Wednesday, April 18, 2018

ग्राम स्वराज के अभियान के तहत ग्रामों के शतप्रतिशत विद्युतिकरण हेतु बेलगवाॅ में विशेष शिविर आज

ग्राम स्वराज के अभियान के तहत ग्रामों के शतप्रतिशत विद्युतिकरण हेतु बेलगवाॅ में  विशेष शिविर आज


अनूपपुर 18 अप्रैल 2018/ कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर श्री प्रमोद गेढ़म ने बताया है कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत पुष्पराजगढ़ जनपद के अंतर्गत करौंधी, जरही, उमनिहाँ, बहपुर और बेलगवाँ का शतप्रतिशत विद्युतिकरण किया जाना है। इस हेतु ग्राम बेलगवाॅ में आज 19 अप्रैल को विशेष शिविर का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। इन शिविरों में विद्युत संबंधी समस्यों एवं शिकायतों का निराकरण भी किया जावेगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतरगत 36 तीर्थयात्रियों ने रामेश्वरम के लिए प्रस्थान किया

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतरगत 36 तीर्थयात्रियों ने रामेश्वरम के लिए प्रस्थान किया




अनूपपुर 18 अप्रैल 2018 /  अनूपपुर ज़िले के 36 तीर्थयात्रियों ने कल शाम 17 अप्रैल को रामेश्वरम धाम के दर्शन हेतु प्रस्थान किया। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने हेतु अनुरक्षक श्री अमर सिंह पीसीओ जैतहरी तीर्थयात्रियों के साथ मे गए हैं।

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रदेश के बाहर के निर्धारित तीर्थ-स्थानों में  यात्रा के लिए राज्य सरकार सहायता देती है। तीर्थ दर्शन योजना में  श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री जगन्नाथपुरी, श्री द्वारकापुरी, हरिद्वार, अमरनाथ, वैष्णोदेवी, शिरडी, तिरूपति, अजमेर शरीफ, काशी, गया, अमृतसर, रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, श्रवण बेलगोला और बेलांगणी चर्च, नागापट्टनम तीर्थ आदि शामिल  है।

अनूपपुर की ग्राम पंचायतों मे मनाया गया स्वच्छता दिवस

अनूपपुर की ग्राम पंचायतों मे मनाया गया स्वच्छता दिवस



अनूपपुर 18 अप्रैल 2018/ अनूपपुर ज़िले की पंचायतों मे 18 अप्रैल को स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस आयोजन के अंतर्गत गांव में सफाई अभियानों का आयोजन किया गया। 

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियों के बारे में जागरूकता का प्रसार, बच्चों को साफ सफाई के बारे मे जानकारी दी गयी। 



बच्चों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनो द्वारा स्वच्छता जागरुकता रैली भी निकाली गयी। बच्चो को हाथ धोने के सही तरीको एवं महत्व के बारे मे बाते गया। पंचायत मे गंदगी से होने वाली बीमारियों एवं साफ सफाई से उनसे कैसे बचा जा सकता है इस बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी गयी। 

ग्राम स्वराज अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु करे आवश्यक व्यवस्थाएं- कलेक्टर श्री शर्मा

ग्राम स्वराज अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु करे आवश्यक व्यवस्थाएं- कलेक्टर श्री शर्मा


अनूपपुर 18 अप्रैल 2018/ पुष्पराजगढ़ जनपद के अंतर्गत करौंधी, जरही, उमनिहाँ,बांकुर और बेलगवाँ मे ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अजय शर्मा द्वारा अभियान के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। अभियान के अन्तर्गत निर्धारित तिथियों पर विशिष्ट आयोजन करने के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व्यवस्थाएं जिला, जनपद, ग्राम स्तर पर करेंगे। आपने बताया कि स्वच्छ भारत के कार्यक्रम के लिये 18 अप्रैल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। उज्ज्वला दिवस 20 अप्रैल के कार्यक्रम के लिये खाद्य विभाग नोडल विभाग रहेगा। राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस कार्यक्रम के लिये 24 अप्रैल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। ग्राम स्वराज दिवस के दिन 28 अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सौभाग्य योजना के लिये सहयोगी ऊर्जा विभाग नोडल विभाग रहेंगे। आयुष्मान भारत दिवस 30 अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नोडल विभाग रहेगा। किसान कल्याण दिवस 2 मई के कार्यक्रमों के लिये कृषि विभाग नोडल विभाग रहेगा एवं आजीविका दिवस 5 मई के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा सहयोगी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा।
“ग्राम स्वराज अभियान- सबका साथ, सबका गांव, सबका विकास कार्यक्रम” का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना, गरीब परिवारों तक पहुंच कायम करना और केंद्र सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों से वंचित रह गए सभी लोगों को इनके दायरे में लाकर लाभान्वित करना है।
   ग्राम स्वराज अभियान के दौरान प्रदेश के 404 गांवों के लिए विशेष पहल शुरू की जा रही है।  इस अभियान के अंतर्गत  उज्ज्वला योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शत प्रतिशत आच्छादन किया जाएगा।

अनूपपुर मे पुष्पराजगढ़ जनपद के अंतर्गत करौंधी, जरही, उमनिहाँ,बांकुर और बेलगवाँ को ग्राम स्वराज अभियान के लिए चयनित किया गया है। कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने वंक्षित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वसहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों के सक्रिय सहयोग लेने एवं अधिकारियों को नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा एवं योजना बद्ध तरीके से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।आपने बताया कि इन 5 गावों मे कुल 2458 परिवार एवं कुल आबादी 10036 है। इनमे 1681 परिवार अनुसूचित जाति, 610 परिवार अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के 72 एवं 95 सामान्य परिवार हैं ।


गरीब महिलाओं के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठायेगी राज्य सरकार : मुख्यमंत्री श्री चौहान

गरीब महिलाओं के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठायेगी राज्य सरकार : मुख्यमंत्री श्री चौहान


अनूपपुर 18 अप्रैल 2018/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीब महिलाओं के बच्चों की कक्षा पहली से कॉलेज तक की पढ़ाई का पूरा खर्च राज्य सरकार उठायेगी। उन्होंने कहा कि गरीब महिलाएँ अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल जरूर भेजें। मुख्यमंत्री आज बड़वानी जिले के पलसूद में महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 200 करोड़ से भी अधिक लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार समाज का विकास अकेले नहीं कर सकती। इसमें जन-समुदाय की भागीदारी बेहद जरूरी है। श्री चौहान ने पलसूद और सिलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन और 6 करोड़ 50 लाख से अधिक की लागत की मुख्यमंत्री पेयजल योजना का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 3 एम्बुलेंस का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 169 करोड़ लागत के 35 किलोमीटर लम्बे ठीकरी-अंजड़ राष्ट्रीय राज मार्ग के उन्नतिकरण के अलावा चार अन्य सड़क मार्गो के विकास कार्य का भूमि-पूजन किया।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को उनके मकान की चाबी सौंपी। महिला सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के 227 महिला स्व-सहायता समूह को डेढ़ करोड़ की राशि के चेक वितरित किये। उन्होंने आठ दिव्यांग विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित किये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सात नगरीय निकायों एवं तीन जनपद पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सात महिला हितग्राहियों को उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन वितरित किये। उन्होंने कहा कि जिले की तीन पंचायतों को गौण खनिजों के विक्रय अधिकार पत्र सौंपे। इस मौके पर पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, सांसद श्री सुभाष पटेल, क्षेत्रीय विधायक श्री दीवान सिंह पटेल एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

राज्यपाल द्वारा प्रदेशवासियों को परशुराम जयंती की शुभकामनायें

राज्यपाल द्वारा प्रदेशवासियों को परशुराम जयंती की शुभकामनायें



अनूपपुर 18 अप्रैल  2018/ राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को परशुराम जयंती के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्रीमती पटेल ने कहा है कि भगवान परशुराम चिरजीवी देव ऋषि हैं। ऋषि संतान परशुराम ने अपनी प्रभुता एवं श्रेष्ठ वीरता की आर्य संस्कृति पर अमिट छाप छोड़ी है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृ‍द्धि और प्रदेश की प्रगति की कामना की है।

महिला हेल्प लाईन 181 का संचालन करेगा महिला वित्त एवं विकासनिगम

महिला हेल्प लाईन 181 का संचालन करेगा महिला वित्त एवं विकासनिगम



अनूपपुर 18 अप्रैल 2018/ महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस की अध्यक्षता में संपन्न मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम के संचालक मंडल की बैठक में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा आरंभ की गयी महिला हेल्प लाईन 181 के संचालन का कार्य भी महिला वित्त एवं विकास निगम को सौंपा गया है। संचालक मंडल ने निगम के कर्मचारियों को छठवें वेतनमान के एरियर का भुगतान, राज्य शासन के कर्मचारियों के समकक्ष डीए और अन्य भत्तों के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया। साथ ही, मुख्यमंत्री महिला कोष की स्थापना का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्री जे.एन. कंसोटिया, आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती जयश्री कियावत, तेजस्विनी परियोजना में सलाहकार श्रीमती स्नेहलता कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संचालक मंडल ने निगम द्वारा ली गयी नवीन योजनाओं और शासकीय विभागों से किए गए समन्वय की समीक्षा भी की। बैठक में मंडला जिले के निवास विकासखंड में आदिवासी महिलाओं के साथ राई, रामतिल की आधुनिक कृषि कार्य में हुयी प्रगति और
न्यूट्री रूरल बेकरी स्थापित करने के संबंध में की जा रही कार्यवाही से संचालक मंडल को  अवगत कराया गया।

प्रदेश का कोई श्रमिक अब मजबूर नहीं रहेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान सेल्फ डिक्लेरेशन मोड पर अमल होगा

प्रदेश का कोई श्रमिक अब मजबूर नहीं रहेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
सेल्फ डिक्लेरेशन मोड पर अमल होगा





अनूपपुर 18 अप्रैल 2018/  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अब कोई भी श्रमिक मजबूर नहीं रहेगा। अब फसल  काटने वाले, गिट्टी तोड़ने वाले, हम्माली करने वाले, ढ़ाई एकड़ से कम जमीन वाले किसान सहित सभी असंगठित श्रमिकों को शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ दिया जायेगा। हर गरीब को जमीन मिलेगी, वन-भूमि पर पुराने कब्जाधारियों को वनाधिकार पट्टे दिये जायेंगे। हर पट्टाधारी को मकान बनाने के लिये प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना में वित्तीय सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज खरगोन जिले के भीकनगाँव तहसील मुख्यालय पर असंगठित श्रमिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सेल्फ डिक्लेरेशन मोड पर अमल होगा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों के हित में प्रदेश में अब स्वघोषित व प्रमाणित (सेल्फ डिक्लेरेशन) मोड पर अमल किया जायेगा। श्री चौहान ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स और जिला पंचायत सीईओ को संबोधित करते हुए घोषणा की कि अगर मजूदर, गरीब स्वयं लिखकर देता है कि वह आयकर श्रेणी में नहीं है और योजनाओं की पात्रता  रखता है तो उसे भी असंगठित मजदूर कल्याण योजना में शामिल किया जाएगा।
70 हजार श्रमिकों को दिये जमीन के पट्टे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर खरगोन जिले में एक लाख से अधिक श्रमिकों को जमीन के पट्टे देने की
घोषणा की। उन्होंने मौके पर ही 70 हजार श्रमिकों को जमीन के पट्टे वितरित भी किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले चार साल में सभी आवासहीन श्रमिकों को पक्के घर उपलब्ध करवाये जायेंगे। यह कार्य अगले चार वर्षों  में पूर्ण किया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता को सड़क और बिजली जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार गरीबों को मकान के लिये जमीन और प्राथमिकता से बिजली उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि अब एक अप्रैल से पंजीकृत श्रमिकों को सिर्फ 200 प्रतिमाह फ्लेट रेट बिजली बिल का भुगतान करना होगा।

श्रमिक हितैषी घोषणाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर श्रमिकों के लिये महत्वपूर्ण घोषणाएँ की। उन्होंने कहा कि अब श्रमिक परिवार में बेटा/बेटी की उम्र 6 माह और 9 माह होने पर उनकी माँ के खाते में 4 हजार रूपये की राशि ट्रांसफर की जायेगी। बेटी/बेटी के जन्म पर 12 हजार रूपये अलग से दिये जायेंगे। श्रमिकों के बच्चों की पहली कक्षा से उच्च शिक्षा  तक की पूरी फीस राज्य सरकार भरेगी। श्रमिक बहनों को सम्मानजनक व्यवसाय के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा। श्री चौहान ने श्रमिकों को उनके कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असंगठित श्रमिक कल्याण योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिये हर गाँव में 5-5 लोगों की समिति भी गठित की जायेगी। मुख्यमंत्री ने ग्राम बड़वाह निवासी दिवंगत दीपक के उत्तराधिकारी को दो लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की।  भीकनगाँव की कलाबाई और ख्याली बाई को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन प्रदान किये। चार हितग्राहियों को ई-रिक्शा और ई-रोडर क्रय करने के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की। साथ ही हितग्राहियों को भू- अधिकार पत्र वितरित किये। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, श्रम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बालकृष्ण पाटीदार, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक श्री राजकुमार मेव, श्री हितेन्द्र सिंह सोलंकी सहित अन्य जन-प्र‍तिनिधि उपस्थित थे।

पिछले वर्ष 492 करोड़ यूनिट अधिक हुई बिजली की सप्लाई रबी सीजन में 260 करोड़ यूनिट ज्यादा प्रदाय हुई बिजली

पिछले वर्ष 492 करोड़ यूनिट अधिक हुई बिजली की सप्लाई
रबी सीजन में 260 करोड़ यूनिट ज्यादा प्रदाय हुई बिजली


अनूपपुर 18 अप्रैल 2018/ मध्यप्रदेश में पिछले वर्ष 2017-18 में वित्तीय वर्ष 2016-17 की तुलना में 492 करोड़ यूनिट अधिक बिजली की सप्लाई की गई। यह पिछले वर्ष से आठ प्रतिशत अधिक है। बीते रबी सीजन  पिछले रबी सीजन की तुलना में 260 करोड़ यूनिट अधिक बिजली सप्लाई की गई। यह भी सात प्रतिशत अधिक है। देश में मध्यप्रदेश उन चुनिंदा राज्यों में से एक है, जहाँ गैर कृषि कार्य के लिए 24 घंटे और कृषि कार्य के लिए 10 घंटे सतत् बिजली सप्लाई की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रदेश में 6917 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई की गई, वहीं वित्तीय वर्ष 2016-17 में 6425 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई हुई थी। रबी सीजन में (अक्टूबर 2017 से मार्च2018 तक) 3852 करोड़ यूनिट बिजली सप्लाई हुई। पिछले रबी सीजन में इस दौरान 3592  करोड़ यूनिट बिजली सप्लाई की गई थी। वित्तीय वर्ष 2017-18 में बिजली की अधिकतम मांग दिसंबर में 12 हजार 240 मेगावट दर्ज हुई। वित्तीय वर्ष 2016-17 में बिजली की अधिकतम मांग 11 हजार 421 मेगावाट दर्ज हुई थी। इस प्रकार बिजली की अधिकतम मांग में 819 मेगावाट की बढ़ोत्तरी हुई, जो कि सात प्रतिशत अधिक हैं। पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में प्रति वर्ष बिजली की मांग के साथ सप्लाई में निरंतर वृद्धि हो रही है। प्रदेश में बढ़ रही बिजली की मांग की शत-प्रतिशत सप्लाई सफलतापूर्वक की गई। कृषि क्षेत्र में सिंचाई के लिए आवश्यकतानुसार बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित किया गया है। परिणामस्वरूप मध्यप्रदेश को लगातार पांचवी बार राष्ट्रीय स्तर का कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किया गया। वर्तमान में सौभाग्य योजना में प्रत्येक घर को बिजली का कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। घरेलू बिजली की खपत में वृद्धि होना इस बात का संकेत है कि नागरिकों के जीवन स्तर में भी बिजली के कारण विकास हो रहा है।

नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित


नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित



अनूपपुर 18 अप्रैल 2018/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण- 2018 के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर.परशुराम ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन करवाने के निर्देश सभी कलेक्टर्स को दिये हैं।
फोटोयुक्त मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड और ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 30 मई 2018 को होगा। मतदाता सूची के संबंध दावे-आपत्ति 30 मई से 8 जून तक दावा-आपत्ति केन्द्र पर लिये जायेंगे। दावे-आपत्ति का निराकरण 15 जून तक किया जायेगा। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 2 जुलाई 2018 को किया जायेगा।

प्रदेश के गाँवों में 20 मई तक जारी रहेंगे महिला स्वास्थ्य शिविर महिलायें शिविर का भरपूर लाभ उठायें : स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह



प्रदेश के गाँवों में 20 मई तक जारी रहेंगे महिला स्वास्थ्य शिविर
महिलायें शिविर का भरपूर लाभ उठायें : स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह
                                         

   


अनूपपुर 18 अप्रैल 2018/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह ने प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं से अपील की है कि प्रदेश में 20 मई तक जारी नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर का भरपूर लाभ उठायें। श्री सिंह ने महिलाओं के परिजनों से भी आग्रह किया है कि वे अपने घर में अगर किसी महिला में कोई स्वास्थ्य समस्या देखते हैं, तो उन्हें शिविर में लायें और जाँच अवश्य करवायें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि नि:शुल्क शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिये अपने क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता से भी सम्पर्क किया जा सकता है। स्‍वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शिविर में किशोरी बालिकाएँ, गर्भवती महिला सहित सभी आयु वर्ग की महिलाओं की स्वास्थ संबंधी समस्याओं की जाँच एवं उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है। इन शिविरों में किशोरियों में रक्ताल्पता और माहवारी, गर्भवती महिलाओं में रक्ताल्पता, उच्च रक्तचाप, हाईरिस्क गर्भावस्था, इलेक्टिव सिजर के लिए चिन्हांकन और अन्य महिलाओं में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्तन, सरवाइकल एवं ओरल कैंसर, नि:संतानता और अन्य स्त्री रोगों की पहचान की जायेगी।

आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहयोगी प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं से गृह भेंट के दौरान एनीमिया से बचाव और प्रबंधन के लिये कृमिनाशक गोली और साप्ताहिक आयरन टेबलेट का वितरण भी करेंगी। आवश्यक हैं ये जाँच : स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं से कहा है कि निरन्तर सिरदर्द, रक्तचाप की शिकायत, अचानक वजन में कमी आना और अधिक प्यास लगने के साथ बार-बार वॉशरूम जाना, थोड़ा काम करने पर थकना और हाथ-पैरों में दर्द, शादी के तीन साल बाद भी बच्चे न होना, अनियमित माहवारी, स्तन में गठान की शिकायत, तम्बाकू सेवन करने वाली महिलाओं के मुँह में घाव और छाले हों, तो अपने गाँव के नि:शुल्क स्वास्थ शिविर में अवश्य चेकअप करवायें।

सफलता की कहानी सुखीराम एवं रामजीवन के घर पहुंचा उजाला सभी घरों मे पहुंचेगा सौभाग्य से उजाला




सफलता की कहानी 
सुखीराम एवं रामजीवन के घर पहुंचा उजाला 
सभी घरों मे पहुंचेगा सौभाग्य से उजाला





अनूपपुर 18 अप्रैल 2018/ वर्तमान समय मे जहां ऊर्जा की खपत को विकास का सूचक माना जाता है । किसी देश मे प्रति व्यक्ति खर्च हो रही ऊर्जा यह निर्धारित करती है की वह देश विकास के किस सोपान मे है। ऊर्जा की उपलब्धता आज रोटी, कपड़ा,एवं मकान के साथ मूलभूत आवश्यकताओ मे शामिल हो चुकी है। देश मे चल रहे विकास कार्यक्रमो से जुडने का ये एक माध्यम है। विकास के नित नए पायदानों पर चढ़ रहे हमारे देश मे आज भी एक ऐसा वर्ग है जो इस सुविधा से आज तक अछूता है। ऐसे ही छूटे हुए सीमांत लोगो को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे है। शासन की ऐसी ही योजना है प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘‘सौभाग्य’’ जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 सितंबर सन् 2017 को किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी देश में सभी घरों का विद्युतीकरण सुनिश्चत करना है। ‘सौभाग्य’’ का उद्देश्य अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी सुनिश्चत करते हुए सभी घरों में बिजली पहुंचाना और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सभी शेष गैर विद्युतिकृत घरों में बिजली कनेक्शन सुलभ कराना है, ताकि देश में सभी घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके। 


पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम जरही के सुखीराम महरा ने अपने 42 वर्ष के जीवन मे बिजली को संभ्रांत लोगों के घरों मे ही देखा था। उनके घर मे अब तक प्रकाश के लिए पारंपरिक साधनो का प्रयोग किया जाता था। जब उनके घर मे सौभाग्य योजना के तहत बिजली का तार डाल कर बल्ब से प्रकाश किया गया तो उनकी खुशी को वो रोक नहीं पाये। सुखीराम का कहना है कि इस रोशनी से उनकी किस्मत भी चमक गयी है। उसी ग्राम के रामजीवन के घर मे जैसे ही बल्ब जलकर प्रकाश हुआ तो उनके परिवार के सभी बच्चे बूढ़े खुशी से झूम उठे। उनमे एक नया विश्वास था उनकी आंखो मे आगे बढ्ने की दुनियाँ को जानने की ललक थी। इस रोशनी मे पढ़कर वे भी अपना भविष्य चमकाए इसी चाह के साथ कार्यपालन अभियंता मप्रपूक्षेविविकलिमि श्री प्रमोद गेडाम ने इस योजना के लक्ष्य को समय से पूर्व पूर्ण कर जल्द से जल्द सभी पात्रों को योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है। उनके निर्देशन मे ज़िले मे सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत घरों में बिजली कनेक्शन देने के कार्य में संबंधित घर से निकटतम विद्युत खंबे से सर्विस केबल घर तक लाना, बिजली मीटर लगाना, एलईडी बल्ब और एक मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट के साथ एकल विद्युत प्वाइंट के लिए तार डालना शामिल है।


यदि सर्विस केबल लाने के लिए संबंधित घर के निकट विद्युत खंबा उपलब्ध नहीं है तो कंडेक्टर एवं संबंधित उपकरणों के साथ अतिरिक्त खंबा लगाया जाना भी इस योजना में शामिल है। गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। इस योजना के तहत सिर्फ 500 रूपये के भुगतान पर अन्य घरों को भी विद्युत कनेक्शन मुहैया कराए जाएंगे। इस राशि की वसूली बिजली बिलों के साथ 10 किस्तों में डिस्कॉम/विद्युत विभागों द्वारा की जाएगी।

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें