Thursday, July 26, 2018

शासकीय पॉलीटेक्‍निक महाविद्यालय का संचालन नवीन भवन से प्रारम्भ

शासकीय पॉलीटेक्‍निक महाविद्यालय का संचालन नवीन भवन से प्रारम्भ 
 
अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
 
   शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य श्री एस.के. पाण्डेय ने बताया है कि संस्था का संचालन अब अपने नवीन भवन चन्द्रास नदी के उपर ग्राम परसवार जिला अनूपपुर में संचालित होने लगा है। इस कारण संस्था से संबंधित समस्त पत्राचार शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर म.प्र. चन्द्रास नदी के उपर ग्राम परसवार जिला अनूपपुर पिन कोड 484224, फोन नं. 07659-222236 में करें।

कौशल विकास केन्द्र परसवार में रोजगार मेला आज

कौशल विकास केन्द्र परसवार में रोजगार मेला आज 
 
अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
 
   मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आज 27 जुलाई को सामुदायिक भवन सह कौशल विकास केंद्र परसवार अनूपपुर में आई एल एण्ड एफएस स्किल डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमे अधिक से अधिक संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियों भाग लेकर लाभन्वित हो सकते है।
   उल्लेखनीय है कि अनुबंधित संस्था आई एल एण्ड एफएस स्किल डेवलपमेन्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल इकाई अनूपपुर सामुदायिक भवन सह कौशल विकास केंद्र, परसवार ,अनुपपुर में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को सीएनसी मशीन ऑपरेटर, वैल्डिंग टेक्निसियन, औधोगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर, गारमेंट क्वालिटी चेकर इत्यादी विधाओं में रोजगारोंमुखी प्रशिक्षण देकर प्रतिष्ठित उद्योगों में नियोजित करती रही है।

बीते 24 घंटे में जिलें में 32.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

बीते 24 घंटे में जिलें में 32.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 
 
अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
 
    अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 3.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अमरकंटक में 54.0, अनूपपुर में 16.6, जैतहरी में 27.6, पुष्पराजगढ में 16.0, अमरकंटक में 54.0, बिजुरी में 61.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

मझौली (गेडीआमा) के सरपंच व तीन पंच अनियमितता के दोषी पाये जाने पर पदच्युत

मझौली (गेडीआमा) के सरपंच व तीन पंच अनियमितता के दोषी पाये जाने पर पदच्युत 

अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
   जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ कि ग्राम पंचायत मझौली (गेडीआमा) के सरपंच तथा 3 पंचो पर शौचालय निर्माण के 310 लक्ष्य के विरूद्ध 20 शैचालय वह भी घटिया स्तर के निर्माण कार्य पाये जाने वर्ष 2016-17 अर्न्तगत किचन शेड की स्वीकृत प्रथम किस्त की राशि का आहरण कर दुरपयोग करने, प्रधानमंत्री आवास के तहत 62 आवास प्रकरणे में एक भी आवास पूर्ण नही कराने, स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष भवन की प्रथम किस्त की राशि का आहरण कर दुरूपयोग करने के मामले में दोषी पाये जाने तथा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब अमान्य होने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत ग्राम पंचायत मझौली गेडीआमा के सरपंच कमला सिंह मार्को पंच  मान सिंह, प्रेम सिंह,नर्वद सिंह को पद से पदच्युत करने का आदेश प्रसारित किया है।

बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनसे बचाव के उपाय

बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनसे बचाव के उपाय 
मलेरिया होने पर खून की जांच अवश्य करवाएं 
अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
 
   बारिश के मौसम में दूषित जल के उपयोग के कारण होने वाली बीमारियां ही मुख्य रूप से देखी जाती हैं। इस दौरान उल्टी, दस्त, पेचिश, हैजा, टायफाइड, पीलिया, कृमि संक्रमण, त्वचा एवं आंखों के रोग, मच्छरों एवं मक्खियों से फैलने वाले रोग प्रमुख हैं। मलेरिया से बचाव हेतु घर के आसपास जल जमा न होने दें और रूके हुए पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑइल डालें। अपने घरों के कूलर, फूलदान, फ्रीज, ट्रे आदि को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। कीटनाशक का छिडकाव करवायें। मलेरिया रोग हो जाने पर खून की जांच अवश्य करायें और चिकित्सकों की सलाह से पूर्ण उपचार लिया जाना चाहिये।
दूषित पानी का उपयोग बिल्कुल न करें
   बारिश के दौरान दूषित पानी के कारण प्रायः दस्त रोग फैलता है और यह मुख्य रूप से बच्चों में अधिक होता है। इस दौरान सबको शुद्ध पेयजल का ही उपयोग करना चाहिये और जहां तक हो सके पानी उबालकर एवं छानकर पीने में उपयोग में लाना चाहिये। दस्त रोग की रोकथाम के लिये शुद्ध पेयजल एवं शुद्ध भोजन का उपयोग करना चाहिये। सड़े-गले फल एवं खाद्य पदार्थों का उपयोग न करें और खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से अवश्य हाथ धोएं। खुले में शौच न करें और शौचालय का उपयोग किया जाये। घर के आसपास साफ-सफाई रखें। दस्त लग जाने पर ओआरएस एवं जिंक टेबलेट का उपयोग चिकित्सक की सलाह के अनुसार किया जाये। खाने-पीने की वस्तुओं को ढंककर रखा जाये। मक्खियों से बचाव किया जाये। हरी सब्जी एवं फलों का उपयोग करने के पहले साफ पानी से धोकर उसका उपयोग किया जाये।
आंखों के रोग एवं खुजली होने पर साफ तोलिये या रूमाल का ही उपयोग करें
   वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों में कई लोगों को आंखों में रोग हो जाता है और खुजली आदि होती है। इस दौरान आंखों में खुजली एवं आंखें लाल हो जाने एवं सफेद व पीले रंग का पदार्थ जमा होने के कारण आईफ्लू, कंजस्टिवाईटिस या आंखें आने के रूप में जाना जाता है। यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है और इसका कारण संक्रमित उंगलियां, तौलिया, रूमाल आदि का उपयोग एक-दूसरे व्यक्ति के बीच में होना भी प्रमुख कारण है। इन सबसे बचने के लिये आंखें आने पर बार-बार अपने हाथ एवं चेहरे को शुद्ध ठण्डे पानी से धोयें, परिवार के सभी सदस्य अपने अलग-अलग तोलिये एवं रूमाल का उपयोग करें। स्वच्छ पानी का उपयोग करें और बार-बार आंखों को हाथ न लगायें। धूप के चश्मे का प्रयोग किया जाये और चिकित्सक को दिखाया जाये।

इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में रिक्त सीटों के लिए होगी संस्था स्तर की काउंसलिंग

इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में रिक्त सीटों के लिए होगी संस्था स्तर की काउंसलिंग 
 
अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
   इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में केन्द्रीयकृत काउंसलिंग के बाद रिक्त रह गई सिटों के लिये संस्था स्तर की काउंसलिंग (सी.एल.सी.) का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई से एक अगस्त तक होगा। इच्छुक संस्था में प्रवेश के लिए 2 अगस्त को सुबह 10.30 बजे उपस्थित होना होगा।
   प्रथम चरण की सीएलसी के बाद रिक्त रहने वाली सीटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 से 5 अगस्त तक होगा। इच्छुक संस्था में प्रवेश 6 अगस्त को होगा। रिक्त सीटों के लिऐ फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 से 9 अगस्त तक होगा तथा वांछित संस्था में प्रवेश के लिए 10 अगस्त को उपस्थित होना पड़ेगा। शेष सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन 11 से 13 अगस्त तक होगा। प्रवेश के लिए संस्था में 14 अगस्त को उपस्थित होना होगा।
   काउंसलिंग डिप्लोमा-इंजीनियरिंग, पीपीटी/नॉन पीपीटी/ अम्बेडकर-एकलव्य योजना में पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये होगी। यह प्रदेश के सभी शासकीय, स्व-शासी, अनुदान प्राप्त, स्व-वित्तीय, निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्नीक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों के लिये है।
   प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये संस्था की काउंसलिंग हेतु पंजीयन करा चुके अभ्यर्थी, अधिकृत वेबसाइट पर संस्था/ब्रांच की उपलब्ध रिक्तियों का अवलोकन कर उपरोक्त दर्शायी गई तिथियों पर प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये इच्छुक संस्था में प्रातरू 10.30 बजे से दोपहर 12.00 तक स्वयं उपस्थिति दर्ज करवाना आवश्यक है। तत्पश्चात मेरिट के अनुसार प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी।
   डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रथमत: पीपीटी-2018 प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर योग्यताक्रम में और इसके बाद स्थान रिक्त रहने पर अर्हकारी परीक्षा के प्राप्तांकों के योग्यताक्रम में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
   डिप्लोमा (नान-पीपीटी) पाठ्यक्रमों में अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही की जायेगी। डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर/एकलव्य योजना में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। डिप्लोमा इंजीनियरिंग (पीपीटी)/नान-पीपीटी/अम्बेडकर-एकलव्य योजनान्तर्गत पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये अभ्यर्थी को पृथक-पृथक पंजीयन करवाना होगा।
   प्रवेश नियम, विस्तृत समय-सारणी, अभ्यर्थी मार्गदर्शिका/ काउंसलिंग प्रक्रिया, अधिकृत सहायता केन्द्रों की सूची आदि वेबसाइट <www-dtempcounselling> तथा dte.mponline.gov.in  पर उपलब्ध है।

सन्-2022 तक प्रत्येक जरूरतमंद को मिलेगा स्वयं का आवास : मंत्री श्री भार्गव

सन्-2022 तक प्रत्येक जरूरतमंद को मिलेगा स्वयं का आवास : मंत्री श्री भार्गव 

अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
 
    पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि सन् 2022 तक प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को आवास मुहैया कराने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। अभी तक प्रदेश के ग्रामीण अंचल में 22 लाख से अधिक जरूरतमंद परिवारों को पक्का आवास मुहैया करवाया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में  7 लाख 9 हजार से भी अधिक आवास हितग्राहियों को सौंप दिये गये हैं, जो देश में सर्वाधिक है।
   मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के एक अप्रैल 2016 से लागू होने के पहले मुख्यमंत्री अन्त्योदय आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन और इंदिरा आवास योजना के माध्यम से 31 मार्च 2018 तक 15 लाख 3 हजार 694 हितग्राहियों को आवास मुहैया करवाये जा चुके हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना में 30 जून 2018 तक 7 लाख 9 हजार 248 आवास पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंपे जा चुके हैं।
   संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) श्री वरदमूर्ति मिश्रा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आगर-मालवा जिले 6 हजार 801, अलिराजपुर 12 हजार 257, अनूपपुर 11 हजार 574, अशोकनगर 8 हजार 991, बालाघाट 15 हजार 643, बड़वानी 14 हजार 398, बैतूल 13 हजार 192, भिण्ड 3 हजार 453, भोपाल 6 हजार 522, बुरहानपुर 6 हजार 818, छतरपुर 15 हजार 375, छिन्दवाड़ा 17 हजार 336, दमोह 18 हजार 536, दतिया 3 हजार 880, देवास 8 हजार 845, धार 24 हजार 507, डिण्डौरी 14 हजार 678, गुना 15 हजार 592, ग्वालियर 4 हजार 981, हरदा 4 हजार 724, होशंगाबाद 11 हजार 558, इंदौर 4 हजार 238, जबलपुर 19 हजार 894, झाबुआ 15 हजार 569, कटनी 21 हजार 565, खण्डवा 10 हजार 812, खरगोन 22 हजार 327, मण्डला 18 हजार 804, मंदसौर 17 हजार 112, मुरैना 8 हजार 145, नरसिंहपुर 21 हजार 444, नीमच 4 हजार 588, पन्ना 13 हजार 714, रायसेन 18 हजार 935, राजगढ़ 25 हजार 662, रतलाम 16 हजार 422, रीवा 19 हजार 985, सागर 26 हजार 468, सतना 20 हजार 374, सीहोर 14 हजार 598, सिवनी 18 हजार 808, शहडोल 23 हजार 857, शाजापुर 5 हजार 907, श्योपुर 8 हजार 781, शिवपुरी 13 हजार 579, सिधी 9 हजार 530, सिंगरौली 9 हजार 645, टीकमगढ़ 15 हजार 498, उज्जैन 11 हजार 314, उमारिया 13 हजार 519 और विदिशा 18 हजार 832 आवास पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंपे गये हैं।

एनसीसी छात्राओं ने सीखा अस्पताल प्रबंधन

एनसीसी छात्राओं ने सीखा अस्पताल प्रबंधन 
 
अनुपपुर | 26-जुलाई-2018
 
   संचालनालय राष्ट्रीय केडेट कोर ने एनसीसी की छात्राओं के लिये 12 दिवसीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में कमाण्डेंट सैनिक अस्पताल, बैरागढ़ के ब्रिगेडियर आर. रवि कुमार और लेफ्टिनेंट रचना वर्मा ने एनसीसी छात्राओं को मरीजों को भर्ती करना, बीमारी संबंधित दिलासा देना, ब्लड प्रेशर और पल्स जाँचना, आपदा के दौरान प्राथमिक उपचार, मरीज का बिस्तर लगाना, अस्पताल की सफाई इत्यादि का प्रबंधन सिखाया। छात्राओं को यह प्रबंधन प्रायोगिक और लिखित दोनों रूपों में सिखाया गया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें