Monday, September 3, 2018

भारत और स्वीडन में प्रदूषण नियंत्रण विषयक राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

भारत और स्वीडन में प्रदूषण नियंत्रण विषयक राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 
पर्यावरण मंत्री श्री आर्य 4 सितम्बर को करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ 
अनुपपुर | 03-सितम्बर-2018
 
   मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भोपाल में 4 सितम्बर से सेंटर फॉर साइंस एनवायरनमेंट और स्वीडन एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी के सहयोग से चार दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पर्यावरण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ सत्र में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री अनुपम राजन विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण स्वीडन एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी के हेड श्री बिजासन का व्याख्यान होगा।
   कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण नियंत्रण बोर्ड गोवा, हिमाचल, महाराष्ट्र, बिहार, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय है कंप्लायंस मॉनिटरिंग एण्ड एनफोर्समेंट प्रैक्टिसेज इन इंडिया एण्ड स्वीडन। कार्यक्रम में स्वीडन एनिमल प्रोटेक्शन एजेंसी के 4 एक्सपर्ट सहित लगभग 50 लोग शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत तथा स्वीडन में प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की चर्चा होगी। म्यून्सीपल वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सेल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा ई-वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान होंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश में अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिसेज तथा सक्सेसफुल केस स्टडी पर भी चर्चा होगी तथा स्टडी टूर आयोजित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें