Sunday, August 12, 2018

रंगोली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

रंगोली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश


अनूपपुर 12 अगस्त 2018/ सुगढ अनूपपुर अभियान को जन जन तक पहुँचाकर, सभी को अपने कर्तव्यों की जानकारी देकर उन्हें निभाने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं बी एस डब्लु छात्रों के द्वारा किया जा रहा है। प्रातः काल निगरानी हो अथवा चौपाल के माध्यम से संदेश देना हो इन युवाओं ने तो प्रण ले लिया है अनूपपुर को खुले में शौच मुक्त करके ही दम लेंगे। इसी क्रम में इन छात्रों एवं ग्रामीण विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों द्वारा विकासखंड कोतमा के ग्राम बसखला,चंगेरी,बैहा टोला,कटकोना, गोडारु, नगारॉबन्ध, चंगेरी,बुढ़ानपुर आदि विद्यालयों में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने  सुगढ़ अनूपपुर के लोगो की भी रंगोली बनाई एवं स्वच्छता का प्रण लिया।

ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
अनूपपुर 12 अगस्त 2018/ आगामी त्यौहार ईदुज्जहा-22 अगस्त, गणेश चतुर्थी-13 सितम्बर एवं मोहर्रम-21 सितम्बर को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शन्ति समिति की बैठक संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई । सुचारू  व्यवस्थाओं को बनाने एवं त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के सम्बंध में चर्चा हुईं एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।बैठक में शांति समिति के सदस्यों समेत पुलिस अधीक्षक श्री तिलक सिंह, अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी, उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि सिंघई समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

14 अगस्त को मनाया जायेगा शहीद सम्मान दिवस

14 अगस्त को मनाया जायेगा शहीद सम्मान दिवस 

अनूपपुर 12 अगस्त 2018/ राज्य शासन ने 14 अगस्त, 2018 को प्रदेश में शहीद सम्मान दिवस बनाने का निर्णय लिया है। इस दिन मध्यप्रदेश के सेना, अर्द्ध-सैनिक बल और पुलिस में कार्यरत रहे शहीदों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा। सम्मान के साथ प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। यह सम्मान युद्ध, सैनिक कार्यवाही, आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद और आतंकवादी गतिविधियों के दौरान कर्त्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले शहीदों के परिवार को दिया जायेगा। जिला कलेक्टरों के इस बारे में विस्तृत निर्देश जारी कर दिये गये हैं। शहीद सम्मान दिवस समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री, स्थानीय मंत्री तथा सांसद, विधायक और अन्य जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये हैं। जिस विद्यालय में शहीद की शिक्षा हुई है, उस विद्यालय में शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा। शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए स्कूली बच्चों के समक्ष शहीद की शौर्य गाथा का वाचन किया जायेगा। जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि जिस ग्राम में शहीद का जन्म हुआ था अथवा शहीद का परिवार निवास कर रहा है, वहाँ के विद्यालय अथवा शासकीय भवन का नामकरण शहीद के नाम पर किया जा सकता है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें