Tuesday, July 24, 2018

ख़रीफ़ फ़सल के पंजीयन की कार्यवाही 28 जुलाई से 31 अगस्त तक

ख़रीफ़ फ़सल के पंजीयन की कार्यवाही 28 जुलाई से 31 अगस्त तक


अनूपपुर 24 जुलाई 2018/ उपसंचालक कृषि श्री N डी गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के आदेशानुसार ख़रीफ़ 2018 फ़सलों के कृषकों का पंजीयन ई उपार्जन पोर्टल पर 28 जुलाई से 31 अगस्त तक किए जाएँगे। अनूपपुर ज़िले में धान, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का,तिल, रामतिल हेतु पंजीयन ई उपार्जन पोर्टल पर किया ज़ावेगा। ख़रीफ़ 2018 हेतु भारत सरकार द्वारा धान,ज्वार,बाजरा एवं कपास का समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया है। अन्य अंकित फ़सलों हेतु ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन उपरांत राज्य शासन द्वारा इन फ़सलों के उपार्जन/भावांतर/प्रोत्साहन राशि के सम्बंध में निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया जाकर पृथक से निर्देश जारी किए जाएँगे। पंजीकृत कृषकों के बोनी के रकबो के सत्यापन का कार्य राजस्व विभाग द्वारा इस क्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा कृषक कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों के अनुरूप किया ज़ावेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें