Wednesday, September 6, 2017

शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह सम्पन्न

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षक, दार्शनिक सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस आज 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवायें देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें जिले भर से शिक्षक एवं सेवा निवृत्त शिक्षक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री रामखेलावन राठौर ने मॉ सरस्वती और डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। 
   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री रामखेलावन राठौर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। शिक्षकों से ही विद्यार्थी  ज्ञान प्राप्त करने के साथ अपने जीवन की शैली  सीखते है। भारतीय संस्कृति में शिक्षक सदैव पूज्यनीय रहें हैं। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को खासकर विद्यार्थियों को आगे बढने के लिए सदैव अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। आपने कहा कि शिक्षकों ने सदैव समाज का मार्गदर्शन किया है और आगे भी करता रहेगा, किन्तु उन्हें अपने जीवन में सादगी एवं मर्यादित जीवन शैली अपनानी चाहिए, जिससे विद्यार्थी उनका अनुशरण कर अपने जीवन में उतार सकें तथा देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। 
   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा छात्र ने कहा कि शिक्षक की पूंजी उनके मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी होते हैं। विद्यार्थी जितनी तरक्की करता है, शिक्षक उतना अधिक अपने आपको गौरवान्वित महसूश करता है। आपने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पूरी मेहनत एवं निष्ठा से कार्य करते हुए देश एवं समाज को एक अनुशासित पीढी मिलेगीं, विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ ही संस्कारित करने का भी कार्य करें। इस अवसर श्री एल.के. सिंह सेवा निवृत्त व्याख्याता शा. सीएलके उमावि बिजुरी, श्री छोटेलाल सिंह से.नि. शाप्राशा आमाडाड, श्री मोतीलाल सिंह मार्को प्राधानाध्यापक सेनि. शा.मा.शा. घोटईकला, श्री दिनेश कुमार सिंह शिक्षक शा.प्रा.शा.चंदनिया, श्री आर.एल करावत प्रधानाध्यापक सेनि. कन्या आवासीय परिसर अमरकंटक, श्री काशी प्रसाद द्विवेदी उच्च श्रेणी शिक्षक सेनि. शा.हाई स्कूल पयारी नं.-1, श्री शेषमणी मिश्रा उच्च श्रेणी सेनि. शिक्षक शा. कन्या उमावि कोतमा, श्री बलयोधन प्रसाद पाण्डेय. शिक्षक सेनि. शा.उमावि कोठी, तीरथ प्रसाद तिवारी शिक्षक सेनि. शा.मावि गौरेला, गोपालकृष्ण मिश्रा शिक्षक सेनि. शा. उमावि. कन्या वेंकटनगर, गोल्हईदास वर्मा प्रधानाध्यापक सेनि. शा.मावि. जैतहरी, बृजभूषण शुक्ला शिक्षक सेनि. मा.शा. फुनगा, रामदयाल आयाम प्रधानाध्यापक सेनि. शा.मावि. कुहका. इन्द्रपाल सिंह प्रधानाध्यापक सेनि. शा.मा.वि सकरा. लक्ष्मण सिंह मरकाम. प्रधानाध्यापक सेनि. शा.मा.वि. कन्या बेनीबारी. मो. सरीफ मंसूरी प्रधानाध्यापक सेनि. शा.मावि. चंगेरी, श्री विहारी सिंह मरावी सेनि. शा.प्रा.वि. गौरेला, श्रीमती हिरौदिंया परस्ते सहा.शि. सेनि. शा.प्रा.वि. मुण्डा, श्री भंवर सिंह परस्ते सहा.शि. शा.प्रा.वि. अमदरी, श्री ओमकार प्रसाद शुक्ला शा.प्रा.वि. जैतहरी. श्री नारेश्वर प्रसाद लारिया शा.प्रा.वि.मिर्चादादर, श्रीमती शशिबाला रंजन सेनि. शा.प्रा.वि.चचाई, श्री मती तुलसी अग्रवाल सहा.शिक्षक सेनि. शा.मावि. केन्द्र कोतमा, श्री रामसुन्दर पटेल शा.उमावि. फुनगा शामिल हैं। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू.के.बघेल, प्राचार्य श्री अनिल गुप्ता, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री श्रीनिवास तिवारी, श्री कौशलेन्द्र सिंह, देवेश सिंहं, ने भी संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें