Monday, September 3, 2018

पर्यटन पर्व आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितम्बर की गई

पर्यटन पर्व आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितम्बर की गई 

अनुपपुर | 03-सितम्बर-2018

   प्रदेश में सभी जिलों में 27 अगस्त से 27 सितम्बर के बीच ‘पर्यटन पर्व’ मनाया जायेगा। इस दौरान प्रदेश में जन-सहभागिता से स्थानीय परम्परा, संस्कृति के अनुरूप स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे। इस क्रम में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विगत दो वर्षों 2015-16 एवं 2016-17 से पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को सबसे लोकप्रिय पर्यटन राज्य बनाने के लिए इससे जुड़े लोगों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘मध्यप्रदेश पर्यटन उत्कृष्टता पुरस्कार’ दिये जा रहे हैं। इस वर्ष 2017-18 में भी पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओ, व्यक्तियों से ‘मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड’ के लिए 36 अलग-अलग श्रेणियों में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 सितम्बर तक बढ़ायी गई है। अब ऑनलाईन आवेदन 5 सितम्बर शाम 5 बजे तक किये जा सकते हैं। यह अवार्ड पर्यटन पर्व 27 अगस्त से 27 सितम्बर के दौरान दिये जायेंगे।
   प्रदेश में सभी जिलों में 27 अगस्त से 27 सितम्बर के बीच ‘पर्यटन पर्व’ मनाया जायेगा। इस दौरान प्रदेश में जन-सहभागिता से स्थानीय परम्परा, संस्कृति के अनुरूप स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे। इस क्रम में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विगत दो वर्षों 2015-16 एवं 2016-17 से पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को सबसे लोकप्रिय पर्यटन राज्य बनाने के लिए इससे जुड़े लोगों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘मध्यप्रदेश पर्यटन उत्कृष्टता पुरस्कार’ दिये जा रहे हैं। इस वर्ष 2017-18 में भी पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओ, व्यक्तियों से ‘मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड’ के लिए 36 अलग-अलग श्रेणियों में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 सितम्बर तक बढ़ायी गई है। अब ऑनलाईन आवेदन 5 सितम्बर शाम 5 बजे तक किये जा सकते हैं। यह अवार्ड पर्यटन पर्व 27 अगस्त से 27 सितम्बर के दौरान दिये जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें