Saturday, August 4, 2018

व्यापारियों को दिया जायेगा जी.एस.टी. का प्रशिक्षण

व्यापारियों को दिया जायेगा जी.एस.टी. का प्रशिक्षण 
 
अनुपपुर | 04-अगस्त-2018
 
     सहायक आयुक्त एस.जी.एस.टी. जिला अनूपपुर ने बताया कि जिले के समस्त व्यापारियों को जी.एस.टी. एक्ट के व्यवहारिक प्रशिक्षण वर्कशॉप का आयोजन वाणिज्य कर विभाग द्वारा जनपद स्तर पर किया जाना है। इस कार्यशाला में कर सलाहकार/अधिवक्ता व विभाग के अधिकारियों द्वारा जी.एस.टी. के अंतर्गत रिटर्न फाइल करना, रजिस्ट्रेशन, आवेदन, पंजियन, संशोधन, निरस्तीकरण, ईवे बिल, माइग्रेशन आदि से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला का आयोजन 8 अगस्त 2018 को राजेन्द्रग्राम में जनपद पंचायत भवन, 11 अगस्त को कोतमा में जनपद पंचायत भवन, 14 अगस्त को जैतहरी में जनपद पंचायत भवन, एवं 18 अगस्त को अनूपपुर में सामुदायिक भवन में किया जायेगा।आपने सभी प्रकार के व्यवसाय करने वाले ज्यादा से ज्यादा व्यवसायियों  को इस कार्यशाला में पहुंचकर कार्यशाला का लाभ लेने का आग्रह किया है। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें