Saturday, March 24, 2018

31 मार्च के पूर्व वृत्तिकर जमा कराना अनिवार्य - जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री टेकाम

31 मार्च के पूर्व वृत्तिकर जमा कराना अनिवार्य - जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री टेकाम 
 
अनुपपुर | 24-मार्च-2018
 
   जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी अनूपपुर श्री देवेन्द्र सिंह टेकाम ने बताया है कि म.प्र.शासन द्वारा वृत्तिकर अधिनियम में किये गये संशोधन अनुसार वर्ष 2017-18 एवं इसके पूर्व के वर्षो का वृत्तिकर 31 मार्च 2018 के पूर्व जमा करना अनिवार्य है। आपने बताया कि म.प्र.वेट अधिनियम में पंजीयत एवं नवीन जी.एस.टी अधिनियम में पंजीयत करदाता व्यवसायी को 2500 रु.वार्षिक वृत्तिकर जमा करना अनिवार्य है। चाहे उसका टर्न ओव्हर कितना ही कम क्यों न हो। नियत समयावधि में कर जमा नही होने पर व्याज एवं शस्ति अधिरोपित की जा सकेगी।

हाई स्कूल हिन्दी सामान्य की परीक्षा जिले में निर्विघ्न संपन्न

हाई स्कूल हिन्दी सामान्य की परीक्षा जिले में निर्विघ्न संपन्न 
 
अनुपपुर | 24-मार्च-2018
 
   माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जिले में आयोजित हाई स्कूल हिन्दी सामान्य की परीक्षा निर्विघ्न संपन्न हुई। इस परीक्षा में 490 परीक्षार्थियों में से 489 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना हेतु साफ्टवेयर का क्रियान्वयन- कलेक्टर श्री शर्मा

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना हेतु साफ्टवेयर का क्रियान्वयन- कलेक्टर श्री शर्मा 

अनुपपुर | 24-मार्च-2018

   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के निवासियो (60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्तियो) जो आयकर दाता नही हैं, को प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न नाम निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा सुलभ कराने हेतु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना परिकल्पित की गयी है।
   कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना-यात्रा 05 अप्रैल 2018 से 02. जून 2018 की यात्रा तथा भविष्य में होने वाली यात्रा हेतु आवेदकों के आवेदन-पत्र साफ्टवेयर यू.आर.एल. http;//sssm.nic.in के माध्यम से प्रविष्टि करने हेतु NIC भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के लिये साफ्टवेयर तैयार किया गया है जिसका यू.आर.एल. http;//sssm.nic.in है एवं जिसका वर्तमान में प्रदेश के 07 जिलों में क्रियान्वयन किया जा रहा हे शासन द्वारा इस साफ्टवेयर को शेष समस्त जिलों में तीर्थदर्शन योजना के क्रियान्वयन के लिये 01 अप्रैल 2018 से उपयोग में लिये जाने के निर्देश है। तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन हेतु तत््समय जिले में प्रचलित प्रणाली को क्पेबवदजपदनम कर तीर्थदर्शन योजना का क्रियान्वयन NIC द्वारा बनाये गये उक्त साफ्टवेयर द्वारा ही करना सुनिश्चित करने के निर्देश है साफ्टवेयर यू.आर.एल. http;//sssm.nic.in  पर उपलब्ध है जिसका यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर परिषद के पास पूर्व से उपलब्ध है। आवेदन पत्रों के प्रविष्टि के संबंध में यदि किसी प्रकार की कठिनाई हो तो जिले के जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (DIO) श्री सुभाष चंन्द्र ठाकरे, मो.नं.09424996788 से संपर्क कर आगामी मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा हेतु आवेदको से प्राप्त आवेदन पत्रों को निश्चित तिथि तक प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।

नाबार्ड स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग की कार्य-योजना तैयार करें -मंत्री श्री भार्गव

नाबार्ड स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग की कार्य-योजना तैयार करें -मंत्री श्री भार्गव 
राज्य स्तरीय सम्मेलन में स्वयं-सहायता समूह हुए पुरस्कृत 
अनुपपुर | 24-मार्च-2018
 
    पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गत दिवस कहा है कि स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री की व्यापक मार्केटिंग के लिये नार्बाड कार्ययोजना तैयार करे। इसमें राज्य सरकार भी सहयोग करेगी। उन्होंने यह बात गत दिवस भोपाल में नाबार्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्व-सहायता समूह पुरस्कार समारोह में कही। कार्यक्रम में वित्तीय अनुशासन और आजीविका में उत्कृष्ट योगदान के लिए मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के 10 महिला स्व-सहायता समूहों को पुरस्कृत किया गया।
   श्री गोपाल भार्गव ने राज्य में स्व-सहायता समूह आंदोलन के विस्तार के लिए नाबार्ड और मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य में 3 लाख स्व-सहायता समूहों से 45 लाख से अधिक महिलाओं को जोड़ा गया है। श्री भार्गव ने बैंकों और सिविल सोसायटी संगठनों से आग्रह किया कि महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करें। उन्होंने नाबार्ड द्वारा बैंकों और स्व-सहायता समूहों के योगदान को रेखांकित करने और उन्हें पुरस्कृत करने की पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से अन्य लोग भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे।
   मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि स्व-सहायता समूहों को प्रदत्त 10 लाख रुपये तक के ऋणों के लिए स्टाम्प शुल्क माफ कर दिया गया है। साथ ही स्व-सहायता समूहों को स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल ड्रेस तैयार करने और आंगनबाड़ी केन्द्रों को पौष्टिक भोजन की आपूर्ति करने जैसे अहम काम सौंपे गये हैं। आजीविका मिशन के माध्यम से तैयार की गई "सेनेटरी नेपकिन" मशीन गर्ल्स स्कूल में लगाने का निर्णय भी राज्य सरकार द्वारा लिया जा रहा है।
   नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री के.आर. राव ने बताया कि नाबार्ड और मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन ने मिलकर राज्य में 3 लाख से अधिक स्व-सहायता समूहों का निर्माण किया है जिसमें से 1.25 लाख समूहों ने बैंक से ऋण भी प्राप्त किया है। इससे राज्य की ग्रामीण महिलाओं की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
   कार्यक्रम में अनूपपुर, देवास, बैतूल और ग्वालियर जिले के स्व-सहायता समूहों को पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर श्री पी.के. जेना, क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक, श्री अजय व्यास, फील्ड महाप्रबंधक, सेन्ट्रल बैंक और संयोजक, एसएलबीसी, एल एम बेलवाल, सीईओ, एम पी एस आर एल एम बैंकों के राज्य प्रमुख भी उपस्थित थे।

असंगठित कर्मकार अधिक से अधिक संख्या में कराये पंजीयन -कलेक्टर श्री शर्मा

असंगठित कर्मकार अधिक से अधिक संख्या में कराये पंजीयन -कलेक्टर श्री शर्मा 

अनुपपुर | 24-मार्च-2018
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने जिले के सभी असंगठित श्रमिकों एवं कर्मकारों से अपील की है कि वे अधिक से पंजीयन करायें।  उन्होनें बताया  कि पंजीयन कार्य प्रारंभ हो गया है, जो विशेष अभियान अंतर्गत 7 अप्रैल तक चलेगा। नगरीय क्षेत्र के श्रमिक नगर पालिका में तथा ग्रामीण क्षेत्र के कर्मकार जनपद पंचायत में आवेदन प्रस्तुत कर पंजीयन करायें।
   कलेक्टर ने बताया कि पंजीयन कृषि कार्य में लगे हुये श्रमिक, दुग्ध कार्य में लगे श्रमिक, मछली पालन, पत्थर तोड़ने वाले, पक्की ईंट बनाने वाले, दुकानों-गोदामों में काम करने वाले, परिवहन वाले, हथकरघा, पावरलूम रंगाई, छपाई, सिलाई, अगरबत्ती, चमड़े की वस्तुए जूता बनाना, ऑटो रिक्शा चलाने, आटा, तेल दाल, चावल मिल में कार्यरत लकड़ी का काम करने वाले, बर्तन बनाने वाले, कारीगर, लुहार, माचिस, आतिशबाजी कार्य में लगे श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन उपरांत हितग्राही संचालित योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

खण्डस्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन कोतमा में 26 मार्च को एवं पुष्पराजगढ़ में 30 मार्च को

खण्डस्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन कोतमा में 26 मार्च को एवं पुष्पराजगढ़ में 30 मार्च को 

अनुपपुर | 24-मार्च-2018
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने बताया है कि आम जनता को शासन की विभिन्न योजनाओं का एक ही स्थान पर लाभ देने तथा आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए खण्डस्तरीय मेले आयोजित किये जा रहे हैं। कोतमा में 21 मार्च को एवं पुष्पराजगढ़ में 22 मार्च को आयोजन होने वाली खण्डस्तरीय अन्त्योदय मेला अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गया है। जिसकी नवीन संशोधिक तिथि 26 मार्च को कोतमा में एवं 30 मार्च को पुष्पराजगढ़ में किया जा रहा है। इस संबंध में श्री शर्मा ने बताया कि मेले में शासन की सभी प्रमुख योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को खण्डस्तरीय मेले के लिए आवश्यक प्रबंध करने निर्देश दिये हैं। उन्होंने आम जनता से मेले से लाभ उठाने की अपील की है।

सड़क दुर्घटना में आर्थिक सहायता राशि मंजूर

सड़क दुर्घटना में आर्थिक सहायता राशि मंजूर 
 
अनुपपुर | 24-मार्च-2018
 
   जिला प्रभारी अधिकारी (राहत) अनूपपुर ने बताया है कि रोहणी पिता रामप्रसाद चर्मकार निवासी पसला जिला-अनूपपुर की मृत्यु 1 जनवरी 2018 को अनूपपुर कोतमा रोड़ में ग्राम पसला के समीप अज्ञात वाहन से हुआ था। कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने सड़क दुर्घटना में मृतक रोहणी के निकटतम वारिस उसकी पत्नी सोनावती को 15000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति की जाती हैं।

स्व सहायता समूह के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान हेतु नाबार्ड द्वारा अनूपपुर के संगम स्व सहायता समूह को प्रथम पुरस्कार

स्व सहायता समूह के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान हेतु नाबार्ड द्वारा अनूपपुर के संगम स्व सहायता समूह को प्रथम पुरस्कार
सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव का सशक्त माध्यम बन रहा है आजीविका समूह 
अनुपपुर | 24-मार्च-2018
 
   स्व सहायता समूह के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान हेतु अनूपपुर जिले के अनूपपुर विकासखंड के ग्राम सकोला के संगम स्व सहायता समूह को नाबार्ड द्वारा प्रायोजित गरिमामयी कार्यक्रम में म.प्र.शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय पं गोपाल भार्गव द्वारा प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी भोपाल स्थित नूर-उस-सबा होटल में दिनांक 23 मार्च 2018 को किया गया। जिसमें राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सीजीएम श्री के.आर.राव के साथ साथ म.प्र.दीन दयाल अन्त्योदय योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल.एम.बेलवाल भी उपस्थित थे।
   विदित हो कि देश में स्व सहायता समूह की शुरूआत सर्वप्रथम नाबार्ड द्वारा ही की गयी थी। नाबार्ड द्वारा प्रायोजित इस पुरस्कार समारोह के लिए स्व सहायता समूह के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न श्रेणियों में आवेदन आमंत्रित किये गये थे, इसी मे से एक सर्वश्रेष्ठ स्व सहायता समूह श्रेणी में जिले के अनुपपुर विकासखंड के ग्राम सकोला के संगम स्व सहायता समूह का आवेदन भी सर्वश्रेष्ठ स्व सहायता समूह श्रेणी में नामांकित किया गया था।
   जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में म.प्र.दीन दयाल अन्त्योदय योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूह को प्रदेश मे सर्वश्रेष्ठ स्व सहायता समूह के रूप मे पुरस्कृत होना संपूर्ण जिले के लिए गौरव की बात है। स्व सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण गरीब परिवारों के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव का एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ है और यह पुरस्कार इस बात की पुष्टि करता है।
   संगम स्व सहायता समूह दिनांक 6 जुलाई 2014 को गठित हुआ था, जिसमें कुल 14 सदस्य हैं, समूह में सम्मिलित प्रति सदस्य 10 रू प्रति सप्ताह बचत करते हैं, प्रति सदस्य बचत राशि रू 2030/- है, समूह की कुल बचत राशि 26440/- रू है तथा समूह को बैंक से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय बैंक लिंकेज के रूप में क्रमशः रू 50 हजार, 1 लाख तथा 2 लाख रू प्राप्त हो चुके हैं। आजीविका मिशन द्वारा समूह को 15000/- रू चक्रीय कोश तथा 40000/- रू सामुदायिक निवेश निधि के रूप में प्रदान किया जा चुका है। समूह के समस्त सदस्यों द्वारा कुल 279350 रू ऋण के रूप में लेकर विभिन्न आजीविका गतिवधियों के माध्यम से अपनी आजीविका को संवहनीय बना रहे हैं, लिये गये ऋण में से 176350 /- रू ऋण वापसी की जा चुकी है, ऋण पर ब्याज के रूप में कुल 52915 रू समूह को प्राप्त हो चुके हैं। संगम स्व सहायता समूह द्वारा ही जिले में ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य प्रति जागरूकता एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सर्वप्रथम सेनेटरी नैपकिन रिपैकेजिंग इकाई की शुरूआत की गयी थी, जो वर्तमान मुस्कान सेनेटरी नैपकिन समिति के रूप में रिपैकेजिंग का कार्य वृहद रूप से सफलता पूर्वक संचालित है।
   संगम स्व सहायता समूह को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आर.पी.तिवारी, डीडीएम नाबार्ड श्री संजय सोनी तथा जिला परियोजना प्रबंधक श्री शशांक प्रताप सिंह ने स्व सहायता समूह के समस्त सदस्यों, पदाधिकारियों तथा आजीविका मिशन अनूपपुर के ब्लाक प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र गुप्ता एवं उनकी समस्त टीम के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

ई.व्ही.एम. की प्री-एफ.एल.सी. प्रक्रिया की वृहद प्रशिक्षण

ई.व्ही.एम. की प्री-एफ.एल.सी. प्रक्रिया की वृहद प्रशिक्षण 
 
अनुपपुर | 24-मार्च-2018
 
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि पंचायतो में आगामी आम निर्वाचन 2019-20 को दृष्टिगत रखते हुये मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्यालय में ई.व्ही.एम. की प्री-एफ.एल.सी. प्रक्रिया की वृहद प्रशिक्षण में जिले के उप निर्वाचन अधिकारी और दो मास्टर ट्रेनर्स रहेंगे। जिसमें पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. योगेश चन्द्र दीक्षित मो.नं.-9993057042 एवं वरिष्ठ अध्यापक डॉ. कौशनेन्द्र सिंह मो.नं.-9993450270 होंगे।
    जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किये है कि 02 अप्रैल 2018 से 04 अप्रैल 2018 तक आवासीय प्रशिक्षण राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय भोपाल में प्रातः 10:30 से सायं 5:30 बजे तक प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

लंबे समय से अनुपस्थित पटवारियों को अनु.अधि.राजस्व पुष्पराजगढ़ ने 5 अप्रैल को समक्ष में उपस्थित होने का दिया अंतिम अवसर

लंबे समय से अनुपस्थित पटवारियों को अनु.अधि.राजस्व पुष्पराजगढ़ ने 5 अप्रैल को समक्ष में उपस्थित होने का दिया अंतिम अवसर 
 
अनुपपुर | 24-मार्च-2018
 
   अनु.अधि.राजस्व पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर श्री बालागुरु.के. ने पुष्पराजगढ राजस्व अनुभाग अंतर्गत लंबे समय से अनुपस्थित पटवारियों को 5 अप्रैल 2018 को समक्ष में उपस्थित होने का दिया अंतिम अवसर दिया है। आपने बताया कि अनुभाग अंतर्गत 4 पटवारी बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित है, जिन्हे म.प्र.सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अंतर्गत दोषी पाया गया है, जिनके विरुद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही विचाराधीन है। इनमें श्री अमर सिंह पटवारी 1 दिसम्बर 2015 से, श्री मान सिंह पटवारी 27 जुलाई 2015 से, श्री रमेश सिंह पटवारी 1 जून 2017 से तथा श्री पुरुषोत्तम श्याम पटवारी 8 सितम्बर 2016 से अनुपस्थित हैं।  

"सफलता की कहानी" सिलाई का कारोबार बना जीने का सहारा

"सफलता की कहानी" सिलाई का कारोबार बना जीने का सहारा 
मजदूरी करने वाले हाथ आज सिल रहे डिजाइनर ड्रेस, गरीबी से बाहर आने की दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रेमवती ने हराया गरीबी को 
अनुपपुर | 24-मार्च-2018
 
   हाथों में हुनर था, कुछ करने की ललक भी थी, लेकिन आर्थिक तंगी में सबसे पहले पेट भरने की चिंता में जिंदगी कट रही थी। कुछ और सोचने का वक्त ही नहीं मिलता था। कुछ ऐसा ही हो रहा था सालरगोदी ग्राम की प्रेमवती और उसके परिवार के साथ।
   अनूपपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड पुष्पराजगढ के ग्राम सालरगोदी में प्रेमवती और उसके पति अपने दो बच्चों के साथ दो एकड़ असिंचित जमीन पर थोड़ी बहुत खेती बाड़ी और मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। पति बीरबल को सिलाई कार्य आता था लेकिन पूंजी की कमी से वह कुछ करने की नहीं सोच पा रहे थे, गांव के ही ट्रक में मेहनत मजदूरी को उन्होंने अपनी नियति समझ लिया था। लेकिन प्रेमवती लगातार कुछ करने की सोचती रहती थी। म.प्र. दीन दयाल अन्त्योदय योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह से जुड़कर समूह की बारीकियों को प्रेमवती ने समझा और समूह की मदद से अपना भविष्य संवारने का दृढ़ निश्चय कर लिया। प्रारंभिक समय में कुछ छोटे छोटे ऋण लेकर अपना काम चलाया तथा कुछ दिनों बाद समूह से पांच हजार रू ऋण लेकर एक पुरानी सिलाई मशीन और सिलाई हेतु कुछ आवश्यक सामग्री खरीदी तथा पति को समझा बुझाकर सिलाई का काम प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया। धीरे-धीरे सिलाई  का काम चल निकला, साथ ही साथ प्रेमवती भी अपने पति से ही सिलाई का काम सीखने लगी। काम करते करते हुनर में निखार आया एवं पति एवं पत्नी दोनों को काम आगे बढ़ाने की जरूरत महसूस होने लेगी। एक बार फिर समूह ने प्रेमवती की मदद की और तीस हजार रू के ऋण से तीन सिलाई मषीन, एक इंटरलाक मशीन और कुछ कपड़े खरीदी तथा गांव में सिलाई का कार्य जानने वाली तीन और महिलाओं को अपने यहां सिलाई कार्य के लिए काम पर रख लिया। सालरगोदी में व्यवसाय की कम संभावनाओं को देखते हुए पति पत्नी ने अपनी दुकान समीपस्थ अपेक्षाकृत बड़ी जगह करपा में अपना व्यवसाय स्थापित किया और समूह से पुराना लिया ऋण वापस कर पुनः चालीस हजार रू से रेडीमेड गारमेंट्स का का भी प्रारंभ कर दिया।
   आज दोनों पति पत्नि अपने व्यवसाय से प्रसन्न हैं और प्रतिमाह पंद्रह से सोलह हजार रू की आय प्राप्त कर रहे हैं। विश्वकर्मा टेलर्स क्षेत्र का जाना पहचाना नाम बन चुका है। होने वाली आय से एक पुरानी मोटर सायकल भी घर में आ गयी है, जिससे आसपास के बाजार और अन्य कार्यों को करने में आसानी हो गयी है। बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
   गरीबी से बाहर आने की दृढ़ इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच, कुछ करने की लगन और सही वक्त पर मिलने वाली मदद से किसी एक परिवार का जीवन कैसे बदल जाता है इसका जीता जागता उदाहरण है प्रेमवती का परिवार।

नागरिकों से ज़िम्मेदारी की अपेक्षा वेंकटनगर जैतहरी सड़क निर्माण मे आ रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाएँ


नागरिकों से ज़िम्मेदारी की अपेक्षा
वेंकटनगर जैतहरी सड़क निर्माण मे आ रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाएँ




अनूपपुर 24 मार्च 2018/ कलेक्टर श्री शर्मा ने अनूपपुर से जैतहरी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क के निर्माण मे अतिक्रमण के कारण आ रहे व्यवधान का संज्ञान लेते हुए, संबन्धित नागरिकों से अपील की है कि वे ज़िम्मेदारी का परिचय देते हुए अतिक्रमण को आतिशीघ्र स्वयं हटा दे। आपने बताया कि ऐसा न होने कि स्थिति नोटिस कि अवधि समाप्त होने पर अतिक्रमण को शासन के द्वारा हटाया जाएगा , ऐसी स्थिति मे हटाने का व्यय संबन्धित व्यक्तियों को वहन करना होगा। आपने कहा निर्धारित समयावधि मे विकास कार्य पूरा करने के लिए समाज का सहयोग आवश्यक है, इससे शासकीय राशि के अपव्यय की रोकथाम एवं समय मे सेवा प्रदाय सुनिश्चित किया जा सकता है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें