Friday, March 16, 2018

विद्युत कम्पनी के अधिकारियों-कर्मचारियों की माँगों पर होगा विचार

विद्युत कम्पनी के अधिकारियों-कर्मचारियों की माँगों पर होगा विचार 
पॉवर इंजीनियरिंग एवं एम्पलाईज एसोसिएशन की ऊर्जा मंत्री के साथ हुई बैठक 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
   ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के साथ गत दिवस भोपाल में विधानसभा भवन स्थित समिति कक्ष में पॉवर इंजीनियरिंग एवं एम्पलाईज एसोसिएशन की बैठक में विद्युत कम्पनियों के अधिकारियों-कर्मचारियों की माँगों के निराकरण के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में मध्यप्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र शर्मा और प्रमुख सचिव श्री आई.सी.पी. केशरी भी उपस्थित थे।
   एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऊर्जा मंत्री से सातवें वेतनमान में 7600 ग्रेड-पे के लिये 83 कॉलम की मैट्रिक्स लागू करने, वेतन वृद्धि, नियुक्ति, छठवें वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने, वेतनमान, वेतन वृद्धि, विद्युतकर्मियों की सुरक्षा के लिये इलेक्ट्रिकसिटी वर्क प्रोटेक्शन एक्ट, संविदा कर्मियों के नियमितीकरण आदि के संबंध में चर्चा की। श्री पारस जैन ने एसोसिएशन की माँगों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि माँगों का निराकरण करते समय मानवीय पक्ष का ध्यान अवश्य रखा जायेगा। इसी सिलसिले में आगामी 22 मार्च को पुन: बैठक होगी।
   प्रमुख सचिव श्री केशरी ने एसोसिएशन की लंबित माँगों के संबंध में शासन का पक्ष रखा। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह गुर्जर, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री श्री के.पी. सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को और तेज गति दी जायेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को और तेज गति दी जायेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
सहकारिता आंदोलन से जुड़े हजारों कार्यकर्ताओं ने माना मुख्यमंत्री का आभार 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सहकारिता गरीबी दूर करने का माध्यम है। मध्यप्रदेश सहकारिता के क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। सहकारिता आंदोलन को और तेज गति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि विकास के नए क्षेत्रों में सहकारिता आंदोलन का हस्तक्षेप होगा। सहकारिता के माध्यम से प्रदेश को बदल देंगे। सहकारी मार्केटिंग सोसायटी में भी अशासकीय प्रशासक नियुक्त करने पर विचार किया जायेगा। श्री चौहान गत दिवस भोपाल में निवास प्रांगण में एकत्र हुए जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्षों और सहकारिता आंदोलन के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये ये कार्यकर्ता श्री रमाकांत भार्गव को अपेक्स बैंक का अध्यक्ष नियुक्त करने पर श्री चौहान का आभार व्यक्त करने और उनका अभिनंदन करने बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री निवास पहुँचे थे।
    श्री चौहान ने कहा कि किसानों से 2000 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर गेंहूँ की खरीदी की जायेगी। किसानों की सारी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने किसानों से कहा कि वे चिंता नहीं करें। उनकी हर समस्या का समाधान होगा। निकट भविष्य में मध्यप्रदेश सहकारिता में प्रथम स्थान पर होगा।
    सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश में सहकारिता आंदोलन ने नये क्षेत्रों में प्रवेश किया है।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय उपभोक्ता सचेत रहे - कलेक्टर

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय उपभोक्ता सचेत रहे - कलेक्टर 

अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है। नवयुवक शोरूम में जाकर वस्तु क्रय करने के स्थान पर ऑनलाइन क्रय कर रहे है, लेकिन जागरूकता के अभाव में वे ठगी के शिकार भी हो रहे है। ऑनलाइन क्रय करते समय विश्वसनीय एजेंसियो से ही क्रय करे। विज्ञापन के भ्रम में न आकर पहले सुनिश्चित कर ले कि ऑनलाइन एंजेसी ख्याति प्राप्त एवं विश्वसनीय है कि नही।
    कलेक्टर ने कहा कि इसी प्रकार बैंको में भी लेन-देन ऑनलाइन हो गया है। हम ए.टी.एम. एवं पासवर्ड या पिन का उपयोग कर पैसे आहरित करते हैं। लेकिन इसमें पूरी तरह से सावधान रहे अपना ए.टी.एम. कार्ड का नंबर या पिन किसी को न बताये अन्यथा आपकी बैंक में जमा राशि कोई भी निकाल सकता है। फेसबुक एवं व्हाट्सअप के माध्यम से या गूगल से हम अपना डाटा शेयर करते हैं। जैसे ही डाटा शेयर किया जाता है वह व्यक्तिगत नहीं रह जाता उसे हैक किया जा सकता है। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिये अपना आधार, पासवर्ड एक जगह रखने से बचे अपना डिटेल किसी से भी शेयर न करे। ऑनलाइन होने वाले धोखे से सावधान रहे।

ग्लूकोमा दिवस पर जागरूकता रैली निकली

ग्लूकोमा दिवस पर जागरूकता रैली निकली 

अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि ग्लूकोमा एक खतरनाक बीमारी है, जिसमें आँखों का इन्टाओकूलर (आंतरिक तनाव) बढ़ जाता है, जिससे धीरे-धीरे आंखों के नर्व फाइवर डेमेज हो जाते हैं और व्यक्ति को पता भी नहीं चलता और अंधा हो जाता है। इसके बाद इसका कोई इलाज नहीं है।
    नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जनक सारीवान ने आमजन से अपील की है कि 30 वर्ष के बाद नेत्र चिकित्सक से नियमित जाँच करायें। साथ ही ब्लडप्रेशर तथा डायबिटीज की जाँच 6 माह में एक बार अवश्य करायें। ब्लड प्रेशर तथा डायबिटीज के मरीजों को ग्लूकोमा के होने की ज्यादा संभावना रहती है। अगर सिरदर्द के साथ साफ दिखाई न दे तो आंख के टेंसन की जाँच अवश्य करायें। 

कक्षा आठवीं की गणित परीक्षा अब 23 मार्च को होगी

कक्षा आठवीं की गणित परीक्षा अब 23 मार्च को होगी 
 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र अनूपपुर ने बताया कि वार्षिक मूल्यांकन 2018 कक्षा आठवीं का प्रश्न पत्र अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। उन्होने बताया कि कक्षा आठवी की गणित की परीक्षा जो 15 मार्च 2018 को आयोजित की गई है, वह परीक्षा अब 23 मार्च 2018 को पूर्व निर्धारित समय पर होगी।

व्याख्याता श्री के.के.दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी

व्याख्याता श्री के.के.दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी 
 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    कमिश्नर शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव द्वारा शासकीय कार्यों में उदासीनता अथवा लापरवाही बरतने के कारण प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकटनगर एवं केन्द्राध्यक्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। कमिश्नर द्वारा जारी सूचना पत्र में कहा गया है कि आपकों माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल की परीक्षा 2017-18 हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल पुष्पराजगढ़ केंद्र क्रमांक 361111 जिला अनूपपुर के लिये केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उक्त परीक्षा केंद्र में जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा 10 मार्च 2018 को 17 नकल प्रकरण बनाये गये एवं संभाग स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा 13 मार्च 2018 को 3 नकल प्रकरण बनाया गया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आपके द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है तथा परीक्षा जैसे संवेदनशील मामले में लापरवाही की जा रही है। आपका उपरोक्त कृत्य मध्यप्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा डी की श्रेणी में आता है। अत: उक्त कृत्य के लिये क्यों न आपके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। आप अपना प्रतिरक्षण उत्तर दिनांक 20 मार्च 2018 को शाम 5.30 बजे तक कमिश्नर शहडोल संभाग के समक्ष प्रस्तुत करें। प्रतिरक्षण उत्तर समय सीमा में अथवा संतोष जनक प्राप्त नहीं होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित करायें- कमिश्नर

छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित करायें- कमिश्नर 
 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    कमिश्नर शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव ने शहडोल संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का समय पर वितरण सुनिश्चित करायें। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि महाविद्यालयों, हायर सेकेण्ड्री स्कूलों, हाई स्कूलों, माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति मिलना चाहिए। उन्होने निर्देश दिये हैं कि छात्रवृत्ति वितरण में किसी भी प्रकार की कठिनाई अथवा गतिरोध उत्पन्न होने पर संबंधित विभागों के अधिकारी कठिनाईयों एवं गतिरोध की स्थिति को कलेक्टर के संज्ञान में लायें तथा उसका निराकरण सुनिश्चित कर छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित करायें। कमिश्नर ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुये कहा है कि छात्रवृत्ति वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा केंद्र के कार्यों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में कमिश्नर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे छात्रावासों, आश्रमों का निरंतर निरीक्षण करें तथा छात्रावास एवं आश्रमों में बेहतर से बेहतर सुविधाएं छात्र-छात्राओं को मुहैया करायें। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी छात्रावासों में अच्छी विद्युत व्यवस्था, छात्र-छात्राओं के कमरों में समुचित प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए, छात्रावासों के शौचालय स्वच्छ होना चाहिए तथा शौचालयों में रनिंग वाटर की व्यवस्था होनी चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि छात्रावासी छात्र-छात्राओं के पास में अच्छे बिस्तर होने चाहिए, अच्छी बेड शीट होनी चाहिए सभी के पास मच्छरदानियां होनी चाहिए, सभी छात्रावास, आश्रमों में एलपीजी गैस से भोजन तैयार होना चाहिए। भोजन सामग्री गुणवत्तापूर्ण होना तथा भोजन बनाते समय अच्छे मशालों का उपयोग होना चाहिए तथा सभी छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को स्वच्छ पानी उपलब्ध होना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि शहडोल संभाग के सभी छात्रावास, आश्रमों का व्हाईटवास करायें तथा सभी छात्रावास, आश्रमों को स्वच्छ और सुंदर बनायें। कमिश्नर ने शहडोल संभाग के आदिम जाति कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे स्वयं छात्रावासों का समय-समय पर निरीक्षण करें तथा छात्रावासों में बेहतर से बेहतर सुविधाओं का विस्तार करें। कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि शहडोल संभाग के सभी छात्रावासों, आश्रमों में अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएं होना चाहिए। बैठक में कमिश्नर ने संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्तों, संयुक्त संचालक शिक्षा, उपायुक्त शिक्षा एवं जिला शिक्षा केन्द्रों के समन्वयकों को निर्देश दिये कि वे सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों को अतिगंभीरता से लें तथा सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करायें। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुये कहा है कि सभी अधिकारी सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों को प्रतिदिन देखें तथा शिकायतकर्ता से चर्चा कर शिकायतों का निराकरण करें। बैठक में कमिश्नर द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को आवासीय छात्रावास योजना के अंतर्गत प्रदाय की जा रही छात्रवृत्ति की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिये कि इस योजना का शहडोल संभाग में प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए। समीक्षा के दौरान उपायुक्त आदिवासी विकास श्री जे.एस.सरवटे ने बताया कि शहडोल संभाग में आवासीय छात्रावास योजना के अंतर्गत 1457 छात्र-छात्राओं को चालू वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति वितरित की गई है। बैठक में कमिश्नर द्वारा अनुसचित जनजाति, बस्ती विकास एवं अनुसूचित जाति बस्ती विकास योजना के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई तथा समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अनुसूचित जाति बस्ती विकास के अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा निर्माण कार्यों का निरीक्षण समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी किया जाना चाहिए। बैठक में कमिश्नर द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल बस्तियों के विद्युतीकरण योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री जे.के. जैन, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जगदीश सरवटे, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री सहदेव मरावी, जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल श्री उमेश कुमार धुर्वे, डीपीसी शहडोल डॉ. मदन कुमार त्रिपाठी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शहडोल श्री नरोत्तम वरकड़े, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अनूपपुर श्री चतुर्वेदी, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 22 मार्च को

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 22 मार्च को 

अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    संयुक्त आयुक्त विकास शहडोल संभाग शहडोल श्री जे.के. जैन ने बताया कि विकास कार्यों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक 22 मार्च 2018 को अपरान्ह 12 बजे से आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उन्होने बताया कि बैठक में समस्त विभागीय योजनओं की समीक्षा, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किये गये कार्यों एवं नवाचारों की समीक्षा, नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे विभिन्न मदों के निर्माण कार्यों की समीक्षा, नगर पालिका क्षेत्र में बकाया लंबित करों के वसूली की समीक्षा की जायेगी।

शहडोल संभाग में 39264 बैगा महिलाओं को दी जा रही है एक हजार रूपये की राशि

शहडोल संभाग में 39264 बैगा महिलाओं को दी जा रही है एक हजार रूपये की राशि 
 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    शहडोल संभाग में कुपोषण से मुक्ति के लिये 39264 बैगा परिवारों की महिला मुखियाओं को एक-एक हजार रूपये की राशि कुपोषण से मुक्ति के लिये दी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले में 24328 बैगा महिलाओं को, उमरिया जिले में 6800 बैगा महिलाओं को एवं अनूपपुर जिले में 8136 बैगा महिलाओं को कुपोषण मुक्ति के लिये एक हजार रूपये की राशि मुहैया कराई जा रही है।

अनूपपुर जिले में 200 प्रतिभावान छात्रों को लेपटॉप प्रदान किये गये

अनूपपुर जिले में 200 प्रतिभावान छात्रों को लेपटॉप प्रदान किये गये 

अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    अनूपपुर जिले के 200 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लैपटॉप प्रदाय योजना के अंतर्गत लेपटॉपों का वितरण किया गया है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क लैपटॉप प्रदाय किये जाते हैं।

नदी महोत्सव के संबंध में सामूहिक बैठक एवं अनुभव कथन आज

नदी महोत्सव के संबंध में सामूहिक बैठक एवं अनुभव कथन आज 
 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    पंचम नदी महोत्सव के अवसर पर 17 मार्च को प्रात: 10 बजे बांद्राभान में सामूहिक बैठक एवं अनुभव कथन किया जाएगा। प्रात: 11:30 बजे समापन एवं दोपहर 1:00 बजे भोजन का समय निर्धारित किया गया है।  

सहायक नदियों के परिवेश विषय पर आधारित होगा पंचम नदी महोत्सव

सहायक नदियों के परिवेश विषय पर आधारित होगा पंचम नदी महोत्सव 
 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    नदियों के संरक्षण और नदियों के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 2008 में नदी महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा लेते है। प्रत्येक वर्ष यह दो दिवसीय नदी महोत्सव किसी विशेष विषय पर आधारित होता है और इस वर्ष भी पंचम नदी महोत्सव का कार्यक्रम नर्मदा नदी की सहायक नदियों एवं उनके परिवेश विषय पर आधारित होगा। नदी महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और इस संबंध में आयोजन समिति के सदस्य श्री सुहास भगत और श्री बृजेश लूनावत ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्था प्रभारियों की बैठक ली। नदी महोत्सव में बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के पंजीयन, बैठक और आवास से लेकर सुरक्षा एवं भोजन आदि व्यवस्थाओं का भी विशेष रूप से इंतजाम किया गया है। दो दिवसीय नदी महोत्सव कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के पश्चात चार समानंतर सत्र आयोजित होगे एवं इस बार के विशेष विषय पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। बैठक में नर्मदा समग्र, म.प्र.जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता, जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारियों सहित आयोजन समिति के सदस्य शैलेन्द्र शर्मा, म.प्र. जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राघवेन्द्र गौतम, अनिल पिल्लई, हरिशंकर जायसवाल, होशंगाबाद सहकारी बैंक के अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत, मिलन भार्गव, सुमित रघुवंशी, शोभित रावत, संतोष पारेख, पीयूष शर्मा, सुधीर तिवारी, सुनील राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
    17 मार्च को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी, विशिष्ट अतिथि म.प्र. के वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार जी उपस्थित रहेंगे एवं इस समापन सत्र की अध्यक्षता म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा करेंगे।

(सफलता की कहानी) आजीविका समूह का साथ मिला तो मजदूरी करना छूट गया

(सफलता की कहानी) आजीविका समूह का साथ मिला तो मजदूरी करना छूट गया 
सफलतापूर्वक चल रही रामबाई की किराना दुकान एवं जनरल स्टोर्स, सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन का माध्यम बना आजीविका समूह 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    ग्राम खोड़री, वेंकटनगर, विकासखंड जैतहरी के आदिवासी परिवार की रामबाई गोड़ एक आम गरीब परिवार की महिला की तरह घर में छोटी सी किराना दुकान और पति के साथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी। स्व सहायता समूह में गरीब परिवार के सदस्य को जोड़कर उसके सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्धता म.प्र.दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का प्रमुख उद्देश्य है। रामबाई भी स्व सहायता समूह से सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन के अभियान का एक हिस्सा बनी और ग्राम खोड़री में मुस्कान आजीविका स्व सहायता समूह के सदस्य के रूप में उसके जीवन की एक नई शुरूआत हुयी।
    स्वयं सहायता  के सदस्यों ने तय किया कि वे प्रति सप्ताह दस रू. जमा करेंगे एवं छोटी छोटी जरूरतो के लिए बचत की राशि से आंतरिक लेनदेन करगें। समूह गठन के तीन माह बाद समूह को पंद्रह हजार रू. चक्रीय कोष प्राप्त हुआ, जिससे वह पांच हजार रूपये लेकर अपनी किराना दुकान को बढाया  एवं निर्धारित किश्त अनुसार इसकी वापसी भी कर दी। छः माह बाद पुनः रामबाई ने समूह से पच्चीस हजार रूपये लेकर  किराना दुकान के साथ साथ  जनरल स्टोर्स एवं गल्ला खरीदी का काम भी शुरू कर दी, काम के विस्तार के साथ रामबाई के पति को भी काम मिला और दोनों मिलकर अपने व्यवसाय को संभालने लगे। तीनों आजीविका गतिविधियों से होने वाली आय से रामबाई ने समस्त ऋण राशि ब्याज सहित समूह को वापस कर दी। आज परिवार को प्रतिमाह बारह हजार रूपये की मासिक आमदनी हो रही है इनके दोनों बच्चे प्राइवेट स्कूल मे अच्छी शिक्षा ले रहे हैं।
    आदिवासी परिवार की गरीब परिवार की महिला जो कभी अपने परिवार की आजीविका के लिए मेहनत मजदूरी पर निर्भर भी आज अपने लगन एवं परिश्रम से अपना व्यवसाय सफलता पूर्वक चला रही है। अब राम बाई ने मजदूरी करना छोड़ दिया है और उसके पति भी, जो मजदूरी करते थे एवं खाली समय में यंहा वंहा बैठकर अपना समय बिताते थे  अब दोनों मिलकर अपनी दुकान चलाते हैं। स्वसहायता समूह मे जुड़कर राम बाई के जीवन में आये परिवर्तन से ग्राम के अन्य परिवार की महिलाओं को भी प्रेरणा मिली और वो भी स्व सहायता समूह से जुड़कर सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव के अभियान का हिस्सा बन गयी हैं, और सभी आजीविका मिशन को धन्यवाद दे रही हैं।

जनश्री बीमा

जनश्री बीमा 
 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
  
   जनश्री बीमा योजना तहत विशेष पिछड़ी जनजाति भारिया, बैगा तथा सहरिया के किसी सदस्य की अप्राकृतिक मृत्यु होने पर 30 हजार रूपये की राशि भुगतान की जाती है।

विमुक्त जाति आवास योजना

विमुक्त जाति आवास योजना 
 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    विमुक्त जाति आवास योजना प्रावधानों के अनुरूप विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जातियों के आवासहीन लोगों के लिए आवास हेतु अनुदान देने की योजना विभाग द्वारा संचालित है। योजनान्तर्गत रूपये 60 हजार अनुदान 3 किश्तों में एवं रूपये 10 हजार श्रम अनुदान दिया जाता है।

एम.पी. कॅरियर मित्र एप से मिलेगा बच्चों को मार्गदर्शन

एम.पी. कॅरियर मित्र एप से मिलेगा बच्चों को मार्गदर्शन 
 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    मध्यप्रदेश में इस वर्ष सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 5 लाख 40 हजार 875 विद्यार्थियों का अभिरुचि परीक्षण किया गया है। अभिरुचि परीक्षण 8 हजार 152 सरकारी स्कूलों में किया गया। विद्यार्थियों ने अभिरुचि परीक्षण के लिये 88 हजार 506 मोबाइल सेट का उपयोग किया। स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा-10 के बाद बच्चों में रुचि के अनुसार कॅरियर बनाने के लिये अभिरुचि टेस्ट लिया है।
      अभिरुचि परीक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने एम.पी. कॅरियर मित्र एप पर एक-एक करके 140 प्रश्नों के संबंध में अपनी पसंद-नापसंद को जाहिर किया है। विद्यार्थियों से पढ़ाई के अलावा 7 क्षेत्रों में उनकी रुचि का परीक्षण किया गया, जिनमें वर्दीधारी सेवा क्षेत्र, कृषि, कला, ललित-कला, आरोग्य, जीव-विज्ञान और वाणिज्य क्षेत्र शामिल हैं। विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार भविष्य की दिशा का निर्धारण किया जायेगा। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। अभिरुचि परीक्षण (इंटरेस्ट टेस्ट) का परिणाम एम.पी. कैरियर मित्र की वेबसाइट पर विद्यार्थी दो अप्रैल को देख सकेंगे। विभाग इसकी प्रिंटेड कॉपी भी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवायेगा।
      अभिरुचि के परिणाम के बाद विद्यार्थियों का एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। इसकी तारीख विभाग द्वारा निश्चित की जायेगी। तीसरे चरण में जून माह में बच्चों की काउंसिलिंग की जायेगी। काउंसिलिंग का कार्य विद्यार्थियों की शाला में किया जायेगा। इस दौरान माता-पिता भी मौजूद रहेंगे।
      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के कॅरियर निर्माण के संबंध में अभिरुचि परीक्षण कार्यक्रम करने के निर्देश दिये थे। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने पुणे के श्यामची आई फाउण्डेशन के साथ 3 वर्ष का करार किया है। फाउण्डेशन यह कार्य सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत नि:शुल्क रूप से कर रहा है।

हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा में 10 नकल प्रकरण दर्ज

हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा में 10 नकल प्रकरण दर्ज 

अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जिले में आयोजित हाईस्कूल के विज्ञान विषय की परीक्षा में 10 नकल प्रकरण दर्ज किए गए। पुष्पराजगढ़ में एसडीएम पुष्पराजगढ़ के दल द्वारा 6 एवं भेजरी में केन्द्राध्यक्ष द्वारा 4 नकल के प्रकरण दर्ज किए गए। इस परीक्षा में 10970 परीक्षार्थियों में से 10506 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत रामेश्वरम् की यात्रा हेतु आवेदन 02 अप्रैल तक आमंत्रित

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत रामेश्वरम् की यात्रा हेतु आवेदन 02 अप्रैल तक आमंत्रित 
 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत रामेश्वरम् की यात्रा हेतु आवेदन 02 अप्रैल तक आमंत्रित किए गए हैं। रामेश्वरम् के लिए विशेष ट्रेन अनूपपुर से 17 अप्रैल को रवाना होगी तथा 22 अप्रैल को वापस आएगी। रामेश्वरम् तीर्थ के लिए 170 तीर्थयात्री यात्रा पर जा सकेंगे।
    कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के समस्त तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत आवेदन प्राप्त किए जाने हैं। इसलिए वे अभियान चलाकर अपने विभाग के मैदानी अमले के माध्यम से गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार करायें तथा इच्छुक हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त करें। उन्होंने समाज के बुद्धिजीवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा मीडिया से जुड़े लोगों से भी योजना का प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया है। 
यात्रा पर जाने के लिए पात्रता
    कलेक्टर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो, आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, आवेदक आयकर दाता नही होना चाहिए, इस योजना के अंतर्गत पूर्व में यात्रा न की हो।
सहायक की सुविधा
    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत एक सहायक की सुविधा होगी। 65 साल से ज्यादा उम्र वाले तीर्थयात्रियों के साथ एक सहायक भी जा सकेगा। पति-पत्नी साथ यात्रा करने पर सहायक ले जाने की सुविधा नही रहेगी, आवेदक पति पत्नि में से किसी एक का नाम चुना जा सकता है तो दोनो ही यात्रा पर जा सकते है। जीवनसाथी अथवा सहायक का आवेदन भी आवेदक के साथ ही जमा किया जायेगा।
आवेदन करने की प्रक्रिया
    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिक ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन पंचायत सचिव के माध्यम से तथा नगरीय क्षेत्रों में संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी के माध्यम से जमा कर सकते हैं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी को प्राप्त आवेदन संबंधित तहसीलदार को इस आशय के प्रमाण पत्र के साथ की आवेदक द्वारा पूर्व में योजनांतर्गत यात्रा का लाभ प्राप्त नहीं किया गया है, संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध कराना होगा। 

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि करने के निर्देश

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि करने के निर्देश 
 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों को सॉफ्टवेयर यू.आर.एल. http://sssm.nic.in के माध्यम से प्रविष्टि करने हेतु जिले के समस्त तहसीलदारों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि यदि आवेदन की प्रविष्टि में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो डीआईओ श्री सुभाष चंद्र ठाकरे से संपर्क करें। 

बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा 25 मार्च को

बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा 25 मार्च को 

अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान नोएडा के तत्वावधान में 25 मार्च को साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया है। इस परीक्षा हेतु विकासखंड पुष्पराजगढ़ में 154 परीक्षा केन्द्र, कोतमा में 45, जैतहरी में 105 तथा अनूपपुर में 52 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा हेतु जिले में 15 हजार नवसाक्षरों को परीक्षा में बैठाने का लक्ष्य रखा गया है। 
    इस परीक्षा की मॉनीटरिंग हेतु जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आर.पी. तिवारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों की मॉनीटरिंग हेतु डी.पी.सी. जिला शिक्षा केन्द्र श्री हेमन्त खैरवाल, विकासखंड जैतहरी के परीक्षा केन्द्रों हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी श्री शिरीष श्रीवास्तव, विकासखंड कोतमा हेतु वि.शि.अधि. कोतमा श्री व्ही.एम. मिश्रा, विकासखंड पुष्पराजगढ़ हेतु वि.शि.अधि. पुष्पराजगढ़ श्री नयनभान सिंह, विकासखंड अनूपपुर हेतु वि.शि.अधि. अनूपपुर श्री जे.पी. नापित, जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों हेतु ए.पी.सी. श्री हेमन्त मिश्रा, श्री अनिल द्विवेदी एवं अका. जि.शि.केन्द्र अनूपपुर श्री संतोष तिवारी, कोतमा हेतु समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र कोतमा श्री यू.के. तिवारी, जैतहरी हेतु समन्वयक ज.शि.केन्द्र जैतहरी श्री डी.आर. बांधव, समन्वयक ज.शि.केन्द्र अनूपपुर श्री दीपक पाण्डेय, पुष्पराजगढ़ हेतु समन्वयक ज.शि.के. पुष्पराजगढ़ श्री हरप्रसाद तिवारी की ड्यूटी लगाई गई है।  

प्रधानमंत्री का कृषको से सीधा प्रसारण आज

प्रधानमंत्री का कृषको से सीधा प्रसारण आज 

अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    भारत सरकार कृषि मंत्रालय के निर्देशानुसार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्थान नई दिल्ली में कृषि विज्ञान केंद्र के राष्ट्रीय सम्मेलन 17 मार्च 2018 को प्रात: 10 बजे से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैज्ञानिकों, कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी एवं कृषकों से सीधे संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन 20 मार्च को

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन 20 मार्च को 
 
अनुपपुर | 16-मार्च-2018
 
   
    जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्रीमती मंजूलता सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्यरत मैदानी महिलाओं एवं कर्मचारियों की कार्यशाला का आयोजन 20 मार्च को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया है। 

समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण नहीं करने पर श्री रमेश कोल को स्पष्टीकरण देने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण नहीं करने पर श्री रमेश कोल को स्पष्टीकरण देने के कलेक्टर ने दिए निर्देश 

अनुपपुर | 15-मार्च-2018
 
 
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने समाधान एक दिन-तत्काल सेवा के तहत समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण नहीं करने पर तहसीलदार जैतहरी श्री रमेश कोल को तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। 
 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन आज

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन आज 

अनुपपुर | 15-मार्च-2018
 
 
    जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्रीमती मंजूलता सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्यरत मैदानी महिलाओं एवं कर्मचारियों की कार्यशाला का आयोजन 16 मार्च को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया है। 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें