Wednesday, August 29, 2018

निष्पक्ष, निर्विवाद और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कराना प्राथमिकता - भारत निर्वाचन आयोग

निष्पक्ष, निर्विवाद और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन कराना प्राथमिकता - भारत निर्वाचन आयोग 
कमिश्नर, कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिये गये निर्देश, भारत निर्वाचन आयोग ने स्टेट स्वीप प्लान और पुलिस मार्गदर्शिका पुस्तक का विमोचन किया, ईएमएसआईई एप का शुभांरभ हुआ 
अनुपपुर | 29-अगस्त-2018
 
   
    भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रदेश के सभी संभागायुक्त, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक की दो दिवसीय समीक्षा बैठक शुरू की। बैठक में मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत, निर्वाचन आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा और श्री अशोक लवासा ने म.प्र. विधानसभा चुनाव-2018 के लिये स्टेट स्वीप प्लान और पुलिस मार्गदर्शिका पुस्तक का विमोचन किया। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिये आईटी नवाचार के रूप में बनाये गये ईएमएसआईई एप का शुभारंभ किया।
    प्रदेश में निर्वाचन के लिये आईटी नवाचार के रूप में ऑनलाईन इलेक्शन प्लानर एप बनाया गया है। इलेक्शन मॉनिटिरिंग सिस्टम फॉर इन्क्रेडिबल इलेक्शन (एम्सी)  में इलेक्शन प्लानिंग के लिये 380 चुनाव गतिविधियों को चुनाव चक्र के 6 चरणों और 25 विषयों में विभाजित किया गया है, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी के लिये सुलभ संदर्भ जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। जिला स्तर पर चुनाव संबंधी कौन सी गतिविधियाँ समय अनुसार संचालित हो रही है और किन गतिविधियों में विलंब हो रहा है, यह देखा जा सकेगा। इस ऑनलाईन इलेक्शन प्लानर की 3 प्रमुख विशेषताऐं हैं, जिसमें ईजी डाटा इन्ट्री, ईजी मॉनिटिरिंग और ईजी रिव्यू किया जा सकेगा। प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी इसमें लॉग इन करेगा, जिसकी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीक्षा कर सकेंगे।
     भोपाल के नर्मदा भवन में आयोजित बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और उप निर्वाचन आयुक्त श्री उमेश सिन्हा, संदीप सक्सेना और श्री चन्द्रभूषण कुमार, डायरेक्टर जनरल श्री धीरेन्द्र ओझा, श्री दिलीप शर्मा (चुनाव व्यय) भारत निर्वाचन आयोग और सुश्री शैफाली सरन अपर महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय और प्रवक्ता भारत निर्वाचन आयोग भी उपस्थित थीं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें