Friday, April 13, 2018

लोकसभा एवं राज्य सभा के चुनाव एक साथ कराने के संबंध मे दे अपने विचार एवं सुझाव

लोकसभा एवं राज्य सभा के चुनाव एक साथ कराने के संबंध मे दे अपने विचार एवं सुझाव 

अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
   अलग-अलग चुनाव से देश पर आर्थिक भार पड़ने के साथ इसमें काफी समय भी लगता है, जिससे विकास कार्यों में बाधा पड़ती है, इसलिए लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिए। क्या आपकी भी यही राय है या हैं आपके पास कोई सुझाव तो आप भेज सकते है अपने विचार psveterinary@mp.gov पर या प्रमुख सचिव पशु चिकित्सा कक्ष क्र. 340 वल्लभ भवन, भोपाल को भेजें।  

मंत्रि-परिषद द्वारा पट्टा नवीनीकरण प्रक्रिया का अनुमोदन

मंत्रि-परिषद द्वारा पट्टा नवीनीकरण प्रक्रिया का अनुमोदन 
 
अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
   राज्य सरकार द्वारा स्थाई पट्टों के नवीनीकरण तथा शर्त उल्लंघन के प्रकरणों के निराकरण की प्रक्रिया के संबंध में जारी निर्देशों को आज मंत्रि-परिषद ने अनुमोदन प्रदान किया। शासन का मानना है कि पट्टों का नवीनीकरण नहीं हो पाने तथा पट्टों की शर्तों के उल्लंघन के परिणामस्वरूप भू-भाटक के रूप में शासन को होने वाली निरंतर आय अवरूद्ध हो रही है। साथ ही जो पट्टेदार अपने पट्टे के भू-खण्ड को विक्रय, दान या अंतरित करना चाहते हैं वे अंतरण भी नहीं कर पा रहे हैं। इस स्थिति के समाधान के लिये राजस्व विभाग ने नई व्यवस्था स्थापित की है।
   स्थाई पट्टे के नवीनीकरण तथा शर्त उल्लंघन के मामलों में जिला कलेक्टर या उनके द्वारा प्राधिकृत अपर कलेक्टर प्राधिकृत अधिकारी होंगें। पट्टा अवधि समाप्त हो जाने के बाद प्रस्तुत नवीनीकरण के आवेदन पर विलम्ब के लिये शमन राशि जमा कराना होगी। ऐसे मामलों में पट्टे की शर्तो के उल्लंघन या अपालन का परीक्षण करने के बाद ही प्रकरण नवीनीकरण के लिए आगे बढ़ाया जा सकेगा। स्थल निरीक्षण नजूल अधिकारी या तहसीलदार नजूल के माध्यम से कराया जाएगा। यह अधिकारी पट्टेदार द्वारा जमा भू भाटक, बकाया राशि, उल्लंघन या अपालन की स्थिति, प्रचलित विकास योजना में नियत प्रयोजन के अनुसार उपयोग के संबंध में अपनी रिपोर्ट देंगे। जिसके आधार पर प्राधिकृत अधिकारी आगामी तीस वर्ष के लिये पट्टे का नवीनीकरण कर सकेंगे। नवीनीकरण से पूर्व वार्षिक भू- भाटक का पुनर्निर्धारण हो, जो अंतिम निर्धारित भू भाटक का छ: गुना होगा।
   स्थाई पट्टों की किन्हीं शर्तों के उल्लंघन या अपालन पर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा पट्टेदार को समुचित अवसर देने के बाद ही प्रकरण का निराकरण किया जायेगा। प्राधिकृत अधिकारी शमन राशि लेकर पुर्नप्रवेश के अधिकार का त्यजन करते हुए शर्त उल्लंघन के मामलों का निराकरण कर सकेगा।
   पट्टे की वैधता अवधि में अथवा नवीनीकरण के बाद यदि पट्टेदार पट्टे का उपयोग व्यवसायिक उद्देश्य के लिए परिवर्तित कराना चाहता है और यह उपयोग विकास योजना में स्वीकृत है तो प्राधिकृत अधिकारी प्रीमियम व भू-भाटक निर्धारित करते हुए राशि जमा होने के बाद उपयोग परिर्वतन स्वीकृत कर सकेगा।
   पट्टे की शर्त अनुसार भू-खण्ड में यदि अनुमति से अधिक क्षेत्रफल पर मूल प्रयोजन के लिए निर्माण किया गया है और इस संबंध में स्थानीय नगरीय निकाय की अनुमति प्राप्त की गई है अथवा शमन किया गया है तो पट्टे की ऐसी सुसंगत शर्त का उल्लंघन नहीं माना जायेगा।
   मूल पट्टेदार की मृत्यु अथवा पट्टेदार द्वारा भू-खण्ड के विक्रय, दान की स्थिति में पट्टे के अंतरण की कार्यवाही अनिवार्य होगी। अंतरण के बाद छरू माह की अवधि के भीतर पट्टे के नवीनीकरण की कार्यवाही करना अनिवार्य होगा।

3-आर समिट एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिये मील का पत्थर बनेगी - श्रीमती माया सिंह

3-आर समिट एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिये मील का पत्थर बनेगी - श्रीमती माया सिंह 
इंदौर में तीन दिवसीय एशिया-पेसेफिक 3-आर समिट सम्पन्न 
अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
     एशिया-प्रशांत क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाने के लिए 3R (आर) यानी रिड्यूस, रियूज और रिसायकल के प्रभावी इस्तेमाल पर चर्चा के लिए इंदौर में  तीन दिवसीय एशिया-प्रशांत क्षेत्र की आठवीं 3R फोरम की बैठक आज सम्पन्न हुई। समिट के समापन अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम अगली पीढ़ी को समृद्ध, प्राकृतिक संसाधनों से भरी स्वच्छ धरती सौंपने के लिये पूरी जवाबदारी से काम करें। यह समिट एशिया-पेसेफिक रीजन के देशों के लिये मील का पत्थर साबित होगी।
    कार्यक्रम में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय भारत सरकार के सचिव श्री डी. एस. मिश्रा ने कहा कि हमने प्रकृति से जो प्राप्त किया है, उसे लौटाना हमारा दायित्व है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा फरवरी 2018 में आयोजित विश्व गवर्नमेंट समिट में दिया गया 6-आर यानी रिड्यूस, रियूज, रिसायकल, रिकवर, रेडिजाईन और रेमन्युफक्चरिंग का मंत्र अपनाने से हमें स्वच्छ पर्यावरण प्राप्त होगा। श्री मिश्र ने कहा कि इस फोरम में हुई चर्चा और इससे निकले निष्कर्ष बहुत उपयोगी होंगे। इंदौर घोषणा-पत्र इस समिट की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर हमें रास्ता दिखायेगा।
    इस अवसर पर जापान के पर्यावरण उप मंत्री श्री आशुओ तकाशी ने कहा कि स्वच्छ जल, वायु और भूमि की प्राप्ति में 3 आर की सफलता परस्पर सहयोग पर निर्भर करती है। उन्होने कहा कि पहली बार 3 आर फोरम की समिट में स्थानीय जनता, समुदाय और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सन्युक्त सचिव श्री संजय कुमार ने समिट के दौरान हुए विचार-विमर्श के निष्कर्षों सम्बंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र संघ की सीनियर इकोनोमिक आफिसर सुश्री ब्रीजिट बैराल्ड ने भी सम्बोधित किया। समापन  अवसर पर आगामी नवमी एशिया प्रशांत क्षेत्र की 3-आर फोरम की बैठक के मेजबान थाईलैंड सरकार के उपमंत्री जनरल एकेमाई चानसारी को मेजबानी का प्रतीक चिन्ह सौंपा गया। कार्यक्रम में 3 आर और अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया गया. इंदौर को इंट्रीगेटेड वेस्ट मैंनेजमेंट श्रेणी में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। समिट का आयोजन  भारत सरकार के आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय, जापान सरकार, सन्युक्त राष्ट्र के यू.एन.सी.आर.डी. सहित अनेक संस्थाओं,  मध्यप्रदेश सरकार, इंदौर नगर निगम तथा सी.आई.आई के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। समिट में 40 देशों के 300 प्रतिनिधियों,  106 शहरों के महापौरों और विभिन्न कंपनियों,  संगठनो,  एनजीओ के प्रतिनिधियों ने कुल 21 सत्रों में चर्चा की गई ।तीन दिवसीय इस बैठक के दूसरे दिन छ: सत्रों में हुए मैराथन विचार विमर्श के बाद जरूरी ग्यारह
    बिंदुओं पर काम करने का प्रस्ताव पारित किया। समिट में रिड्यूस, रियूज और रिसायकल पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। तीन दिवसीय समिट के समापन पर पी.आई.बी. नई दिल्ली के अपर महानिदेशक श्री राजीव जैन ने आभार व्यक्त किया।

इण्डिया स्किल प्रतियोगिता में भाग लेने 17 अप्रैल तक करायें रजिस्ट्रेशन

इण्डिया स्किल प्रतियोगिता में भाग लेने 17 अप्रैल तक करायें रजिस्ट्रेशन 
 
अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
   इण्डिया स्किल प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने और वर्ड स्किल प्रतियोगिता 2019 में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त करने के लिये 17 अप्रैल 2018 तक www.crispindia.com पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदक का जन्म एक जनवरी 1997 या उसके बाद का होना चाहिए।
   एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस मेक्राट्रानिक्स, मेन्यूफेक्चरिंग, टेक्नालॉजी और इंफोर्मेशन नेटवर्क केवलिंग जैसे स्किल के लिए आवेदक का जन्म एक जनवरी 1994 या उसके बाद का होना चाहिए।
   प्रतियोगिता के लिए स्किल की सूची :- एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस आटोबाडी रिपेयर, ऑटोमोबाइल टेक्नालॉजी, बेकरी, मूवी थेरेपी, क्रिमलेदूंग, केबिनेट मेकिंग,स्टार पेटिंग, कारपेंट्री, सी.एन.जी. फिलिंग, कुकिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन, फैशन टेक्नालॉजी, फ्लोस्टी, ग्राफिक्स डिजायनिंग, हेयर ड्रेसिंग, हेल्थ और सोशल केयर, हेवी व्हीकल मेंटीनेंस, आई टी नेटवर्क सिस्टम, आई.टी. सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन फॉर बिजनेस, ज्वेलरी डिजायनिंग, लेंड स्केप, गार्डनिंग, मोबाईल रोबोटिक्स, प्लास्टिक डाई इंजीनियरिंग, प्लंबिंग एण्ड मीटिंग, प्रोटोटाइप माडलिंग, रेफ्रीजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग, वेव डिजायनिंग और वेल्डिंग आदि।  

दस्तक अभियान से बाल स्वास्थ्य में आया सुधार

दस्तक अभियान से बाल स्वास्थ्य में आया सुधार 
63 लाख से अधिक बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण 
अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
    राज्य शासन द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु की रोकथाम के लिये पिछले साल से शुरू हुए दस्तक अभियान से बाल स्वास्थ्य में सामान्य तौर पर सुधार हुआ है। वर्ष 2017-18 में दस्तक अभियान का दूसरा चरण 18 दिसम्बर से 27 जनवरी के मध्य हुआ। इसमें आशा, एएनएम और आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा घर-घर दस्तक दी गई।
    लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने बताया कि अभियान के दूसरे चरण में 63 लाख 40 हजार 183 बच्चों की सक्रिय स्क्रीनिंग और 23 हजार 9 बच्चों का चिन्हांकन किया गया। इनमें से 8 हजार 883 चिकित्सकीय जटिलता वाले गंभीर कुपोषित बच्चों को प्रदेश के विभिन्न पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती के लिये रेफर किया गया। गंभीर एनीमिया से ग्रसित 6560 बच्चे मिले, जिनमें से 1206 बच्चों को खून चढ़ाया गया। इसी तरह 1213 बच्चों में संभावित निमोनिया के लक्षणों को देखते हुए प्राथमिक उपचार और प्रबंधन सुनिश्चित किया गया। अभियान के दौरान 54 लाख 61 हजार 465 बच्चों को ओआरएस पैकेट का वितरण और दस्त रोग से पीड़ित 1412 बच्चों का उचित उपचार एवं प्रबंधन सुनिश्चित किया गया।
    स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 9 माह से 5 वर्ष आयु वर्ग के 53 लाख 66 हजार 447 बच्चों को घर-घर जाकर विटामिन-ए की खुराक पिलाई गई। साथ ही, 25 लाख 58 हजार 868 परिवारों को शिशु और बाल आहार पूर्ति, हाथ धुलाई, दस्त रोग की रोकथाम आदि की समझाइश भी दी गई। जन्मजात विकृति वाले 1684 बच्चों तथा अन्य बीमारियों से ग्रसित 2455 बच्चों की पहचान कर उपचार एवं उचित प्रबंधन किया गया।

निर्भया पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को स्कूली छात्राओं ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

निर्भया पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को स्कूली छात्राओं ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना 

अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
   मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित निर्भया प्रेट्रोलिंग वाहन का पुलिस अधीक्षक श्री हितेश चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने स्कूली छात्राओं के माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर 12 अप्रैल की दोपहर को पुलिस कन्ट्रोल रूम से रवाना कर उदघाटन किया गया। महिला पुलिसकर्मियों का यह विशेष सुरक्षा दस्ता जिले मे महिलाओं की सुरक्षा करेगा। प्रदेश  में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के मामलों के बाद पुलिस ने गम्भीरता दिखाते हुए अब छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा में निर्भया पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को सड़क पर उतारा है। इसके साथ ही अब स्कूली परिसरों के आस-पास मंजनू बनकर घूमने वाले आवारा युवकों  की खैर नहीं होगी जहां छात्राओं व महिलाओं की एक सूचना पर निर्भया पुलिस आवारा तत्वों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल पहुंचायेगी। निर्भया पुलिस पेट्रोलिंग वाहन में गश्त के दौरान एक पुलिस अधिकारी के साथ दो अन्य महिला जवान तीन शिफ्टों में शरारती युवकों व महिला अपराध से जुडे़ अपराधियों के खिलाफ अपनी ड्यूटी निभायेगी।
   पुलिस अधीक्ष श्री चौधरी ने बताया है कि जिले की स्कूली छात्राओं व आम महिलाओं की सुरक्षा के लिये यह व्यवस्था अपनाई गई है। जिला मुख्यालय में निर्भया पेट्रोलिंग वाहन का शुभारंभ किया गया है। इसे कोतमा और राजेन्द्रग्राम में भी संचालित कराने की व्यवस्था बनाई जा चुकी है।

बीएसडब्ल्यू के छात्रों द्वारा किया जा रहा उज्ज्वला योजना के प्रसार मे सहयोग

बीएसडब्ल्यू के छात्रों द्वारा किया जा रहा उज्ज्वला योजना के प्रसार मे सहयोग 
 
अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
    अनूपपुर जिले के ब्लॉक पुष्पराजगढ़ में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत  बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं के द्वारा अपने आवंटित ग्राम मैं संपर्क कर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के आवेदन भरवाए गए  आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ। जिसमे सामुदायिक नेतृत्व कर्ता रश्मि गुप्ता द्वाराआवंटित ग्राम बसनिहा से 42 महिलाओं से, वंदिता जयसवाल आवंटित गांव हर्रा टोला 48 महिलाओं से, निर्मल गौतम आवंटित ग्राम धर्मदास 20 महिलाओं से, शिवानंद चतुर्वेदी आवंटित ग्राम हवेली 15 महिलाओं से आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर  ब्लॉक पुष्पराजगढ़ के भारत गैस एजेंसी में जमा कर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को LPG  गैस कनेक्शन दिलवाने में अपना विशेष योगदान दिया स प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मे शासन द्वारा विस्तार किया गया है, नए वित्तीय वर्ष से एसईसीसी सूची के अतिरिक्त भी पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। कुल हितग्राहियों का लक्ष्य 5 करोड़ के स्थान पर बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया है। अब एसईसीसी सूची के अतिरिक्त एससी/एसटी परिवारों की समस्त बीपीएल महिलाएं, पीएमएवाई(ग्रामीण) के लाभार्थी, अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी, अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य, वनवासी आदि भी पात्रता की शर्तें पूरी होने के बाद लाभान्वित किया जाएंगे। इस परिवर्तन के आवेदन स्वीकार करने का कार्य  1 अप्रैल से शुरू किया जा चुका है।

बिजली चोरी की सूचना देने वाले को मिलेगी बिलिंग की 10 प्रतिशत राशि

बिजली चोरी की सूचना देने वाले को मिलेगी बिलिंग की 10 प्रतिशत राशि 
सूचना देने वाले का नाम रहेगा गोपनीय 
अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018

    कार्यपालन यंत्री मप्रपूक्षेविविकालि श्री प्रमोद गेडाम ने बताया  है कि बिजली चारी की सूचना देने वालों को बिलिंग राशि की 10 प्रतिशत अधिकतम पाँच हजार रूपये तक की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जावेगी। आपने बताया कि म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा जारी निर्देश के अनुसार चोरी की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा।  श्री गेडाम ने बताया है कि आम नागरिकों से दूरभाष, ईमेल, व्हाट्एप, काल सेंटर अथवा लिखित में प्राप्त होने वाली बिजली चोरी से संबंधित सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। बिजली चारी की सूचना का प्राप्त होने पर उस क्षेत्र के अधिकारी द्वारा सूचना का परीक्षण कराया जायेगा। कम्पनी को बिलिंग निर्धारण राशि प्राप्त होते ही सूचनाधारी को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। कार्यपालन अभियंता द्वारा आवश्यक अनुमोदन के पश्चात् बिजली चारी की सूचना देने वालों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा।

गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन के सत्यापन का कार्य शीघ्र करे - श्री शर्मा

गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन के सत्यापन का कार्य शीघ्र करे - श्री शर्मा 
 
अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने जिले के समस्त तहसीलदारों से गेहूं उपार्जन की प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने हेतु पंजीयन के सत्यपन का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिये हैं।

1 मई से 10 मई मे निकलेगी विकास यात्राएं

1 मई से 10 मई मे निकलेगी विकास यात्राएं 
 
अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
    कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने जिले के समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है विभाग द्वारा संचालित समस्त विकास परक एवं हितग्राहीमूलक समस्त योजनाओं की वस्तुस्थिति एवं प्रगति की जांकरियन एकत्रित कर जिला पंचायत के नोडल अधिकारी तक प्रस्तुत करे। आपने बताया कि जिले मे 1 से 10 मई तक विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इन यात्राओं मे जनमानस को जिले मे हुए विकास कार्यों एवं योजना के लाभान्वितों से अवगत कराकर शासन द्वारा प्रदत्त लाभों की की जनमानस तक पहुँच को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।

रोपित पौधों का करे रखरखाव - कलेक्टर श्री अजय शर्मा

रोपित पौधों का करे रखरखाव - कलेक्टर श्री अजय शर्मा 

अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने उद्यानिकी विभाग एवं जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण के महाभियान के अंतर्गत रोपित पौधों के रख-रखाव का विशेष ध्यान दें तभी अभियान में लक्षित उद्देश्य की वास्तविकता में प्राप्ति हो सकेगी।

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का अभियान अब 20 अप्रैल तक

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का अभियान अब 20 अप्रैल तक 
 
अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने बताया कि असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का अभियान अब 20 अप्रैल तक चलाया जाएगा। आपने सभी पात्रों से अधिक से अधिक संख्या मे पंजीयन कराने का अनुरोध किया है।

उचित मूल्य की दुकानों में विक्रेताओं की नियुक्ति हेतु आवेदन 20 अप्रैल तक आमंत्रित

उचित मूल्य की दुकानों में विक्रेताओं की नियुक्ति हेतु आवेदन 20 अप्रैल तक आमंत्रित 

अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने बताया है कि जिले के अन्तर्गत जिन शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में विक्रेता नहीं है उन दुकानों के लिये नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के पात्र इच्छुक व्यक्ति आवेदन दे सकते है।
   कलेक्टर ने बताया है कि विक्रेताहीन उचित मूल्य की दुकानों का विस्तृत विवरण अनुविभागीय कार्यालय जिला आपूर्ति अधिकारी एवं जिले की वेबसाईट www.anuppur.nic.in पर उपलब्ध है। नियुक्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन खाद्य विभाग की वेबसाईट www.nfsa.samagra.gov.in के माध्यम से 20 अप्रैल 2018 तक कर सकते है।

बाल विवाह अपराध, सेवा प्रदाता भी हैं सजा के भागीदार - कलेक्टर श्री अजय शर्मा

बाल विवाह अपराध, सेवा प्रदाता भी हैं सजा के भागीदार - कलेक्टर श्री अजय शर्मा 
 
अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया एवं उस दिन बहुतायत मे होने वाले विवाहों का संज्ञान लेते हुए, तहसीलदारों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को आवश्यक निगरानी के निर्देश दिए हैं। आपने कहा कि बाल विवाह रोकना एवं इसे हतोत्साहित करना हर समझदार और कानूनप्रिय व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिये यह अवश्य सोचें कि कहीं आप 18 वर्ष से कम उम्र की लाडली बिटिया का विवाह करके उसकी जिंदगी अनजाने जोखिम में डालने तो नहीं जा रहे हैं। आपने अक्षय तृतीया एवं विशेष तिथियों मे जिले के सामूहिक विवाह कराने वाले आयोजकों, सभी धर्मगुरू, समाज के मुखिया, हलवाई, केटरर, बैंडवाला, घोड़ीवाला, ट्रांसपोर्ट, प्रिंटिंग प्रेस के प्रबंधक, ब्यूटी पार्लर, संचालक मंगल भवन और अन्य संबंधितों से कहा है कि वे किसी विवाह या समारोह में शामिल होने से पहले यह अवश्य देख लें कि कहीं वो बाल विवाह तो नहीं है। यदि बाल विवाह हो तो इसे रोकने में शासन का सहयोग करें।
   आपने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में दड प्रावधान के अंतर्गत बालिका की आयु 18 वर्ष और बालक की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिये। अधिनियम अनुसार ऐसे विवाह में शामिल प्रत्येक व्यक्ति सजा का भागीदार होता है चाहे वह विवाह में सेवा देने वाले सेवा प्रदाता ही क्यों न हों। बाल विवाह कराने पर 2 वर्ष की सजा व 1 लाख तक का जुर्माना या इससे भी अधिक हो सकता है।

ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ प्रदाय किया जाना करे सुनिश्चित

ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ प्रदाय किया जाना करे सुनिश्चित 

अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने ग्राम स्वराज के लिए आयोजित विशेष बैठक मे उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत पुष्पराजगढ़ जनपद के अंतर्गत करौंधी, जरही, उमनिहाँ, बांकुर और बेलगवाँ मे सभी पात्र हितग्राहियों की शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ आर पी श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल से 5 मई तक

ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल से 5 मई तक 
करौंधी, जरही, उमनिहाँ, बांकुर और बेलगवाँ मे आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम 
अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
  
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने बताया कि जिले में पुष्पराजगढ़ जनपद के अंतर्गत करौंधी, जरही, उमनिहाँ,बांकुर और बेलगवाँ मे ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री अजय शर्मा द्वारा अभियान के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। अभियान के अन्तर्गत निर्धारित तिथियों पर विशिष्ट आयोजन करने के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व्यवस्थाएं जिला, जनपद, ग्राम स्तर पर करेंगे। आपने बताया कि 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये सामाजिक न्याय विभाग नोडल विभाग रहेगा। स्वच्छ भारत के कार्यक्रम के लिये 18 अप्रैल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। उज्ज्वला दिवस 20 अप्रैल के कार्यक्रम के लिये खाद्य विभाग नोडल विभाग रहेगा। राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस कार्यक्रम के लिये 24 अप्रैल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। ग्राम स्वराज दिवस के दिन 28 अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सौभाग्य योजना के लिये सहयोगी ऊर्जा विभाग नोडल विभाग रहेंगे। आयुष्मान भारत दिवस 30 अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नोडल विभाग रहेगा। किसान कल्याण दिवस 2 मई के कार्यक्रमों के लिये कृषि विभाग नोडल विभाग रहेगा एवं आजीविका दिवस 5 मई के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा सहयोगी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा।

ग्राम पंचायतों में आज 14 अप्रैल को होंगी विशेष ग्राम सभायें

ग्राम पंचायतों में आज 14 अप्रैल को होंगी विशेष ग्राम सभायें 
बाल विवाह को रोकने के लिए ली जाएगी शपथ 
अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल को ग्राम पंचायतों विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रतीक्षा सूची को अपग्रेड करने, निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूरा कराने तथा पंचायत में चलाए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। ग्राम सभाओं में पंच परमेश्वर योजना अंतर्गत उपलब्ध राशि तथा प्रस्तावित कार्यों के नवीन दिशा-निर्देशों तथा एप से सदस्यों को अवगत कराया जायेगा। ग्राम को खुले में शौंच मुक्त घोषित करने की रणनीति तथा अवधि का निर्धारण किया जाएगा। खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुके ग्रामों को “कचड़ा मुक्त-कीचड़ मुक्त” ग्राम के रूप में विकसित करने के लिये रणनीति निर्धारित की जाएगी। ग्राम सभा में अनिवार्य करों के करा-रोपण एवं वसूली की जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायत अंतर्गत विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन वितरण और आंगनवाड़ियों में बच्चों के पोषण आहार की व्यवस्था पर भी चर्चा होगी। जिन ग्रामों में सभी पात्र महिलाएं स्व-सहायता समूह की सदस्य बन चुकी हैं, उनकी पूर्ण जानकारी ग्राम सभा में रखी जाएगी। साथ ही बाल विवाह को रोकने के लिए शपथ ली जाएगी।

आदिवासी परिवारों के भोजन का आधार है मुनगा का वृक्ष "सफलता की कहानी"

आदिवासी परिवारों के भोजन का आधार है मुनगा का वृक्ष "सफलता की कहानी" 
ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक उन्नति में भी सहायक है - मुनगा 
अनुपपुर | 13-अप्रैल-2018
 
  
   अनूपपुर जिले की जलवायु मुनगा उत्पादन के लिये अत्यन्त अनुकूल है। मुनगे का वानीटिकल नाम मोरिगा ओंलिफेरा  है। मुंनगे के पेड़ को तैयार करने के लिये ज्यादा देख-रेख या पानी अथा उर्वरक की आवश्यकता नहीं होती है। वर्षात के दिनों में मुनगा का फल जो डण्डी के रूप में होता है, जमीन में गाड़ दिया जाये तो, मुनगा का पेड़ तैयार हो जाता है। जिले के आदिवासी अंचल में यह अत्यन्त लोकप्रिय वृक्ष है। घरो की बाड़ियों खेत की मेड़ों, स्कूल या सरकारी कैम्पस में मुंनगे के पेड़ बहुतायत में मिलते है।
   मुनगा एक अत्यन्त लाभकारी वृक्ष है। मुंनगे का उपयोग आयुर्वेद औषधि कम्पनियां, पेट से संबंधित दवाईयों या चूर्ण बनाने में उपयोग करती है। मुंनगे में आयरन की मात्रा कॉफी अधिक होती है। इसलिये गर्भवती माताओं, अल्प रक्तता से पीड़ित किशोरियों या कुपोषण के शिकार लोगों को मुनगा के सेवन से की सलाह  दी जाती है। प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुनगा का पेड़ लगाने का अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया  जा रहा है।
   मुनगा एक ऐसा वृक्ष है, जिसकी पत्ती, फूल एवं फल सभी का उपयोग विभिन्न व्यंजनों में होता है। आज के युग में जब दुनिया आर्गेनिक प्रोडेक्ट की दीवानी है। मुनगा के पत्तों से विदेशी कम्पनियां टी-बैग तैयार करती है जो ताजगी प्रदान करता है। विदेशों में इसकी काफी मांग है। मुनगा के फूल की कड़ी बतनी है जो अजीर्ण या पेट संबंधी बीमारियों के लिये राम बाण मानी जाती है। इसी तरह मुनगा के फल का उपयोग अनेक रूपों में किया जाता है। मुनगा की सब्जी, दाल में मुनगा पकाया  जाता है। मुनगे की कडी का तो जायका ही अलग होता है। इनके अलावा मुनगा को सुखाकर उसके बीज को एकत्र कर लिय जाता है, जिसको हर्रा, बहेरा, आंवला के साथ मिलाकर पेट संबंधी विकारों की औषधि तैयार की जाती है।
   मुनगा की डण्डी लम्बे समय तक खराब नहीं होती है, और न उसके रख-रखाव की आवश्यकता होती है। अनूपपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में मुनगा का उत्पादन लगभग 1800टन है। पश्चिम बंगाल,बिहार,  उड़ीसा, कोलेता, दिल्ली, सिलीगुडी, मुम्बई, छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेष क्षेत्र के व्यापारी स्थानीय व्यापारियों के सहयोग  से 10 रूपये किलो मुनगा खरीदते हैं, जिसे वह बंगाल, उड़ीसा, महारष्ट्र, उ.प्र., बिहार तथा दक्षिण राज्यों में बेच देते है।
   किसानों को मुंनगे के एक पेड़ से लगभग 40 से 100 किलो किलों मुनगा फल प्राप्त होता है,जैतहरी जनपद के ग्राम कोडा गांव निवासी श्री चन्द्रशेखर यादव ने बताया कि उनके गांव से गर्मी के सीजन में 100 लोग प्रतिदिन मुनगा बेंचने अनूपपुर आते हैं  जिससे वे प्रतिवर्ष 1000 रूपये तक कमा लेते हैं। यह गरीब आदिवासी परिवारों के जरूरतों को पूरा करने वाला वृक्ष है। जैतहरी एवं राजेन्दग्राम के अधिकतर ग्रामों से ग्रामीण जिला मुख्यालय में मुनगा बेंचने आते हैं तथा दैनिक जीवन की वस्तुयें बाजार से खरीदकर ले जाते है। मुनगा की खरीदी करने वाले व्यापारी श्री दीपक केशरवानी, नफीष मुसूरी ने बताया कि वे प्रतिदिन 6 टन मुनगा खरीदतें हैं, यह क्रम एक महीने तक चलता है। खरीदा हुआ मुनगा 20 रुपये किलों तक बेंच देते हैं।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें