Tuesday, August 21, 2018

बीते 24 घंटे में जिलें में 21.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 21.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 21-अगस्त-2018
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 21.7 औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र में अनूपपुर में 20.0, कोतमा में 8.0, जैतहरी में 17.6, पुष्पराजगढ़ 33.0, अमरकंटक 48.2, वेंकटनगर में 35.0, बेनीबारी में 12.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

लेढरा, सरई, पड़मनिया एवं करपा में नहीं होंगे खरीफ विपणन पंजीयन

लेढरा, सरई, पड़मनिया एवं करपा में नहीं होंगे खरीफ विपणन पंजीयन 
अब 26 केन्द्रों में करा सकेंगें कृषक पंजीयन 
अनुपपुर | 21-अगस्त-2018
 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए (धान, एवं मोटा अनाज ज्वार, बाजरा एवं मक्का) के पंजीयन हेतु 30 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया था। आपने बताया कि तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत चार नये प्रस्तावित पंजीयन केन्द्र क्रमशः लेढरा, सरई, पडमनिया एवं करपा में कनेक्टीविटी न होने से उन्हें निरस्त कर दिया गया है। 26 पंजीयन केन्द्रों में कृषकों के पंजीयन की कार्यवाही की जावेगी। किसान पंजीयन 10 अगस्त से 11 सितम्बर तक किये जावेगें। पंजीयन 11 प्रातः से शाम 5 बजे के मध्य सभी कार्य दिवस रविवार एवं शासकीय अवकाश छोड़कर किया जावेगा। आपने समिति प्रबन्धक संबन्धित पंजीयन केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था जैसे कम्प्यूटर उपकरण, कम्प्यूटर डाटा आपरेटर आदि की व्यवस्था पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए है ताकि पंजीयन कार्यवाही सुचारू रूप से की जा सके।

वर्षाजनित बीमारियों से बचने के लिये इस्तेमाल करें साफ पानी का

वर्षाजनित बीमारियों से बचने के लिये इस्तेमाल करें साफ पानी का 
स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह की प्रदेशवासियों से अपील 
अनुपपुर | 21-अगस्त-2018
 
    लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने प्रदेशवासियों से वर्षाजनित बीमारियों से बचने के लिये साफ पानी ही इस्तेमाल करने की अपील की है। श्री सिंह ने कहा कि अशुद्ध पानी के इस्तेमाल से उल्टी-दस्त, पेचिश, हैजा, पीलिया, टाईफाइड आदि होते हैं। इसलिये खाने-पीने में स्वच्छ पानी का ही इस्तेमाल करें।
    मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खाना बनाने, परोसने और खाना खाने के पहले साफ-पानी और साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं। हमेशा ताजे बने भोजन और खाद्य वस्तुओं का ही सेवन करें। बहुत देर पहले का बना भोजन और बासी चीजे न खायें। भोजन और खाद्य सामग्रियों को ढक्कन से ढक कर रखें। ध्यान दें कि मक्खी और धूल आदि से भोजन दूषित न हो। बिना धुले, सड़े-गले और बहुत देर पहले कटे हुए फल का उपयोग न करें। बाजार में खुले बिकने वाले कटे फल और खाद्य सामग्री का उपयोग न करें।
    श्री रूस्तम सिंह ने अपील में कहा कि पीने के लिये सुरक्षित पेयजल स्त्रोतों का ही इस्तेमाल करें। यदि पानी दूषित होने की संभावना हो, तो उसे उबालकर साफ कपड़े से छान लें। पानी में क्लोरीन की गोली डालें और एक घंटे बाद उसका उपयोग करें। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने अपील की है कि हमेशा शौच से आने के बाद भी साफ पानी और साबुन से हाथ अच्छी तरह धोएं। शौचालय को स्वच्छ रखें। घर और घर के आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

ई-दक्ष केंद्र में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सीपीसीटी हेतु प्रशिक्षण शीघ्र होगा प्रारम्भ

ई-दक्ष केंद्र में कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सीपीसीटी हेतु प्रशिक्षण शीघ्र होगा प्रारम्भ 
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा पंजीयन 
अनुपपुर | 21-अगस्त-2018
 
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना ने बताया की राज्य शासन में नये पदों पर भर्ती के लिये नई तकनीक सीपीसीटी  प्रमाण पत्र को अनिवार्य कर दिया गया है व्यापम के नवीन विज्ञापनों में सहायक ग्रेड 3 डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य तरह की नौकरियों में सीपीसीटी  को अनिवार्य कर दिया गया है।सीपीसीटी की परीक्षा के लिये न्यूनतम 18 वर्ष एवं 12वी पास होना चाहिए।सीपीसीटी की परीक्षा हर दो माह में आयोजित की जाती है एवं परीक्षार्थी इस परीक्षा को कई बार दे सकता है। परीक्षा पास करने के उपरांत सीपीसीटी का स्कोर कार्ड प्राप्त होता है जो दो वर्ष के लिये वैध होगा। सीपीसीटी संबंधित जानकारी के लिये  https://www.cpct.mp.gov.in  पर भी देख सकते हैं। शासन द्वारा कराये जा रहे इस कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पंजीयन के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित ई-दक्ष केंद्र, कक्ष क्र. 94 में केवल 30 सीट होने के कारण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आगामी दो दिवस में पंजीयन करवा सकते हैं, जिसकी पावती उन्हें केंद्र में ही प्रदान कर दी जाएगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 45 घंटे तथा प्रशिक्षण शुल्क 1000 रूपये होगी जिसमे आधुनिक कंप्यूटर से सुसज्जित लैब में कंप्यूटर और टाइपिंग के अलावा आईटी संबंधी परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण जानकारियां सैन्धान्तिक और प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षकों द्वारा बताई जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 07659-222408 या 8463846266 पर संपर्क कर सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सोशल मीडिया पर उपलब्ध

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सोशल मीडिया पर उपलब्ध 
सोशल मीडिया पर भी मिलेगी निर्वाचन संबंधी सूचनायें 
अनुपपुर | 21-अगस्त-2018
 
    विधानसभा निर्वाचन-2018 की सूचनाएं और समाचार सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध कराये जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ट्वीटर, फेसबुक, यूट्यूब पर उपलब्ध रहेगा। इससे निर्वाचन संबंधी सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से भी आम लोगों को मिल सकेंगी। श्री व्ही. एल. कान्ताराव ने बताया कि युवा मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये फेसबुक पर ceomp sveep के नाम से, साथ ही ट्वीटर और यू-ट्यूब पर ceomp Election 2018 के नाम से अकाउंट बनाये गये हैं।
   श्री कान्ताराव ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने एवं संशोधन करवाने संबंधित जानकारी भी सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त की जा सकेगी। निर्वाचन में ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएट मशीन के उपयोग की जानकारी और दिव्यांग मतदाताओं के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का भी प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा।
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी मतदाता अपने एपीक संबंधी जानकारी के लिये MP<space> EPIC<&Space&>EPIC NUMBER टाईप कर 51969 पर भेज कर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, मतदान केन्द्र और मतदाता के नाम की जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह सुविधा सभी मोबाईल कम्पनियों द्वारा दी जाएगी।
    श्री राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने बी.एल.ओ के कार्यो के नियमित मूल्यांकन के लिये 10 बी.एल.ओ पर एक सुपरवाईजर नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं। बी.एल.ओ. सुपरवाईजर क्लास-2 स्तर का अधिकारी होगा, जिसे 12 हजार रूपये वार्षिक मानदेय दिया जायेगा। प्रदेश में 65 हजार 340 मतदान केन्द्र है जिनमें 10 मतदान केन्द्र पर एक सुपरवाईजर नियुक्त किये जाएंगे। प्रदेश के 31 जिलों में ईव्हीएम और व्हीव्हीपीएट की फर्स्ट लेवल चैकिंग का काम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बैंगलूरू द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। शेष 20 जिलों में अगले एक सप्ताह में एफएलसी का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। निर्वाचक नामावली में दावे, आपत्ति के आवेदन 31 अगस्त तक दिये जाएंगे। निर्वाचन नामावली का अन्तिम प्रकाशन 27 सितम्बर को किया जायेगा।  

उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान

उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने किया आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित निदान 

अनुपपुर | 21-अगस्त-2018
 
  
     आवेदकों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुनने मात्र से ही आवेदकों का दर्द आधा हो जाता है। जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। अनूपपुर मुख्यालय में प्रति सप्ताह की भाँति ही इस बार भी साप्ताहिक जनसुनवाई हुई। उपजिलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। जनसुनवाई में ग्राम उरतान तहसील कोतमा के निवासी अयोध्या नापित पिता छोटा उर्फ गंगा नापित ने पुस्तैनी पुराने कच्चे मकान के स्थान पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण में विवाद करनें के संबंध में, वार्ड नं. 05 जैतहरी निवासी रीनू कोरी सहायता राशि नाबलिक के खातें में राशि जमा कराये जाने के संबंध में, ग्राम पंचायत बसखली विकासखण्ड कोतमा निवासी मो. युसुफ पिता मो. नूर ने पी.ए. आवास निर्माण कराने में आये बाधा के संबंध में,ग्राम दर्रीटोला ग्राम पंचायत धनगवां तह. जैतहरी रामरती चौधरी पति प्यारेलाल ने अंतयेष्टि एवं अनुग्रह सहायता का पूरा पैसा बिना वारिसदार की जानकारी के निकलवा लेने के संबंध आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें