Monday, May 28, 2018

समस्याओं के मूल कारण की करें पहचान

समस्याओं के मूल कारण की करें पहचान 
एक ही प्रकार की समस्याओ की नहीं होनी चाहिए पुनरावृत्ति - श्रीमती अनुग्रह पी 
अनुपपुर | 28-मई-2018

  
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनो का संज्ञान लेते हुए समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्राप्त आवेदनो की स्वतः समीक्षा करें एवं नागरिकों को हो रही मूल समस्याओं का पता लगाकर, ऐसी रणनीति एवं व्यवस्था विकसित करें, ताकि समस्याओं को जड़ से समाप्त किया जा सके। आपने 300 दिन से अधिक लंबित समस्याओं के बारे मे सख्त रुख अपनाते हुए कहा अगर समस्या का वैधानिक रूप से निराकरण नहीं किया जा सकता, आवेदक अपात्र है अथवा वह समस्या न होकर मांग है तो स्पष्ट रूप से टीप अंकित करे। बिना स्पष्ट टीप के समस्याओं का अग्रेषित होना अस्वीकार्य है। ऐसे मामलो में नियमानुसार संबन्धित के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। आपने कहा अगर सीएम हेल्पलाइन की समस्याएँ संबन्धित विभाग से संबन्धित नहीं हैं तो उसका अंतरण संबन्धित विभाग को अविलंब कर दें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी समेत जिले के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

समय में सेवाओं को प्रदान करना हर शासकीय सेवक का कर्तव्य - कलेक्टर

समय में सेवाओं को प्रदान करना हर शासकीय सेवक का कर्तव्य - कलेक्टर 

अनुपपुर | 28-मई-2018

  
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि लोक सेवा गारंटी एवं समाधान एक दिवस व्यवस्था अंतर्गत सेवाओं को प्राप्त करना हर एक नागरिक का अधिकार है। हर शासकीय सेवक का ये नैतिक दायित्व है सेवाओं के समय से प्रदान करने मे पूरे मनोयोग से प्रयास करें। श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा है कि सेवा प्रदाय मे अगर कोई समस्या है या आवेदक की तरफ से कुछ कमी है तो उसे तुरंत अवगत कराये। अन्य किसी प्रकार की समस्या आने पर जिला प्रशासन को तुरंत अवगत कराये। समय से सेवाएँ प्रदान न किए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। आपने यह भी कहा कि चिन्हित सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आवेदको द्वारा किए जाने वाले आवेदन के साथ आवश्यक संलग्नको की सूची से भी नागरिकों को समय-समय पर अवगत करायें। ताकि आवेदको को परेशान न होना पड़े। सेवा प्रदाय मे नागरिकों को सहूलियत प्रदान करना ही इन प्रावधानों का लक्ष्य है।

फसल उपार्जन एवं भुगतान कार्य में कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए

फसल उपार्जन एवं भुगतान कार्य में कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए 
अनुपपुर | 28-मई-2018

  
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा फसल उपार्जन एवं भुगतान के कार्य की विस्तृत समीक्षा की गयी। आपने उपार्जित गेहूं के परिवहन की व्यवस्था एवं कृषको को राशि अंतरण के संबंध मे संबन्धित मंडी, खाद्य विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। आपने कहा कृषको के खातो के सत्यापन का कार्य अविलंब सुनिश्चित करे। सत्यापन के अभाव मे राशि अंतरण का कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। आपने मंडी अधिकारियों से मंडी में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये है ताकि आगंतुक कृषको को परेशान न होना पड़े। इसके साथ ही आपने उपसंचालक कृषि विकास एवं कृषक कल्याण श्री एनडी गुप्ता को निर्देश दिये हैं कि 10 जून को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत लाभ अंतरण के लिए आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित कर ले।

शौचालय निर्माण के साथ सोच बदलना भी आवश्यक

शौचालय निर्माण के साथ सोच बदलना भी आवश्यक 
अनूपपुर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए चलाया जाएगा महाभियान 
अनुपपुर | 28-मई-2018

  

   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा आज मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों एवं नगरपालिका अधिकारियों से जिले को खुले में शौच मुक्त करने हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गयी। आपने जिले की समस्त निर्माण एजेंसियो को निर्देश दिये हैं कि जनपद पंचायत के अधिकारियों के सामंजस्य के साथ निर्माण कार्य को तीव्रता प्रदान करे। आपने कहा शौचालय निर्माण के साथ सोच बदलना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। आपने कहा इस हेतु जागृति लाने के लिए हर पंचायत के लिए प्रेरकों को तैयार किया जाएगा। इस हेतु उन प्रेरकों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। मैदानी कार्यकर्ताओं के साथ हर जिलाधिकारी द्वारा इस हेतु प्रयास किए जाएंगे। समस्त विभागो को इस प्रक्रिया मे शामिल कर इसे महाभियान का रूप दिया जाएगा। आपने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि शौचालय का उपयोग करें और आस पास के परिवेश को स्वच्छ कर बीमारियों से बचे।

निर्माण कार्य में भूमि आवंटन में नहीं होना चाहिए विलंब

निर्माण कार्य में भूमि आवंटन में नहीं होना चाहिए विलंब 
अनुपपुर | 28-मई-2018

  
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्माण एजेंसियो को भूमि का आवंटन मे कोई विलंब न करे। साथ ही आपने संबन्धित निर्माण एजेंसियो के अधिकारियों से कहा है कि संबन्धित अनुविभागीय अधिकारियों से संपर्क में रहकर उपयुक्त भू-खंड के चयन में सहयोग प्रदान करे।

सीएम हेल्पलाइन की समस्याओं में प्रदान करे आवश्यक जानकारी - जिला अग्रणी प्रबन्धक

सीएम हेल्पलाइन की समस्याओं में प्रदान करे आवश्यक जानकारी - जिला अग्रणी प्रबन्धक 

अनुपपुर | 28-मई-2018
 
   
    जिला अग्रणी प्रबन्धक, सेंट्रल बैंक श्री पी सी पांडे ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि सीएम हेल्प लाइन मे बैंक से संबन्धित समस्याएँ दर्ज कराते समय समस्या का प्रकार, खाता क्रमांक एवं संपर्क आवश्यक रूप से दे। ताकि समस्या का समाधान शीघ्रता से किया जा सके। आपने कहा जिले मे मुख्य रूप से खातों की ई- केवाईसी न होने के कारण आवास योजना के हितलाभ के आहरण मे परेशानी आ रही है। अतएव आपने अनुरोध किया है कि कृपया उक्त गतिविधि सुनिश्चित करा ले ताकि इन समस्याओ का सामना ही न करना पड़े। आपने कहा समस्याओं के समाधान के लिए हम प्रतिबद्ध है अगर नागरिकों का सहयोग मिल जाए एवं उक्त गतिविधियां सुनिश्चित कर ली जाए तो ऐसी समस्या उत्पन्न ही नहीं होगी।

आप कितना जानते हैं मध्यप्रदेश को

आप कितना जानते हैं मध्यप्रदेश को 
सवालों का दे जवाब और पाएँ आकर्षक उपहार 
अनुपपुर | 28-मई-2018

 
    मध्यप्रदेश शासन जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘अमेजिंग एमपी क्विज’ 1 जून से प्रारम्भ किया जा रहा है। यह क्विज हर शुक्रवार जनसम्पर्क मध्यप्रदेश के फेसबुक एवं ट्वीटर अकाउंट पर आयोजित किया जाएगा। मध्यप्रदेश से संबन्धित प्रश्नों का जवाब देकर पाएँ आकर्षक इनाम। फेस बुक पर jansampark.madhyapradesh एवं ट्वीटर पर @jansamparkmp पर जुड़कर इस प्रतियोगिता मे भाग ले।

नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित

नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित 

अनुपपुर | 28-मई-2018

  
    उप निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी. तिवारी ने बताया है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड और ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 30 मई 2018 को होगा। मतदाता सूची के संबंध दावे-आपत्ति 30 मई से 8 जून तक दावा-आपत्ति केन्द्र पर लिये जायेंगे। दावे-आपत्ति का निराकरण 15 जून तक किया जायेगा। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 2 जुलाई 2018 को किया जायेगा। इस हेतु विशेष कार्यालय स्थापित किये जायेंगे।

पूरक परीक्षा-2018 का कार्यक्रम जारी

पूरक परीक्षा-2018 का कार्यक्रम जारी 
 
अनुपपुर | 28-मई-2018
 
   
   माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा-2018 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा समस्त विषयों की पूरक परीक्षा 3 जुलाई को प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि हाईस्कूल पूरक परीक्षा विषयवार अलग-अलग दिवसों में 4 जुलाई से प्रारंभ होंगी।
   गणित विषय की पूरक परीक्षा 4 जुलाई को, सामान्य हिन्दी 5 जुलाई को, विज्ञान 6 जुलाई को एवं सामान्य भाषा संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, गुजराती, सिंधी, बंगाली, तेलगू, तमिल, मलयालम, अरेबिक, परशियन, फ्रेंच रशियन, कन्नड़ विषयों की पूरक परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसी तरह सामाजिक विज्ञान की पूरक परीक्षा 9 जुलाई को, विशिष्ट भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, एवं संस्कृत/केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग एवं पेंटिंग/केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत की परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जबकि सामान्य अंग्रजी की परीक्षा 11 जुलाई बुधवार को तथा नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क की परीक्षाएं 12 जुलाई गुरूवार को आयोजित की जाएगी।
   प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन प्रातः सैद्धांतिक प्रश्न पत्र सम्पन्न होने के बाद दोपहर बाद केन्द्राध्यक्षों द्वारा सम्पादित की जाएगी। ऐसे छात्र संबंधित केन्द्राध्यक्षों से सतत सम्पर्क में रहें। मंडल तिथि एवं समय में विशेष परिस्थिति में आवश्यक होने पर परिवर्तन कर सकेगा। पूरक के पात्र उन्हीं छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। जिन्होंने नियत तिथि के पूर्व परीक्षा शुल्क जमा कर दिया हो।

विधवा पेंशन के लिए महिला का गरीब होना जरूरी नहीं

विधवा पेंशन के लिए महिला का गरीब होना जरूरी नहीं 
अनुपपुर | 28-मई-2018

  
    प्रदेश सरकार ने विधवा महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन में गरीबी रेखा से नीचे के परिवार की सदस्य होने संबंधी शर्त को हटा दिया है। अब यदि कोई महिला विधवा है और वह गरीब परिवार की सदस्य नहीं भी है तो उसे पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। हाल ही में प्रदेश सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं कि योजना के प्रावधानों के अनुसार 18 से 79 वर्ष तक की विधवा महिला को प्रति माह 300 रुपये और 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर प्रति माह 500 रुपये की पेंशन दी जायेगी। 

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना

मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना 
अनुपपुर | 28-मई-2018

  
    शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में ऐसे दंपत्ति जिनकी संतान सिर्फ लड़कियां ही हैं, को मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा। मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना में पात्रता के मापदण्ड अनुसार हितग्राही मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो, दम्पत्ति में से किसी एक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष हो, दम्पत्ति की मात्र संतान के रूप में केवल पुत्री हो और दम्पत्ति आयकरदाता न हो।
    पात्रता की पुष्टि के लिए दस्तावेज जिन दम्पत्ति की केवल कन्या ही हुई है और कोई जीवित पुत्र नहीं की पुष्टि राशन कार्ड, मतदाता निर्वाचक नामावली जिसमें दम्पत्ति का नाम एवं परिवार के सदस्यों का नाम हो, ग्राम पंचायत, वार्ड प्रभारी का प्रमाण पत्र, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता की रिपोर्ट पंजी के प्रस्तुत करने पर की जाएगी।

अभी तक प्रदेश में हुआ 1,115 वर्चुअल क्लासेस का प्रसारण

अभी तक प्रदेश में हुआ 1,115 वर्चुअल क्लासेस का प्रसारण 

अनुपपुर | 28-मई-2018
 
   
    प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल तकनीक से विषय को सरलता से समझाने के लिये वर्चुअल क्लासेस चलाई जा रही हैं। अभी तक विभाग द्वारा 1,115 वर्चुअल क्लासेस का प्रसारण किया जा चुका है।
    प्रदेश में दूर-दराज के इलाकों में गुणवत्ता परख शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से वर्चुअल क्लास की अभिनव योजना शुरू की गई है। इस योजना में प्रदेश के श्रेष्ठतम प्राध्यापकों द्वारा सीधे कक्षायें ली जाती हैं। साथ ही, उनका सीधा प्रसारण सुदूर अंचल के महाविद्यालयों में किया जाता है। ये कक्षायें इंटरेक्टिव होती है, जहां विद्यार्थी प्राध्यापक से सीधे प्रश्न पूछ सकता है तथा संबंधित प्राध्यापक को तत्काल निराकरण करना होता है।
    उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में शिक्षा सत्र 2013-14 में नवाचार की वर्चुअल क्लास परियोजना शुरू की थी। शिक्षा सत्र 2015-16 में स्नातक के साथ ही स्नातकोत्तर स्तर पर भी यह योजना लागू की गई। इसी के साथ, विभाग ने 100 महाविद्यालयों में वर्चुअल क्लासेस का संचालन सुनिश्चित किया गया। अब यू ट्यूब पर भी व्याख्यान उपलब्ध करवाना शुरू किया गया है। 

उजाला योजना में 1.69 करोड़ एल.ई.डी. बल्बों का वितरण

उजाला योजना में 1.69 करोड़ एल.ई.डी. बल्बों का वितरण 
अनुपपुर | 28-मई-2018

  
   बिजली की बचत  और ऊर्जा दक्षता को प्रोत्साहित करने एवं के लिये लागू उजाला (UJALA&UnnatJyotibyAffordableLEDsforAll) योजना में अब तक 9 वॉट के 1 करोड़ 69 लाख एल.ई.डी बल्बों का वितरण किया गया है। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि औसत मासिक वितरण के आधार पर देश में दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश है। उन्होंने बताया कि एल.ई.डी. बल्ब के अतिरिक्त 20 वॉट की लगभग 4 लाख 13 हजार 995 एल.ई.डी. ट्यूबलाईट, 50 वॉट के 5 स्टार रेटेड 98 हजार 364 पंखों का वितरण किया गया है। इससे प्रदेश के लगभग 35 लाख हितग्राही लाभांन्वित हुए हैं।
   नवीकणीय ऊर्जा मंत्री ने बताया कि एल.ई.डी. बल्ब के उपयोग से बिजली खपत में लगभग 21 लाख 94 हजार 935 मिलियन वॉट (MWH) की कमी आई है। उपभोक्तओं के बिल में भी सालाना लगभग 2200 करोड़ की कमी आई है। एल.ई.डी बल्ब के उपयोग से प्रतिवर्ष लगभग 17.77 लाख टन कार्बन (Co2) उत्सर्जन में कमी आई है।
   उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में 30 अप्रैल 2016 से शुरू हुई उजाला योजना में 9W क्षमता के उच्च गुणवत्ता एवं ऊर्जा दक्ष एल.ई.डी. बल्बों का वितरण किया जा रहा है। वर्तमान में 70 रूपये प्रति बल्ब की दर से निर्धारित केन्द्रों, म.प्र. ऊर्जा विकास निगम के जिला कार्यालयों अक्षय ऊर्जा शॉपस, विद्युत वितरण केन्द्रों, डाकघरों, सहकारी संस्थाओं के माध्यम से एल.ई.डी. बल्बों का विक्रय किया जा रहा है। 

प्याज उत्पादक किसानों को 400 रु. प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दी जायेगी

प्याज उत्पादक किसानों को 400 रु. प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि दी जायेगी 
मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना में सभी वर्गों को लाभान्वित किया जायेगा 
अनुपपुर | 28-मई-2018
 
   
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्याज उत्पादक किसानों को 400 रुपये प्रति क्विंटल के मान से कृषक प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खातों में दी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों, श्रमिकों और मेहनतकश इंसानों को उनके हक से वंचित नहीं होने देंगे। प्रदेश में हर गरीब व्यक्ति को मकान बनाने लायक जमीन दी जायेगी। इस संबंध में कानून बनाया गया है। श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना में सभी वर्गों को समान रूप से योजना का लाभ दिया जायेगा। सम्मेलन में केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत भी मौजूद थे। श्री चौहान ने शुरूआत में कन्या-पूजन किया।
नर्मदा को चम्बल तक विस्तारित किया जायेगा
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार अमीर और गरीब के बीच की खाई को मिटाना चाहती है। इसलिये गरीबों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। गरीबों को घर, बिजली, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। श्री चौहान ने किसानों के कल्याण और कृषि विकास की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने नदियों के संरक्षण एवं विस्तार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि कि नर्मदा को क्षिप्रा से जोड़ दिया गया है। नर्मदा को गंभीर नदी से जोड़ने का कार्य चल रहा है। श्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही इसको विस्तारित करते हुए चम्बल से जोड़ा जायेगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दी बधाई
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्र सरकार की चौथी वर्षगाँठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं अथक प्रयासों से पिछले चार वर्षों में दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है।
चार साल में 40 लाख घर बनेंगे
    मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास और सौभाग्य योजना गरीबी दूर करने में निश्चित ही मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में अगले चार साल में 40 लाख घर बनाये जायेंगे।
सेना में भर्ती के प्रशिक्षण का कॉलेज खुलेगा
    श्री चौहान ने बताया कि सेना की भर्ती के संबंध में प्रशिक्षण के लिये प्रदेश में एक नवाचारी कॉलेज खोला जायेगा। श्री चौहान ने छात्र-छात्राओं से कहा कि 12वीं कक्षा पास करने के बाद विषय का चयन करने में पूरी सावधानी बरतें। कॅरियर चयन के लिये स्पेशल काउंसिलिंग की व्यवस्था की गई है। कॅरियर चुनने में छात्र-छात्राओं की मदद के लिये कोचिंग प्रोग्राम भी बनाया जायेगा। उन्होंने सलाह दी कि अच्छा सोचें। सकारात्मक सोच हमेशा सफलता के रास्ते खोलती है। कभी भी लक्ष्य से न भटकें। मुख्यमंत्री ने बालिका छात्रावास परिसर में आम का पौधा भी लगाया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें