Tuesday, April 24, 2018

जन-सुनवाई लोगों की समस्या निवारण का महत्वपूर्ण माध्यम

जन-सुनवाई लोगों की समस्या निवारण का महत्वपूर्ण माध्यम 
कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने जिलेभर से आये आवेदको की समस्याओं का किया निदान 
अनुपपुर | 24-अप्रैल-2018
 
 
   जन-सुनवाई लोगों की समस्याओं के निराकरण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसके माध्यम से अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जन-सुनवाई में कई फरियादियों की समस्यायें सुनी गईं। इस माध्यम से आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की अवधारणा पर अनूपपुर में अमल किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज जनसुनवाई के माध्यम से जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।   
   जनसुनवाई में ग्राम रेउला के देवरीटोला, तह.कोतमा के निवासी विष्णु सिंह पिता रामलाल उईके ने पुस्तैनी काबिज वनभूमि का पट्टा अधिकार प्रदान किये जाने के संबंध मे आवेदन दिया, ग्राम पंचायत कोठी के ग्राम पकरिहा निवासी भामा साहू ने ऑगनबाडी सहायिका नियुक्त कर कार्य प्रदान करने के संबंध में आवेदन, अनूपपुर वार्ड नं. 10 निवासी बेसाहू साठौर एवं लल्लू पिता बद्री राठौर ने भूमि विवाद संबंधी आवेदन दिये।
   कलेक्टर श्री अजय शर्मा के द्वारा जनसुनवाई में कहा उपस्थित संबधित अधिकारियों के माध्यम से, मैदानी अमलों से संबधित मामलों में दूरभाष एवं डिजिटल तकनीकी का उपयोग कर समस्याओं का त्वरित निदान कराया गया।
 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें