Saturday, April 21, 2018

सिविल सेवा दिवस के समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ऊदबोधन अनूपपुर के लोकसेवको ने सुना

सिविल सेवा दिवस के समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का ऊदबोधन अनूपपुर के लोकसेवको ने सुना

अनूपपुर 21 अप्रैल 2018/विज्ञान भवन नई दिल्ली में लोक सेवकों को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना एवं डिजिटल भुगतान के प्रोत्साहन हेतु उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलो को प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज न्यू पाथवेज़ एवं ऐस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट पुस्तक का विमोचन किया। नवाचारों की पुस्तक में अनूपपुर के डिजिटल नवाचार का उल्लेख है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष पुष्पराजगढ़ जनपद के बड़ी तुम्मी, पड़मनिया एवं सरई में प्रोजेक्ट सुगम अंतर्गत संचार सुविधा उपलब्ध कराने  नवाचार किया गया था। जिससे क्षेत्र के लगभग 3000 लोग लाभान्वित हो  रहे हैं।
यह नवाचार अब समस्त देश के लिए ऐसी समस्याओं में मार्गदर्शक का कार्य करेगा।

मध्यप्रदेश के नीमच जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन  के लिए सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के श्रवण एवं दर्शन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में व्यवस्था की गयी थी। जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम का श्रवण एवं दर्शन किया गया।

डिजिटल नवाचार का दिल्ली से जारी हुआ समाचार सिविल सेवा दिवस मे आज विज्ञान भवन दिल्ली मे प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किया गया पुस्तक का विमोचन



डिजिटल नवाचार का दिल्ली से जारी हुआ समाचार 
सिविल सेवा दिवस मे आज विज्ञान भवन दिल्ली मे प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा  किया गया पुस्तक का विमोचन 
3000 से अधिक लोगों तक पहुंचाई इंटरनेट सुविधा



अनूपपुर 21 अप्रैल 2018 / अनुपपुर ज़िले मे  शासन द्वारा क्रियान्वित योजनाओ के माध्यम से यहाँ के निवासियों को लाभान्वित करने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अजय शर्मा के मार्गदर्शन मे समस्त अधिकारियों द्वारा सदैव यह प्रयास किया गया है कि शासन की जनहितकारी योजनाओ का लाभ अंतिम छोर मे उपस्थित व्यक्ति तक भी पहुँच सके। परंतु कई बार इस विकासपरक सोच के क्रियान्वयन मे आधारभूत कमियाँ आड़े आ जाती है। 
अनुपपुर के सुदूर पहाड़ियों से घिरे हुए पुष्पराजगढ़ अंचल मे ऐसी ही समस्याओ का सामना ज़िला प्रशासन को करना पड़ा। पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता से घिरी हुई पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायतों पड़मनिया, बड़ी तुम्मी एवं सरई के निवासियों की आजीविका का मुख्य साधन वनोपज़ है, यहाँ पर प्राकृतिक चुनतियों के कारण ज़िला प्रशासन के नवाचार से पहले मोबाइल संपर्क की कोई व्यवस्था नहीं थी। साथ ही कम संख्या मे लोगों के कारण किसी भी संचार कंपनी के लिए यहाँ सेवा प्रदाय करना वित्तीय आधार पर व्यवहारिक तौर से उपयुक्त नहीं था। ऐसे मे सुविधाओं की व्यवस्था के लिए संभाव्यता परीक्षण एवं मोबाइल टावर लगाने के लिए वेंडर की उपलब्धता के साथ टावर लगाने के लिए प्राकृतिक उच्चावच से भरे इस क्षेत्र मे उपयुक्त स्थान  का चयन एक बड़ी समस्या थी। अपने आप मे एक नयी समस्या जिसका समाधान अब तक देश मे कहीं नहीं किया गया इस वजह से  ज़िला प्रशासन के पास इसके लिए कोई मार्गदर्शन नहीं था।
इन परिस्थितियों मे भी लोगों को सेवा प्रदाय करने की चाह का दमन नहीं हुआ । कलेक्टर श्री अजय शर्मा एवं तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत  श्री केवीएस चौधरी द्वारा संपर्क  अंतराल, सेवा प्रदाय मे देरी  की समस्या का  हल निकालने के लिए किया गया नवाचार। डिजिटल इंडिया की पहल प्रोजेक्ट सुगम के माध्यम से  आपके द्वारा रेलवे के अधिकारियों से संपर्क कर स्थान के लिए उपयुक्त एक विशेष टावर का चयन किया गया। इस टावर मे रेडियो फ्रिक्वेन्सी का उपयोग कर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था थी। इस टावर का सोर्स शहडोल मे उपस्थित मुख्य टावर है। बिजली की लगातार निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सोलर पैनल का उपयोग किया गया।

डिजिटल इंडिया के स्वप्न के क्रियान्वयन का उपयुक्त उदाहरण  है यह पहल 

अपने आप मे बिलकुल नया यह प्रयोग भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के स्वप्न के क्रियान्वयन का उपयुक्त उदाहरण है। आज इस प्रोजेक्ट के माध्यम से पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायतों पड़मनिया, बड़ी तुम्मी, सरई  के साथ आस पास के ग्रामो के लगभग 3000 निवासियों को मोबाइल एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है।  यहाँ के निवासियों को अब आधार एवं अन्य ऑनलाइन शासकीय सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ता , ये सब सुविधाएं अब उनके क्षेत्र मे ही उपलब्ध हैं। ई किओस्क के माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं भी क्षेत्र के निवासियों को प्राप्त हो रही है।  इन ग्रामो के नागरिकों  को आज शासन की उपलब्धता महसूस हो रही है।
 इस नवाचार को देश के हर ज़िले मे हर प्रशासनिक अधिकारी तक पहुंचाने के लिए  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विमोचित पुस्तक न्यू पाथवेज़ मे नवाचारों मे जगह दी गयी है । कभी चिंता मे फंसा ज़िला प्रशासन आज समस्त भारत के लिए मार्गदर्शक बन गया है।

कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने कहा है कि इस सफल पायलट प्रोजेक्ट के बाद अब इसकी पुनरावृत्ति 10 अन्य ग्राम पंचायतों मे भी संचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए की जाएगी।
  

जनसेवा ही समस्त लोकसेवकों का धर्म - कलेक्टर श्री अजय शर्मा

जनसेवा ही समस्त लोकसेवकों का धर्म - कलेक्टर श्री अजय शर्मा


अनूपपुर 21 अप्रैल 2018/  कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज सिविल सेवा दिवस के अवसर पर समस्त लोकसेवकों कों बताया कि कार्य मे निरंतर उत्कृष्टता एवं नागरिकों के उत्थान के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति पुनः समर्पण के लिए  सिविल सेवा दिवस  मनाया जाता है। समाज की प्रगति और जन-कल्याण ही सिविल सेवा का उद्देश्य है और रहना चाहिए। इसलिये सकारात्मक सोच और संवेदना के साथ निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये निरंतर प्रयासरत रहना आवश्यक है।आपने कहा निर्धारित लक्ष्यानुसार नियम, प्रक्रियाओं का निर्माण और क्रियान्वयन करना हर लोक सेवक का नैतिक दायित्व है । शासन की नीतियों का क्रियान्वयन तभी सफल होगा, जब उसका लाभ लक्षित वर्ग को मिलें।श्री शर्मा ने कहा कि जन सेवा ही समस्त लोकसेवकों का धर्म   है।  लोक सेवकों का हर कृत्य सदैव जनसेवा के लिए होना चाहिए। यह सेवा केवल  जीविका का साधन मात्र नहीं है वरन यह एक मौका है जिसके माध्यम से  हम समाज का अपने लोगों का उत्थान करें।  आपने बताया  कि प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इसी दिन आजादी के बाद नियुक्त प्रथम सिविल सेवा के अधिकारियों को संबोधित किया था, उसी दिन को सिविल सर्विस डे के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2006 मे प्रथम बार इस दिवस को मनाया गया । इस वर्ष हम 12 वां सिविल सेवा दिवस मना रहे हैं।

वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आज चिन्हांकित किए गए गंभीर बीमारियों के मरीज

वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आज  चिन्हांकित  किए गए गंभीर बीमारियों के मरीज




अनूपपुर  20 अपै्रल 2018 / विशेष पिछडी जनजाति बैगा परिवारों एवं सामान्य नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा से लाभांवित करने हेतु आज 21 अप्रैल 2018 को स्वसहायता भवन अनूपपुर में वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विशेष पिछडी जाति बैगा परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा का समुचित लाभ मिल सके इसके लिये बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिले में कराया गया। जिसमें गंभीर बीमारी से पीडित समस्त हितग्राहियों को स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा का लाभ दिया जावेगा।  
इस शिविर में जबलपुर के लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल एवं भोपाल के लेक सिटी हॉस्पिटल द्वारा कटे फटे दाँत एवं ओंठ, बर्न पेशंट, नियूरो एवं स्पाइन सर्जरी हेतु चिन्हांकन उपरांत राज्य बीमारी सहायता निधि से उपचार करने हेतु स्टॉल लगाए गए।शिविर  मे आयुष विभाग का स्टॉल लगाकर आयुर्वेदिक, यूनानी , होमियोपथी आदि के माध्यम से उपचार के तरीको के बारे मे संबन्धित चिकित्सको द्वारा स्टॉल मे जानकारी प्रदान की गयी एवं परीक्षण का कार्य किया गया
 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में ग्राम स्तर में विशेष पिछडी बैगा जनजाति बैगा परिवारों को लाकर बाहर से आये हुये चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से उचित इलाज शासन की योजना अनुसार प्रदान किया जायेगा। चिन्हांकित किये गये अस्पतालों में गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को भेजकर उचित इलाज प्रदान किया जायेगा, जिसका समस्त खर्चा शासन द्वारा वहन किया जायेगा।

ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत करौदी, जरही, बहपुर , उमनिया एवं बेलगाव मे मनाया गया उज्ज्वला दिवस

ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत करौदी, जरही, बहपुर , उमनिया एवं बेलगाव मे मनाया गया उज्ज्वला दिवस





अनूपपुर 21 अप्रैल 2018/ अनूपपुर ज़िले के पुष्पराजगढ़ जनपद के गावों करौदी, जरही, बहपुर , उमनिया एवं बेलगाव मे ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत कल उज्ज्वला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे ज़िला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने  बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मे शासन द्वारा विस्तार किया गया है, नए वित्तीय वर्ष से एसईसीसी सूची के अतिरिक्त भी पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। आपने बताया कि 5 करोड़ के स्थान पर कुल हितग्राहियों का लक्ष्य बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया है। अब एसईसीसी सूची के अतिरिक्त एससी/एसटी परिवारों की समस्त बीपीएल महिलाएं, पीएमएवाई(ग्रामीण) के लाभार्थी,अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी, अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य, वनवासी आदि भी पात्रता की शर्तें पूरी होने के बाद लाभान्वित किया जाएंगे। इस परिवर्तन के आवेदन स्वीकार करने का कार्य  1 अप्रैल से शुरू किया जा चुका है। 

 श्री पटेल ने बताया कि करौदी, जरही, बहपुर , उमनिया एवं बेलगाव मे ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना से लाभान्वित करने के लिए चिन्हांकन का कार्य किया जा चुका है एवं उसी क्रम मे उपरोक्त ग्रामों मे कल उज्ज्वला दिवस आयोजन के माध्यम से कनैक्शन वितरण का कार्य किया गया। ग्राम जरही मे कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने हितग्राहियों को उज्ज्वला कनैक्शन का वितरण किया साथ ही एलपीजी सिलिंडर के उपयोग मे रखने वाली सावधानियों के बारे मे भी बताया।पूर्व विधायक पुष्पराजगढ़ श्री सुदामा सिंह ने कहा शासन द्वारा क्रियान्वित योजनाओ से क्षेत्र के लोगो को आर्थिक हालत मे सुधार हो रहा है । उज्ज्वला के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं को धुए से हो रही तकलीफ से निजात मिलेगी । कार्यक्रम के दौरान गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों द्वारा एलपीजी उपयोग  के  सुरक्षित तरीकों के बारे मे बताया गया। 

अनूपपुर ज़िले मे कुल 283735 श्रमिकों के आवेदन हुए हैं प्राप्त 5000 आवेदनों का हो चुका है सत्यापन/पंजीयन

अनूपपुर ज़िले मे कुल 283735 श्रमिकों के आवेदन हुए हैं प्राप्त
5000 आवेदनों का हो चुका है सत्यापन/पंजीयन


अनूपपुर 21 अप्रैल 2018 / अनूपपुर ज़िले मे चलाये गए असंगठित मजदूरों के पंजीयन के अभियान के फलस्वरूप कुल 283735 श्रमिकों के आवेदन प्राप्त हुए है। इन आवेदनो का सत्यापन कर पंजीयन का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है । ज़िले मे कुल 5000 आवेदनो का सत्यापन कर पंजीयन किया जा चुका है। ज़िले मे अब तक सर्वाधिक पंजीयन के सत्यापन का कार्य कोतमा जनपद मे कुल 3606 हुआ है। जनपद जैतहरी मे 579, जनपद अनूपपुर मे 358, नगरपालिका पासन मे 285, नगरपालिका परिषद बिजुरी मे 152, नगरपालिका कोतमा मे 70, नगर परिषद  अनूपपुर मे 25 और नगर परिषद अमरकंटक  मे 25 आवेदनो का सत्यापन कर पंजीयन किया जा चुका है।

कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने समस्त संबन्धित अधिकारियों को पंजीयन के सत्यापन के कार्य मे विशेष प्रयास करने के लिए कहा है। 

नजदीकी वितरण केंद्र से प्राप्त करे विदूयत बिल - श्री गेडाम

नजदीकी वितरण केंद्र से प्राप्त करे विदूयत बिल - श्री गेडाम


अनूपपुर 21 अप्रैल 2018 / कार्यपालन अभियंता मप्रपूक्षेविविक लिमिटेड श्री प्रमोद गेडाम ने बताया है कि ज़िले क समस्त मीटर वाचक अपने मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल मे हैं इस वजह से बिल वितरण मे काफी समस्या हो रही है। आपने समस्त सम्माननीय विदित उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिनका बिजली बिल समय पर प्राप्त नहीं हुआ है। वे सर्विस क्रमांक लेकर अपने नजदीकी वितरण केंद्र मे संपर्क कर अपना बिजली बिल प्राप्त कर भुगतान कर सकते है। श्री गेडाम ने उपभोक्ताओं हो रही असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

नेशनल लोक अदालत आज 22 अप्रैल को

नेशनल लोक अदालत आज 22 अप्रैल को



  
   अनूपपुर 22 अप्रैल 2018 / ज़िला विधिक सहायता अधिकारी श्री जितेंद्र मोहन धुर्वे ने बताया है  कि जिला मुख्यालय अनूपपुर तथा तहसील मुख्यालय कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक 22 अप्रैल 2018 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायाधीश महोदय श्री रवि कुमार नायक के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त नेशनल लोक अदालत में अनूपपुर, कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम के न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, नगर पालिका/नगर परिषद्/नगर पंचायत, बैंकों, प्रीलिटिगेशन इत्यादि के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया जायेगा।
लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण संभव हो इसके लिये अनूपपुर में 05, कोतमा में 03 एवं राजेन्द्रग्राम में 02 खण्डपीठों को गठन किया गया है।
     जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं एवं जन मानस से अपील की है कि लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरण आपसी सुलह समझौता के माध्यम से निपटारा कराये एवं नेशनल लोक अदालत का फायदा उठाये। 

आकाशवाणी से आज प्रसारित हुआ विशेष कार्यक्रम "कहानियों का गुलदस्ता अनूपपुर के शिक्षको और विद्यार्थियों ने सुनी रेडियो से कहानियाँ

आकाशवाणी से आज प्रसारित हुआ विशेष कार्यक्रम "कहानियों का गुलदस्ताअनूपपुर के शिक्षको और विद्यार्थियों ने  सुनी रेडियो से कहानियाँ

 


अनूपपुर 21 अप्रैल 2018/ राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा नवीन शैक्षिक सत्र में जॉयफुल लर्निंग के माध्यम से दक्षताओं की प्राप्ति के सिलसिले में एक विशेष रेडियो कार्यक्रम 'कहानियों का गुलदस्ता'' शनिवार 21 अप्रैल को प्रात: 11 से 11:30 बजे तक प्रसारित किया गया। यह कार्यक्रम आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी केन्द्रों सभी विविध भारती केन्द्रों के माध्यम से प्रसारित किया गया।
कहानी उत्सव 2018 के विजेता विद्यार्थियों और शिक्षकों के द्वारा कहानियाँ सुनाई गयी। इस रेडियो कार्यक्रम में, शासकीय प्राथमिक शाला, बेलबाड़ी जिला मण्डला के छात्र श्री राम कृष्ण कनारे, शासकीय प्राथमिक शाला, विक्रमपुरा, जिला हरदा के छात्र श्री अक्षय कुमार उमरिया और शासकीय प्राथमिक शाला, बरलाटोला, जिला मण्‍डला की शिक्षिका सुश्री प्रीति दुबे तथा शासकीय माध्यमिक शाला, महिदपुर, जिला उज्जैन के शिक्षक श्री जगदीश वर्मा अपनी कहानियों का पाठ किया। उल्लेखनीय है कि, कहानियों का गुलदस्ता कार्यक्रम में अपनी कहानी सुनाने वाले ये सभी छात्र और शिक्षक, राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा वर्ष 2017-18 में आयोजित कहानी उत्सव के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता रहे हैं।
 विद्यार्थियों की मूलभूत दक्षताओं के विकास और शिक्षकों को मनोरंजनात्मक ढंग से कक्षा संचालन के अनुभवों के उद्देश्य से सत्र 2018-19 में स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली बार, स्कूलों को 02 अप्रैल से प्रारंभ कर सत्र की शुरूआत में ही जॉयफुल लर्निंग के रूप में कार्य प्रारंभ किया है। इस प्रयास में राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा अनेक तरीकों से बच्चों को उनकी कक्षावार और विषयगत मूलभूत दक्षताओं की पूर्ति के लिये प्रेरित किया जा रहा है। शालाओं में आनंददायी वातावरण के निर्माण, कक्षा शिक्षक को रोचक तथा प्रभावी बनाने और विद्यार्थियों की पठन क्षमता के विकास की दृष्टि से 'कहानी'' भी ऐसा ही एक सशक्त माध्यम है। इसी दृष्टि से राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा आकाशवाणी के सहयोग से कहानियों का गुलदस्ता कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा है।
अनूपपुर ज़िले मे ज़िला परियोजना समन्वयक श्री हेमंत खैरवाल द्वारा इस कार्यक्रम के  श्रवण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी थी। आपने कहा कि इस अवधारणा के कारण बच्चो मे पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ रही है। आप आशान्वित है कि इससे निः संदेह शैक्षणिक परिणामो मे भी सुधार आएगा। अनूपपुर ज़िले की शालाओं मे यह कार्यक्रम शिक्षको एवं छात्रों के द्वारा सुना गया।

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान की 50वीं वर्षगांठ पर वेबसाइट लांच करेंगे मुख्यमंत्री

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान की 50वीं वर्षगांठ पर वेबसाइट लांच करेंगे मुख्यमंत्री

 

अनूपपुर 21 अप्रैल 2018 / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 अप्रैल को बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व की ऑफीशियल वेबसाइट और स्पेशल कवर की लांचिंग करेंगे। इस अवसर पर बाँधवगढ़ के 50 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्रित फिल्म भी प्रदर्शित की जायेगी।
बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के विकास में योगदान देने वाले भूतपूर्व अधिकारियों और विषय-विशेषज्ञों को भी वन विभाग ने आमंत्रित किया है। शाम को टाइगर रिजर्व के बेहतर प्रबंधन और आगामी रणनीति तैयार करने के लिये एक सेमीनार भी होगा। साथ ही, बाँधवगढ़ को केन्द्र में रखते हुए मध्यप्रदेश के वन्य-प्राणियों की आकर्षक चित्र प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

मदरसों के नवीनीकरण के 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

मदरसों के नवीनीकरण के 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

 


अनूपपुर 21 अप्रैल 2018 / प्रदेश में शिक्षा सत्र 2018-19 के लिये मदरसों की मान्यता के नवीनीकरण के लिये ऑनलाईन आवेदन व्यवस्था आज से ही एमपी ऑनलाईन के पोर्टल पर शुरू की गई है। नवीनीकरण के लिये 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे।
आवेदन करने के लिये दिशा-निर्देश मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www.mpmb.org.in और www.mponline.gov.in में मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध है। इस संबंध में अन्य जानकारी कार्यालय के फोन नम्बर 0755-2737362 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

उत्कृष्‍ट सेवाओं के लिये मध्यप्रदेश को मिला एनक्यूएएस अवार्ड

उत्कृष्‍ट सेवाओं के लिये मध्यप्रदेश को मिला एनक्यूएएस वार्ड

 


अनूपपुर 21 अप्रैल 2018 / केन्द्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने  नई दिल्ली में मध्यप्रदेश की टीम को नेशनल क्वालिटी एश्‍योरेंस प्रोग्राम के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिये पुरस्कृत किया। राष्ट्रीय सम्मेलन में राज्य की ओर से यह पुरस्कार स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस समिति के डॉ. पंकज शुक्ल, डॉ. विवेक मिश्रा और श्रीमती जूही जायसवार ने ग्रहण किया। केन्द्रीय मंत्री श्री चौबे ने सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल को भी पुरस्कृत किया।
रोगियों को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने के लिये भारत सरकार के नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस मापदण्ड के अनुरूप प्रदेश में क्वालिटी एश्योरेंस सेल का गठन किया गया है। राज्य, संभाग और जिला स्तर पर गठित समितियां विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा कर अस्पताल की गुणवत्ता बढ़ाती हैं। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और संस्थाओं के उन्नयन के लिये नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेण्डर्ड के तहत सेवा प्रदायगी, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, रोगी के अधिकार, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सहायक सेवायें गुणवत्ता सेवा प्रबंधन और आउट कम विकसित कर सेवायें दी जाती है। गुणवतापूर्ण सेवा देने के लिये कर्मचारियों का सतत् पशिक्षण भी होता है।

प्रत्येक विकासखण्ड में 5 मई तक होंगी किसान कल्याण कार्यशाला प्रमुख सचिव डॉ. राजौरा द्वारा जिला कलेक्टरों को निर्देश


प्रत्येक विकासखण्ड में 5 मई तक होंगी किसान कल्याण कार्यशाला

प्रमुख सचिव डॉ. राजौरा द्वारा जिला कलेक्टरों को निर्देश
 


 अनूपपुर 21 अप्रैल 2018 /प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने और किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी देने के लिये 14 अप्रैल से विकासखण्ड स्तर पर किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन शुरू हो चुका है। यह कार्यशालाएँ 5 मई तक जारी रहेगी।
कार्यशाला में उप-सचालक कृषि, परियोजना संचालक 'आत्मा', उप संचालक पशुपालन, सहायक संचालक उद्यानिकी और सहायक संचालक मत्स्य पालन विशेष रूप से उपस्थित रहकर विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को देंगे। कृषि वैज्ञानिक भी कार्यशाला में मौजूद रहकर किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास डॉ. राजेश राजोरा ने कार्यशाला के प्रभावी आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टरों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि प्रत्येक कार्यशाला में क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति-पत्र दिये जायें। किसानों को जैविक खेती के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी जाये। कार्यशाला में उन किसानों को भी अपने विचार रखने के अवसर दिये जायें, जिन्होंने नवीन तकनीकों को अपनाकर कृषि के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की है। कार्यशाला में जन-प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित करने के लिये भी कहा गया है।

इस वर्ष एक लाख सरकारी पदों पर होगी भर्तिंयां- मुख्यमंत्री श्री चौहान ओजस्विनी मुक्ताकाश नाट्य शाला का शुभारंभ

इस वर्ष एक लाख सरकारी पदों पर होगी भर्तिंयां- मुख्यमंत्री श्री चौहान

ओजस्विनी मुक्ताकाश नाट्य शाला का शुभारंभ 



 अनूपपुर 21 अप्रैल 2018 /मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने तय किया हैं कि एक लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएगी। साथ ही इस वर्ष साढ़े सात लाख युवाओं को स्व-रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान दमोह में ओजस्विनी संस्थान परिसर में ओजस मुक्ताकाश नाट्यशाला का शुभारंभ कर रहे थे।
इस मौके पर महर्षि सुभाष पात्री, वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, फिल्म कलाकार श्री शरद सक्सेना ओजस्विनी समदर्शी न्यास की अध्यक्ष डॉ. सुधा मलैया, विधायक श्री लखन पटेल उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मेधावी प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए कहा सरकार ने गरीब प्रतिभाशाली छात्रों के लिए व्यवस्थाएं की हैं। श्री चौहान ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

भारत पिरामिड ध्यान मंदिर जीवन के रहस्य सीखने में मददगार होगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान दमोह में भारत पिरामिड ध्यान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

भारत पिरामिड ध्यान मंदिर जीवन के रहस्य सीखने में मददगार होगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

दमोह में भारत पिरामिड ध्यान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न 




अनूपपुर 21 अप्रैल 2018 / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को दमोह में ओजस्विनी संस्थान परिसर में जय भारत पिरामिड ध्यान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शामिल हुए। इस अवसर पर ब्रह्मऋषि सुभाष पात्री, वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, फिल्म कलाकार श्री शरद सक्सेना, ओजस्विनी संस्थान की चेयर पर्सन डॉ. सुधा मलैया, भाजपा जिलाध्यक्ष मौजूद थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे महर्षियों ने सार्थक और सफल जीवन के लिए ध्यान मार्ग को उत्तम बताया है। गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है कि कर्म करो, फल की चिंता छोड़ों। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा परिणाम की चिंता के कारण ही मनुष्य अशांत बैचेन रहता हैं। उन्होंने कहा कि एकाग्रचित्त होकर प्रयास करने से हमारी शक्ति कई गुना बढ जाती हैं। श्री चौहान ने कहा कि इस ध्यान मंदिर में छात्र सफल जीवन का रहस्य सीखेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आने का अवसर मिला, उन्होंने ध्यान केन्द्र स्थापना की सराहना की। इस मौके पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र गुरू, विधायक श्री लखन पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल सहित मीडिया प्रतिनिधि ओजस्विनी संस्थान के छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

योजनाओं और कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करना सिविल सेवकों का दायित्व सिविल सर्विस डे कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्री चौहान

योजनाओं और कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करना सिविल सेवकों का दायित्व

सिविल सर्विस डे कार्यशाला में मुख्यमंत्री श्री चौहान 


अनूपपुर 21 अप्रैल 2018 / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता और जन-प्रतिनिधियों को जोड़कर शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन जन-अभियान के रूप में किया जाना चाहिए। जनता की सहभागिता से किये गये कार्यों की सफलता सुनिश्चित होती है। यह सफलता अन्य किसी तरीके से किये गये प्रयासों से कई गुना अधिक होती है। श्री चौहान आज आर.सी. व्ही.पी.नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में सिविल सर्विस-डे कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-प्रतिनिधि जन-भावनाओं से अवगत होते हैं। उनके साथ संतुलित ताल-मेल और समन्वय जरूरी है। जन-प्रतिनिधियों से शासकीय प्रयासों के प्रभावों और जन-भावनाओं का बेहतर फीडबैक मिलता है। योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करना सिविल सेवक का दायित्व है। शासन की नीतियों का क्रियान्वयन तभी सफल होगा, जब उसका लाभ लक्षित वर्ग को मिलें, मंशा के अनुरूप जनता को योजना का लाभ नहीं मिलने से विफलता ही हाथ लगेगी। श्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं के उद्देश्यों और प्रक्रियाओं के प्रसंगों के आधार पर सिविल सेवक की सकारात्मक सोच की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि सिविल सेवा नौकरी नहीं, मिशन है। आम आदमी का भविष्य उज्जवल बनाने की जिम्मेदारी सिविल सेवक की है। उन्होंने कहा कि जनतंत्र की समस्त व्यवस्थाएँ जन के लिये हैं। इसलिये तंत्र को जन-भावनाओं के अनुरूप ही चलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नीतियाँ बनाती हैं। उन्हें जमीनी हकीकत देने का कार्य सिविल सेवक द्वारा किया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज की प्रगति और जन-कल्याण सिविल सेवा का उद्देश्य है। इसलिये सकारात्मक सोच और संवेदना के साथ निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये रोडमेप बनाकर कार्य करना आवश्यक है। निर्धारित लक्ष्यानुसार नियम, प्रक्रियाओं का निर्माण और क्रियान्वयन हो। उन्होंने मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर सुरक्षा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के जरिये आधी आबादी के भविष्य को उज्जवल बनाने का उपक्रम प्रारंभ किया गया है। इसमें हर गरीब को रहने के लिये भूमि का टुकड़ा, मकान, शिक्षा और उपचार आदि की अत्यंत मानवीय व्यवस्थाएँ की गई हैं। हर प्रसूता को पोषण आहार और विश्राम का हक है, जो उसे मिलना ही चाहिए। नियम-प्रक्रियाओं का स्वरूप भी उसके अनुरूप होना चाहिए। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये मुख्यमंत्री ने इसमें जनता को जोड़कर इसे जन-अभियान का रूप देने की जरूरत बताई। उन्होंने पंचायत स्तर पर पाँच-पाँच व्यक्तियों का दल गठित कर इस योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर बल दिया।
श्री चौहान ने कहा कि सिविल सेवक में कार्य के प्रति तड़प का भाव होना सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कार्य-प्रणाली का उल्लेख करते हुए कहा कि देश का प्रधानमंत्री किसी राज्य के कुछ पिछड़े जिलों की प्रगति के प्रति कितना चिंतित हो सकता है, इस का अभूतपूर्व उदाहरण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रस्तुत किया है। राज्य के कुछ पिछड़े जिलों की प्रगति की वे स्वयं समीक्षा कर रहे है। कार्य के प्रति समर्पण और त्याग का यह आदर्श रूप है। इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने गीता के श्लोक द्वारा सिविल सेवकों को सात्विक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का दिशा-दर्शन देते हुए कहा कि टीम भावना के साथ निष्पक्ष रूप से कार्य करें, अहंकार से मुक्त रहें। चुनौतियों का सामना धैर्य के साथ करें। सदैव उत्साह से भरे रहें। सफलता-विफलता से प्रभावित नहीं हों। श्री चौहान ने कार्यक्षमता को बेहतर बनाने और त्वरित निर्णय लेने के लिये गैर-जिम्मेदाराना आक्षेपों से सिविल सेवकों को संरक्षण प्रदान की व्यवस्था पर विचार करने का आश्वासन दिया।
हर युग में हर तंत्र में सुशासन के प्रयास
मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक संदर्भों का उल्लेख करते हुये कहा कि हर युग में हर तंत्र में सुशासन के लिये प्रयास किये गये हैं। मध्यप्रदेश में इस दिशा में हुए कार्यों पर गर्व करने योग्य अनेक उपलब्धियाँ हैं, जिनका देश-दुनिया में अनुसरण हुआ है और अभी भी हो रहा है। बीमारु से तेज गति से प्रगति करने वाला राज्य, सिंचाई क्षमता में पाँच गुना से अधिक की वृद्धि, सड़कों का जाल, नगरीय-ग्रामीण विकास का बदलता स्वरूप और लगातार पाँच वर्षों से कृषि कर्मण पुरस्कार जैसी उपलब्धियाँ प्रदेश की सिविल सेवाओं की मेहनत ही का फल है। जहाँ कमियाँ निकलती हैं, उन्हें दूर भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि सिविल सेवक आकस्मिक चुनौतियों का भी सफलता से सामना करते हैं। प्याज खरीदी, चना, मसूर, सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी आदि अनेक ऐसे उदाहरण हैं। मुख्यमंत्री ने राजस्व अभियान और गुण्डों के विरुद्ध पुलिस के अभियान के जनता पर हुए अनुकूल प्रभावों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण और नागरिक अधिकारों की दिशा में भी प्रदेश में बहुत बेहतर कार्य हुए हैं। बेटियों को बोझ नहीं, वरदान बनाने के अत्यंत सफल प्रयास हुए हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह, लाड़ली लक्ष्मी आदि योजनाओं ने लोगों का जीवन बदला है। प्रदेश में सिटीजन चार्टर को कानून बनाकर समय-सीमा में नागरिकों को सेवा प्राप्त करने का अभूतपूर्व अधिकार देने का सफल कार्य भी हमारे प्रदेश में ही हुआ है। उन्होंने सुशासन के प्रयासों और परिणामों को अभिलेखित किये जाने की जरूरत बतायी ताकि बेहतर प्रोजेक्शन हो सके।
कार्यशाला में विशेष विशेषज्ञों द्वारा योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। अपर सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री राजीव शर्मा ने प्रदेश में नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, एआईजी श्री सुदीप गोयलकर ने साइबर क्राईम एवं जागरूकता, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता ने A Compaign Against Untouchablity - An Intresting Experiment, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, रिसर्च एण्ड एक्सटेंशन डॉ. पीसी दुबे ने वनों की वृद्धि - प्रदेश की समृद्धि, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री विश्वनाथन ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री बी. चंद्रशेखरन ने प्रदेश के कार्यालय में ई-ऑफिस का संचालन एवं विभागीय पोर्टल पर चैटबॉट का क्रियान्वयन और अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आलोक कुमार ने ऑल इण्डिया टाईगर एस्टीमेशन-2018 पर प्रस्तुतीकरण दिया।
उत्कृष्ट अधिकारी पुरस्कृत
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में हेल्पलाइन, समाधान एक दिन की व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया। सी.एम. हेल्पलाईन 181 में उत्कृष्ट विभाग श्रेणी 'ए' का पुरस्कार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रमोद अग्रवाल, श्रेणी 'बी' का पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजीत केसरी, उत्कृष्ट जिला पुरस्कार श्रेणी 'ए' का देवास कलेक्टर श्री आशीष सिंह, श्रेणी 'बी' का होशंगाबाद कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, उत्कृष्ट विभागीय प्रबंधक श्रेणी 'ए' का लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के श्री शिव मोहन सोनी, उत्कृष्ट जिला प्रबंधक श्रेणी 'ए' का जिला प्रबंधक देवास श्री सौरभ जैन, श्रेणी 'बी' का जिला प्रबंधक होशंगाबाद श्री आनंद झैरवार, उत्कृष्ट एल वन अधिकारी का उपायुक्त सहकारिता डॉ. श्री मनोज जायसवाल, एल टू अधिकारी का कार्यपालन अभियंता ऊर्जा श्री मुकेश चौरे को दिया गया। इसी तरह समाधान एक दिवस उत्कृष्ट लोक सेवा केन्द्र श्रेणी 'ए' का पुरस्कार सिवनी, श्रेणी 'बी' का पुरस्कार पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर, उत्कृष्ट पदाभिहित अधिकारी श्रेणी 'ए' का विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीहोर श्री रवीन्द्र बांगरे और श्रेणी 'बी' का वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरसिंहपुर श्री अरूप रावत को दिया गया।
मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह ने कहा कि यह मान्यता अनुचित है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा का स्वरूप ब्रिटिश शासन व्यवस्था पर आधारित है। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस दिन आजादी के बाद नियुक्त प्रथम सिविल सेवा के अधिकारियों को संबोधित किया था, उसी दिन को सिविल सर्विस डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन गृह मंत्री का उद्बोधन भारतीय सिविल सेवा को दिशा-दर्शन देने वाला उद्बोधन है। इसी के आधार पर आजादी के बाद की सिविल सेवा का स्वरूप विकसित हुआ है।

कार्यशाला में अकादमी की महानिदेशक श्रीमती कंचन जैन, पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री अनिमेष शुक्ला भी मौजूद थे। अंत में अपर सचिव श्री के.के. कतिया ने आभार प्रदर्शन किया।

“कार्यक्रम संबंधी विषयवस्तु” में “विधायी भावना” का निरूपण समय की मांगः उपराष्ट्रपति

“कार्यक्रम संबंधी विषयवस्तु” में “विधायी भावना” का निरूपण समय की मांगः उपराष्ट्रपति
 

“क्रियान्वयन” और “नवाचार” पर सारा ध्यान केन्द्रित 
“स्वराज्य” को हर भारतीय के लिए अर्थपूर्ण होना चाहिए और इसके लिए “सुराज्य” अनिवार्य है 




अनूपपुर 21 अप्रैल 2018 /  उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने कहा है कि “कार्यक्रम संबंधी विषयवस्तु” में “विधायी भावना” का निरूपण समय की मांग है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक को यह महसूस होना चाहिए कि आम प्रशासन में “सुराज्य” की भावना मौजूद है। वे आज यहां 12वें लोक सेवा दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह तथा अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह एक स्वच्छ, कुशल, जनमित्र और सक्रिय प्रशासनिक नेतृत्व समय की मांग है। उन्होंने कहा कि “स्वराज्य” को हर भारतीय के लिए अर्थपूर्ण होना चाहिए और इसके लिए “सुराज्य” अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी कुशलता और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की ईमानदारी से समीक्षा करनी चाहिए।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि “क्रियान्वयन” और “नवाचार” पर सारा ध्यान केन्द्रित है और यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि “सब चलता है” वाले रवैये से काम नहीं चलेगा। हम सबको मिलकर भारत को एक ऐसे राष्ट्र के रूप में विकसित करना है, जिस पर हम गर्व कर सकें।

उपराष्ट्रपति महोदय ने लोक सेवा अधिकारियों का आह्वान किया कि वे बदलाव की धुरी बनें और प्रेरक नेतृत्व प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका तथा मीडिया की आज जिम्मेदारी है कि जातिवाद, साम्प्रदायिकता, भ्रष्टाचार, असमानता, भेदभाव और हिंसा का समूल नाश करने में अपनी भूमिका निभाएं।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दी जनसंपर्क दिवस की बधाई

जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दी जनसंपर्क दिवस की बधाई



अनूपपुर 20 अप्रैल 2018/ जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जनसंपर्क दिवस पर जनसंपर्क विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों सहित जनसंपर्क कार्य से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी हैं। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र में जनसंपर्क कार्य की बदौलत संस्थान के श्रेष्ठ कार्यों को आमजन से अवगत करवाने में सहयोग मिलता है। जनसंपर्क का कार्य पारदर्शिता और सुशासन को भी सशक्त बनाता है।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने इस क्षेत्र में नारी शक्ति की बढ़ती भागीदारी को भी सराहनीय बताया है।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें