Saturday, September 9, 2017

नेशनल लोक अदालत लंबित प्रकरणों के निराकरण का एक अच्छा माध्यम- डीजे श्री नायक डीजे ने किया नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ

नेशनल लोक अदालत लंबित प्रकरणों के निराकरण का एक अच्छा माध्यम- डीजे श्री नायक 
डीजे ने किया नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 
अनुपपुर | 09-सितम्बर-2017


   नेशनल लोक अदालत लंबित प्रकरणों के निराकरण का एक अच्छा माध्यम है। लोक अदालत से सामाजिक समरसता बढती है। हमारे देश में प्राचीन काल से ही आपसी समझौतों से अपने विवादों के निराकरण की प्रणाली प्रचलित रही है। ऐसा करने से जहां पक्षकारों को न्याय मिल जाता है, वहीं दोनो पक्षों में जीत की खुशी भी चेहरे में देखने को मिलती है। उक्त आशय के विचार जिला मुख्यालय अनूपपुर में जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायधीश श्री रवि कुमार नायक ने व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जीतेन्द्र नारायण सिंह, अतिरिक्त जिला न्यायधीश श्री महेश कुमार सैनी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री जगदीश पाण्डेय, सचिव श्री तेजबली राठौर, न्यायालय अधीक्षक श्री काम सिंह राणा, उप अधीक्षक श्री हनुमान प्रसाद पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पक्षकारगण, अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन स्टॉफ उपस्थित थे। इसके पूर्व जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री रवि कुमार नायक द्वारा मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।
    नेशनल लोक अदालत को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जीतेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि पूरे देश में लोक अदालतों को लोक प्रियता मिली हैं, जिसका आंकलन लगातार निराकृत प्रकरणों की संख्या से लगाया जा सकता है। पक्षकारों में बैमनुष्यता कम हुई है, पूरे देश में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना प्रबल हुई है। नेशनल लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय अनूपपुर, तहसील न्यायालय कोतमा व राजेन्द्रग्राम में कुल 9 खण्डपीठों का गठन किया गया था। लोक अदालत में दाण्डिक, शमनीय प्रकरण, चेक अनादरण प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण, बिजली व पानी के बिल के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया गया।

रोजगार मेले का आयोजन अनूपपुर में सम्पन्न

रोजगार मेले का आयोजन अनूपपुर में सम्पन्न 
अनुपपुर | 09-सितम्बर-2017
 
   शुक्रवार 08 सितम्बर 2017 को जिला रोजगार कार्यालय परिसर, अमरकंटक तिराहा बस्ती रोड, अनूपपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 12 कंपनियों को 447 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से कंपनियों ने 278 आवेदकों का चयन कर अपनी कंपनी में रोजगार दिलाया। रोजगार मेले में महिमा प्योर स्पन लिमिटेड पीथमपुर मध्यप्रदेश, आईसीआईसीआई फाउडेशन इंदौर मध्यप्रदेश, खुशहाल किसान प्राईवेट लिमिटेड बिलासपुर छत्तीसगढ़, एलआईसी भारतीय जीवन बीमा निगम शहडोल मध्यप्रदेश, प्रतिभा सिटेक्स प्राईवेट लिमिटेड पीथमपुर मध्यप्रदेश, गोदरेज ग्वालियर मध्यप्रदेश, महिन्द्रा भगवती शहडोल मध्यप्रदेश, शिवशक्ति जबलपुर मध्यप्रदेश सहित कुल 12 कंपनियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री जी के ‘‘दिल से’’ संवाद कार्यक्रम आज शाम 6 बजे से

मुख्यमंत्री जी के ‘‘दिल से’’ संवाद कार्यक्रम आज शाम 6 बजे से 
अनुपपुर | 09-सितम्बर-2017
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ‘‘दिल से’’ संवाद में 10 सितम्बर को रेडियो एवं दूरदर्शन के माध्यम से युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम 10 सितम्बर की शाम 6 बजे से दूरदर्शन एवं प्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों में एक साथ प्रसारित होगा। 

मध्यप्रदेश विधानसभा की महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति आज अनूपपुर जिले के भ्रमण में रहेगी

मध्यप्रदेश विधानसभा की महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति आज अनूपपुर जिले के भ्रमण में रहेगी 
अनुपपुर | 09-सितम्बर-2017
 
   मध्यप्रदेश विधानसभा की महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति 10 सितम्बर को अनूपपुर जिले के भ्रमण में रहेगी। विधानसभा समिति की सभापति सुश्री ऊषा ठाकुर हैं। समिति के अन्य सदस्यगणों में श्रीमती रंजना बघेल(किराणे), श्रीमती रेखा यादव, श्रीमती उमादेवी खटीक, श्रीमती संगीता चारेल, श्रीमती प्रमिला सिंह, श्रीमती पारुल साहू, श्रीमती शीला त्यागी, श्रीमती चंदा गौर, श्रीमती शकुन्तला खटीक, श्रीमती सरस्वती सिंह सभी विधायक शामिल हैं।
   समिति में विधानसभा सचिवालय के अधिकारी भी शामिल हैं, जिसमें अपर सचिव श्री सुधीर शर्मा, उप सचिव श्रीमती रेखा माथुर, अवर सचिव श्री प्रदीप आरसे, प्रतिवेदक श्रीमती पूजा उदासी, प्रतिवेदक सुश्री नीलिमा बरकड़े, सहायक ग्रेड-1 श्री विक्रमाजीत द्विवेदी, सहायक मार्शल श्रीमती वंदना अम्बाडकर, सहायक ग्रेड-3 श्री अरुण ढोके एवं भृत्य श्री सतीश मालवीय हैं। यह समिति 10 सितम्बर को प्रातः 8:30 बजे आंगनबाड़ी केन्द्रों का अवलोकन एवं निरीक्षण, प्रातः 10:30 बजे स्थानीय दर्शनीय स्थलों का अवलोकन, दोपहर 2 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक (महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग) अमरकंटक में करेगी। दोपहर 3 बजे अमरकंटक में ही दर्शनीय स्थलों का अवलोकन एवं रात्रि 10 बजे अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेगी। समिति रात्रि 11:40 बजे ट्रेन द्वारा अनूपपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी।

कैम्पस एम्बेसडर एवं शैक्षणिक संस्थानों के नोडल अधिकारियों का स्वीप वीडियो कांफ्रेंस प्रशिक्षण 12 सितम्बर को -

कैम्पस एम्बेसडर एवं शैक्षणिक संस्थानों के नोडल अधिकारियों का स्वीप वीडियो कांफ्रेंस प्रशिक्षण 12 सितम्बर को 
अनुपपुर | 09-सितम्बर-2017

 
   जिले के उत्कृष्ट, मॉडल, एकलव्य स्कूलों तथा महाविद्यालयों के कैम्पस एम्बेसडर तथा शैक्षणिक संस्थान के एक-एक नोडल अधिकारियों को मतदाता जनजागरूकता के स्वीप कार्यक्रम की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 12 सितम्बर 2017 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक प्रशिक्षण राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा दिया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने जिले के सभी महाविद्यालयों तथा उत्कृष्ट, मॉडल, एकलव्य स्कूलों के नोडल अधिकारी तथा कैम्पस एम्बेसडर को उक्त प्रशिक्षण के लिए कलेक्ट्रेट स्थित एनआयसी कक्ष में अनिवार्यतः उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।

ग्राम डोला में कमिश्नर ने लगायी चौपाल

ग्राम डोला में कमिश्नर ने लगायी चौपाल 
अनुपपुर | 09-सितम्बर-2017
 
 
  आयुक्त शहडोल संभाग श्री बी.एम. शर्मा ने अनूपपुर जनपद की ग्राम पंचायत डोला में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से नामांतरण, सीमांकन, फौती नामांतरण खसरा वितरण आदि की जानकारी प्राप्त की। आपने पेंशन योजनाओं, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास के प्रगति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने एसईसीएल द्वारा जमीन अधिग्रहण, पेयजल व्यवस्था, मुआवजा वितरण आदि पर समस्याएं बतायीं। आयुक्त ने एसईसीएल के अधिकारियों को टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने तथा सर्वसुविधायुक्त भूखण्ड बनाकर ही पुनर्वास के निर्देश दिए। आपने कहा कि डोला ग्राम की समस्याओं का निराकरण प्रशासन, ग्रामीण तथा कालरी प्रबंधन की बैठक कर किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर श्री अजय शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चौधरी, संयुक्त आयुक्त विकास शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन, एसडीएम कोतमा श्री बी.डी. सिंह सहित अन्य अधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित थे।

आदिवासी सीनियर छात्रावास बिजुरी का आयुक्त ने किया निरीक्षण

आदिवासी सीनियर छात्रावास बिजुरी का आयुक्त ने किया निरीक्षण 
अनुपपुर | 09-सितम्बर-2017

   आयुक्त शहडोल संभाग श्री बी.एम. शर्मा ने 8 सितम्बर को बिजुरी में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित सीनियर आदिवासी छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा छात्रों को प्राप्त हो रही सुविधाओं भोजन, नाश्ता, खेल गतिविधियों, योगा, सूर्य नमस्कार, लाईब्रेरी तथा समाचार पत्र उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की, जो प्राप्त होना बताया गया। मेस का संचालन छात्र समूह द्वारा किया जा रहा है। आपने छात्रों के ठहरने के कक्ष, मेस तथा स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री अजय शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.व्ही.एस. चौधरी, एसडीएम कोतमा श्री बी.डी. सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आनंद राय सिन्हा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कमिश्नर के निर्देश पर निःशक्त बालक मो. बिलाल को मिलेगी उपचार सुविधा

कमिश्नर के निर्देश पर निःशक्त बालक मो. बिलाल को मिलेगी उपचार सुविधा 
अनुपपुर | 08-सितम्बर-2017
 
   शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री बी.एम. शर्मा अनूपपुर जिले के कोतमा विकासखंड के दौरे पर थे। कमिश्नर श्री शर्मा जब ग्राम पंचायत बसखली शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति जानने पहुंचे तो वहां पर उनकी मुलाकात निःशक्तता से ग्रसित बालक मो. बिलाल पिता नियामुद्दीन से हो गई। मो. बिलाल को उसकी नानी लेकर कमिश्नर श्री शर्मा के पास पहुंची, उन्होंने मो. बिलाल की निःशक्तता की स्थिति से कमिश्नर श्री शर्मा को अवगत कराया। जिस पर कमिश्नर श्री शर्मा ने तत्काल बालक मो. बिलाल को विशेष वाहन के जरिये जबलपुर मेडिकल कॉलेज ईलाज हेतु भेजने के निर्देश मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव को दिए। आपने कहा कि बालक मो. बिलाल का बेहतर ईलाज कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। आपने सीएमएचओ को इस हेतु आवश्यक राशि का प्रस्ताव राज्य बीमारी सहायता निधि से करने के लिए प्रकरण तैयार करने हेतु कहा। बालक मो. बिलाल की नानी जिनका निवास ग्राम बसखली में है, उन्हें जब यह मालूम पड़ा कि उनके गांव में शहडोल संभाग के कमिश्नर, जिले के कलेक्टर सहित बड़े अधिकारी आए हैं तो उन्हें ऐसा लगा जैसे बालक मो. बिलाल की निःशक्तता को बताने के लिए यह उपयुक्त अवसर है और वह अपने घर से मो. बिलाल को गोदी में लिए चल पड़ी। कमिश्नर श्री शर्मा को समक्ष में पाकर उसने पूरा हाल बयान किया। कमिश्नर श्री शर्मा ने बालक मो. बिलाल के निःशक्तता को जानने के पश्चात् आवश्यक निर्देश जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी को दिए। आपने सीएमएमओ को यह भी कहा कि मो. बिलाल का बेहतर ईलाज सुनिश्चित कराया जाय। आवश्यकता पड़ने पर जहां उनकी जरूरत हो उन्हें जरूर अवगत कराया जाय। आपने सीएमएचओ को मो. बिलाल की स्थिति का फालोअप दूरभाष पर देते रहने के निर्देश दिए।

कमिश्नर श्री शर्मा ने कोतमा के स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

कमिश्नर श्री शर्मा ने कोतमा के स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण 
अनुपपुर | 08-सितम्बर-2017
 
   शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री बी.एम. शर्मा ने कोतमा जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। आपने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण करते हुए पाठ्यपुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति वितरण, मध्यान्ह भोजन आदि की जानकारी छात्र-छात्राओं से प्राप्त की। आपने मौके पर मध्यान्ह भोजन का अवलोकन भी किया। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को प्राप्त हो रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए जाना कि पूरक पोषण आहार के साथ ही टेक टू होम आदि की सुविधाएं दी जा रही हैं या नहीं। इन सभी योजनाओं की प्रगति से कमिश्नर श्री शर्मा संतुष्ट नजर आए। आपने बच्चो से दुलार किया तथा उनके मन की बात जानी। आपने संबंधित अधिकारियों को नौनिहालों के लिए शासन स्तर से उपलब्ध कराई जा रही सभी आवश्यक सुविधाओं को निर्बाध गति से पहुंचाते रहने तथा समय-समय पर मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

प्रा.स्वा. केन्द्र बिजुरी का कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण

प्रा.स्वा. केन्द्र बिजुरी का कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण 
अनुपपुर | 08-सितम्बर-2017
 
   जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं कि नहीं तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं हैं कि नहीं यह सब जानने शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री बी.एम. शर्मा, नगरपालिका परिषद क्षेत्र बिजुरी पहुंचे, जहां उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी का अवलोकन किया। ड्यूटी पर 2 चिकित्सक तैनात मिले। कमिश्नर श्री शर्मा को बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी में 60 से 70 मरीजों की प्रतिदिन ओपीडी है। आपने आवश्यक संसाधनों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अजय शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव उपस्थित थे। 

कमिश्नर ने गांव-गांव तलाशे नामांतरण एवं बंटवारा प्रकरण

कमिश्नर ने गांव-गांव तलाशे नामांतरण एवं बंटवारा प्रकरण 
अनुपपुर | 08-सितम्बर-2017
 
 
  राजस्व सेवाओं की आम जनों तक सर्व सुलभता हो तथा आमजन को राजस्व मामलों खसरा, खतौनी, बी-1, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े, इस दिशा में शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री बी.एम. शर्मा संकल्पबद्ध होकर शहडोल संभाग की अंतिम सीमाओं पर स्वयं उपस्थित होकर मामलों की तलाशी के साथ ही समीक्षा की जा रही है। शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री बी.एम. शर्मा अनूपपुर जिले के कोतमा विकासखंड के बसखली, पथरौड़ी, बेलियाछोट आदि ग्राम पंचायतों में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधे रू-ब-रू होकर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर श्री अजय शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.व्ही.एस. चौधरी, संयुक्त आयुक्त विकास शहडोल संभाग श्री जे.के. जैन, एसडीएम कोतमा श्री बी.डी. सिंह, जनपद पंचायत के सीईओ, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजूलता सिंह तथा सर्व शिक्षा अभियान के डीपीसी श्री डी.एस. राव, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
   निरीक्षण में कमिश्नर श्री शर्मा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति से संतुष्ट नजर आए। कलेक्टर श्री अजय शर्मा के नेतृत्व में जिलेभर में लंबित राजस्व प्रकरणों के लिए चलाए गए अभियान के परिणामस्वरूप अब तक कोतमा तहसील अंतर्गत 4500 नामांतरण किए जा चुके हैं। इसी तरह जिलेभर में राजस्व अमले द्वारा 10 हजार नामांतरण प्रकरणों का निपटारा किया गया है। कमिश्नर श्री शर्मा ने राजस्व अमले को मैदानी क्षेत्र में सक्रिय रहकर सतत् रूप से राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा कि राजस्व अमले के द्वारा राजस्व प्रकरणों का अध्ययन कर कार्यवाही की जाय जिससे कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित न रह सके। आपने कहा कि खसरा, खतौनी, बी-1, फौती नामांतरण, बंटनवारा आदि के प्रकरण का निराकरण त्वरित गति से निराकृत किए जांय, अन्यथा जिम्मेदार राजस्व अमले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कोतमा जनपद में पीएम आवास तथा शौचालय निर्माण की प्रगति देख खुश हुए कमिश्नर -

कोतमा जनपद में पीएम आवास तथा शौचालय निर्माण की प्रगति देख खुश हुए कमिश्नर 
अनुपपुर | 08-सितम्बर-2017
 
   शासन की प्रमुख योजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की प्रगति का मौका मुआयना करने शहडोल संभाग के कमिश्नर श्री बी.एम. शर्मा ने अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत कोतमा के विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। आपने ग्राम पंचायत बसखली, बेलियाछोट, पथरौड़ी आदि गांवों में निर्मित आवास सह शौचालय का निर्माण पूर्ण देख प्रसन्न हुए। आपने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजना का पात्रजनों को जो लाभ प्राप्त हो रहा है, वह उसका उपयोग कर स्वच्छता को बनाए रखें। आपने ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी समझाईश देते हुए कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। आपने कहा कि गांव-गांव स्वच्छता का वातावरण होगा तो बीमारियां भी अपने आप दूर भाग जाएंगी। आपने ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग कर सम्पूर्ण कोतमा क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने की दिशा में आवश्यक पहल में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। आपने कहा कि कोतमा विकासखंड में प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ अधिकतम घरों में शौचालय का कार्य पूर्ण किया गया है। जिसका सभी लोग उपयोग भी सुनिश्चित करें। आपने प्रधानमंत्री आवास तथा शौचालय निर्माण कराने वाले हितग्राहियों से फीडबैक भी प्राप्त किया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें