Friday, April 27, 2018

ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यों की करें निरंतर मॉनीटरिंग - कमिश्नर

ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यों की करें निरंतर मॉनीटरिंग - कमिश्नर 
निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता आवश्यक-कमिश्नर 
अनुपपुर | 27-अप्रैल-2018
 
   
    कमिश्नर शहडोल संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये हैं कि वे ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग करें तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करायें। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुये कहा कि शहडोल संभाग के सभी जिलों में निर्माण कार्यों में बड़ी संख्या में मजदूरी मूलक कार्यों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर कार्य कर रहे हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि सभी मजदूरों की मजदूरी का समय पर भुगतान होना चाहिए। समीक्षा के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उमरिया द्वारा अवगत कराया गया कि उमरिया जिले में वर्ष 2017 के लगभग 28 निर्माण कार्य अप्रारंभ हैं तथा आईएपी के लगभग 16 निर्माण कार्य अपूर्ण हैं। जिस पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से कार्य अपूर्ण होने के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा कलेक्टर उमरिया को कमिश्नर द्वारा निर्देशित किया गया कि उमरिया जिले में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 28 निर्माण कार्य किन कारणों से अप्रारंभ इसके संबंध में वस्तुस्थिति देखें तथा कार्य प्रारंभ करायें। कलेक्टर उमरिया ने बैठक में बताया कि इन कार्यों के संबंध में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों ने उन्हें अब तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। जिस पर कमिश्नर ने निर्देश दिये कि वस्तु स्थिति देखें तथा कार्यों को प्रारंभ करायें। कमिश्नर का कहना था कि यह स्थिति बेहदखेद जनक है कि 2017 के निर्माण कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुये हैं। कमिश्नर शहडोल संभाग शहडोल बुधवार को संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। बैठक में कमिश्नर द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा की गई तथा महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शहडोल को निर्देश दिये कि वे शहडोल जिले में कहां-कहां कार्य चल रहे हैं तथा काम प्रारंभ करने के मापदण्ड क्या हैं इसके संबंध में वस्तुस्थिति की समुचित जानकारी कलेक्टर शहडोल को उपलब्ध करायें तथा कोई भी नया कार्य प्रारंभ करने से पूर्व कार्ययोजना की जानकारी संबंधित जिले के कलेक्टर को देना सुनिश्चित करें। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पुरानी सड़कों की मरम्मत का कार्य कहां-कहां किया जा रहा है तथा मरम्मत का कार्य कहां चल रहा है इसके संबंध में समुचित प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक में कमिश्नर ने संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में जानकारी होने के बावजूद उपस्थित होने के कारण प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना उमरिया एवं अनूपपुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के भी निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर शहडोल श्री नरेश पाल, कलेक्टर उमरिया श्री मॉल सिंह, कलेक्टर अनूपपुर श्री अजय शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल श्री एस.कृष्ण चैतन्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें