Thursday, April 26, 2018

शहडोल संभाग के सभी विकास खण्डों में पांच-पांच तालाबों का किया जायेगा गहरीकरण

शहडोल संभाग के सभी विकास खण्डों में पांच-पांच तालाबों का किया जायेगा गहरीकरण 
कमिश्नर शहडोल संभाग ने दिये निर्देश 
अनुपपुर | 26-अप्रैल-2018
 
   कमिश्नर शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं कि वे शहडोल संभाग के सभी जनपद पंचायतों में पांच-पांच तालाबों के गहरीकरण की कार्ययोजना बनायें, कार्य योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा लोगों को जोड़कर तालाबों का गहरीकरण करायें। कमिश्नर ने कहा है कि तालाबों के गहरीकरण का कार्य एक पुनीत और पवित्र कार्य है, इस कार्य में आम लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा है कि शहडोल संभाग में बड़ी संख्या में तालाब हैं इनका गहरीकरण और जीर्णोद्धार होना चाहिए, इस दिशा में सभी कलेक्टर प्रयास करे। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव आज कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कलेक्टरों को निर्देशित कर रहे थे। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुये कहा कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में तालाबों के गहरीकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए तथा इसमें लोगांे की जनभागीदारी भी होना चाहिए। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों, अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुये कहा कि शहडोल संभाग के तीनों जिलों में विभिन्न योजनाओं के तहत वृहद स्तर पर निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हों तथा निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में निर्माण कार्यों की जिलेवार समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाये तथा हितग्राहियों को स्वरोजगार से जोड़ना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में कपिलधारा योजना की समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने निर्देश दिये हैं कि कपिलधारा योजना के कूप गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा कूपों के माध्यम से खेतों को समुचित पानी भी मिलना चाहिए। कमिश्नर द्वारा शांतिधाम योजना की भी समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि अनूपपुर जिले में शांतिधाम योजना में अपेक्षित प्रगति लाई जाये। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये तथा इस योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश भी दिये गये। कलेक्टर कॉन्फ्रेस में मध्यान्ह भोजन योजना की जिलेवार समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने निर्देश दिये कि शहडोल संभाग की सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए एवं मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए तथा छात्रों मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार मिलना चाहिए यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि शहडोल संभाग की सभी शालाओं में छात्र-छात्राओं के लिये हैण्डवासनेट होना चाहिए, स्कूलों के शौचालय स्वच्छ एवं सुंदर होना चाहिए तथा सभी शौचालयों में रनिंग वाटरों की व्यवस्था होना चाहिए। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस मे कलेक्टर शहडोल श्री नरेश पाल, कलेक्टर उमरिया श्री मॉल सिंह, कलेक्टर अनूपपुर श्री अजय शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल श्री एस.कृष्ण चैतन्य, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, अपर कलेक्टर शहडोल श्री सरोधन सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें