Wednesday, June 13, 2018

डोर टू डोर सर्वे कार्य की जांच हेतु सुपरवाईजर नियुक्त

डोर टू डोर सर्वे कार्य की जांच हेतु सुपरवाईजर नियुक्त 
त्रुटिपूर्ण जानकारी देने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही 
अनुपपुर | 13-जून-2018
 
   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी. ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, भोपाल के निर्देशानुसार बी.एल.ओ. द्वारा किये जा रहे डोर टू डोर सर्वे कार्य की समीक्षा एवं जांच हेतु सुपरवाईजर की नियुक्ति की है। ये सुपरवाईजर क्लास्टरवार सप्ताह में दो दिन बी.एम.ओ. की मीटिंग बुलाकर उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक सप्ताह संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को रिर्पोटिंग करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी सुपरवाईजर या बी.एल.ओ. द्वारा त्रुटिपूर्ण जानकारी दिये पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत दण्ड के पात्र होंगे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने निर्वाचन कार्य को समय-सीमा में सुचारू रूप से सम्पदित करने के निर्देश दिये है।

16 जून से 15 अगस्त तक नदियों में मछली पालन, पकड़ना, क्रय करना या बेचना रहेगा प्रतिबंधित

16 जून से 15 अगस्त तक नदियों में मछली पालन, पकड़ना, क्रय करना या बेचना रहेगा प्रतिबंधित 
 
अनुपपुर | 13-जून-2018

 
    सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री शिवेन्द्र सिंह परिहार ने बताया है कि 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्य प्रजनन काल होने के कारण मछली पकड़ना प्रतिबंधित रहेगा। आपने बताया उक्त अवधि मप्र नदीय नियम 1972 के अन्तर्गत बंद ऋतु रहती है। बंद ऋतु में मारना,क्रय करना या बेचना या उन्हें मारने, पकड़ने, या बेचने की चेष्ठा करना परिवहन करना या परिवहन का प्रयास करना संज्ञेय दण्डनीय अपराध हैं। उलंघन किये जाने पर एक वर्ष तक का कारावास या 5000 रूपये तक जुर्माना या दोनो दंडनीय होगा। छोटे तालाब व अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्हे निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अन्तर्गत नहीं लाया गया है, के लिये उक्त नियम लागू नहीं होगा।

2121 हितग्राहियों को 87.47 लाख के हितलाभ का वितरण किया गया

2121 हितग्राहियों को 87.47 लाख के हितलाभ का वितरण किया गया 
जिले एवं समस्त विकासखण्डो में आयोजित हुए संबल योजना के शुभारंभ के कार्यक्रम 
अनुपपुर | 13-जून-2018

   मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत अत्येष्ठी, अनुग्रह, प्रसूति सहायता के हितग्राहियों को 87.47 लाख के हितलाभ का वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम में महिला बाल विकास, महिला सशक्तिकरण विभाग की मात्रवंदना, लाडली लक्ष्मी, योजना का लाभ राजस्व विभाग द्वारा पट्टे का वितरण, खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना का लाभ तथा वन विभाग द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका,कुप्पी, साडी प्रदाय की गई। जनपद पंचायत अनूपपुर के 178 हितग्राही,  नगरपालिका अनूपपुर के 40, नगरपालिका पसान के 292, जनपद  जैतहरी के 771 नगर पंचायत जैतहरी के 40, जनपद पंचायत कोतमा के 195, नगर पालिका कोतमा के 111, नगरपालिका बिजुरी के 291, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के 188, नगरपंचायत अमरकंटक के 15 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर प्रत्येक जनपद मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित असंगठित श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिसके हित में शासन द्वारा कार्य न किया गया हो
   विधायक अनूपपुर श्री रामलाल रौतेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के माध्यम से समाज
के पिछडे, आर्थिक रूप से कमजोर असंगठित श्रमिकों को जन्म से प्रारंभ कर जीवन में होने वाली कठिनाईयों से निजात दिलाकर उनके विकास एवं कष्टों में सहयोग प्रदान कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आपने बताया यह एक सतत प्रक्रिया है निरंतर जारी रहेगी, हितग्राहियों को पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जाता रहेगा। श्री रौतेल ने कहा शासन के द्वारा समाज के सभी वर्गो के उत्थान एवं विकास के लिये सदैव कार्य किया जाता रहा है। चाहे ऑगनबाडी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि हो, शिक्षकों का संविलयन हो, किसानो के लिये कृषक समृद्धि, भावान्तर योजना हो, गरीबों के लिये आवास की व्यवस्था, पट्टो का वितरण सभी के लिये शासन ने सोचा है। इसके अतिरिक्त आधारभूत संरचना का विकास, शिक्षा का विकास, रोजगार की उपलब्धता आदि क्षेत्रों में शासन द्वारा सतत प्रयास कर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किये गये है।
नागरिकों को सेवा प्रदान करना हर शासकीय सेवक का कर्तव्य-कलेक्टर 
किसी भी प्रकार की परेशानी में तुरंत संपर्क करें
   कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. नें जैतहरी में आयोजित संबल योजना अन्तर्गत असंगठित श्रमिक सम्मेलन में कहा जन्म के समय हमारे पास क्या है उस पर हमारा नियंत्रण नहीं परन्तु उसके पश्चात हम अपनी मेहनत से उद्ययम से जो अर्जित करते है उस पर हमारा वश है। शासन द्वारा क्रियान्वित यह योजना असंगठित श्रमिको को उनके शारीरिक, बौद्धिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास में हर कदम पर सहयोग प्रदान कर उन्हे सशक्त करेगी। आपने कहा योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला प्रशासन से सम्पर्क करें। नागरिकों को सेवा प्रदान करना हर शासकीय सेवक की जिम्मेदारी एवं कर्तव्य है।
   उल्लेखनीय है कि असंगठित श्रमिकों के संरक्षण एवं विकास हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रवर्तित जनकल्याण योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण प्रसूति सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत महिला श्रमिकों को गर्भावस्था की अंतिम तिमाही में 4 प्रसव पूर्व जॉच कराने पर रूपये 4000 तथा प्रसव होने के बाद रूपये 12000 की सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों की मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि हेतु ग्राम पंचायत द्वारा रूपये 5000 नगद प्रदान किये जायेगें। मुख्यमंत्री मजदूर कल्याण अनुग्रह राशि भुगतान योजना के अन्तर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये, दुर्घटना में स्थायी अपंगता होने पर 2 लाख रूपये, आंशिक स्थायी अंपगता होने पर 1 लाख की सहायता राशि दी जायेगी। असंगठित श्रमिकों के बच्चों को पहली कक्षा से लेकर पी.एच.डी. तक शैक्षणिक शुल्क में छूट रहेगी। असंगठित श्रमिकों के बच्चों को व्यवसायी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु तथा प्रतियोगि परीक्षा के लिये निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिये निःशुल्क इलाज की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक वर्ष 1 लाख असंगठित श्रमिकों को स्व-रोजगार के लिये ऋण लेने पर सब्सिडी दी जोयेगी। पंजीकृत असंगठित श्रमिको की आय में वृद्धि हेतु ट्रेनिंग दी जायेगी। श्रमिकों कोई-रिक्शा एवं ई-लोडर हेतु अनुदान दिया जायेगा। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को 200 रूपये मासिक फ्लेटरेट पर विद्युत कनेक्शन दिये जायेगे।

   मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के शुभारंभ के अवसर पर जिले एवं सभी विकास खण्डों में निर्धारित स्थलों में असंगठित श्रमिकों को हितलाभ वितरित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हरदा के टिमरनी विकासखण्ड से असंगठित श्रमिकों को दिये गये उद्बोधन के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रमों में विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में असंगठित श्रमिक एवं हितग्राही उपस्थित थे।

उच्च न्यायालय के पारित निर्णय के पालन में रोजगार सहायक हड़ताल से वापस नहीं लौटे तो होगी कार्यवाही

उच्च न्यायालय के पारित निर्णय के पालन में रोजगार सहायक हड़ताल से वापस नहीं लौटे तो होगी कार्यवाही 
 
अनुपपुर | 13-जून-2018
 
   जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा रिट पिटीसन में पारित निर्णय के परिपालन में सभी रोजगार सहायकों को हड़ताल से वापस कार्य पर उपस्थित होने के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है। आपने जनपद सीईओं को जनपद क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को उपस्थित होने निर्देशित करने को कहा है, अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने को कहा है। आपने इस संबंध में 15 जून तक जिला पंचायत में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।

पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत ठाडपाथर के सरपंच सचिव को निर्माण कार्य नही कराये जाने पर शोकॉज नोटिस

पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत ठाडपाथर के सरपंच सचिव को निर्माण कार्य नही कराये जाने पर शोकॉज नोटिस 

अनुपपुर | 13-जून-2018
 
 
   जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत ठाड़पाथर की सरपंच श्रीमती कमला बाई व सचिव श्री रामप्रसाद सिंह को नर्मदा टोला पीसीसी सड़क निर्माण, ऑगनबाडी भवन, किचन व स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय कार्य नहीं की जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। आपने संबंधितों को 19 जून 2018 तक स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। अनुपस्थिति के दशा में मध्य प्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 एवं मप्र राजपत्र (असाधारण 9 अगस्त 2017 ) के कण्डिका 3 का. के. अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने को कहा है। 
 

आवास, शौचालय निर्माण की मासिक प्रगति शून्य पाये जाने पर क्योंटार एवं बम्हनी के ग्राम पंचायत सचिवों के कटेंगे वेतन

आवास, शौचालय निर्माण की मासिक प्रगति शून्य पाये जाने पर क्योंटार एवं बम्हनी के ग्राम पंचायत सचिवों के कटेंगे वेतन 
 
अनुपपुर | 13-जून-2018
 
    जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योटार व जनपद अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी में लक्ष्य अनुसार प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण कार्य  में माह मई में प्रगति शून्य पाये जाने पर संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों  का माह जून का सात दिवस का वेतन तत्काल प्रभाव से काटने के निर्देश दिये है। 

बीते 24 घंटे में 7.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में 7.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 13-जून-2018
 
   अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 13 जून को 7.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र जैतहरी में 3.2 मिमी, पुष्पराजगढ़ में 7,  अमरकंटक में 5.2, बिजुरी में 13.8, बेंकटनगर में 15 एवं बेनीबारी में 14.5 मिलीमिटर वर्षा दर्ज की गई है।

पुष्पराजगढ़ में पशु मेले का होगा आयोजन आज

पुष्पराजगढ़ में पशु मेले का होगा आयोजन आज 
 
अनुपपुर | 13-जून-2018
 
   सहायक परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ ने बताया कि म.प्र. शासन आदिम जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार फर्रीसेमर स्कूल मैदान में विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में आज 14 जून को पशु मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में पशुपालक अपनी इच्छानुसार बकारियों का क्रय करेंगे। पशु प्रदायकर्ता निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा निर्धारित मानको के अनुरूप बकरी यूनिट (वयस्क तीन नग बकरी एक नग बकरा उच्च नस्ल सिरोही/जमनापारी) उपलब्ध कराऍ विक्रय कर सकतें है।
   चिकित्सकों की टीम द्वारा प्रत्येक बकरी यूनिट का पहले परीक्षण किया जाएगा। बीमा एवं टेगिंग के उपरांत पशु का संतुष्टि प्रमाण पत्र एवं पशु चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर क्रेता द्वारा स्वयं के हस्ताक्षर से इलेक्ट्रानिक ट्रांजेक्शन के द्वारा बकरी यूनिट मूल्य एवं बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा। सहायक परियोजना प्रशासक (आई टी डी पी) ने कार्यपालिका अधिकारी म.प्र. राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम (शहडोल) को अधिक से अधिक संख्या में पशु विक्रेताओं को मेले में सम्मिलित कराने के लिए कहा है ताकि क्रेताओं के पास उन्नत नस्ल एवं स्वस्थ पशु के चयन हेतु उचित संख्या में विकल्प रहें।

स्वच्छ भारत के तहत जारी ओडीएफ कार्य के सेक्टर एवं नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

स्वच्छ भारत के तहत जारी ओडीएफ कार्य के सेक्टर एवं नोडल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण 
अच्छे कार्य करने पर किया जायेगा सम्मानित-जिपं. सीईओ 
अनुपपुर | 13-जून-2018
 
 
  स्वच्छ भारत अभियान के तहत सेक्टर एवं नोडल अधिकारियों को दायित्व निर्वाहन की दक्षता प्रदान करने के संबंध में जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जनशिक्षक पंचायत समन्वय अधिकारी महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक एएनएम एसबीएम के प्रेरक उपस्थित थे। जिले के 36 कलस्टरो के 281 सहयोगी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण देते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ0 सलोनी सिडाना ने खुले में शौच से ग्राम को मुक्त करने की कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत प्रकाश डालते हुए जानकारी दी। प्रशिक्षण में आपने प्रपत्र भरने, गूगल सीट निगरानी समिति के संबंध में जानकरी दी। आपने डाटा कलेक्शन एक्च्वल व ऑनलाइन डाटा फीडिंग आदि के संबंध में भी सरल भाषा में समझाया। आपने शौचलय निर्माण के लिये आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने व मॉर्निंग फॉलोअप के संबंध में भी जानकारी दी। आपने सभी अमले को आगामी 3 माह के अन्दर पंचायत ग्रामीण विकास के नेतृत्व में खुले में शौच मुक्त अभियान को सफल बनाने में सक्रीय सहयोग देने को कहा। आपने कहा कि कार्य में जुटे शासकीय सेवक ग्रामीणों से व्यक्तिगत मुलाकात कर खुले में शौच से होने वाली जनहानि, शर्म व घ्रणा के भाव के संबंध में चर्चा करें जिससे जन जागरूकता के साथ ही वह शौचालय का उपयोग सुनिश्चित कर सकें। आपने प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत खुले में शौच मुक्त कार्यक्रम के तहत अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा व लापरवाही, उदासीनता बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। 

ईद पर्व को दृष्टिगत रख जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

ईद पर्व को दृष्टिगत रख जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न 
उत्साह एवं उमंग से मनाया जायेगा इदुल फितर का त्यौहार 
अनुपपुर | 13-जून-2018
 
 
   रमजानुल मुबारक के ईदुल फितर त्यौहार उमंग एवं उत्साह तथा शांति व सद्भाव पूर्ण मनाने को दृष्टिगत रख जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. सलानी सिडाना, अंजुमन इस्लामिया कमेटी अनूपपुर के सदर मो. सलीम, नगर पालिका अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश द्विवेदी, श्री प्रेमकुमार त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री शंकर बाबू शर्मा, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार, श्री करतार सिंह, श्री राकेश द्विवेदी राकेश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, एसडीओपी अनूपपुर श्री उमेश गर्ग, एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद, सीएमएचओ डॉ. आरपी श्रीवास्तव, होमगार्ड के कमान्डेड श्री उईके, पत्रकार श्री मुकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने जिले की गंगा जमुनी तहजीब को परम्परागत रूप से स्थापित करने की अपील की गई। आपने कहा कि हम सब मिलकर सौर्हाद भाव से त्यौहार को मनाये। आपने सभी धर्म के लोगों से आपसी सद्भाव को कायम रखते हुए पूर्व परम्परा का अनुपालन करने की बात कही, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन ने कहा कि अनूपपुर जिला अमन, चैन का प्रेरणा श्रोत रहा है। इस जिले के लोगों की एकता एवं सूझबूझ आदर्श रहा है। आपने कहा कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था के लिये सभी का सहयोग उपेक्षित है। आपने कहा कि किसी भी अप्रीय स्थिति पर पुलिस थाना में सूचना आवश्यक रूप से दे, जिससे तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। बैठक में नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें