Thursday, April 26, 2018

अधिकारियों, कर्मचारियों को एरियर्स की प्रथम किश्त मिलेगी मई माह में

अधिकारियों, कर्मचारियों को एरियर्स की प्रथम किश्त मिलेगी मई माह में 
 
अनुपपुर | 26-अप्रैल-2018
 
 
    अधिकारियों तथा कर्मचारियों को एरियर्स की राशि का भुगतान मई माह के वेतन के साथ किया जायेगा। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के तहत अधिकारियों तथा कर्मचारियों के वेतन का पुनरीक्षण किया गया था। इसकी एरियर्स की राशि तीन समान वार्षिक किश्तों में देने का निर्णय किया गया था। एरियर्स राशि की प्रथम किश्त का भुगतान एक मई 2018 को किया जायेगा। प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी के शासकीय सेवकों की एरियर्स की राशि उनके जीपीएफ खाते में जमा की जायेगी। तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के शासकीय सेवकों को कुल एरियर्स राशि का 50 प्रतिशत नगद भुगतान किया जायेगा। शेष 50 प्रतिशत राशि जीपीएफ खाते में जमा की जायेगी। राष्ट्रीय पेंशन योजना से लाभांवित कर्मचारी तथा अधिकारियों को एरियर्स राशि का नगद भुगतान किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें