Wednesday, April 25, 2018

70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ‘मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का मिलेगा लाभ-मुख्यमंत्री श्री चौहान

70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ‘मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का मिलेगा लाभ-मुख्यमंत्री श्री चौहान 
 
अनुपपुर | 25-अप्रैल-2018
 
 
    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले वर्ष से कक्षा 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ‘मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ का लाभ मिलेगा. वर्तमान में इस के लिए 75 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता है. श्री  चौहान ने इसके अलावा, योजना के पात्र विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय सीमा मौजूदा छह लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये करने की घोषणा की है.
    उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट इंटरेन्स एग्जामिनेशन (जेईई) मेंस में डेढ़ लाख तक मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को दिया जायेगा. अब तक यह लाभ जेईई में 50,000 रैंक तक आने वाले विद्यार्थियों को ही मिलेगी। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें