Monday, July 30, 2018

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा एसीएबीसी प्रशिक्षण हेतु कृषि विषय के युवाओं से आवेदन आमंत्रित

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा एसीएबीसी प्रशिक्षण हेतु कृषि विषय के युवाओं से आवेदन आमंत्रित 
 
अनुपपुर | 30-जुलाई-2018
 
 
    केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री-बिजनेस सेन्टर स्थापनार्थ प्रशिक्षण के चतुर्थ बैच का आयोजन नोडल प्रशिक्षण संस्थान उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) में किया जा रहा है। प्रशिक्षण में हितग्राहियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। कृषि विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकन्डरी उत्तीर्ण स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक युवा आवेदन करने हेतु पात्र हैं, कृषि स्नातक /कृषि स्नातकोत्तर को प्राथमिकता दी जावेगी। दो माह के निःशुल्क रहवासीय प्रशिक्षण पश्चात एग्री क्लीनिक, एग्री बिजनेस सेन्टर या अन्य कृषि आधारित व्यवसाय हेतु नाबार्ड पुनर्वित्तपोशित योजनांतर्गत बैंकों के माध्यम से 20 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा है। आवेदन हेतु नोडल अधिकारी श्री शरद मिश्रा से 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल अथवा मोबाईल नं 9340205525 पर संपर्क करें, आवेदन की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2018 है। 
 

बीते 24 घंटे में जिलें में 1.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 1.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 30-जुलाई-2018
 
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 1.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अमरकंटक में 2.3, बेनीबारी में 6.0, कोतमा में 2.0, पुष्पराजगढ में 4.0, जैतहरी में 0.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
 

संबल योजनांतर्गत कोई भी हितग्राही नहीं रहना चाहिए हितलाभ से वंचित- कलेक्टर अनुग्रह पी

संबल योजनांतर्गत कोई भी हितग्राही नहीं रहना चाहिए हितलाभ से वंचित- कलेक्टर अनुग्रह पी 
 
अनुपपुर | 30-जुलाई-2018
 
 
    संबल योजनांतर्गत कोई भी पात्र हितग्राही हितलाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को इस हेतु विशेष प्रयास करने के लिए कहा है।श्रीमती अनुग्रह पी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव को संस्थागत प्रसव के दौरान यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कोई भी पात्र प्रसुति सहायता योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस हेतु आपने आवश्यक व्यवस्थाएँ बनाने के लिए कहा है। संबल योजनांतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड प्रदाय करने हेतु जानकारी के सत्यापन का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र सम्पन्न करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आपने समस्त सम्बंधित विभागों आजीविका, उद्योग विभाग, हथकरघा एवं ग्रामोद्योग विभाग, आदिवासी विकास विभाग आदि को आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण करने निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने स्वरोजगार योजनाओं की विभागवार एवं योजनावार विस्तृत समीक्षा की। श्रीमती अनुग्रह पी ने पेंशन योजना के हितग्राहियों की पोर्टल में उपलब्ध जानकारी एवं हितलाभ वितरण की समीक्षा की एवं सम्बंधित सी॰एम॰ओ॰ एवं सी॰ई॰ओ॰ जनपद को प्रविष्टियों की शुद्धि एवं पात्रों को हितलाभ प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर श्री आर. पी. तिवारी, एसडीएम अनूपपुर श्री नदीमा षिरी, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे , डिप्टी कलेक्टर श्री ऋषि कुमार सिंघाई समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणो एवं लोक सेवा गारंटी की सेवाओं का समय से प्रदान करें

सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणो एवं लोक सेवा गारंटी की सेवाओं का समय से प्रदान करें 
 
अनुपपुर | 30-जुलाई-2018
 
 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त अधिकारियों को यह स्पष्ट किया है कि सीएम हेल्पलाइन शासन एवं जनता के बीच की दूरी को कम करने का माध्यम है। इनमे प्रकरणो को अनावश्यक लम्बित रखना अथवा उदासीनता की वजह से प्रकरणो का अनुत्तरित अग्रेषित होना स्वीकार्य नहीं है। श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा लोक सेवा गारंटी अधिनियम में अधिसूचित सेवाओं की समय सीमा में प्राप्ति नागरिकों का अधिकार है। नागरिकों के अधिकारों की प्राप्ति में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी इस हेतु पूरे मनोयोग से प्रयासरत रहें।
 

आईएफएमआईएस वाउचर फीडिंग एवं महँगाई भत्ता भुगतान हेतु समस्त डीडीओ आवश्यक कार्यवाही शीघ्रतीशीघ्र करें- कलेक्टर

आईएफएमआईएस वाउचर फीडिंग एवं महँगाई भत्ता भुगतान हेतु समस्त डीडीओ आवश्यक कार्यवाही शीघ्रतीशीघ्र करें- कलेक्टर 
 
अनुपपुर | 30-जुलाई-2018
 
 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को यह स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों को उनकी मेहनत का उनकी सेवाओं का उचित पारितोषिक समय से प्रदान करवाना समस्त सम्बंधित डीडीओ का दायित्व है। इस हेतु आईएफएमआईएस वाउचर की फीडिंग का कार्य, एरीयर राशि के भुगतान हेतु आवश्यक औपचारिकताएँ, सेवा पुस्तिका जाँच हेतु आईएफएमआईएस के माध्यम से ऑनलाइन वेतन नियमन, दैनिक वेतन भोगी एवं स्थायी कर्मियों के भुगतान की जानकारी, एनपीएस डाटा की जाँच सुधार एवं सत्यापन का कार्य शीघ्रातिशीघ्र सम्पादित करें। इन गतिविधियों की पूर्ति न होने के कारण अगर किसी शासकीय सेवक को भुगतान नहीं हो पाता है तो सम्बंधित डीडीओ जिम्मेदार होंगे।
    इसके अतिरिक्त आपने बताया कि देयको के जनरेशन के पश्चात अगले दिन सायं 3 बजे तक कोषालय में देयको का प्रस्तुतीकरण अनिवार्य रूप से करे। ऐसा न होने पर देयक अस्वीकृत कर दिए जाएँगे। डीडीओ इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। आपने यह भी कहा कि ऐसे शासकीय सेवक जिनके वेतन किसी कारण से रोके गए हैं उनकी सूची भी सम्बंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी कोषालय में शीघ्रतीशीघ्र उपलब्ध कराए।

निर्वाचक नामावली का सार्वजनिक प्रकाशन 31 जुलाई को

निर्वाचक नामावली का सार्वजनिक प्रकाशन 31 जुलाई को





अनूपपुर 30 जुलाई 2018/ अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर पी तिवारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप निर्वाचक नामावली का सार्वजनिक प्रकाशन 31 जुलाई को किया जाएगा।निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं सम्बंधित मतदान केंद्र पर मतदाता निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कर सकेंगे। मतदाता 31 जुलाई से 21 अगस्त तक अपने दावे आपत्ति सम्बंधित बीएलओ के पास प्रस्तुत कर पावती प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 1 अगस्त को अनूपपुर भ्रमण में

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 1 अगस्त को अनूपपुर भ्रमण में


अनूपपुर 30 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 1 अगस्त को अनूपपुर भ्रमण में रहेंगे। श्री चौहान 1 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे राजेंद्रग्राम आएँगे आप राजेंद्रग्राम समेत अनूपपुर, कोतमा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं शाम में शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे।

ज़िले में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है - श्री एनडी गुप्ता

ज़िले में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है - श्री एनडी गुप्ता




अनूपपुर 30 जुलाई 2018/ उप संचालक कृषि श्री एनडी गुप्ता ने बताया कि ज़िले की समस्त समितियों में खाद बीज पर्याप्त मात्रा में भंडारित हैं। इच्छुक कृषक सम्बंधित समितियों में सम्पर्क कर खाद बीज प्राप्त कर सकते हैं।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें