Thursday, April 26, 2018

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में अंतरविभागीय बैठक सम्पन्न

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में अंतरविभागीय बैठक सम्पन्न 
 
अनुपपुर | 26-अप्रैल-2018
 
 
    विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2018 के अवसर पर अनूपपुर जिले में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के रोक थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शासन के निर्देशानुसार वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जन जागरूकता फैलाने हेतु जिला चिकित्सालय सभागार अनूपपुर मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं. आर.पी.श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अनूपपुर के चार विकासखण्ड अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, एवं पुष्पराजगढ़, के मलेरिया हाई रिश्क गावों मे विकासखण्डवार एवं ग्रामवार कार्ययोजनानुसार मलेरिया से बचाव हेतु जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है। मलेरिया के प्रकोप को रोकने हेतु मलेरिया के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में पंपलेटों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा।
    डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि मलेरिया नियंत्रण हेतु सबको समन्वित प्रयास करने कि जरूरत हैं। मलेरिया के लक्षण की जानकारी होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क कर निर्धारित दवाओं का नियमित सेवन करे। मलेरिया के नोडल अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने डेंगू और मलेरिया से बचाव हेतु जानकारी प्रदान करने के साथ इससे बचने के उपाय बतायें। मलेरिया हेतु खून की जॉच व उपचार सुविधा समस्त शासकीय अस्पतालों पर निःशुल्क उपलब्ध हैं।
    इस अवसर पर डॉ. आर.पी.सोनी, डॉ. आर.के. वर्मा, प्रभारी मीडिया अधिकारी मोहम्मद साजिद खान, टी.एन.शुक्ला एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें