Tuesday, May 8, 2018

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक के सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करें - डॉ. आर.पी. तिवारी

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक के सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करें - डॉ. आर.पी. तिवारी 
 
अनुपपुर | 08-मई-2018
 
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने बताया है कि भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की उपस्थिति में भोपाल में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों द्वारा उक्त सुझावों के आधार पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. ने जिला स्तरीय आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली में दर्ज दोहरी प्रविष्टियों की जांच, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण नियम के अन्तर्गत निर्वाचन नामावली में डबल नाम न दर्ज कराये जाने हेतु जागृत करने एवं डबल नाम जाबूझकर कराये जाते है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जिले के द्वारा मृत/स्थानांतरित/अनुपस्थित मतदाताओं की पहचान की गई है चिन्हित किये गये मतदाताओं पर नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करने, मृत निर्वाचकों की जानकारी रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु पंजीयन, अतिक्रमित बस्ती को हटाने एवं नए स्थान पर व्यवस्था करते समय एक स्थान से निरसन एवं दूसरे स्थान पर नाम जोड़ने, बीएलओ नेट के अन्तर्गत फैमिली टैगिंग का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण कराने, सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को बेसिक मिनिमम फेसिलिटि जिसमें पेयजल, छाया, महिला/पुरूष प्रसाधन एवं रैंप आदि की सुविधा उपलब्ध कराने, जिन घरो में 10 मतदाताओं से अधिक मतदाता निवासरत हैं उन घरों का भौति सत्यापन कराने एवं त्रुटि का निराकरण किया जाना है। इस संबंध में राज्य स्तरीय संस्था एवं इस कार्यालय द्वारा गुगल ड्राईव के माध्यम से जिलों को सूचियां भेजी जा चुकी हैं।
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने उक्त निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए उल्लेखित त्रुटियों का निराकरण कर पालन प्रतिवेदन की उपलब्धता कार्यालय में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने हेतु अनूपपुर जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजस्व कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी को आदेशित किया है।  

अनूपपुर जिले के चारों विकासखण्डों में आयोजित किया जायेगा स्वरोजगार सम्मेलन

अनूपपुर जिले के चारों विकासखण्डों में आयोजित किया जायेगा स्वरोजगार सम्मेलन 
 
अनुपपुर | 08-मई-2018
 
   महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर श्री उईके ने बताया है आगामी दिनों में अनूपपुर जिले के चारों विकासखण्डों में स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। आपने बताया कि जनपद पंचायत जैतहरी के स्वसहायता भवन में 10 मई 2018 को, जनपद पंचायत कोतमा के स्वसहायता भवन में 11 मई को, पुष्पराजगढ़ के स्वसहायता भवन राजेन्द्रग्राम में 15 मई को एवं जनपद पंचायत अनूपपुर के बदरा स्वसहायता भवन में 16 मई 2018 को आयोजित किया जायेगा। ब्लाक स्तरीय सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य इच्छुक आवेदको को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर, उपयुक्त योजना हेतु आवेदन प्राप्त करना है ताकि लक्षित उद्देश्य की प्राप्ति कर आवेदकों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
   विकासखण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन में जनपद पंचायत, जिला अन्त्यावसी, नगरीय विकास, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसमचित जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मतस्य पालन, किसान तथा कृषि कल्याण, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्धघुमक्कड, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अग्रणी जिला प्रबंधक, आई.टी.आई. श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभागों बैंक संस्थाओं के स्टाल लगाकर युवा शिक्षित बेरोगारों को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जायेगी एवं आवेदन स्वीकार किये जायेगे। विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन स्तरीय में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कुषक उद्यमी योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के आवेदन पत्र एम.पी. ऑनलाईन एवं संबंधित विभाग के ऑफ लाइन आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।
आवश्यक दस्तावेज 
   आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिये अंकसूची, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , पैन कार्ड एवं बैंक पास बुक की फोटो कॉपी पास पोर्ट साइज फोटो आदि के साथ दो प्रतियों में फोटोकॉपी सहित शिविर में उपस्थित होंगे।

जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक 15 मई को

जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक 15 मई को 
 
अनुपपुर | 08-मई-2018
 
    जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा अनूपपुर ने बताया है कि एकीकृत बाल विकास सेवा अनूपपुर अन्तर्गत रिक्त पदो के पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। परियोजना अधिकारी द्वारा जारी अनन्तिम सूची के विरूद्ध प्राप्त दावा आपत्तियो के निराकरण हेतु जिला स्तरीय निराकरण समिति की बैठक 15 मई 2018 को 2 बजे से कलेक्ट्रट परिसर में आयोजित की जायेगी।
      आपने बताया कि बैठक में आपत्तिकर्ताओं को अपने पक्ष रखने हेतु दावा आपत्ति एवं अन्य समस्त मूल अभिलेखों के साथ ही जारी अनन्तिम सूची के अभ्यर्थियों को बैठक दिवस पर उपस्थित होने हेतु परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक अपने स्तर से सूचित करते हुए नियत तिथि के एक दिवस पूर्व कार्यालय को पावती उपलब्ध करायें। 

अपर कलेक्टर ने जिलेभर से आये आवेदको की समस्याओं का किया निदान

अपर कलेक्टर ने जिलेभर से आये आवेदको की समस्याओं का किया निदान 
 
अनुपपुर | 08-मई-2018
 
   राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जन-सुनवाई के माध्यम से अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। जन-सुनवाई में कई फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं। आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की अवधारणा पर अनूपपुर में अमल किया जा रहा है। अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी ने जिलेभर से आये आवेदको की समस्याओं का निदान किया। इस मौके पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
   जनसुनवाई में जनपद पंचायत जैतहरी के वेंकटनगर निवासी नसीम खान ने पिता के मृत्यु उपरान्त राशि नहीं मिलने, शौचालय की राशि प्राप्त नहीं होने, आवास निर्माण नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया, ग्राम पंचायत बैहाटोला अन्तर्गत ग्राम बाबाटोला वार्ड 06 में हैण्डपम्प खनन करवाने के संबंध में आवेदन, बिजुरी निवासी सरिता सेन पति चित्र सेन द्वारा जिला अस्पताल बोर्ड द्वारा निःशक्तता प्रमाण पत्र दिलाये जाने के संबंध में आवेदन, जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम सुलकारी निवासी फूलवाई पति छोटेलाल राठौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाये जाने के संबंध में आवेदन, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम शीतलपानी निवासी समस्त जनता ने सुदूर पहुंचमार्ग एवं पेयजल के संबंध में आवेदन, ग्राम रक्शा निवासी लाल सिंह ने जमीन का सीमांकन कराने के संबंध में आवेदन एवं अनूपपुर वार्ड नम्बर 11 में वार्ड के वासियों ने पेयजल समस्या के निदान हेतु हेण्डपम्प लगवाने के संबंध में आवेदन दिया है।

असंगठित श्रमिक कल्याण योजनाओं पर अनूपपुर जिले में हुई विशेष ग्रामसभा

असंगठित श्रमिक कल्याण योजनाओं पर अनूपपुर जिले में हुई विशेष ग्रामसभा 
ग्राम सभाओं में 13 जून को श्रमिकों को हितलाभ वितरित होंगे, 10 जून को इस वर्ष गेहूँ विक्रय करने वाले किसानों को दी जायेगी प्रोत्साहन राशि, स्व-सहायता समूहों के ऋण का 3 प्रतिशत ब्याज भरेगी राज्य सरकार 
अनुपपुर | 08-मई-2018
 
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के ग्राम गुनगा में हुई विशेष ग्रामसभा में कहा कि 13 जून को ग्रामसभाएँ आयोजित कर असंगठित श्रमिक कल्याण योजना के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये जायेंगे। इसके बाद यह काम लगातार जारी रहेगा।
   श्री चौहान ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिये समूहों के ऋण का 3 प्रतिशत ब्याज राज्य सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 जून को इस वर्ष गेहूँ विक्रय करने वाले किसानों को 265 रूपये प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि चना, मसूर और सरसों के समर्थन मूल्य पर भी 100 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिये राज्य सरकार द्वारा असंगठित श्रमिक कल्याण योजना बनाई गई है। इस योजना से श्रमिकों के परिवार के सदस्यों को शासन की विभिन्न योजनाओं के सभी लाभ दिये जायेंगे। श्रमिकों को रहने के लिये जमीन का पट्टा दिया जायेगा और अगले चार साल में सभी को पक्के मकान बनवाकर दिये जायेंगे।
   मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों, विशेषकर श्रमिकों से कहा कि अपने बच्चों को खूब पढ़ायें। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। पानी बचायें और पेड़ लगायें। सब मिलकर एक नया मध्यप्रदेश बनायें। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गरीब हितग्राहियों और श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किये।
   अनूपपुर जिले के सभी विकासखण्डो में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। ग्राम सभाओं में योजना संबंधी पुस्तक का पाठन किया है। इस अवसर पर जनप्रतिधि, असंगठित मजदूर एवं नागरिक जन अधिक संख्या में उपस्थित थे।

कायस्थ समाज अदभुत क्रियेटर समाज है

कायस्थ समाज अदभुत क्रियेटर समाज है 
नेवरी में श्रीदेव प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान 
अनुपपुर | 08-मई-2018
 
     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कायस्थ समाज अदभुत और क्रियेटर समाज है। इस समाज की रचनात्मक कार्यों में सदैव अहम भूमिका रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ मनकामेश्वर मंदिर, चित्रगुप्त धाम, नेवरी में श्रीदेव प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा रचित चित्रगुप्त गान का अनावरण भी किया।
    श्री चौहान ने कहा कि नव-निर्मित मंदिर से सभी को नई प्रेरणा और शांति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोई चीज बनाना कठिन कार्य है, लेकिन यह कार्य कायस्थ समाज बखूबी कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में कायस्थ समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मंदिर निर्माण में सहयोग देने वालों की सराहना की। साथ ही कहा कि मंदिर परिसर में आवश्यक कार्यों के निर्माण में राज्य सरकार सहयोग करेगी। श्री चौहान ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
    इस अवसर पर श्री राजाकिशन राम श्रीमती पार्वती बाई न्यास के अध्यक्ष श्री कैलाश नारायण सारंग ने बताया कि सभी के सहयोग से आठ माह में मंदिर का निर्माण हुआ है। उन्होंने मंदिर निर्माण में मिले सहयोग की जानकारी दी और दानदाताओं को धन्यवाद दिया। अंत में वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव ने आभार माना।

पंजीबद्ध असंगठित कर्मकार की संतानों को उच्च शिक्षा शुल्क से छूट के आदेश जारी

पंजीबद्ध असंगठित कर्मकार की संतानों को उच्च शिक्षा शुल्क से छूट के आदेश जारी 
 
अनुपपुर | 08-मई-2018
 
   मध्यप्रदेश असंगठित कर्मकार अधिनियम 2003 के तहत प्रदेश में श्रमिकों के पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है। अभी तक लगभग 2 करोड़ 6 लाख आवेदकों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। इन श्रमिकों के बच्चों को शासकीय महाविद्यालयों/अशासकीय अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर, दोनों में, नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर शैक्षणिक शुल्क से छूट दी जायेगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी प्राचार्यों को अवगत करवाया है।
   उच्च शिक्षा विभाग द्वारा क्रियान्वित विक्रमादित्य शिक्षा योजना में असंगठित कर्मकार के बच्चों को भी पात्र माना जायेगा। एक अप्रैल 2018 के बाद इन महाविद्यालयों में जो भी प्रवेश इस वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा लिया जायेगा, उन्हें शैक्षणिक शुल्क से छूट की पात्रता होगी। विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिये अपना आवेदन-पत्र www.epravesh.nic.in पर ऑनलाइन भरना होगा। इस ई-प्रवेश पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित कर्मकार की श्रेणी को भी शामिल किया जा रहा है। इससे प्रवेश के समय ही विद्यार्थी इसे अंकित कर सकेंगे। इसी पोर्टल पर वह अपने असंगठित कर्मकार माता-पिता का पंजीयन क्रमांक भी दर्ज कर सकेंगे।
   विद्यार्थी को प्रवेश के समय महाविद्यालय में अपने अन्य दस्तावेज सत्यापन के लिये देने होंगे। उसी समय उनका असंगठित कर्मकार के पंजीयन क्रमांक का भी सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन विद्यार्थी द्वारा अपने माता-पिता का कर्मकार पंजीयन कार्ड प्रस्तुत करने के आधार पर होगा। वैकल्पिक रूप में श्रम विभाग के पोर्टल www.shramiksewa.mp.gov.inसे भी उसका सत्यापन किया जा सकेगा। पंजीयन कार्ड प्रस्तुत करने की अनिवार्यता नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थी की पंजीयन संबंधी त्रुटि को प्रवेश के समय सुधारने का अवसर दिया जायेगा। पंजीयन वेरीफिकेशन के बाद उसको शैक्षणिक शुल्क से छूट की पात्रता होगी।
   उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि पंजीबद्ध असंगठित श्रमिक की संतान (पुत्र अथवा पुत्री) होने के अतिरिक्त इस योजना का लाभ उठाने के लिये अन्य कोई पात्रता (आय, जाति आदि) का बंधन नहीं होगा। प्राचार्य द्वारा ऐसे विद्यार्थियों से प्रवेश के लिये कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। विद्यार्थी को पोर्टल से एडमिशन ऑफर जारी किया जाता है। इस ऑफर की स्वीकृति विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन देने के बाद उस महाविद्यालय में उसका प्रवेश हो जायेगा। 
   सभी प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित प्राचार्य राज्य बजट से इस वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षणिक शुल्क की राशि का आहरण स्वयं कर सकेंगे। राशि का आहरण 15 सितम्बर के तत्काल बाद किया जाये। संबंधित प्राचार्य का उत्तरदायित्व होगा कि योजना का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करे और नव प्रवेशित विद्याथियों को योजना की जानकारी दें।

"सफलता की कहानी" विभिन्न आजीविका गतिविधियों से सुदृढ़ हुयी राजकुमारी की आजीविका

विभिन्न आजीविका गतिविधियों से सुदृढ़ हुयी राजकुमारी की आजीविका "सफलता की कहानी" 
आजीविका समूह और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से चल रहा सिलाई सेंटर और रेडीमेड गारमेंट्स का व्यवसाय 
अनुपपुर | 08-मई-2018

 
  अनूपपुर जिले के विकास खण्ड पुष्पराजगढ अतंर्गत ग्राम किरगीमे निवास करने वाली राजकुमारी जयसवाल आज से 3-4 वर्ष पहले एक आम ग्रामीण महिला की तरह अपने जीवन यापन कर रही थी। उनकी सिलाई की छोटी सी दुकान थी जिसे दोनो पति पत्नि मिलकर चलाते थे और अपने परिवार का भरण पोषण करतेथे। पैसे के अभाव के कारण व्यवसाय को बढ़ाने एवं कोई अन्य कार्य करने के बारे मे सोच नहीं पारहे थे। लेकिन 4 वर्ष पहले राजकुमारी जयसवाल म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अतंर्गत सीता समूह से जुडी तो उनके जीवन मे धीरे-धीरे सुखद परिवर्तन आना शुरू हो गये।
    राजकुमारी बतातीहैं कि, समूह से जुडने के बाद मैने नियमित रूप से बचत करना शुरू किया और समूह से पहली बार बीसहजार रूपये का ऋण लेकर दीपावली के अवसर पर पटाखों का व्यवसाय पहली बार शुरू किया। त्यौहार के बाद पटाखा व्यवसाय से प्राप्त आय से मैने पूरी राशि ब्याज सहित समूह को धीरे धीरे वापस कर दी। उसके बाद फिर मैने दूसरे साल पचास हजार रूपये का ऋण लेकर दीपावली पर पटाखे का एवं पचास हजार रूपय का ऋण लेकर होली के अवसर पर रंगों का व्यवसाय किया एवं त्यौहार के बाद पूरा पैसा वापस पुनः धीरे धीरे वापस कर दिया। पिछले दोअनुभवों ने मुझे हिम्मत दी और मैनें पचास हजार रूपय का ऋण लेकर अपने छोटे से सिलाई व्यवसाय को बढ़ाया। आज मेरे दुकान पर 6 हिलाकारीगर काम करतीहैं और सभी खर्चो को काटने के बाद आठ से दस हजार रूपये की मासिक आमदनी सिलाई से हो जाया करती है। मेरी बड़ी बेटी आशा बीएससी प्रथम वर्ष मे पढने के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर भी चलाती है, जिस से तीन से चार हजार रूपये की मासिक आमदनी हो जाती है।
    राजकुमारी बताती है कि मैने समूह से अभी तक कुल तीन लाख रू का ऋण लेकर ब्याज सहित वापस कर दिया है। उन्होने आगे बताया कि 2017-18 वित्तीय वर्ष मे मैने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत एक लाख रूपयेका ऋण लेकर रेडीमेड गार्मेंट की दुकान खोली है। इस तरह वर्तमान मे मै 4-5 से तरह गतिविधि कर रही हूं, जिस से मेरी मासिक आमदनी अठारह से बीस हजार रूपये हो जाती है। राजकुमारी जयसवाल बताती है कि समूह से जुडने के बाद उनके जीवन मे काफी सुखद परिवर्तन हुए है और उनके घर पर भी उनकी बात को महत्व दिया जाता है एवं समाज मे एक सम्मान जनकस्थान प्राप्त हुआ है, वो बताती है कि आजीविका मिशन से जुडने के बाद मेरे और मेरे परिवार की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति काफी बेहतर हुई है और मै चाहती हूँ कि हमेशा आजीविका मिशन से जुडी रहूँ।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें