Monday, September 24, 2018

हितग्राही प्रोफ़ाइल पंजीयन का कार्य प्राथमिकता के साथ करें- कलेक्टर

हितग्राही प्रोफ़ाइल पंजीयन का कार्य प्राथमिकता के साथ करें- कलेक्टर


अनूपपुर 24 सितंबर 2018/ औपचारिकताओं की पूर्ति न होने के कारण कोई भी हितग्राही हितलाभ से वंचित नही होना चाहिए। सम्बंधित विभाग औपचारिकताओं की पूर्ति हेतु आगे आकर प्रयास करें। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने उक्त निर्देश समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। श्रीमती अनुग्रह पी ने बैगा आदिवासियों को डिजिटल प्रमाण पत्र जारी कर आहार अनुदान एवं अन्य योजनाओं से हितलाभ के प्रदाय की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों एवं आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही पात्रता की स्थिति में सेवा प्रदाय, अपात्रता एवं माँग की स्थिति में स्पष्ट टीप अंकित करने के लिए कहा। आपने कहा सेवा प्रदाय के नए माध्यमों समाधान एक दिन एवं लोक सेवा गारंटी का मूल सही समय में एवं उचित सेवा का प्रदाय करना। सभी शासकीय सेवकों से यह अपेक्षित है कि इस आशय के सम्बंध में अपने कर्तव्यों का निर्वहन समय से करें। आपने अंतरविभागीय मामलों, भूमि आवंटन आदि के विषयों में आपसी सामंजस्य से त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

स्वच्छ भारत पोर्टल में सूची के आधार पर अनूपपुर हुआ ओडीएफ़ कलेक्टर ने कहा ओडीएफ़ की संकल्पना शौचालय के उपयोग पर आधारित

स्वच्छ भारत पोर्टल में सूची के आधार पर अनूपपुर हुआ ओडीएफ़
कलेक्टर ने कहा ओडीएफ़ की संकल्पना शौचालय के उपयोग पर आधारित

अनूपपुर 24 सितंबर 2018/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि स्वच्छ भारत पोर्टल में उपस्थित पात्रता सूची F-42 के आधार पर अनूपपुर ज़िले में समस्त शौचालयों का निर्माण हो चुका है। आपने इस अभियान से जुड़े सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की है। आपने बताया शौचालयों के निर्माण एवं उसके उपयोग हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगरानी समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों को 2 अक्टूबर को आयोजित मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, निगरानी समिति के सदस्यों एवं आमजनो की सराहना की है। आपने कहा ओडीएफ़ की संकल्पना शौचालय के शतप्रतिशत प्रयोग पर आधारित है इस हेतु प्रयासरत रहे। अपशिष्ठ प्रबंधन (ठोस एवं तरल) स्वच्छता की  राह का अगला चरण हैं। इसके लिए आवश्यक कार्ययोजनाएँ बनायी जाएँगी।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के सम्बंध में जानकारी के लिए ज़िला अस्पताल में खुला है कियोस्क

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के सम्बंध में जानकारी के लिए ज़िला अस्पताल में खुला है कियोस्क

अनूपपुर 24 सितम्बर 2018/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारम्भ 23 सितम्बर को किया जा चुका है। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत एसईसीसी सेंसस में चिन्हित डी1 से डी7 (डी6 को छोड़कर) श्रेणी के परिवारों एवं असंगठित श्रमिक परिवारों को राज्य के अंदर चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक की प्रतिवर्ष प्रति परिवार को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाएँगी। आपने यह भी बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सुविधा कैशलेश होगी अर्थात सम्बंधित परिवार को भुगतान नही करना पड़ेगा। शासन द्वारा सीधे संस्थान को भुगतान किया जाएगा। आपने बताया योजनांतर्गत लगभग 1400 बीमारियों के उपचार हेतु सुविधाएँ दी जाएगी। निर्धारित चिन्हित अस्पतालों में प्रारम्भिक जाँच उपरांत समस्त जाँच एवं 10 दिन तक की दवाइयाँ प्रदान की जाएगी इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नही देना पड़ेगा। आपने बताया कि  आयुष्मान भारत योजना से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए ज़िला अस्पताल में बने कियोस्क में सम्पर्क किया जा सकता है।

स्वीप गतिविधियों में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता करें सुनिश्चित

स्वीप गतिविधियों में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता करें सुनिश्चित

अनूपपुर 24 सितम्बर 2018/ ज़िला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत सलोनी सिडाना ने सभी सेक्टर अधिकारियों को ये निर्देश दिए है कि मतदाता जागरूकता हेतु चलायी जा रही गतिविधियों में अधिक अधिक से मतदाताओं को सम्मिलित करने का प्रयास करें। आपने सेक्टर अधिकारियों द्वारा अभी तक किए गए प्रयास की सराहना करते हुए कहा जन जन तक उनके मत के महत्व को पहुँचाना है। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी सभी कार्यालयों में मतदाता जागरूकता के आशय के पोस्टर, संदेश आमजनो द्वारा देखे जाने वाले स्थलों में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। आपने अनूपपुर ज़िले के समस्त मतदाताओं से आगामी विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आह्वान किया है।

निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांग जनो की परिभाषा विस्तृत - कलेक्टर

निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांग जनो की परिभाषा विस्तृत - कलेक्टर

अनूपपुर 24 सितम्बर 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांग जनो की परिभाषा विस्तृत है। आपने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को बताया कि ऐसे सभी व्यक्ति जैसे वृद्ध नागरिक (70 वर्ष की उम्र से अधिक), गर्भवती महिलाएँ (7 महीने से ऊपर), लैक्टेटिंग माताएँ (42 दिन) आदि जिन्हें आवागमन में परेशानी है को भी निर्वाचन हेतु दिव्यांग जन की विस्तृत परिभाषा अंतर्गत चिन्हांकन हेतु कहा है। ताकि निर्वाचन के समय वोलंटियर्स की मैपिंग एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा सकें।

निर्वाचन की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा सभी दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र सम्पन्न कराने के दिए निर्देश

निर्वाचन की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
सभी दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम शीघ्र सम्पन्न कराने के दिए निर्देश

अनूपपुर 24 सितम्बर 2018/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने ज़िले में निर्वाचन की तैयारियों के सम्बंध में हो रही गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने शराब ज़ब्ती, मोटर यान अधिनियम, सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के अंतर्गत एवं पोलिंग बूथ में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के सम्बंध में गयी कार्यवाहियों की जानकारी ली। श्रीमती अनुग्रह पी ने उक्त सम्बंध में की जा रही कार्यवाहियों को दैनिक रूप से प्रदान करने के लिए कहा है। आपने यह स्पष्ट किया कि उक्त गतिविधियों के सम्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नही होनी चाहिए। कलेक्टर ने  वल्नरबिलिटी मैपिंग, स्ट्रॉंग रूम की व्यवस्थाओं, निर्वाचन हेतु आवश्यक सामग्रियों, वाहनों एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के सम्बंध में अब तक की गयी गतिविधियों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु गठित दलों को उनकी ज़िम्मेदारियों, प्रक्रियाओं, प्रतिवेदन के तरीक़ों एवं प्रारूपों से अवगत कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली। आपने कहा प्रशिक्षण कार्यक्रम में दलों के सदस्यों को  भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाय, साथ ही प्रशिक्षण सामग्री के साथ चेक लिस्ट का भी प्रदाय किया जाय। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरु के, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नाग़देवे, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी, डिप्टी कलेक्टर श्री अमन मिश्रा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

स्वच्छता पखवाड़े में हो रही हैं विविध गतिविधियाँ स्वच्छता ही सेवा का दिया जा रहा है संदेश

स्वच्छता पखवाड़े में हो रही हैं विविध गतिविधियाँ
स्वच्छता ही सेवा का दिया जा रहा है संदेश

अनूपपुर 24 सितंबर 2018/ सम्पूर्ण ज़िले को स्वच्छ सुंदर एवं सुगढ बनाने का अभियान लगातार जारी है। इस अभियान को स्वच्छता पखवाड़े में और भी बल मिल गया है। बच्चे बड़े सभी ने स्वच्छता को आचरण में लाने का प्रण ले अन्यो को भी इस हेतु प्रेरित करने की ठान ली है। बच्चे अच्छी स्वच्छ आदतें सीखकर स्वयं एवं घर वालों को सिखा रहे हैं वहीं जागरूक नागरिक सम्पूर्ण समाज में स्वच्छता संदेश के वाहक बने हैं। सभी के सहयोग से ही अनूपपुर सुगढ बनेगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता संदेश का अधिक से अधिक प्रसार करने के लिए कहा है। आपने स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की है एवं अनूपपुर के सभी निवासियों से स्वच्छ आचरण अपनाने और परिवेश को स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें