Monday, July 23, 2018

ईवीएम मशीनो की एफ़एलसी की जा रही है राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष

ईवीएम मशीनो की एफ़एलसी की जा रही है राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष


अनूपपुर 23 जुलाई 2018/ उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ आर॰पी॰ तिवारी ने बताया कि ईवीएम मशीनो की प्रथम स्तर जाँच का कार्य न्यू पॉलीटेकनिक कॉलेज परसवार में किया जा रहा है। एफ़एलसी अंतर्गत ईवीएम मशीनो की साफ़ सफ़ाई , प्रत्यक्ष जाँच, उनके सभी फ़ंक्शन एवं कार्य क्षमता की जाँच, केबल कनेक्शन, बैटरी की स्थिति, पुराने डाटा को हटाने का कार्य, बैलेट ऑपरेशन की जाँच, रैंडम मॉक पोल का कार्य राजनैतिक दलो/ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जा रहा है। डॉ तिवारी ने यह भी बताया कि वीवीपीएटी मशीनो का भौतिक सत्यापन, बैटरी की स्थिति एवं गतिविधियों की टेस्टिंग भी केंद्र में की जा रही है।

आईएफ़एमआईएस वाउचर फ़ीडिंग एवं महँगाई भत्ता भुगतान हेतु समस्त डीडीओ आवश्यक कार्यवाही शीघ्रातीशीघ्र करें- कलेक्टर

आईएफ़एमआईएस वाउचर फ़ीडिंग एवं महँगाई भत्ता भुगतान हेतु समस्त डीडीओ आवश्यक कार्यवाही शीघ्रातीशीघ्र करें- कलेक्टर

अनूपपुर 23 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को यह स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों को उनकी मेहनत का उनकी सेवाओं का उचित पारितोषिक समय से प्रदान करवाना समस्त सम्बंधित डीडीओ का दायित्व है। इस हेतु आईएफ़एमआईएस वाउचर की फ़ीडिंग का कार्य, एरीयर राशि के भुगतान हेतु आवश्यक औपचारिकताएँ, सेवा पुस्तिका जाँच हेतु आईएफ़एमआईएस के माध्यम से ऑनलाइन वेतन नियमन, दैनिक वेतन भोगी एवं स्थायी कर्मियों के भुगतान की जानकारी, एनपीएस डाटा की जाँच सुधार एवं सत्यापन का कार्य शीघ्रातिशीघ्र सम्पादित करें। इन गतिविधियों की पूर्ति न होने के कारण अगर किसी शासकीय सेवक को भुगतान नहीं हो पाता है तो सम्बंधित डीडीओ ज़िम्मेदार होंगे।
इसके अतिरिक्त आपने बताया कि देयको के जनरेशन के पश्चात अगले दिन सायं 3 बजे तक कोषालय में देयको का प्रस्तुतीकरण अनिवार्य रूप से करे। ऐसा न होने पर देयक अस्वीकृत कर दिए जाएँगे। डीडीओ इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। आपने यह भी कहा कि ऐसे शासकीय सेवक जिनके वेतन किसी कारण से रोके गए हैं उनकी सूची भी सम्बंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी कोषालय में शीघ्रतीशीघ्र उपलब्ध कराए।

सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणो एवं लोक सेवा गारंटी की सेवाओं का समय से प्रदान करें

सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणो एवं लोक सेवा गारंटी की सेवाओं का समय से प्रदान करें

अनूपपुर 23 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त अधिकारियों को यह स्पष्ट किया है कि सीएम हेल्पलाइन शासन एवं जनता के बीच की दूरी को कम करने का माध्यम है। इनमे प्रकरणो को अनावश्यक लम्बित रखना अथवा उदासीनता की वजह से प्रकरणो का अनुत्तरित अग्रेषित होना स्वीकार्य नहीं है। श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा लोक सेवा गारंटी अधिनियम में अधिसूचित सेवाओं की समय सीमा में प्राप्ति नागरिकों का अधिकार है। नागरिकों के अधिकारों की प्राप्ति में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी इस हेतु पूरे मनोयोग से प्रयासरत रहें।

मतदान केंद्रो की जानकारी निर्धारित समय सीमा में प्रदान करें - कलेक्टर

मतदान केंद्रो की जानकारी निर्धारित समय सीमा में प्रदान करें - कलेक्टर

अनूपपुर 23 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रो की संख्या एवं अन्य माँगी गयी जानकारियाँ प्राथमिकता के साथ निर्धारित समयावधि में प्रदाय करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

संबल योजना के विस्तृत प्रचार प्रसार हेतु एसडीएम लेंगे विशेष बैठक

संबल योजना के विस्तृत प्रचार प्रसार हेतु एसडीएम लेंगे विशेष बैठक

अनूपपुर 23 जुलाई 2018/ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने संबल योजना के हितग्राहियों को लाभ सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत प्रचार प्रसार हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। आपने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि मैदानी अमलों को इस आशय हेतु विशेष प्रयास करने के लिए निर्देशित करें। इस हेतु समस्त एसडीएम बुधवार को आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बैठक लेंगे। इस बैठक का उद्देश्य संबल योजनांतर्गत चल रही योजनाओं का विस्तृत प्रचार प्रसार कर हितलाभ अंतरण सुनिश्चित करना है।

आधार केंद्रो का संचालन अब सिर्फ़ शासकीय भवनो में होगा

आधार केंद्रो का संचालन अब सिर्फ़ शासकीय भवनो में होगा

अनूपपुर 23 जुलाई 2018/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि शासन के आदेशानुसार आधार केंद्रो का संचालन अब सिर्फ़ शासकीय भवनो में होगा।इस हेतु आपने समस्त ग्राम पंचायतों में उपयुक्त शासकीय भवनो का चिन्हांकन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। आपने यह भी बताया कि हर तहसील एवं जनपद कार्यालय में आधार केंद्र होना अनिवार्य रहेगा। इस हेतु आपने सम्बंधित तहसीलदार एवं सीईओ जनपद को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।

स्वच्छता की संकल्पना को मूर्त रूप देने हेतु करें विशेष प्रयास- डॉ सिडाना स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 1 अगस्त से

स्वच्छता की संकल्पना को मूर्त रूप देने हेतु करें विशेष प्रयास- डॉ सिडाना
स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 1 अगस्त से

अनूपपुर 23 जुलाई 2018/मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने बताया कि 1 अगस्त से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण एक विशेष दल द्वारा किया जाएगा। इस दल की रिपोर्ट के आधार पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में ज़िलो की रैंकिंग की जाएगी। सर्वेक्षण में सुविधाओं की उपलब्धता (व्यक्तिगत शौचालय,सामुदायिक शौचालय,कचड़ा अपशिष्ट प्रबंधन आदि), शासकीय संस्थानो की स्वच्छता (विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रो, पंचायत भवन आदि) एवं नागरिकों की राय के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता की स्थिति का आंकलन किया जाएगा।डॉ सिडाना ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को शासकीय संस्थानो एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सामान्य स्वच्छता पर ध्यान देकर सर्वेक्षण के साथ साथ अनूपपुर में स्वच्छता की संकल्पना को मूर्त रूप देने हेतु विशेष प्रयास करने के लिए कहा है।

संबल योजनांतर्गत कोई भी हितग्राही नहीं रहना चाहिए हितलाभ से वंचित- कलेक्टर अनुग्रह पी

संबल योजनांतर्गत कोई भी हितग्राही नहीं रहना चाहिए हितलाभ से वंचित- कलेक्टर अनुग्रह पी





अनूपपुर 23 जुलाई 2018/ संबल योजनांतर्गत कोई भी पात्र हितग्राही हितलाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को इस हेतु विशेष प्रयास करने के लिए कहा है।श्रीमती अनुग्रह पी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव को संस्थागत प्रसव के दौरान यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कोई भी पात्र प्रसुति सहायता योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस हेतु आपने आवश्यक व्यवस्थाएँ बनाने के लिए कहा है। संबल योजनांतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड प्रदाय करने हेतु जानकारी के सत्यापन का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र सम्पन्न करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए स्वरोज़गार योजनाओं के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आपने समस्त सम्बंधित विभागों आजीविका, उद्योग विभाग, हथकरघा एवं ग्रामोद्योग विभाग, आदिवासी विकास विभाग आदि को आवश्यक कार्यवाही समय से पूर्ण करने निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने स्वरोज़गार योजनाओं की विभागवार एवं योजनावार विस्तृत समीक्षा की। श्रीमती अनुग्रह पी ने पेंशन योजना के हितग्राहियों की पोर्टल में उपलब्ध जानकारी एवं हितलाभ वितरण की समीक्षा की एवं सम्बंधित सी॰एम॰ओ॰ एवं सी॰ई॰ओ॰ जनपद को प्रविष्टियों की शुद्धि एवं पात्रों को हितलाभ प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, एसडीएम कोतमा श्री मिलिंद नागदेवे , डिप्टी कलेक्टर श्री ऋषि कुमार सिंघई समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

फ़ुलकोना के बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

फ़ुलकोना के बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश





अनूपपुर 23 जुलाई 2018/ देश को स्वच्छ बनाना यहाँ निवास कर रहे है हर एक नागरिक की ज़िम्मेदारी है।सभी के प्रयास एवं ज़िम्मेदार क्रियाकलापों से ही देश को स्वच्छ रखा जा सकता है। स्वच्छता की शुरुआत होती है स्वयं से अपने घर से। इसी क्रम में यह आवश्यक है कि सर्वप्रथम हम स्वयं को अपने आस पास के परिवेश को साफ़ रखें निर्मल रखें।अनूपपुर को स्वच्छ बनाने की इस मुहिम में अब बच्चे भी शामिल हो चुके हैं। शासकीय माध्यमिक विद्यालय फ़ुलकोना के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। बच्चों ने नारों एवं चित्रों के पोस्टरों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इस रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल हुईं और उन्होंने ने भी स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य  किया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें