Tuesday, July 24, 2018

उपज़िलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने किया आवेदकों की समस्याओं का समाधान

उपज़िलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने किया आवेदकों की समस्याओं का समाधान


अनूपपुर 24 जुलाई 2018/ आवेदकों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुनने मात्र से ही आवेदकों का दर्द आधा हो जाता है।जनसुनवाई लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निदान का माध्यम है। अनूपपुर मुख्यालय में प्रति सप्ताह की भाँति ही इस बार भी साप्ताहिक जनसुनवाई हुई। उपज़िलाध्यक्ष श्री ऋषि कुमार सिंघई ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका त्वरित निदान किया। जनसुनवाई में अमगवा के दिव्यांग छात्र श्री आशीष कुमार राठोर ने विद्यालय में नियमित प्रवेश प्राप्त करने हेतु,पटना कलाँ के श्री बलराम बैगा ने प्रधानमंत्री आवास के भुगतान,जमुना के जावेद खान ने आरटीई के माध्यम से निजी विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन दिया। इसके अतिरिक्त राजस्व, भूमि विवाद, मज़दूरी का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति, अतिक्रमण, फ़सल बीमा राशि का प्राप्त न होना आदि सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें