Wednesday, July 18, 2018

जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी की उपस्थिति में हुआ त्वरित निदान

जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी की उपस्थिति में हुआ त्वरित निदान 

अनुपपुर | 18-जुलाई-2018
 
 
    राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आम नागरिको ने जनसुनवाई का महत्व पहचाना है। जन-सुनवाई के माध्यम से अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। जन-सुनवाई में कई फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं। आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की अवधारणा पर अनूपपुर में अमल किया जा रहा है। अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जिलेभर से आये आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया। जन सुनवाई के दौरान  विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
      जनसुनवाई में ग्राम कोदैली पो. रामपुर अनूपपुर निवासी पूरब प्रसाद यादव पिता भूपतराम यादव ने जोहन यादव द्वारा पाइप का पानी रोक देने से हुये भराव पानी निकासी खोलवाये जाने के संबंध में, ग्राम पंचायत बरबसपुर वार्ड नं. 20 निवासी केदारनाथ गुप्ता ने जिला सहकारी समिति मर्यादित सोसायटी विभाग द्वारा खाद एवं बीज की राशि नही दिये जाने के संबंध में, ग्राम खोली प.ह.देवरी तह. व जिला अनूपपुर निवासी पंचू बैगा पिता सेमलिया ने भूमि को जबरन कब्जा करने एवं मना करने पर गाली गलौज, लड़ाई झगड़ा करने के संबंध में, ग्राम गोहण्ड्रा तहसील कोतमा, निवासी ददनीराम चौधरी पिता पियरवा ने पुस्तैनी भूमियां ग्राम गोहण्ड्रा तहसील कोतमा जिला अनूपपुर म.प्र. स्थित को प्रार्थी के नाम राजस्व अभिलेखों में रिकार्ड सुधार के संबंध में, ग्राम बकही तह. अनूपपुर निवासी भीखम महरा पिता बाबुराम ने महुआ, बोरवेल, कुंआ, एवं पम्प हाउस का मुआवजा भुगतान कराने जाने के संबंध में। अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जनसुनवाई में उपस्थित संबधित अधिकारियों को आवश्यक निदान करने के निर्देश दियें साथ ही दूरभाष  के माध्यम से भी मैदानी अमलों को निर्देशित किया।
 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें