Wednesday, September 26, 2018

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो की बैठक आज

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो की बैठक आज 

अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018
 
    अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर पी तिवारी ने बताया है कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 का अंतिम प्रकाशन 27 सितंबर 2018 को किया जाना है। इस हेतु जिलें के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक 27 सितंबर को कलेक्ट्रैट सभागार में अपरान्ह 3 बजे से नियत की गई है। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों निःशुल्क मतदाता सूची प्रदाय की जाएगी साथ ही आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन संचालन के नियमो आदि के बारे में अवगत कराया जाएगा।

दावा आपत्ति 01 अक्टूबर तक आमंत्रित

दावा आपत्ति 01 अक्टूबर तक आमंत्रित 

अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018

    परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोतमा ने बताया है कि परियोजना कोतमा अंतर्गत पूर्व स्वीकृत रिक्त पदों हेतु 01 सहायिका का खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक 20 सितंबर को किया गया। जिसमें अनन्तिम चयन के संबंध में दावा आपत्ति 01 अक्टूबर तक कार्यालयीन दिवसों के प्रातः 10:30 बजें से 5:30 अपरान्ह तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कोतमा में प्रस्तुत की जा सकती है।

पात्रता धारी हितग्राहियों को खाद्यन्न उपलब्ध कराने व्यवस्था में लाये कसावट - श्री स्वाई

पात्रता धारी हितग्राहियों को खाद्यन्न उपलब्ध कराने व्यवस्था में लाये कसावट - श्री स्वाई 
राज्य खाद्य आयोग ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ दो चरणों में बैठक कर दिये निर्देश 
अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018
 

   राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत सभी पात्रताधारी परिवारों को खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित हो यह जिम्मेदारी प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों की है। शासन स्तर से स्थानीय निकायों के लिये निगरानी एवं सर्तकता समितियों का गठन किया है। समितियों के पदाधिकारियों को उनके दायित्व के संबंध में ब्रोसर तथा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया ताकि खाद्यन वितरण व्यवस्था में स्थानीय स्तर पर पहल होने से व्यवस्था में कसावट हो सकें। उक्ताशय के निर्देश मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री आर. के. स्वाई ने दिये आपने दो चरणों में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर जनप्रतिनिधियों से जन चर्चा कर सुझाव प्राप्त किये वही आपने अधिकारियों से विभागीय योजनाओं सार्वजानिक वितरण प्रणाली, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, पूरक पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना की समीक्षा करते हुये कार्यो का मूल्यांकन किया इस अवसर पर राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री किशोर खण्डेवाल कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी., जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, आयोग के प्रशासनिक अधिकारी श्रीअनिल तिवारी श्री आर.एस. शर्मा तथा जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन पटेल, महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजूलता सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम के श्री आर.के. सोनी सहकारिता के डीआरसीएस श्री भादैरिया सहित विभिन्न विभागों के जिला के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आयोग के अध्यक्ष श्री स्वाई ने कहा कि सार्वजनिक लक्षित सार्वजनिक जानकारी तथा पूरक पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम व प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना शासन की महत्वपूर्ण योजनओं में से है। जिसकी सघन मानीटरिंग जरूरी है। ताकि प्रत्येक पात्रताधारी को हितलाभ प्राप्त हो सके आपने कहा कि इन कार्यक्रमों में जिला स्तर से नवाचार कर योजनाओं को जनप्रिय बनाया जा सकता है। आपने सभी से समन्वय बना कर कार्य करने की समझाईश दी आपने कहा कि जवाबदेही से कार्य कर योजनाओ को प्रभावी बनाया जा सकता है। आपने मैदानी स्तर पर कसावट लाने के लिये जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियो के सतत् भ्रमण करने के निर्देश दिये है। आयोग के सदस्य श्री किशोर खण्डेलावाल ने विभागीय अधिकारियों को मैदानी स्तर पर योजना क्रियान्वयन के लिये निष्ठा पूर्वक कार्य कर समस्याओं का निदान तथा जरूरत मंद पात्रताधारी हितग्राही को हितलाभ प्रदान करने के लिये सघनता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आपने कहा कि गांव के अतिगरीब भिक्षावृति करने वाले को भी मध्यान्ह भोजन के तहत भोजन प्रदाय किया जा सकता है। आपने संवाद की कमी को दूर कर बेहतर तालमेल से कार्य योजना बना कर अच्छा कार्य करने की समझाईश दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने जिलें में संचालित गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुये योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करने की बात कही आपने कहा कि आयोग से प्राप्त निर्देश का मार्गदर्शन के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाएगा।
   आयोग के प्रथम सत्र में जनप्रतिनिधियों से योजना क्रियान्वयन के संबंध में जनचर्चा एवं सुझाव लिये गये इस अवसर पर विधायक कोतमा श्री मनोज अग्रवाल, नगर पालिका अनूपपुर के अध्यक्ष श्री रामखेलावन राठौर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आये जनपद अध्यक्ष, सरपंच आदि ने अपने सुझाव दिये। जिसके संबंध में आयोग पदाधिकारियों ने प्राप्त शिकायत के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये।

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किया गया कार्य विभाजन

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किया गया कार्य विभाजन 
 
अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018
 
    कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य किये गये कार्य विभाजन में संशोधन करते हुये श्री अमन मिश्रा डिप्टी कलेक्टर (परिवीक्षाधीन) को जिला स्तरीय रोस्टर अनुसार परिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ कलेक्ट्रेट की वरिष्ठ शाखा, अल्प बचत, एपीडी संस्थागत वित्त, अग्रणी बैंक, धर्मस्व शाखा, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन, बीमा दुर्घटना, सोलेशियम ब्रिक्स शाखा, प्रतिलिपिकार शाखा, सीएमहेल्पलाइन लोकसेवा प्रबंधन, उपजिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में निर्वाचन शाखा संबंधित कार्य का दायित्व सौंपा गया है।

महात्मा गाँधी, स्वच्छता और पर्यावरण केन्द्रित होगी क्विज प्रतियोगिता "मोगली बाल उत्सव- 2018"

महात्मा गाँधी, स्वच्छता और पर्यावरण केन्द्रित होगी क्विज प्रतियोगिता "मोगली बाल उत्सव- 2018" 

अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018
 
    राष्ट्रीय हरित कोर योजना में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन द्वारा एप्को सभागार में मोगली बाल उत्सव-2018 के अंतर्गत राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं क्विज मास्टर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।
    कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एप्को के कार्यपालन संचालक, श्री जितेन्द्र सिंह राजे ने कहा कि गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय एवं छात्रों के मध्य पर्यावरण संरक्षण एवं गांधी जी के विचारों को अनुकरण करने के लिये प्रेरित करें। मास्टर ट्रेनर्स अपने जिले के सभी 250 इको क्लब विद्यालयों में स्वच्छता कार्यो और संबंधित गतिविधियों के आयोजन के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करें। आगामी 27 सितम्बर, 2018 को जिला स्तर पर होने वाली मोगली मित्रों की चयन प्रश्नोत्तरी में महात्मा गांधी से संबंधित प्रश्नों को भी सम्मलित करें।
    प्रशिक्षण में प्रदेश के समस्त 51 जिलों से एक-एक मास्टर ट्रेनर एक-एक क्विज मास्टर ने भाग लिया। तकनीकी सत्र में स्वच्छता ही सेवा विषय पर डॉ. आर.सी. महेश्वरी, डीन अकादमिक्स, आई.ई.एस. कॉलेज द्वारा व्यख्यान दिया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर डॉ. अलका भरत व्याख्याता मेनिट द्वारा व्याख्यांन प्रस्तुत किया गया। एप्को के विशेषज्ञों द्वारा क्विज मास्टर को जिला स्तर पर विद्यालयों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन संबंधी प्रशिक्षण दिया।
    मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपने-अपने जिलों में संचालित इको क्लब विद्यालयों की गतिविधियों के बारे में प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

हाथियों के सुरक्षित रहवास के लिये संभावित स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश

हाथियों के सुरक्षित रहवास के लिये संभावित स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश 
लोक सेवा गारंटी में वन्य प्राणियों द्वारा फसल क्षति पर राहत का प्रावधान, मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की 17वीं बैठक 
अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018
 
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हाथियों के आगमन के संभावित स्थलों को चिन्हित किया जाये, ताकि राज्य में उनका उचित और सुरक्षित रहवास हो सके। उन्होंने कहा कि मानव और वन्य प्राणियों के हितों के संरक्षण की संतुलित और व्यवहारिक नीति पर कार्य किया जाये, ताकि उनके मध्य किसी प्रकार का संघर्ष नहीं हो। श्री चौहान ने आज मंत्रालय में राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की 17वीं बैठक में यह बात कही।
    श्री चौहान ने कहा कि वन्य प्राणी द्वारा फसलों की क्षति पर किसानों को राजस्व संहिता के अंतर्गत प्रावधान कर राहत राशि दी जा रही है। लोक सेवा गारंटी कानून के अंतर्गत त्वरित सहायता दिये जाने के प्रावधान किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन को रोकने के लिये जनसहभागिता से सघन प्रयास किये गये हैं। खदानों को पंचायतों के सुर्पुद कर दिया गया है, ताकि ग्रामीणजन स्वयं उनका नियमन और नियंत्रण करे सकें। उन्होंने कहा कि कुनोपालपुर क्षेत्र वन्य प्राणी आबादी से समृद्ध हुआ है। रातापानी और रानी दुर्गावती अभ्यारण्य में भी वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ी है।
    बैठक में बताया गया कि प्रदेश की ओर से उड़ीसा को एक जोड़ा बाघ प्रदाय किया गया है। नर एवं मादा बाघ को बांधव टाइगर रिजर्व से ले जा कर सतकोसिया टाइगर रिजर्व में सफलतापूर्वक छोड़ा गया है। इसी तरह नौरादेही अभ्यारण्य में भी एक जोड़ा बाघ की पुनस्थापना की गई है। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के स्वर्ण जयंती अवसर पर भारतीय डाकतार विभाग द्वारा विशेष आवरण जारी किया गया है। अखिल भारतीय बाघ सहभक्षी अहेर प्रजातियों एवं उनके आवास का वर्ष 2018 में फरवरी से मार्च माह के दौरान अनुश्रवण किया गया। फेज-वन के चार चक्रों में प्राप्त आंकड़ों की 2014 के आँकड़ों से तुलना की गई। इसमें बाघ उपस्थिति क्षेत्र में लगभग दोगुनी वृद्धि परिलक्षित हुई है। वर्ष 2014 में 717 बीटों में बाघों की उपस्थिति के चिन्ह मिले थे। वर्तमान में 1400 से अधिक बीटों में उपस्थिति के चिन्ह मिले हैं।
    बैठक में बोर्ड के अशासकीय सदस्यों ने विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। साथ ही, अधिक बेहतर प्रयासों के संबंध में सुझाव भी दिये। इस मौके पर विगत बैठक के पालन-प्रतिवेदन का अनुमोदन किया गया। बैठक में वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह तथा वन्य प्राणी बोर्ड के शासकीय और अशासकीय सदस्य मौजूद थे।

उर्दू में 70 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थी होंगे पुरस्कृत

उर्दू में 70 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थी होंगे पुरस्कृत 

अनुपपुर | 26-सितम्बर-2018
 
    मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू विषय में 70 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बी.ए. एवं एम.ए. पाठ्यक्रम की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अकादमी के सचिव ने बताया है कि विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5000, द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 4000 और तृतीय पुरस्कार स्वरूप 3000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण-पत्र भी दिये जायेंगे।
    उर्दू अकादमी द्वारा राज्य के सभी महाविद्यालयों को सूचित किया गया है कि ऐसे छात्र-छात्राओं की सत्यापित अंक सूची, बैंक बुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, मोबाइल नम्बर और पूरा पता आगामी 31 अक्टूबर 2018 तक भेंजे। अन्य जानकारी के लिये अकामदी के दूरभाष क्रमांक- 0755-2551691 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु विभिन्न दलों को किया गया प्रशिक्षित

निर्वाचन व्यय निगरानी हेतु विभिन्न दलों को किया गया प्रशिक्षित

अनूपपुर 26 सितंबर 2018/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने निर्वाचन प्रक्रिया के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन हेतु विभिन्न निगरानी दलों अकाउंटिंग टीम, फ़्लाइंग स्क्वॉड, स्टैटिक सर्वेलेन्स टीम, विडीओ व्यूइंग टीम एवं विडीओ सर्वेलेन्स टीम का गठन किया है। उक्त दलों को आज कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी एवं निर्वाचन व्यय निगरानी के नोडल अधिकारी श्री एन के नर्रे द्वारा प्रशिक्षित किया गया। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित अकाउंटिंग दल द्वारा निर्वाचन व्यय लेखों के संधारण एवं निगरानी के दायित्वों के संदर्भ में प्रशिक्षण सत्र में विस्तार से जानकारी दी गयी।इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु गठित एक विडीओ सर्वेलेन्स टीम को बताया गया कि उनके द्वारा सार्वजनिक रैलियों, संवेदनशील घटनाओं का निरीक्षण एवं रिकार्डिंग का कार्य किया जाएगा। टीम को रिपोर्टिंग एवं रिकार्डिंग के तरीक़ों के सम्बंध में विस्तार से बताया गया। इसी प्रकार तीनो विधानसभा क्षेत्रों कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ हेतु एक विडीओ व्यूइंग टीम का गठन किया गया है यह दल विडीओ सर्वेलेन्स टीम द्वारा प्रदान किए गए विडीओ को देखकर व्यय से सम्बंधित एवं आचार संहिता के विषयों की रिपोर्ट देगी। अवैध नगदी के आदान प्रदान, शराब वितरण या मतदाताओं को प्रलोभित करने हेतु अन्य कोई वस्तु, संदेहास्पद वस्तु, शस्त्र आदि के सम्बंध में निगरानी एवं ज़ब्ती की कार्यवाही हेतु तीनो विधानसभा क्षेत्रों प्रत्येक के लिए तीन-तीन फ़्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया गया है। हर एक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिज़र्व फ़्लाइंग स्क्वॉड भी गठित है। इसी प्रकार स्थानीय विधानसभा क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाकर भारी मात्रा में ले जाई जाने वाली नगदी, अवैध शराब कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों आदि की आवाजाही पर निगरानी का कार्य अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 एवं कोतमा के लिए गठित 4 स्टैटिक सर्वेलेन्स टीम के द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिज़र्व स्टैटिक सर्वेलेन्स टीम भी है। उक्त समस्त दलों को कार्य को पूरी सजगता एवं दक्षता से सम्पन्न किया जाकर निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष रूप से एवं नियमानुसार सम्पादित करने हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, निर्वाचन संचालन के नियम 1961, भारतीय दंड संहिता, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो, रिपोर्टिंग प्रपत्रों एवं अन्य विधिक प्रावधानो से अवगत कराया गया।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें