Thursday, April 26, 2018

स्वयं के विकारों को दूर करने के लिए लें अल्पविराम, खुद खुश रहे और खुशियों को बाँटे-श्री सतीश तिवारी

स्वयं के विकारों को दूर करने के लिए लें अल्पविराम, खुद खुश रहे और खुशियों को बाँटे-श्री सतीश तिवारी 
छात्रों ने लिया अल्पविराम, क्षमयाचना कर किया प्रायश्चित 
अनुपपुर | 26-अप्रैल-2018
 
 
    जीवन को आनन्दमय बनाने के लिए आवश्यक है कि हम अपने अंदर से द्वेश, कटुता, जलन आदि को दूरकर अपने अंतर्मन को निर्मल करें। इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने सुधार के लिए खुद को समय दें। रोजमर्रा की गतिविधियों में ले अल्पविराम खुद को जाने और विकारों को दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत रहें। आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री सतीश तिवारी के द्वारा आज पीआरटी कॉलेज में 27 छात्र-छात्राओं एवं शासकीय आईटीआई कॉलेज अनूपपुर में 35 छात्र-छात्राओं के बीच अल्पविराम कराया।

श्री तिवारी ने अपने व्यक्तिगत जीवन के प्रायश्चित की कहानी सुनाते हुए छात्रों को शान्त समय में अपने अतीत में किये गये ऐसे व्यवहार जिससे किसी की भावनायें आहत हुई हैं, को स्मरण करने हेतु 20 मिनिट का अल्पविराम दिया। शान्त समय में अर्न्तआत्मा की आवाज सुनकर छात्र-छात्राओं ने अपने पूर्व में किये व्यवहार के लिये प्रायश्चित किया। छात्र-छात्राओं ने आनन्द विभाग की इस गतिविधि से जुड़कर अच्छा महसूस किया एवं अपने विकारों को दूर करने का संकल्प भी लिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें