Tuesday, March 6, 2018

विद्युत नियामक आयोग द्वारा 8 मार्च को जन-सुनवाई

विद्युत नियामक आयोग द्वारा 8 मार्च को जन-सुनवाई 
अनुपपुर | 06-मार्च-2018

 
    मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट, पूर्व, पश्चिम एवं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान वार्षिक राजस्व आवश्यकता तथा खुदरा विद्युत दरें निर्धारित करने के लिये विद्युत नियामक आयोग में याचिका प्रस्तुत की है। आयोग द्वारा याचिका के संबंध में 25 जनवरी को जन-सूचना जारी कर हितग्राहियों से उनके सुझाव/आपत्तियाँ आमंत्रित की गई हैं। आयोग द्वारा याचिका पर 8 मार्च को जन-सुनवाई आयोजित की गई है। जन-सुनवाई तरंग ऑडिटोरियम, शक्ति नगर, रामपुरा, जबलपुर में प्रातः  11 बजे प्रारंभ होगी।
    आयोग में प्राप्त लिखित सुझाव/आपत्तियाँ पहले ही से संज्ञान में हैं। इसके अतिरिक्त यदि कोई इच्छुक व्यक्ति याचिका पर अपनी आपत्तियाँ अथवा सुझाव समक्ष में प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो वे जन-सुनवाई में भाग ले सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास

युवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्वों की कलेक्टर ने की समीक्षा    ...

इस सप्ताह सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें