है - पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून से समस्त विश्व के योग प्रेमियों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की दी बधाई

समस्याओं अलगावों से भरे विश्व मे 'योग' सबसे सशक्त एकीकरण बल है - पीएम नरेंद्र मोदी
देहरादून से समस्त विश्व के योग प्रेमियों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की दी बधाई



अनूपपुर 21 जून 2018/ आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देहरादून से समस्त विश्व को संबोधित किया। आपने देवभूमि उत्तराखंड की  पावन धरती से दुनियाभर के योग प्रेमियों को चौथे अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा मां गंगा की इस भूमि पर, जहां चारधाम स्थित हैं, जहां आदि शंकराचार्य आए, जहां स्वामी विवेकानंद कई बार आए, वहां योग दिवस पर हम सभी का इस तरह एकत्रित होना, किसी सौभाग्य से कम नहीं। उत्तराखंड तो वैसे भी अनेक दशकों से योग का मुख्य केंद्र रहा है। यहां के ये पर्वत स्वत: ही योग और आयुर्वेद के लिए प्रेरित करते हैं। सामान्य से सामान्य नागरिक भी जब इस धरती पर आता है, तो उसे एक अलग तरह की, एक दिव्य अनुभूति होती है। इस पावन धरा में अद्भुत स्फूर्ति है, स्पंदन है, सम्मोहन है।ये हम सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात है कि आज जहां-जहां उगते सूर्य के साथ जैस-जैसे सूरज अपनी यात्रा करेगा,  सूरज की किरण पहुंच रही है, प्रकाश का विस्तार हो रहा है, वहाँ - वहाँ लोग योग से सूर्य का स्वागत कर रहे हैं। देहरादून से लेकर डबलिन तक, शंघाई से लेकर शिकागो तक, जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक, योग ही योग , योग ही योग है।हिमालय के हजारों फीट ऊंचे पर्वत हों या फिर धूप से तपता रेगिस्तान, योग हर परिस्थिति में, हर जीवन को समृद्ध कर रहा है।
जब तोड़ने वाली ताकतें हावी होती है तो बिखराव आता है।  व्‍यक्तियों के बीच समाज के बीच  देशों के बीच बिखराव आता है। समाज में दीवारें खड़ी होती है, परिवार में कलह बढ़ता है और यहाँ तक कि व्यक्ति अंदर से टूटता है और जीवन में तनाव बढ़ता जाता है। इस बिखराव के बीच योग जोड़ता है। जोड़ने का काम करता है आज की आपाधापी और तेज़ भागती ज़िंदगी में योग मन, शरीर और बुद्धि आत्‍मा को जोड़कर व्यक्ति के जीवन में शांति लाता है। व्यक्ति को परिवार से जोड़कर परिवार में ख़ुशहाली लाता है। परिवारों को समाज के प्रति संवेदनशील बना कर समाज में सद्भावना लाता है। समाज राष्ट्र की एकता के सूत्र बनते है। और ऐसे राष्ट्र विश्व में शांति और सौहार्द लाते है। मानवता, बंधुभाव से पल्लवित और पोषित होती है। यानी योग व्यक्ति-परिवार-समाज-देश-विश्व और सम्पूर्ण मानवता को जोड़ता है।
जब यूनाइटेड नेशन्‍स में योग के लिए प्रस्‍ताव रखा और ये यूनाइटेड नेशन्‍स का रिकॉर्ड है, ये पहला ऐसा प्रस्‍ताव था जिसको दुनिया के सर्वाधिक देशों ने कॉस्‍पान्‍सर किया। ये पहला ऐसा प्रस्‍ताव था जो UN के इतिहास में सबसे कम समय में स्‍वीकृति हुआ और ये योग आज विश्‍व का हर नागरिक, विश्‍व का हर देश योग को अपना मानने लगा है और अब हिन्‍दुस्‍तान के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा संदेश है कि हम उस महान विरासत के धनी है, हम उन महान परम्‍परा की विरासत को संजोय हुए है।
अगर हम अपनी विरासत पर गर्व करना शुरू करें जो कालबाह्यी है उसे छोड़ दें और वो टिकता भी नहीं है। लेकिन जो समय के अनुकूल है, जो भविष्‍य के निर्माण में उपकारक है ऐसी हमारी महान विरासत को अगर हम गर्व करेंगे तो दुनिया गर्व करने में कभी भी हिचकिचाहट नहीं अनुभव करेगी। लेकिन अगर हमें, हमारी शक्ति, सामर्थ्‍य के प्रति भरोसा नहीं होगा, तो कोई स्‍वीकार नहीं करेगा। अगर परिवार में परिवार ही बच्‍चे को हमेशा नकारता रहे और अपेक्षा कि मोहल्‍ले वाले बच्‍चे को सम्‍मान करे, तो वह संभव नहीं है। जब मां, बाप, परिवार, भाई, बहन बच्‍चे को जैसा भी हो स्‍वीकार करते है तब जा करके मोहल्‍ले के लोग भी स्‍वीकार करना शुरू कर देते है।
आज योग ने सिद्ध कर दिया है कि जैसे हिन्‍दुस्‍तान ने फिर से एक बार योग के सामर्थ्‍य के साथ अपने साथ जोड़ दिया दुनिया अपने आप जुड़ने लग गई। योग आज दुनिया की सबसे सशक्त यूनीफाईंग फोर्स में से एक बन गया है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यदि आज पूरी दुनिया में योग करने वालों के आंकड़े जुटाए जाएं तो अद्भुत तथ्य विश्‍व के सामने आएंगे। अलग-अलग देशों में, पार्कों में, खुले मैदानों में, सड़कों के किनारे, दफ्तरों में, घरों में, अस्पतालों में, स्कूलों में, कॉलेजों में, ऐतिहासिक विरासतों के सानिध्य में, योग के लिए जुटते सामान्य लोग, आप जैसे लोग, विश्व बंधुत्व के भाव और  वैश्विक मित्रता को और ऊर्जा दे रहे हैं।
अनूपपुर मे सुना गया प्रधानमंत्री जी का उदबोधन
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इस उद्बोधन को अनूपपुर मे सुना गया एवं सभी ने योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर स्वस्थ एवं शांतिमय जीवन जीने का प्रण लिया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें