Saturday, July 7, 2018

2871 किसानो के 3.59 करोड़ के बीमा क्लेम स्वीकृत

2871 किसानो के 3.59 करोड़ के बीमा क्लेम स्वीकृत 
 
अनुपपुर | 07-जुलाई-2018
 
   उपसंचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास श्री एन डी गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (खरीफ-2017) अंतर्गत अनूपपुर जिले के 2871 किसानो के 3.59 करोड़ रुपए के बीमा दावा क्लेम स्वीकृत हो गए हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि ऐसे समस्त लाभान्वित हितग्राही जिनकी फसल बीमा दावा राशि 2000 रुपए अथवा उससे अधिक है, उन्हें 23 जुलाई तक प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा साथ ही ऐसे समस्त लाभान्वित हितग्राहियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर बीमा दावा राशि प्रदान किए जाने का एसएमएस भी किया जाएगा।

आत्मनिर्भर बनाना शासकीय योजनाओं का मूल उदेशय - आयुक्त श्री जैन

आत्मनिर्भर बनाना शासकीय योजनाओं का मूल उदेशय - आयुक्त श्री जैन


अनूपपुर 7 जुलाई 2018/आयुक्त शहडोल संभाग श्री जें.के. जैन ने आज 07 जुलाई को सीता स्वसहायता समूह द्वारा संचालित शुष्क डेयरी परियोजना पोड़की की गतिविधियों का निरीक्षण किया। श्री जैन ने उपस्थित पशुपालन अधिकारियों से डेयरी में संचालित गौमूत्र शोधन संयंत्र, कम्पोस्ट (खाद) संयंत्र की प्रगति एवं उससे होने वाले आर्थिक लाभों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। आपने अधिकारियों से कहा योजनाओं के माध्यम से हितग्रहियों को सहयोग देने से इस बात को प्राथमिकता दें कि योजना के लाभ के फलस्वरूप हितग्रहियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु की गई विकासपरक पहल को स्ववित्तपोषित बनाया जा सकें। 
इस अवसर पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री बालागुरू के संयुक्त संचालक कृषि श्री जेएस. पेन्द्राम उप संचालक कृषि श्री एन डी गुप्ता समेत पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

बीते 24 घंटे में जिलें में 6.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 6.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 07-जुलाई-2018
 
   अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 07 जुलाई को 6.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र जैतहरी में 16.8 मिमी, अमरकंटक में 24.4,वेंकटनगर में 12.0 मिलीमिटर वर्षा दर्ज की गई है।

नगर पालिका निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायतों कें निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन प्रारूपों में हुआ संशोधन

नगर पालिका निर्वाचन एवं त्रिस्तरीय पंचायतों कें निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन प्रारूपों में हुआ संशोधन 
 
अनुपपुर | 07-जुलाई-2018
 
   अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर.पी तिवारी ने बताया कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2018 हेतु नाम निर्देशन पत्र प्रारूप (3) एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम/उपनिर्वाचन 2018 (पूर्वाद्ध) हेतु नाम निर्देशन पत्र प्रारूप (4) में संशोधन किया गया है। आपने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (रजिस्ट्रीकरण अधिकारी), तहसील (रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को संशोधित नाम निर्देशन पत्र प्रारूप (3) एवं (4) के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देंशित किया है।

विद्युत सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

विद्युत सलाहकार समिति की बैठक संपन्न 
 
अनुपपुर | 07-जुलाई-2018
 
 
    शासन द्वारा समस्त नागरिको को विद्युत सुविधा उपलब्ध करानें एवं किसानों तथा असंगठित श्रमिकों को उचित दाम पर विद्युत सेंवायें उपलब्ध करानें हेतु कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु आज 07 जुलाई कों कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत सलाहकार की बैठक आयोजित हुई। बैठक में  जिले में विद्युत प्रदाय की स्थिति, संबल योजना की प्रगति, सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, आईपीडीएस योजना, की समीक्षा की गई। बैठक में माननीय विधायक अनुपपुर श्री रामलाल रौतेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्री रामखेलावन राठौर, डॉ. आर पी तिवारी एडीएम साहब, श्री के के अग्रवाल अधीक्षण अभियंता म.प्र. पू क्षे वि वि क लि. शहडोल, श्री आर सी सोनी कार्यपालन अभियंता म.प्र. पू क्षे वि वि क लि. शहडोल, प्रमोद गेडाम कार्यपालन अभियंता म.प्र. पू क्षे वि वि क लि अनुपपुर, दिनेश तिवारी सहायक अभियंता, सदस्य अजित अग्रवाल उपस्थित थे।

मण्डी समितियों का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाया गया

मण्डी समितियों का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाया गया 

अनुपपुर | 07-जुलाई-2018
 
   राज्य शासन द्वारा मण्डी समितियों का बढ़ा हुआ कार्यकाल, जो 7 जुलाई को खत्म हो रहा था, उसे आगामी 6 महीने या मण्डी समितियों के नये निर्वाचन होने तक, जो भी पहले हो, तक के लिये बढ़ा दिया गया है।
   कार्यकाल में वृद्धि प्रदेश में रबी 2017-18 में सूखे की स्थिति, मानसून तथा प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत चना, मसूर, सरसों का उपार्जन, कृषक समृद्धि योजना में प्याज, लहसुन, ग्रीष्मकालीन मूँग, उड़द के मण्डियों में क्रय-विक्रय को दृष्टिगत रखते हुए नियत समय में मण्डी निर्वाचन कराना संभव नहीं होने के कारण मण्डी समितियों के कार्यकाल में वृद्धि का निर्णय लिया गया है।

ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान, पचमढ़ी के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति 62 वर्ष

ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान, पचमढ़ी के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति 62 वर्ष 
 
अनुपपुर | 07-जुलाई-2018
 
   पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित संजय गाँधी युवा नेतृत्व एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान, पचमढ़ी के कर्मचारियों की अधिवार्षिकी आयु भी 31 मार्च, 2018 की स्थिति में 60 वर्ष के स्थान पर 62 वर्ष कर दी गई है।
   इस आशय के आदेश अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा जारी कर दिये गये हैं।

प्रादेशिक भाषायी साहित्य पर पुरूस्कारों के लिये आवेदन 9 जुलाई तक आमंत्रित

प्रादेशिक भाषायी साहित्य पर पुरूस्कारों के लिये आवेदन 9 जुलाई तक आमंत्रित 

अनुपपुर | 07-जुलाई-2018
 
 
   साहित्य अकादमी द्वारा 6 प्रादेशिक बोलियों पर आधारित साहित्य के लिये पुरस्कारों हेतु 9 जुलाई तक आवेदन पत्र मांगे गये हैं। एक जनवरी 2017 से 31 दिसम्बर 2017 तक प्रकाशित श्रेष्ठ कृतियों पर ही आवेदन किये जा सकेंगे। आवेदन के साथ कृति की 5 प्रतियाँ जमा कराना होगी।
   मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा मध्यप्रदेश की 6 प्रादेशिक बोलियों मालवी भाषा के लिये संत चीपा पुरस्कार, निमाड़ी के लिये संत सिंगाजी स्मृति पुरस्कार, बघेली के लिये भी विश्वनाथ सिंह जूदेव स्मृति पुरस्कार, बुन्देली भाषा के लिये श्री छत्रसाल स्मृति पुरस्कार, भोली भाषा के लिये टंटया भील स्मृति पुरस्कार और गोंडी भाषा के लिये रानी दुर्गावती स्मृति पुरस्कार, निबंध कहानी, उपन्यास या कविता में से किसी एक-एक कृति पर 51 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
   यह पुरस्कार केवल प्रादेशिक बोलियों के रचनाकारों के लिये ही दिया जायेगा। ऐसे रचनाकार जो खड़ी बोली या अन्य भाषाओं पर रचना करते है या उनकी कृति प्रकाशित एवं पुरस्कृत है, उनके आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे।

किसानों की आय दोगुनी नहीं होने तक चैन की साँस नहीं लेंगे - मुख्यमंत्री श्री चौहान

किसानों की आय दोगुनी नहीं होने तक चैन की साँस नहीं लेंगे - मुख्यमंत्री श्री चौहान 
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रचा जा रहा है विकास का नया इतिहास - रेल मंत्री श्री गोयल, 156 करोड़ रूपए की उदयपुरा समूह पेयजल योजना का लोकार्पण, 107 गाँवों की डेढ़ लाख आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल 
अनुपपुर | 07-जुलाई-2018
 
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उदयपुरा में 156 करोड़ की लागत की समूह पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस योजना से 107 गाँवों की डेढ़ लाख आबादी को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 88 करोड़ रूपए से अधिक राशि के 7 कार्यों का लोकार्पण तथा 83 करोड़ 61 लाख रूपए की राशि के 20 कार्यो का शिलान्यास भी किया।
   कार्यक्रम की सबसे खास बात यह थी कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा नदी के किनारे बसे 39 शहरों में 944 करोड़ रूपए की  पेयजल योजनाओं का ई-शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में जिले के एक लाख 46 हजार हितग्राहियों को विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के करीब 109 करोड़ रूपए के हितलाभ से लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हो जाती तब तक हम चैन की साँस नहीं लेंगे।
   अत्याधिक विपरीत मौसम और भारी वर्षा के बीच उदयपुरा पहुँचे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी के लिए हर कदम उठा रही है। पानी, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। पहले मात्र साढ़े सात लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा थी जिसे बढ़ाकर 40 लाख हेक्टेयर कर दिया गया है। आगामी वर्षो में इसे 80 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इस पर एक लाख 80 हजार करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।

एक वर्ष में किसानों के खाते में 30 हजार 362 करोड़ की राशि पहुँची

एक वर्ष में किसानों के खाते में 30 हजार 362 करोड़ की राशि पहुँची 
 
अनुपपुर | 07-जुलाई-2018
 
 
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछले एक वर्ष की अवधि में किसानों के खातों में भावांतर भुगतान योजना, कृषक समृद्धि योजना सहित अन्य किसान हितैषी योजनाओं में 30 हजार 362 करोड़ रूपए किसानों के खातों में जमा करवाये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न कृषि उपजों का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि एक बार में समर्थन मूल्य की इतनी राशि एक साथ कभी नहीं बढ़ी है।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि असंगठित श्रमिकों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना में पंजीकृत असंगठित श्रमिक को जमीन के पट्टे दिए जाएंगे। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास मिशन में घर बनाकर दिए जाएंगे। श्रमिकों के बच्चों को प्रथामिक से लेकर उच्चतम स्तर तक की शिक्षा निःशुल्क दी जायेगी। उन्होंने बताया कि संबल योजना के हितग्राहियों को आगामी 4 अगस्त से पूरे प्रदेश में एक साथ लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा।
संबल में पंजीकृत श्रमिक सरल बिजली योजना के पात्र
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों को संबल योजना में पंजीकृत श्रमिक सरल बिजली योजना के पात्र होंगे। उन्हें नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए अलग से कोई राशि नहीं देनी होगी। पात्र हितग्राहियों को मात्र 200 रूपए प्रतिमाह बिजली का बिल देना होगा जिसमें चार बल्ब, दो पंखे और एक टीवी चलाया जा सकेगा। पुराने बिजली के बिल माफ करने के लिए जुलाई और अगस्त के महीनों में शिविर लगाए जायेंगे। हितग्राहियों को जुलाई माह के बिल के अगस्त में भुगतान से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
    रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने गांव तक नल-जल योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान को बधाई देते हुए कहा कि श्री चौहान के नेतृत्व में विकास का नया इतिहास रचा जा रहा है। जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ निश्चित तौर पर मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय हैं। श्री गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की भावांतर योजना तथा मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह तथा सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने प्रदेश के विकास और आमजन के कल्याण के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं का उल्लेख किया। कार्यक्रम में उदयपुरा विधायक श्री रामकिशन पटेल, गाडरवारा विधायक श्री गोविन्द सिंह सहित अन्य जन-प्रतिनिधि तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे। 

नर्मदा मैया पर पुस्तक के लिए याद किए जाएंगे श्री वेगड़

नर्मदा मैया पर पुस्तक के लिए याद किए जाएंगे श्री वेगड़ 
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने श्री वेगड़ के निधन पर किया दुख व्यक्त 
अनुपपुर | 07-जुलाई-2018
 
 
    जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने श्री अमृतलाल वेगड़ के निधन पर गहन दुरूख व्यक्त किया है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि नर्मदा सेवी श्री अमृतलाल वेगड़ हिन्दी भाषा के विख्यात यायावार साहित्यकार के साथ-साथ एक जाने-माने चित्रकार भी थे। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि श्री वेगड़ द्वारा रचित सौन्दर्य की नदी नर्मदा के लिये उन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वे मध्यप्रदेश की जीवन रेखा माँ नर्मदा मैया पर सबसे अनूठी पुस्तक के रचयिता माने गए हैं। उन्हें युगों तक याद रखा जाएगा।
    मंत्री डॉ. मिश्र ने ईश्वर से स्व. श्री अमृतलाल वेगड़ की आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिवार को यह दुरूख सहने की शक्ति देने की विनती की है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 195 प्रधानमंत्री आवासों का किया भूमि पूजन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 195 प्रधानमंत्री आवासों का किया भूमि पूजन 
अनूपपुर की चारों नगर पालिकाओं में मनाया गया विकास पर्व 
अनुपपुर | 07-जुलाई-2018

   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  नगर पालिका मकरौनिया बुजुर्ग, सागर में 7 जुलाई  को नगर विकास पर्व में शामिल हुये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा नगरीय विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास तथा अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में श्री चौहान ने 14354 करोड़ रूपयें के नगरीय विकास कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दावा राशि प्रमाण पत्र वितरित किये।

   नगरपालिका कोतमा समेत प्रदेश में 16 स्थानों पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। नगर
पालिका कोतमा मे 4.87 करोड़ लागत के 195 प्रधानमंत्री आवासों का ई-शिलान्यास मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। श्री चौहान ने नगर पालिका कोतमा के प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों श्रीमती मीरा शर्मा, श्री महेंन्द्र शर्मा  एवं श्रीमती वंदना यादव से वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा सीधा वार्तालाप किया। इस अवसर पर 14 लाख लागत के रैन बसेरा एवं 20 लाख लागत की सीसी रोड का भी लोकार्पण स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नपा.अध्यक्ष कोतमा श्रीमती मोहिनी वर्मा, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा श्री श्रीनिवास शर्मा समेत जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।

श्रमोदय आवासी विद्यालय का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित

श्रमोदय आवासी विद्यालय का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित 

अनुपपुर | 07-जुलाई-2018
 
   श्रम पदाधिकारी अनूपपुर ने बताया कि श्रमोदय आवासी विद्यालय प्रवेश हेतु 20 मई को परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिसे श्रमोदय विद्यालय की वेबसाइट www.shramodayavidyalay.mp.gov.in  पर देखा जा सकता है।
 

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें