Friday, September 14, 2018

श्री शाह पुष्पराजगढ़ में निगम के हितग्राहियों को स्वीकृत ऋणों का वितरण कार्यक्रम में होंगे शमिल

श्री शाह पुष्पराजगढ़ में निगम के हितग्राहियों को स्वीकृत ऋणों का वितरण कार्यक्रम में होंगे शमिल 

अनुपपुर | 14-सितम्बर-2018
 
   आदिवासी वित्त एवं विकास निगम भोपाल के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) डॉ. शिवराज शाह 15 सितम्बर को कोतमा एवं अनूपपुर में विभागीय कार्यक्रम में भाग लेंगें इसके पश्चात पुष्पराजगढ़ में 16 सितम्बर को आयोजित निगम के हितग्राहियों को स्वीकृत ऋणों का वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सीबीएसई में 80 प्रतिशत पर भी मिलेगा मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ

सीबीएसई में 80 प्रतिशत पर भी मिलेगा मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ 
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा खण्डवा मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण 
अनुपपुर | 14-सितम्बर-2018
 
   मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ अब उन विद्यार्थियों को भी मिलेगा, जिन्होंने सीबीएसई सिलेबस के तहत बारहवीं में 80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। खंडवा में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व में 85 प्रतिशत की सीमा को घटाकर 80 प्रतिशत कर दिया जाएगा। श्री चौहान ने खंडवा में 500 बिस्तर के अत्याधुनिक अस्पताल खोलने की भी घोषणा की। श्री चौहान ने खंडवा में 200 करोड़ रुपए लागत के मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण करते हुए कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की।
   श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्ष 1964 के बाद से कोई मेडिकल कॉलेज नहीं खोला गया था। सरकार ने आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाते हुए नवीन मेडिकल कॉलेज खोले। इससे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर होगी। उन्होंने खंडवा मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ पर निमाड़वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कालेज इस सत्र से प्रारंभ हो गया है।
   मुख्यमंत्री ने छात्र सौरभ पटेल और छात्रा  प्रीति मिश्रा को मौके पर ही मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से लाभांवित किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए स्वीकृत 200 करोड़ के अतिरिक्त विभिन्न उपकरणों और आवश्यक सामग्री के लिए 300 करोड़ देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मेडिकल के सभी नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को अपनी ओर से हनुमंतिया टूर करवाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए।
   कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, विधायक श्री देवेंद्र वर्मा और सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा, विधायक श्रीमती योगिता बोरकर और आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्री शिवशेखर शुक्ला उपस्थित थे।

ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के लिये करें आवेदन

ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के लिये करें आवेदन 

अनुपपुर | 14-सितम्बर-2018
 
   भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा शुरू की गई ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग योजना का उद्देश्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा आईटीआई के समन्वय से गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण संचालित करना है। इसके लिये आवेदन की अंतिम तारीख 7 सितम्बर है।
   ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के लिये भोपाल, इंदौर, धामनौद, खंडवा, छिन्दवाड़ा, देवास, झाबुआ और नर्मदानगर की आईटीआई का चयन किया गया है। ट्रेनिंग के लिये 10वीं उत्तीर्ण आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक वर्षीय ट्रेड में 5 माह तथा 2 वर्षीय ट्रेड में 9 माह का प्रशिक्षण उद्योगों में दिया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत अर्द्ध-कुशल श्रमिक को दी जाने वाली न्यूनतम मजदूरी का 70 प्रतिशत स्टॉयफण्ड के रूप में दिया जायेगा। परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये वेबसाइट <www.mpskills.gov.in>  अथवा mponline.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

प्रदेश के 7 जिलों में सामान्य से अधिक और 35 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज

प्रदेश के 7 जिलों में सामान्य से अधिक और 35 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज 
सर्वाधिक वर्षा 1157.9 मि.मी. टीकमगढ़ में दर्ज 
अनुपपुर | 14-सितम्बर-2018
 
   मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 6 सितम्बर तक 7 जिलों में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 35 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 9 है। सर्वाधिक वर्षा 1157.9 मिलीमीटर टीकमगढ़ में और सबसे कम 472.8 मिलीमीटर अलीराजपुर में दर्ज की गई है।
   सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले  टीकमगढ़, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, नीमच, मुरैना और सिंगरौली हैं।
   सामान्य वर्षा वाले जिले उमरिया, अशोकनगर, खण्डवा, बुरहानपुर, बड़वानी, जबलपुर, सीधी, ग्वालियर, रतलाम, मंदसौर, झाबुआ, श्योपुरकलां, रायसेन, कटनी, इंदौर, रीवा, दमोह, खरगोन, छतरपुर, गुना, मण्डला, विदिशा, शाजापुर, सीहोर, उज्जैन, आगर-मालवा, नरसिंहपुर, पन्ना, भोपाल, राजगढ़, होशंगाबाद, सिवनी, सतना, डिण्डोरी और सागर हैं।
   कम वर्षा वाले जिले धार, हरदा, बालाघाट, शहडोल, छि़दवाड़ा, अनूपपुर, देवास, अलीराजपुर और बैतूल हैं।

मुहर्रम एवं गणपति विसर्जन में आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

मुहर्रम एवं गणपति विसर्जन में आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न




अनूपपुर 14 सितंबर 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में मुहर्रम एवं गणपति विसर्जन में आवश्यक व्यवस्थाएँ शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रैट सभागार में ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जुलूस, विसर्जन पथ के रूट चार्ट के सम्बंध में, अस्थायी विद्युत कनेक्शन प्रदाय, डीजे एवं लाउड्स्पीकर के सम्बंध में कोलाहल अधिनियम अंतर्गत एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश के पालन, प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रखने के सम्बंध विस्तृत चर्चा उपरांत आम सहमति बनी। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा समेत जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं ज़िला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

निर्वाचन तैयारियों की कलेक्टर ने समीक्षा की

निर्वाचन तैयारियों की कलेक्टर ने समीक्षा की



अनूपपुर 14 सितंबर 2018/ ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज कलेक्ट्रैट सभागार में निर्वाचन से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में निर्वाचन सम्बंधी गतिविधियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों से अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वहन के सम्बंध में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तुरंत अवगत कराने के लिए कहा। बैठक में ईवीएम की एफ़एलसी, रैंडमाईजेशन, मतदान केंद्रो, मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने, निर्वाचन व्यय निगरानी एवं आचार संहिता के मामलों पर निगरानी रखने से सम्बंधित विभिन्न दलों का गठन एवं उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम, विभिन्न नोडल अधिकारियों द्वारा निर्वाचन पूर्व एवं निर्वाचन के समय सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों के सम्बंध में आवश्यक व्यवस्थाओं स्थान, वाहन एवं मैनपावर की जानकारी प्राप्त की। आपने समस्त नोडल अधिकारियों को अपनी माँगे अतिशीघ्र प्रस्तुत करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने विभिन्न नोडल अधिकारियों से उनके द्वारा सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों की चेक लिस्ट बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उक्त चेक लिस्ट परीक्षण उपरांत सम्बंधित अधिकारियों को प्रदाय की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की चूक की सम्भावना को ख़त्म किया जा सके। बैठक में उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी समेत निर्वाचन सम्बंधित गतिविधियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें